अपने घर, गार्डन या होटल को देना है नया लुक तो आएं यहां: गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर का फीता काटकर हुआ उद्घाटन
गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित चोपड़ा एजेंसी के बगल में गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर में अपने घर, गार्डन और होटल को नया लुक देने और सजाने के लिए सेरामीक गमला, फाइबर गमला एवं फाॅन्टेन सहित गिफ्ट का सामान मिलेगी।
प्रोपराइटर संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर का आज उद्घाटन किया गया। हमें दिल से इच्छा होती थी कि हम सभी अपने घर को इस तरह से सजाये की अगर कोई भी व्यक्ति डिप्रेशन में और परेशानी में है तो घर आए और कम से कम सजावट को देख ले तो मन प्रफुल्लित होकर प्रसन्न हो जाए। गया में इस तरह का कहीं पर भी घर, गार्डन या होटल के सजावट की समान नहीं मिल पाती थी, उसके लिए उन्हें दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इसी ख्याल को देखते हुए हमने सोचा कि क्यों ना जो लोग दिल्ली में जाकर सामान की खरीदारी करते हैं वह अब गया में ही रहकर यह सभी चीजों का खरीदारी करें।
![]()
यही सोच कर हमने गया में आउटलुक लाने का मन बनाया। यहां पर 50 रुपये से लेकर 5 लाख रुपए तक का सामान उपलब्ध है। उन्होंने बताया हमारे पास प्लास्टिक की वैरायटी में कई तरह के गमले उपलब्ध है. जिसमें लैंप टाइप के गमले, रंग-बिरंगे प्लास्टिक, वसेरेमिक्स से निर्मित गमले उपलब्ध है। जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद करेंगे। आजकल पौधे लगाने के शौकीन मिट्टी के गमले से ज्यादा सेरेमिक व चीनी मिट्टी के गमले लेना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि यह देखने में भी सुंदर रहते हैं और आदमी के बजट फ्रेंडली भी रहते हैं.
![]()
जिससे यदि कोई व्यक्ति इन गमले को देखा है तो उसे भी गमले की सुंदरता आकर्षित करती है. प्रोपराइटर ने ग्राहकों से अपील किया कि घर की जो हरियाली होती है उसमें मन भी हरा भरा रहता है। एक बार हमारे शोरूम पर अवश्य आए और घर की, गार्डन की या होटल की सजावट के लिए सामानों की जरूर खरीदारी करें।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।



गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित चोपड़ा एजेंसी के बगल में गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर में अपने घर, गार्डन और होटल को नया लुक देने और सजाने के लिए सेरामीक गमला, फाइबर गमला एवं फाॅन्टेन सहित गिफ्ट का सामान मिलेगी।

गया। गया शहर के करीमगंज से रविवार को शाम 6:00 बजे इंसाफ मंच के तत्वाधान में सड़क हादसे में मृत करीमगंज के युवक मोहम्मद शहाबुद्दीन का शव जलाने के खिलाफ में कैंडल मार्च निकाला गया। सैंकड़ों लोगों ने इंसाफ की मांग उठाते हुए पीड़ित के घर पुरानी करीमगंज से न्यू करीमगंज तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नगर प्रभारी और इंसाफ मंच के गया प्रभारी तारिक अनवर, आइसा नेता मो. शेरजहां, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष जामिन हसन कर रहे थे।
गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने दुर्गा पूजा और नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ केदारनाथ मार्केट स्थित मुख्य पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।

गया। नवरात्र के मौके पर पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए शहर के 5 लाइसेंसी मां दुर्गा की प्रतिमा दुख हरणी मंदिर द्वार से पास कराया जाता है। इसी क्रम में गया शहर के उत्तरी क्षेत्र के 5 लाइसेंसी प्रतिमा को नवरात्र के विजयदशमी के दिन रात्रि को दुखहरणी द्वार से पास कराया गया। यह सिलसिला शनिवार की देर रात तक 01 बजे तक चलता रहा। प्रतिमा दुखरनी द्वार से होते हुए जामा मस्जिद से गुजरती है। इसे लेकर यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बंदोबस्ती की गई थी।
गया/बाराचट्टी। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बीबी पेसरा गांव में पीएनबी का सीएसपी शाखा का भव्य उद्धघाटन का आयोजन किया गया। पीएनबी सूर्यमंडल शाखा के हेड कैशियर अरुण सिंह, बाराचट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह,बीबी पेसरा पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पासवान ने सीएसपी शाखा का उद्धघाटन संयुक्त रूप से पिता काटकर किया।
गया। दशहरा पर्व पर बुराई का प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले धू-धू कर जल उठे।
गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज प्रखंड अंतर्गत रानीगंज में रावण वध के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। इस दौरान ड्रोन एवं विभिन्न कैमरों से मेला की निगरानी की जाएगी। वहीं दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, प्रखंड बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, थाना अध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने रानीगंज, बिश्रामपुर, पकरी-गुरिया सहित अन्य रावण दहन स्थलों का निरीक्षण किया।
गया। गया शहर के रामसागर स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित नवरात्र पूर्णाहुति महोत्सव का समापन आज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और माता की आराधना और यज्ञ की।
Oct 13 2024, 21:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
115.8k