/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz 79 टिकट काउंटरों पर क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी Prayagraj
Prayagraj

Sep 25 2024, 19:18

79 टिकट काउंटरों पर क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज के नेतृत्व में रेलवे यात्रा के अनुभव को सुखद बनाने के क्रम में प्रयागराज मण्डल द्वारा डिजिटल माध्यम से भुगतान एवं आसान टिकट वितरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। भारतीय रेलवे में स्टेशन के टिकट काउंटर, जेटीबीएस, एटीवीएम एवं यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्रियों को टिकट वितरण किया जाता है।

डिजिटल माध्यम से भुगतान कर टिकट वितरण प्रणाली को और अधिक सुविधाजनक बना दिया गया है जिसके विस्तार क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों सहित प्रयागराज मण्डल के 79 टिकट काउंटरों पर क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है । अब यात्री क्यू आर कोड के माध्यम से भुगतान कर सरलता से टिकट प्राप्त कर अपनी यात्रा को सुखद बना सकेंगें।

Prayagraj

Sep 25 2024, 18:55

कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

कृष्णराज सिंह

प्रयागराज।कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक एवं तेज-तर्राक पत्रकार मुकेश कुमार विश्वकर्मा से मामा-भान्जा प्रयागराज के हिन्दू होटल में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं नवयुवक तेज-तर्राक पत्रकार श्री विश्वकर्मा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम एवं अत्यन्त मृदुल पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है।जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि बचपन से ही पत्रकार श्री विश्वकर्मा सत्य एवं न्याय के प्रतिपालक रहे और सच्चाई एवं न्याय पथ पर निरन्तर चलते चले जा रहे हैं।

सच्चाई एवं न्यायधर्मिता के प्रतिपालक पत्रकार श्री विश्वकर्मा के पत्रकारिता की पैनी धारधार कलम सत्य एवं न्याय की लेखनी में कभी काँपती नही जो सच है उसका बखूबी एवं जाबाजी के साथ प्रकाशन इन्हें पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान दिलाती है।नवयुवक तेज-तर्राक पत्रकार श्री विश्वकर्मा इस समय प्रिन्ट मीडिया के साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी संचालन कर रहे हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि इस जगत में मनुष्य को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु ही ईश्वर द्वारा ढांचागत किया गया चाहे वह किसी भी कर्म-पथ से जुड़ा हो।दया,पुण्य एवं सहानुभूति जैसे गुणों से सुसज्जित एवं सत्य तथा न्यायधर्मिता प्रतिपालक ही मनुष्य असली मानव जीवन को पूर्ण करता है जिससे वह देवत्व को प्राप्त हो सके क्योंकि मनुष्य योनि को परिपूर्णत:भोग लेने के बाद मनुष्य देवता अंश में चला जाता है और इस सांसारिक भव-बन्धन अर्थात जीवन-मृत्यु से मुक्त हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा मानव होकर भी मानवता के समस्त गुणों से विचलित इन्सान का जीवन नर्कगामी बना रहता है और उसे इस मृत्युलोक में बार-बार जन्म लेकर अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने आज मनुष्य के वास्तविक क्या कर्म हैं उसे बहुत ही सरलतम भाषा की श्रेणी में अवगत कराया।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मनुष्य अपने जीवन को साकार कर देवत्व को प्राप्त हो सकता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक-एक शब्द मानव कल्याणकारी हैं और जिला मंत्री के वचनों के श्रवण के समय में मैं प्रभू श्रीकृष्ण द्वारा उपदेशित अमृत-गीता के सागर में गोता लगाने लगता हूँ और जिला मंत्री के चेहरे पर साक्षात प्रभू श्रीकृष्ण के प्रतिविम्ब का दीदार करने लगता हूँ।इस साहित्यिक एवं मार्मिक आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Sep 24 2024, 20:05

भाकियू की समीक्षा बैठक हुई संपन्न ,12 लोगों की नई पद नियुक्ति तथा कराया गया शपथ ग्रहण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

भीरपुर, प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंह के मध्यस्ता में नए पुल के नीचे नैनी मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज जिले से सैकड़ों संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे । जहां पर किसानों के बीच बहुत सारी बातें समझाई गई किसानों को जागरूक किया गया जिससे किसानों का अधिकार और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके ।

