सात समुंदर पार से आये पिंडदानी: 19 देशों के 161 विदेशी पिंडदानी पहुंचे गयाजी, अपने पूर्वजों का किया पिंडदान व कर्मकांड,
गया. बिहार के गया में गयाजी धाम के प्रति विदेशियों की आस्था बढ़ती ही जा जा रही है. विदेशी बड़ी तादाद में एक बार फिर से गया जी की धरती पर पहुंचे हैं. मोक्ष नगरी विष्णु धाम में वे अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. बताया जा रहा है, कि 161 विदेशी तीर्थयात्री इस बार गया जी को पहुंचे हैं और अपने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं.
17 देशों से पहुंचे विदेशी तीर्थयात्री
17 देश से विदेशी तीर्थयात्री अपने पितरों को मोक्ष की कामना को लेकर गया जी में पिंडदान कर रहे हैं. भारी तादाद में इनकी संख्या है, जो करीब 161 की बताई जाती है. बताया जा रहा है, कि इसमें सबसे ज्यादा रूस के हैं. इसके बाद अन्य विभिन्न देशों के पिंडदानी है. काफी संख्या में महिला पिंडदानी भी इसमे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार 161 विदेशी पिंडदानियों का आगमन गयाजी धाम में हुआ है. इसमें काफी संख्या में महिला पिंडदानी भी शामिल है. यह सभी रविवार से ही गया जी को पहुंचे हैं. रविवार को यह विष्णु धाम को पहुंचे थे और यहां भ्रमण भी किया था. इसके बाद सोमवार को ये अपने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं.
भारतीय परिधानों में पिंडदान कर रहे विदेशी
विदेशी तीर्थयात्री भारतीय संस्कृति के अनुरूप रही परिधानों में है. भारतीय परिधानों में रहकर सनातन परंपरा के अनुसार वे पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. गौरतलब हो, कि पितृपक्ष मेले में भी काफी संख्या में विदेशी पिंडदानी गया जी पहुंचे थे और अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड किया था. निश्चित तौर पर कहीं न कहीं विष्णु नगरी मोक्ष धाम से विदेशी प्रभावित हो रहे हैं. नतीजतन काफी तादाद में मोक्ष धाम को आ रहे हैं. यह पहली बार है, जब एक साथ 161 विदेशी पिंडदानियों का जत्था गया को पहुंचा है.
सात समुंदर पार से आये ये पिंडदानी
सात समुंदर पार से ये पिंडदानी गया जी को पहुंचे हैं और अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. विदेशी पिंडदानियों के अनुसार अपने पितरों -पूर्वजों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. गया में फलगु तीर्थ के तट पर पिंडदान का कर्मकांड किया जा रहा है. इन विदेशियों में कई ऐसे हैं जो पितृ दोष के कारण विभिन्न बाधाओ से ग्रसित हैं. हर साल तकरीबन अब विदेशी तीर्थयात्री पिंडदान करने काफी तादाद में आने लगे हैं और अपने पितरों के मोक्ष की कामना कर रहे हैं.
161 विदेशी तीर्थ यात्री पिंडदान करने पहुंचे
161 विदेशी तीर्थयात्री पिंडदान करने पहुंचे हैं. ये बीते दिन ही गया जी को पहुंचे थे. आज फल्गु तीर्थ के देवघाट पर पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं और अपने पितरों के निमित मोक्ष की कामना कर रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में रसियन से आए पिंडदानी शामिल हैं. पुरुषों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं भी पिंडदान का कर्मकांड कर रही है.



गया. बिहार के गया में गयाजी धाम के प्रति विदेशियों की आस्था बढ़ती ही जा जा रही है. विदेशी बड़ी तादाद में एक बार फिर से गया जी की धरती पर पहुंचे हैं. मोक्ष नगरी विष्णु धाम में वे अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. बताया जा रहा है, कि 161 विदेशी तीर्थयात्री इस बार गया जी को पहुंचे हैं और अपने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं.

गया। बिहार के गया में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराध कमी को पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटी गयी 52 सौ बरामद किया गया।
गया। आईआईएम बोधगया ने "भारत में एकीकृत देखभाल सेवाओं के भविष्य" पर केंद्रित हेल्थकेयर लीडरशिप शिखर सम्मेलन "कन्वर्जेंस" का उद्घाटन संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को एकीकृत देखभाल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा वितरण पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित करना एवं छात्रों, फैकल्टी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा नेताओं को एक साथ लाना रहा।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त बड़ी कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार चल रहा वांछित कुख्यात नक्सली कपिल पासवान को गिरफ्तार किया गया।

गया। बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा विष्णुपद मंदिर प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गया। 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर तक चलने वाले दुर्गा पूजा के साथ साथ 12 अक्टूबर को गांधी मैदान गया में विजयदशमी के तिथि में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रुप से गांधी मैदान में दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक एवं निरीक्षण किया गया।
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के नितेश पर शनिवार को महिला पुलिस के द्वारा दोपहर 1:00 छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गया शहर के +2 अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में जाकर गश्ती किया गया और छात्राओं से मिलकर हाल-चाल को जाना गया।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कुख्यात नक्सली कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम है जिस पर महाकार थाना में लेवी मांगने समेत कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में वांछित था और वह कई वर्षों से फरार चल रहा था। गया पुलिस को कई वषों से तलाश थी।
गया। समाहरणालय सभागार में आयुक्त मगध प्रमंडल एवं आईजी मगध रेंज की संयुक्त अध्यक्षता में गया ज़िला के डीएम एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। आयुक्त मगध प्रमंडल ने अनुसूचित जाति एव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण की समीक्षा किया। बताया गया कि इस वर्ष 349 केस अत्याचार मामले में 276 पीड़ित परिवार को प्रथम क़िस्त का मुआवजा दिया गया है। 73 मामलों में सेकंड क़िस्त का भुगतान दिया गया हैं, 10 हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को सहायता दी जा रही है।
Oct 07 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.1k