पत्रकार के चार साल के भतीजे की नाक में फंसा था घड़ी के बैटरी, बनी जान आफत के बीच देर रात भगवान रूपी भाजपा नेता राहुल रंजन, डॉ. तेजस्वी नंदन
![]()
ईएनटी डॉ. अंशु प्रयास के बाद बच्चे की बची जान
गया। गया शहर के एक न्यूज चैनल के पत्रकार धीरज सिन्हा के भतीजा का खेलने के दौरान हाथ का छोटा घड़ी के बैटरी अचानक नाक में जाकर फंस गई। इस बीच बनी जान की आफत के बीच देर रात आनन-फानन में पत्रकार धीरज सिन्हा ने अपने भतीजा को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद उन्होंने जवाब दिया कि बच्चे की जान की दिक्कत भी हो सकती है। बेहोशी के बाद ऑपरेशन किया जाएगा और इसमें जान का भी रिक्स हो सकता है।
पत्रकार धीरज सिन्हा को कुछ समझ में नहीं आया और मगध मेडिकल अस्पताल से बाहर कुछ दलालों ने कई झोलाछाप डॉक्टरों के नाम लेते हुए वहां भर्ती कराने को कहा, उन्होंने इस पर काफी फटकार लगाते हुए वहां से निकल गए, इस बीच थेरपी स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक रंजन, डॉ. अमन सहित कई डॉक्टरों ने मदद काफी प्रयास किए, लेकिन ईएनटी के डॉक्टर सम्पर्क नहीं हो पाए। वहीं कई निजी अस्पतालों में भर्ती कराना चाहा, लेकिन वहाँ ईएनटी के डॉक्टर न रहने भर्ती न लिए।
उसके बाद पत्रकार धीरज सिन्हा ने रात तकरीबन 1 बजे जिलाधिकारी आवास के समीप डॉ. रतन कुमार के गेट खोलवाने के लिए खड़े ते, तभी भाजपा नेता राहुल रंजन ने पत्रकार धीरज सिन्हा का पूरा परिवार परेशान में देखा और रुककर हाल चाल लिया तो पता चला बच्चे ने घड़ी के बैटरी नाक में फसा हुआ और मगध मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने जिस तरह से जवाब दिया था, उससे और परिवार टेंशन में हो गया, इसके बाद सड़क पर परिवार खड़े थे, भाजपा नेता राहुल रंजन अपने परिवार के साथ पंडाल एवं मूर्ति भर्मण करने के लिए निकले थे। पत्रकार धीरज सिन्हा को खड़ा देखा तो उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक दिया और हाल-चाल पूछने लगे। इसके बाद पूरी बात को पत्रकार धीरज सिन्हा ने बताया, जिसके बाद कुछ देर के लिए भाजपा नेता राहुल रंजन परेशान हो गए और सोचने लगे कि इस बच्चे का जान हम कैसे बच्चा सकते है। उसने बाद रात 2 बज गयी और बिना कुछ सोचे समझे बिना कुछ विचार किये डॉ. तेजस्वी नंदन के आवास पर कॉल किया तो मैडम ऑपरेशन में थी। 5 मिनट में बाद तुरंत डॉ0 तेजस्वी नंदन ने कॉल किया तो भाजपा नेता राहुल रंजन ने सारी बातों को बताया।
इसके बाद राहुल रंजन ने डॉक्टर तेजस्वी नंदन से कहा कि मैडम जिसको भी फोन करना पड़े कीजिये... लेकिन इस बच्चे का जान बचा लीजिये। डॉ. तेजस्वी नंदन मैडम ने कहा सर परेशान मत होइए, हम कुछ करते है।
उन्होंने तुरंत ENT SPECIALIST डाॅ0 अंशु कुमार को फोन किया और रिक्वेस्ट कर मरीज को देख लेने की बात कही। डॉ तेजस्वी नंदन मैडम के फोन के बाद पत्रकार धीरज सिन्हा के परिजन डॉ0 अंशु कुमार के आवासीय क्लिनिक आशा सिंह मोड़ गए और निःशुल्क करीब 2 घंटे के इलाज में बच्चा को बचा लिया गया और पत्रकार धीरज का परिजन सकुशल बच्चे के साथ सुबह 4 बजे घर वापस गए। अगर भगवान रूपी भाजपा नेता राहुल रंजन और डॉक्टर तेजस्वी नंदन के रिक्वेस्ट ना होता तो इस बच्चे को बचा पाना बहुत ही मुश्किल था...क्योंकि नवरात्रा का महीना चल रहा था और ऐसे में कई डॉक्टर छुट्टी पर थे। कई डॉक्टरों के पास पत्रकार धीरज सिन्हा ने कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया गया। इस नेक कार्य के लिए पत्रकार धीरज सिन्हा ने राहुल रंजन को भगवान के रूप में आने के लिए धन्यवाद दिया और मां दुर्गा ने मदद के लिए भगवान रूपी आपको भेजा है। भाजपा नेता राहुल रंजन, डॉ. तेजस्वी नंदन और ईएनटी डॉ. अंशु जी के प्रयास से बच्चे की जान बची।



गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज प्रखंड अंतर्गत रानीगंज में रावण वध के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। इस दौरान ड्रोन एवं विभिन्न कैमरों से मेला की निगरानी की जाएगी। वहीं दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, प्रखंड बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, थाना अध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने रानीगंज, बिश्रामपुर, पकरी-गुरिया सहित अन्य रावण दहन स्थलों का निरीक्षण किया।
गया। गया शहर के रामसागर स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित नवरात्र पूर्णाहुति महोत्सव का समापन आज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और माता की आराधना और यज्ञ की।
गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस को दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि कटिहार जिले से आई एक वृद्ध महिला अपने परिजनों से बिछड़ गई है।
गया। बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कुख्यात अंकुर चौबे ने जेल के अंदर से ही रंगदारी की मांग कर सनसनी फैला दी है. उसने बिहार -झारखंड में गैस पाइपलाइन योजना का काम करने वाली कंपनी एचयूआईवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक उज्ज्वल कुमार से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है.

गया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन आयोजित होने वाले रावण दहन के तैयारियों का निरीक्षण एव स्पॉट पर ब्रीफिंग किया। उन्होंने रावण दहन आयोजक तथा नगर निगम को सख्त निर्देश दिया कि रोशनी की पुख्ता इंतजाम रखें ताकि किसी भी व्यक्ति को रावण दहन के पश्चात घर वापसी में रोशनी की कोई समस्या ना रहे।
गया. बिहार के गया के बोधगया प्रखंड अंतर्गत गांव डायरिया का कहर फैल गया है. डायरिया से जहां तीन की मौत हो गई है, वहीं 50 से अधिक बीमार हुए हैं. दो बच्चों और एक महिला की मौत हो जाने की खबर है. कुछ अस्पताल में तो कुछ निजी क्लीनिक में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं गया के सिविल सर्जन ने कहा है, कि मेडिकल टीम को गांव में भेजा गया है.
गया। शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना, इसी उद्देश्य को लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत तीसरे दिन बुधवार को नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व पार्षदों ने स्वंय हाथों में झाड़ू लेकर युद्ध स्तर पर व्यापक साफ-सफाई की।
गया। दुर्गा पूजा 2024 शांतिपूर्ण एवं सद्भावना आयोजन को लेकर पुलिस लाइन परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में की गई। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया।
Oct 12 2024, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
113.4k