तत्पश्चात 12 लोगों को पद नियुक्ति देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया तथा शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें से शिव बरन सिंह को मंगल संगठन मंत्री , गोविंद सिंह वरिष्ठ संगठन सलाहकार मंडल , अधिवक्ता धर्मराज सिंह विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष , अभय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष , देवेश कुमार पांडेय जिला प्रभारी , विजय कुमार शुक्ला जिला सचिव , सचिन कुशवाहा तहसील अध्यक्ष बारा , अखिलेश सिंह बघेल तहसील प्रभारी , मनोज कुमार सिंह मेजा तहसील सचिव , राहुल सिंह बघेल महामंत्री ब्लॉक मेजा , सुनीता देवी महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष मेजा , फूलचंद यादव शिलौधी कला ग्राम अध्यक्ष , जय नारायण आदिवासी ब्लॉक सचिव करछना , अभिषेक कुमार तिवारी तहसील उपाध्यक्ष करछना , नियुक्त किये गये ।

इस सभा में संगठन से प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीके सिंह , लाल पुष्पराज सिंह प्रदेश सचिव , अंकुश शुक्ला मंडल महासचिव , ठाकूर कृष्णराज सिंह मंडल प्रभारी (मंडल मीडिया प्रभारी ) प्रयागराज , राज कुश तिवारी मंडल उपाध्यक्ष , दीपक तिवारी (किसान क्रांति दल ) जिलाध्यक्ष , पंकज प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष , रूपा विश्वकर्म महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष , माया यादव महिला मोर्चा जिला सचिव , ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील कुमार ,रूबी बानो महिला मोर्चा तहसील उपाध्यक्ष करछना , सुमन देवी महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष करछना , घनश्याम , रानी द्विवेदी करछना ब्लॉक उपाध्यक्ष , नारायण विश्वकर्मा , कामता विश्वकर्मा , ललिता देवी , अनिता देवी , फूलचंद विश्वकर्मा , निर्मला देवी , धनीराम विश्वकर्मा , सुधाकर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मेजा , राज कुंजन पटेल , मनोज बिंद , सावित्री देवी बिंद , सरजू प्रसाद बिंद , अजय कुशवाहा , (किसान क्रांति दल ) विधानसभा अध्यक्ष एपी पाण्डेय , सुरेश चंद्र पांडेय , दीपक त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष उरुवा , दिलीप श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष मेजा , राकेश कुमार तिवारी विधानसभा अध्यक्ष करछना , संदीप शुक्ला जिला मंत्री प्रयागराज , विशाल कुमार शुक्ला तहसील उपाध्यक्ष मेजा तथा क्षेत्र के बहुत सारे किसान बैठक में उपस्थित रहे ।

Prayagraj

Sep 24 2024, 20:00

प्रयागराज में ट्रक ने पांच छात्राओं को रौंदा, दो की मौत, भीड़ ने ट्रक को लगाई आग

तेज नारायण कुशवाहा

मेजा, प्रयागराज । मिजार्पुर से प्रयागराज आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने मंगलवार को दोपहर बाद मेजा में हाइवे पर स्कूल से घर लौट रही पांच छात्राओं को कुचल दिया। इनमें से दो छात्राओं की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं कठौली स्थित काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज से साइकिल से घर लौट रही थीं और उसी दौरान मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप यह दुर्घटना हो गई।

फिलहाल, दुर्घटना में तीन छात्राओं की मौत होने की बात कही जा रही है लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया गया है कि ट्रक के नीचे दबी एक छात्रा को काफी देर बाद निकाला जा सका। इससे आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। मौके पर मेजा कोतवाली की स्थानीय पुलिस के साथ एसीपी रवि कुमार गुप्ता भी मौजूद हैं। स्थानीय आक्रोशित लोगों को काबू करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल छात्राओं का नाम पता मालूम नहीं हो सका है।

Prayagraj

Sep 24 2024, 19:39

मृतक संदीप के परिजनों से मिले सांसद उज्जवल, मदद का अश्वासन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

