/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सितम्बर को लखनऊ मे दुकान जी को दिया जायेगा Prayagraj
Prayagraj

Sep 26 2024, 19:38

सितम्बर को लखनऊ मे दुकान जी को दिया जायेगा

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज। अंन्तर्राष्ट्रीय मूछ नृत्य कलाकार, समाज सेवी राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी को उनके कला और समाज सेवा के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव से समर्पित को देखते हुए दिनांक 29 सितम्बर को 2024 का भारत गौरव रत्न एवार्ड लखनऊ के इटरनेशनल बुद्धा शोध संस्थान के आडोटोरियम मे सार्थक वेलफेयर सोसायटी जो ऐसे ऐसे अपने अपने क्षेत्र मे विश्व मे भारत के नाम के साथ अपने शहर का नाम पूरे दुनिया मे रोशन कर रहे ।

जिसमे प्रयागराज के अंन्तराष्ट्रीय मूछ नर्तक समाज सेवी जो गंगा स्वस्छता, स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता जागरुकता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित ऐेसे प्रयागराज राजेंद्र कुमार तिवारीदुकान जी2024 का भारत गौरव रत्न अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा ऐसे दुकान की उनकी कला के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्डनीम का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड इंटरनेशनल जूनियर अवार्ड इंटरनेशनल आई का निवड एपीजे अब्दुल कलामआजाद अवार्ड इंडिया स्टार गोल्डन अवॉर्ड इंडिया स्टार आइकन अवार्ड इंडिया स्टार पर्सनालिटी अवार्ड इंडिया स्टार पब्लिक अवे नेशनल एनवायरमेंट अवॉर्ड के अलावा उनको उपाधियों से सम्मानित किया गया दुकान जी प्रयागराज को।

Prayagraj

Sep 26 2024, 19:36

स्वर्गीय नीलम देवी की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन आज,जुटेंगे कई हस्तियां

कृष्ण राज सिंह

प्रयारागज/ नारीबारी,यमुनापार।अंतरप्रांतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज प्रख्यात हास्य कवि ठाकुर इलाहाबादी की पत्नी स्व नीलम देवी की स्मृति में आयोजित उन्नीसवा अंतरप्रांतीय कवि सम्मेलन विजया नाथ महादे व मंदिर परिसर देवरा में 27 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है।

कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि राम कैलाश मिश्र मिठ्ठू, अध्यक्षता महा कवि त्रिफला जी के साथ सन्त कवि अक्षय शिवम, अश्क चाकघाटी, गंगेंद्र त्रिपाठी, राम सुरेश अनजाना, उमा कांत त्रिपाठी, अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे।सामाजिक सौहार्द आपसी भाईचारा कवि सम्मेलन में जमुना पार के प्रसिद्ध हास्य ब्यंगकार आयोजक ठाकुर इलाहाबादी ने क्षेत्र के समस्त लोगों को इस आयोजन के सफल बनाने का आह्वान किया है।

Prayagraj

Sep 25 2024, 20:59

सीताराम येचुरी के निधन पर शोक सभा

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज । उत्तर प्रदेश किसान सभा यमुनापार मण्डल के अंतर्गत जोकहाई मेजा इकाई मेंपार्टी महासचिव का० सीताराम येचुरी के निधन पर शोक सभा आयोजित की।बाद में 2 बजे से इकाई का तीसरा सम्मलेन सम्पन्न हुआ, जिसमें इकाई का गठन किया गया । पर्यवेक्षक के रूप में मण्डल मंत्री, अध्यक्ष -दिग्विजय सिंह एवं भगवत प्रसाद एडवोकेट उपस्थित रहें ।

शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि का० सीताराम येचुरी का निधन पार्टी तथा पूरे वामपंथी-जनवादी आंदोलन के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वे छात्र जीवन में ही एस०एफ०आई० से जुड़ गए थे तथा जे०एन०यू० के छात्र संघ अध्यक्ष हुए तथा आपातकाल के खिलाफ छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया। उसी समय वे माकपा से जुड़े तथा आजीवन उससे जुड़े रहे। वे उसके महासचिव थे। वे राज्यसभा से सांसद रहे थे तथा उन्हे सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला था।