भीरपुर,प्रयागराज। यमुनापार क्षेत्र के गरेथा निवासी संदीप सोनी उर्फ सोनू हत्याकांड को लेकर शनिवार दोपहर इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह परिजनों से मुलाकात करने घर पहुचें। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उच्चधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही हत्यारों पर कठोर कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने कार्यवाही को लेकर डीसीपी विवेक चंद्र यादव से वार्ता भी किया।

इसके अलावा मृतक सोनू के भाई प्रदीप सोनी ने सांसद से मामले मे उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग किया। जिस पर सांसद ने अश्वासन देते हुए परिजनों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सपा नेता दिलावर सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा श्यामकृष्ण उर्फ पप्पू यादव,सपा नेता प्रेम शंकर पटेल,प्रधान विनोद मिश्रा,पूर्व प्रधान शंकर लाल यादव,पुष्पेंद्र वर्मा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं मेजा एसीपी रवि कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह भी मृतक के घर पुलिस बल के साथ डटे रहे।

Prayagraj

Sep 24 2024, 19:39

मृतक संदीप के परिजनों से मिले सांसद उज्जवल, मदद का अश्वासन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

भीरपुर,प्रयागराज। यमुनापार क्षेत्र के गरेथा निवासी संदीप सोनी उर्फ सोनू हत्याकांड को लेकर शनिवार दोपहर इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह परिजनों से मुलाकात करने घर पहुचें। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उच्चधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही हत्यारों पर कठोर कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने कार्यवाही को लेकर डीसीपी विवेक चंद्र यादव से वार्ता भी किया।

इसके अलावा मृतक सोनू के भाई प्रदीप सोनी ने सांसद से मामले मे उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग किया। जिस पर सांसद ने अश्वासन देते हुए परिजनों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सपा नेता दिलावर सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा श्यामकृष्ण उर्फ पप्पू यादव,सपा नेता प्रेम शंकर पटेल,प्रधान विनोद मिश्रा,पूर्व प्रधान शंकर लाल यादव,पुष्पेंद्र वर्मा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं मेजा एसीपी रवि कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह भी मृतक के घर पुलिस बल के साथ डटे रहे।

Prayagraj

Sep 24 2024, 19:36

मण्डलायुक्त ने सडकों के गड्ढ़ा मुक्त किए जाने की कार्रवाई को शीघ्रता के साथ कराये जाने के दिए निर्देश

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस एवं विकास कार्यों के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करने एवं उन्हें गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बातचीत करके फीडबैक भी लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर कटेगरी में नहीं होना चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में डिफाल्टर पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने अपर आयुक्त व संयुक्त विकास आयुक्त से ऐसे सभी मण्डलीय अधिकारियों का आईजीआरएस पोर्टल पर मोबाइल नम्बर व अन्य डिटेल अद्यतन रखने के निर्देश दिए है, जिनके विभाग से सम्बंधित पोर्टल पर ज्यादा लम्बित प्रकरण है और उनसे इस सम्बंध में प्रमाणपत्र भी लिए जाने के निर्देश दिए है।

मण्डलायुक्त ने पुलिस विभाग, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने कार्य स्थल पर ही निवास करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यदि कोई अधिकारी यदि अपने कार्यस्थल पर निवास करते हुए नहीं पाया गया, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस एवं प्रतिदिन की जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को मुलाकाती रजिस्टर में दर्ज कराते हुए शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।

मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए कहा कि ठण्ड के दृष्टिगत आगामी दो माह में सभी गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों से गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यदि हरे चारे की कमी हो, तो ग्राम पंचायतों से हरे चारे की व्यवस्था एवं हरे चारे की बोआई के लिए गोवंश आश्रय स्थलों के आस-पास चिन्हित भूमि पर इस समय बोये जाने वाले हरे चारे की बोआई कराने की जाये। गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सभी पशुचिकित्साधिकारियों को दिया है। उन्होंने छुट्टा गोवंशों को शत-प्रतिशत रूप से गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा-चारा की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ गोआश्रय स्थलों पर प्रकाश व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिए है।

मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ लाभाथिंर्यों को मिलने वाले इंसेन्टिव का भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से बैठक करते हुए आशा/एएनएम सहित सभी कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के साथ-साथ आशाओं का भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि एनेस्थिसियोलॉजिस्ट की नियुक्ति एफआरयू पर ही हो, यदि इनकी नियुक्ति किसी अन्य स्थान पर है, तो उन्हें एफआरयू पर तैनात किया जाये।