देश में धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तथा मजदूरों किसानों के अधिकारों के हितों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार संघर्षरत थे। का० सीताराम देश में सामाजिक रूप से हाशिये के शिकार दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिलाओं के अधिकारों के प्रबल पैरोकार थे। माकपा उनको श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है।

शोक सभा की अध्यक्षता का० भगवत प्रसाद तथा संचालन दिग्विजय सिंह ने किया। शोक सभा को यमुनापार मण्डल मंत्री दिग्विजय सिंह अध्यक्ष भगवत प्रसाद एडवोकेट, हरेराम सिंह, रविंद्र सिंह, सहदेव सिंह,शिवपूजन, सुभाष सिंह, श्री भगवान सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया। राम बहादुर आदिवासी,शिव जी सिंह शंकर दयाल सिंह, राम लखन सिंह, वीरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, राम प्रवीण सिंह, वकील कुमार, अयोध्या चौहान, ओम प्रकाश अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहें ।

Prayagraj

Sep 25 2024, 20:09

माननीय जनपद न्यायाधीश ने राजकीय बाल ग्रह, खुल्दाबाद व संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

तेज नारायण कुशवाहा

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मध्यस्थता केंद्र के सुचारू रूप से संचालन व एडीआर मैकेनिज्म हेतु समस्त मध्यस्थगणों के साथ की बैठक

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संतोष राय जी के द्वारा बुधवार को राजकीय बाल ग्रह, खुल्दाबाद व संप्रेषण गृह का निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त संप्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गया l

साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मध्यस्थता केंद्र के सुचारू रूप से संचालन व एडीआर मेकैनिज्म हेतु समस्त मध्यस्थगणों की बैठक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित की गई, जिसमें समस्त मध्यस्थ गण उपस्थित रहे। समस्त मध्यस्थ गणों द्वारा अपने पत्रावलियों के संबंध में आख्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत की गई ,जिसका अवलोकन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और पत्रावलियों का निस्तारण 60 दिन के अंदर करने हेतु आदेशित किया तथा पक्षकारों के उपस्थित व सुलह समझौते पर बल देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश प्रदान किए गएl

साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक की 14. 12. 2024 में पारिवारिक वादों के निस्तारण हेतु अधिक से अधिक पत्रावली में मध्यस्थता करने के लिए मध्यस्थ गणों को निर्देशित किया गया l

यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई

Prayagraj

Sep 25 2024, 19:54

धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

कृष्ण राज सिह

्रप्रयागराज। श्री प्राचीन दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज के द्वारा आयोजित ज्ञान पुस्तकालय में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर कथा का गुणगान करते हुए पंडित बटुक जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत भगवान के अवतारों का ऐतिहासिक वर्णन करती है और न को नारायण पद प्राप्त करने के लिए एक उत्तम सोपान है और कहा कि जब जब इस धरती पर अधर्म और आसुरी शक्तियां बढ़ने लगती है और मानवता को नष्ट करने लगती है ।

तब धर्म की रक्षा के लिए श्री हरि नारायण किसी न किसी रूप में जन्म लेते हैं और जब द्वापर युग में कंस का अत्याचार बढ़ने लगा तब आसुरी शक्तियों का और धर्म का नाश करने के लिए भगवान श्री कृष्ण धरती पर अवतार लेते हैं और आसुरी शक्तियों का नाश करते हुए धर्म की रक्षा करते हैं इस अवसर पर इसके पूर्व व्यास जी महाराज ने वामन चरित्र रामचरित्र की कथा का वर्णन किया ।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज की कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया महापौर गणेश केसरवानी वासुदेव बनकर भगवान श्री कृष्ण को गोकुल तक पहुंचाने का चरित्र अपनाया । इस अवसर पंचायती अखाड़ा के महंत दुगार्दास , निमार्णी अखाड़ा के यमुनापुरी महाराज और भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला ने आरती किया । इस अवसर मनीष केसरवानी, कृष्णा साहू, राजेश केसरवानी अमरेश जायसवाल अजय जायसवाल, लल्लन जायसवाल, विवेक अग्रवाल, पप्पू कटरा, मुकेश कसेरा, आदि भक्त गण रहे।

Prayagraj

Sep 25 2024, 19:39

बनारस में चल रहे 100 दिन के सत्याग्रह का समर्थन इलाहाबाद में भी दीप जलाए

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज। सत्य, अहिंसा, प्रेम,और लोकतंत्र की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्थापित सर्व सेवा संघ बनारस के परिसर पर अवैध सरकारी कब्जे और ध्वस्तीकरण के खिलाफ बनारस में चल रहे 100 दिन के सत्याग्रह कार्यक्रम के समर्थन में इलाहाबाद में बालसन चौराहे पर गांधी प्रतिमा के पर न्याय के दीप जलाया गया। इस कार्यक्रम में विनोद विक्रम, विभूति विक्रम, विनय सिन्हा, मयंक ,अशोक, इरशाद उल्ला,अनिल ,आयुष ,अनुज, विमल, और सत्येंद्र , उपस्थित रहे।

Prayagraj

Sep 25 2024, 19:38

कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने प्रमुख सचिव नगर ने जिम्मेदार अधिकारियों को दी चेतावनी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज । महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आज प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। सर्वप्रथम मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने सभी परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में बताते हुए पर्ट चार्ट के अनुसार पीछे चल रहे क्रिटिकल प्रोजेक्ट्स के बारे में आवश्यक जानकारी दी।

इसके अंतर्गत बाढ़ एवं वृष्टि के कारण सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे घाट निर्माण के कार्यों में आ रही समस्या पर प्रमुख सचिव ने खास तौर पर चिंता जताई एवं बारिश रुकते ही सभी कार्यों में मैनपॉवर बढ़ाते हुए समय अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों की प्रगति समीक्षा हेतु प्रतिदिन रात में वी सी के माध्यम से उन्हें कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन, नगर निगम एवं पीडीए द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने तथा गुणवत्ता संबंधी शिकायत पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्यों की गुणवत्ता में कहीं भी कोताही पाई गई तो वह स्वयं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध लिखेंगे। उन्होंने अपने पूर्व में दिए गए निर्देश, जिसके अंतर्गत हर विभाग के एच ओ डी को अपने विभाग में अब तक किए गए कार्यों में लापरवाही बरत रहे एई, जेई तथा ठेकेदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, उसके अनुपालन में अब तक कितनों पर कार्रवाई की गई है उसकी भी जानकारी उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि यदि उनके समक्ष कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जाती है और उनके संज्ञान में किसी विभाग द्वारा की गई कोताही की शिकायत आती है तो वह स्वयं जांच कराकर अगली बैठक में एचओडीएस के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि ठेकेदार द्वारा कहीं भी गुणवत्ता संबंधित कोताही पाई जाती है तो ब्लैकलिस्टिंग करने के साथ साथ उनको जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीमेंट वर्क एवं सड़क के कॉम्पैक्शन सम्बंधित कार्यों को कराने के पश्चात उसकी गुणवत्ता की जाँच हेतु अनिवार्य रूप से किसी सीनियर अधिकारी को उन कार्यों को दिखाने को कहा है।

मेला प्राधिकरण कि थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा अब तक विभागीय कार्यो की गुणवत्ता से संबंधित उठाए गए इशूज के सापेक्ष विभाग ने उन पर क्या एक्शन लिया है उसके कई प्रकरणों में अभी तक एक्शन टेकेन रिपोर्ट पेंडिंग होने पर उन्होंने खासी नाराजगी जताते हुए अपनी अगली बैठक से पूर्व उन सभी के सापेक्ष रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश दिए। साथ ही मेला अधिकारी को हर विभाग के प्रमुख सचिव को इसके बारे में अवगत कराने को भी कहा है। यदि उनकी अगली बैठक तक सभी प्रकरणों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट विभागों द्वारा सबमिट नहीं की जाती है तो एचओडी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने एडी हेल्थ को को इमर्जेंसी हेतु बेड तैयार रखने के दृष्टिगत प्राइवेट हॉस्पिटल से भी बात करने को कहा जिससे कुंभ के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी बेड रिजर्व रखे जा सकें। रेलवे से समन्वय वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपने आउटरीच प्रोग्राम और वृहद करते हुए टिकट के पीछे यथा संभव मेले के मूवमेंट प्लान तथा मैप दशार्ने की व्यवस्था करने की अपील की है। साथ ही एयरपोर्ट में इन्फॉर्मेशन एवं इनक्वायरी बूथ लगाने की व्यवस्था कराने तथा उसके डिजाइन को प्रोफेशनल अडवाइस लेते हुए डिजाइन करने का भी निर्देश दिया है।