उन्होंने जनपद प्रयागराज के कौड़िहार सीएचसी में मात्र 6 सी-सेक्शन डिलीवरी होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता कर स्थिति में सुधार कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सभी चिकित्सा अधीक्षकों को प्रत्येक प्रतिमाह आशा, एएनएम के साथ दो बैठक अवश्य कर टीकाकरण बढ़ाये जाने के साथ सही फीडिंग व आंकड़ों की एनॉलिसीस किए जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने हेपेटाइटिस बी, विटामिन-के तथा अन्य बीमारियों से बचाव हेतु शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों को बर्थ डोज पर लगाये जाने वाले विटामिन-के 1 व अन्य ओरल टीको को समय पर अवश्य लगाया जाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले जो बच्चे टीकाकरण से छूट गये हो, उनका टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने आशा कार्यकत्रियों के पास कौन-कौन से टूल्स अवश्य होने चाहिए, की जानकारी प्राप्त करते हुए केन्द्रों पर तौल मशीन, आवश्यक दवाएं सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड के स्थान पर आभा कार्ड बनाये जाने की शिकायतों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने स्लम एरिया में आशाओं की नियुक्ति अवश्य रहे, के लिए कहा है। उन्होंने मंत्रा पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण के कार्य में लापरवाही बरतने वालो का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से उनके जनपद में तैनात अतिरिक्त व उप मुख्य चिकित्साधिकारियों की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए उनके माध्यम से हेल्थ डिपार्टमेंट इंडीकेटर्स की मानिटरिंग कराने एवं प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्यों में अत्यधिक धीमी प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाते हुए सभी कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ज्यादा आबादी वाले सघन क्षेत्रों में प्राथमिकता से पेयजल की आपूर्ति कराये जाने के साथ-साथ सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्व की स्थिति में सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण भी कराये जाने व ग्राम प्रधानों से प्रमाणपत्र भी प्राप्त करने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के साथ सडकों को गड्ढ़ा मुक्त किए जाने की कार्यवाही को शीघ्रता के साथ कराये जाने के लिए कहा है।

विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने विभाग के द्वारा योजनाओं से सम्बंधित कार्यों के लिए पैसा जमा किए जाने के पश्चात तत्काल विद्युत कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि विभाग में पैसा जमा किए जाने के बावजूद भी यदि विद्युत कनेक्शन देने में लापरवाही पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जनपद प्रयागराज के कई प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन हेतु पैसा जमा किए जाने के पश्चात भी विद्युत कनेक्शन का कार्य नहीं कराये जाने पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मत्स्य पालन हेतु आवंटित किए गए पट्टो की समीक्षा किए जाने व उसके पश्चात अनुबंध की कार्यवाही शीघ्रता के साथ कराये जाने का निर्देश दिया है।

मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि महाकुम्भ के दृष्टिगत यहां पर बहुत से निर्माण कार्य हो रहे है, जहां पर बड़ी संख्या में श्रमिक कार्य कर रहे है, उन सभी श्रमिकों का उपश्रमायुक्त से समन्वय करते हुए अपने ठेकेदारों के माध्यम से श्रम विभाग के पोर्टल उनका पंजीकरण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित मण्डलीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड/विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार माँदड़, जिलाधिकारी फतेहपुर रविन्द्र सिंह, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन, जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुसूधन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर पवन, मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ0 दिव्या मिश्रा सहित सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Sep 24 2024, 19:35

जिला महिला व्यापार मंडल द्वारा महिला कैदियों के स्वावलंबन हेतु कपड़े और हैंडमेड पेपर का वितरण

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। जिला महिला व्यापार मंडल और रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन के संयुक्त प्रयासों से केंद्रीय नैनी कारागार की महिला बंधियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु कपड़े और हैंडमेड पेपर उपलब्ध कराए गए। इस पहल के माध्यम से महिला बंधियों को स्वावलंबी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इससे पूर्व जिला महिला व्यापार मंडल द्वारा प्रदान किए गए कपड़ों से बने झूलों का श्रम मूल्य भी महिलाओं को प्रदान किया गया, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिली। महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वे नवनिर्मित केंद्रीय कारागार में रोजगार के नए प्रयोजनों, जैसे झोले, लिफाफे, और शॉपिंग बैग बनाने में हिस्सा लें और आत्मनिर्भर बनें।