शहर की सुंदरता को बढ़ाने के दृष्टिगत पिछले कुंभ की तरह इस बार भी पेंट माई सिटी के अंतर्गत विभिन्न चौराहों जंक्शन एवं दीवालों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस कैंपेन के अंतर्गत विभिन्न स्थानों को विभिन्न थीम्स पर पेंट करने का प्रस्ताव है जिसके अंतर्गत मलाका चौराहे पर मधुबनी आर्ट से भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूप, बक्षी बांध पर कृष्ण लीला, तेलियर गंज अण्डर पास पर भगवान बुद्ध एवं शिवभक्ति, रामबाग फ्लाईओवर पर मां दुर्गा के 9 स्वरूप, कोठा पार्चा अंडर पास पर श्री राम कथा, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज पर नारी सशक्तिकरण, गंगोली शिवाला पर शिव परिवार, नागवासुकी मंदिर पर नाग वासुकी एवं भगवान शिव, रसूलाबाद घाट पर भागीरथ एवं गंगा अवतरण कथा, प्रयागराज जंक्शन पर भारत के विभिन्न डांस फोर्म्स, नैनी जंक्शन पर राम सीता विवाह, रामबाग रेलवे स्टेशन पर भारत के फेस्टिवल्स, फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर मधुबनी आर्ट तथा मनकामेश्वर टेम्पल बाउंड्री पर मनकामेश्वर से संबंधित कहानी दर्शाई जाएगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के दुष्टिगत विभिन्न साइनेज प्लान बनाए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव ने खास तौर पर सभी कॉन्स्टीट्यूशनल भाषाओं को इनसाइनेज पर दशार्ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को फसाद लाइटिंग पर विशेष ध्यान देते हुए चौराहों पर लगे हुए बोर्ड को हटाने हेतु एटीं डिफेसमेंट ड्राइव चलाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक से पूर्व प्रमुख सचिव ने अक्षयवट, पातालपुरी मंदिर कॉरीडोर के साथ साथ हनुमान मंदिर कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया।

Prayagraj

Sep 25 2024, 19:30

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई सात दिवसीय भागवत कथा

तेज नारायण कुशवाहा

कोराव प्रयागराज। संपूर्ण दक्षिण आंचल में नेताजी के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय अवधेश प्रसाद शुक्ला जी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर परिजनों द्वारा विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया गया। कथा के पहले दिन हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल अधिकांश लोगों द्वारा पीले वस्त्र पहन और हाथों में ध्वज लेकर राधे-राधे का उद्घोष किया गया। भगवान श्री कृष्ण के भक्तों का विशाल जन समूह देखते ही बन रहा था। उक्त कलश यात्रा उनके पैतृक आवास बहेरा से प्रारंभ होकर चंद्रशेखर आजाद जूनियर हाई स्कूल के समीप माता जी के मंदिर तक गया।

कलश यात्रा में डीजे, घोड़ा, ढोल ताशा एवं अन्य वाद्य यंत्र शामिल रहे। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों गांव के लोग एकत्रित होकर कलश यात्रा को देखने लगे और राधे राधे का उद्घोष करने लगे। कथा वाचक आचार्य राघव जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा संपूर्ण पूजन का कार्य संपन्न कराया गया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से राजेश्वर प्रसाद शुक्ल, मिथिलेश प्रसाद शुक्ल, बृजेश शुक्ल, यज्ञ नारायण मिश्र, संतोष द्विवेदी, रामरक्षा शुक्ल, राजेंद्र दोगारी, अशोक पांडे, राकेश केसरी, ओम प्रकाश पांडे, जितेंद्रगौतम, रतन केसरी, राजेश केसरी, संतोष केसरी, कामता प्रसाद, गुलाब केसरी, विजय केसरी, श्री भगवान, पुष्पराज सिंह, सरदार सिंह, सिब्बू सिंह, मनीष पंडा, डॉ धर्मेंद्र, दीना कुशवाहा, संजय केसरी, पिंटू मोदनवाल, राकेश द्विवेदी, पंकज मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विष्णुकांत मिश्रा,रिंकू पांडे सहित हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

Prayagraj

Sep 25 2024, 19:23

नसीर उद्दीन राईन को सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर हर्ष

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने नगर पंचायत फूलपुर निवासी नसीर उद्दीन राईन को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है बता दें फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इनको पद से नवाजा गया राईन के समाज के साथ साथ नौजवानों में अच्छी पैठ है।

इनके मनोनयन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व एम एल सी बासुदेव यादव,एम एल सी डा.मान सिंह यादव, विधायक बिजमा यादव, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, विधायक गीता पासी, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश यादव, पूर्व विधायक जोखू लाल यादव, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन मंसूर आलम, महासचिव राम सुमेर पाल, पूर्व चेयरमैन काजमीन सिद्दीकी,महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा रावत,कमला यादव, मंजू यादव,सौरभ यादव, फिरोज राईन,सभासद अरशद उल्लाह, सर्वेश यादव, अनिल केसरी,आदि नेताओं ने बधाई दी।

Prayagraj

Sep 25 2024, 19:19

मंत्री ने नवनियुक्त रेड क्रास सोसाइटी के सदस्यों को दिलायी शपथ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने संगम सभागार में नवनियुक्त रेड क्रास सोसाइटी के सदस्यों के शपथ ग्रहण में सम्मिलित हुए तथा नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी लखनऊ राज्य शाखा उ.प्र. की महासचिव डा हेमा बिन्दू नायक, उप सभापति अखिलेद्र प्रताप शाही, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह के समक्ष चेयरमैन डा आशु पाण्डेय, सचिव डा अरूण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष डा रोहित पाण्डेय सहित नव निर्वाचित सभी सदस्य/पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।

इस अवसर पर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने नये पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल और सफल कार्यकाल की शुभकामना देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया भर में रेड क्रास सोसाइटी अपने सामाजिक कार्यों से जानी जाती है। युद्ध के दौरान या शान्ति काल की विभिन्न परिस्थितियों में घायलों व मरीजों को उपचार देना साथ ही ऐसे आपात काल के लिए सदैव तैयार रहना संस्था के समाज व मानवता के प्रति कर्तव्यबोध को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि हुई है और उनका प्रभाव भी व्यापक हुआ है, ऐसे में रेड क्रॉस ने सदैव अग्रिम पंक्ति में रहकर जीवन रक्षा का कर्तव्य निभाया है। आपदा से होने वाली जनहानि को सीमित करने में आपके योगदान की जितनी सराहना की जाय वह कम है। यह एक ईश्वरीय कार्य है। इसके साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना और अनेकों बीमारियों से बचाव के लिए तैयार करना भी एक प्रशंसनीय कार्य है।

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने समाज के सबसे वंचित व्यक्ति तक भी प्राथमिक उपचार व अन्य चिकित्सा सुविधाएँ पहुंचाई हैं। इस दिशा में आपके योगदान और प्रयास एक स्वस्थ उत्तर प्रदेश के निर्माण के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक हैं। हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज के संकल्प के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को विशेष प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हम और आप साझा प्रयासों के माध्यम से एक स्वस्थ और खुशहाल समाज के निर्माण के लिए मिलकर काम करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर डा आशु पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी/चेयरमैन इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी प्रयागराज द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए जनपद प्रयागराज मे रेड क्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अन्त मे डा अरूण कुमार तिवारी जिला क्षय रोग अधिकारी/सचिव इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी प्रयागराज द्वारा मुख्य अतिथि महोदय सहित सभी उपस्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।