इस कार्य को सफल बनाने में केंद्रीय नैनी कारागार में वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दूबे, अधीक्षक रंग बहादुर और कारावाल शैलेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने महिला कैदियों को विभिन्न कार्यशालाओं में भाग लेने और हैंडमेड उत्पादों के निर्माण में प्रेरित किया। इसके साथ ही हार्टफुलनेस संस्था द्वारा आयोजित ध्यान शिविरों के माध्यम से महिला कैदियों को मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी सशक्त बनने में सहायता प्रदान की गई।

जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष,अवंतिका टंडन ने कहा, "इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं और उनके जीवन में स्थायित्व ला सकते हैं। महासचिव पल्लवी अरोड़ा ने यह जानकारी दी कि इन महिलाओं द्वारा निर्मित वस्त्रों और उत्पादों को विभिन्न एग्जिबिशन और दिवाली मेलों में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे उनका लाभ सीधे प्रयागवासियों तक पहुंचेगा।

कोषाध्यक्ष हिना खान ने कहा, "समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त बनाकर हम पूरे समाज को सशक्त कर सकते हैं। रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन की अध्यक्ष, राधा सक्सेना ने आश्वासन दिया कि हार्टफुलनेस संस्था के माध्यम से नियमित ध्यान शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे महिलाओं को आत्मविकास का मौका मिलेगा।

प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला और मिशनरी संगठन के अध्यक्ष श्री अमरीश खुराना ने जिला महिला व्यापार मंडल को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस पहल में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। इस मौके पर अनुरागिनी सिंह, ममता अग्रवाल और चन्नी भैया भी उपस्थित रहे। अवंतिका टंडन,पल्लवी अरोड़ा,हिना खान,राधा सक्सेना,अनुरागिनि सिंह,ममता अग्रवाल,राणा चावला,चन्नी भैया,अंब्रोश खुराना का विशेष योगदान था

Prayagraj

Sep 23 2024, 20:07

दिनकर की कविताओं में भारतीय दर्शन की झलक : प्रोफेसर सत्यकाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में कविता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि दिनकर जी की कविताओं में भारतीय दर्शन की झलक साफ दिखाई पड़ती है। दिनकर जी ने संस्कृत के चार अध्याय में भारतीय संस्कृति की विस्तृत चर्चा की है। दिनकर जन कवि थे।

उन्होंने जनमानस की पीड़ा को बहुत प्रमुखता से अपने काव्य रचना में उद्धृत किया। जिसके कारण जनता ने उन्हें कवि माना। वे श्रीकृष्ण के बहुत बड़े उपासक थे। किसानों, गरीबों और महिलाओं के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान का भाव था। जिसका प्रतिबिंब उनकी काव्य रचना में परिलक्षित होता है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि आज हमें युवा पीढ़ी को रामधारी सिंह दिनकर की ओजपूर्ण कविताओं का पाठ पढ़ाना चाहिए। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि दिनकर का यह मानना था कि साहित्यकार को विज्ञान पढ़ना चाहिए और वैज्ञानिकों को साहित्य पढ़ना चाहिए जिससे उनके अंदर हर विषय की समझ विकसित हो सके।

कार्यक्रम समन्वयक मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रीयता को काव्य का मूल आधार मानते थे। काव्य के साथ ही गद्य के क्षेत्र में उनका भूतपूर्व योगदान था। एक ओर उनकी कविताओं में ओज, आक्रोश एवं क्रांति की पुकार है तो दूसरी ओर कोमल भावनाओं की अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर रामधारी सिंह दिनकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया। जयंती समारोह में कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने रामधारी सिंह दिनकर जी के जीवन वृत्त पर जानकारी प्रदान की।

प्रोफेसर बाजपेई ने कहा कि दिनकर जी को उनकी प्रसिद्ध पुस्तक संस्कृत के चार अध्याय के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार तथा उर्वशी के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ स्मिता अग्रवाल, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, डा अतुल कुमार मिश्रा, डॉ शिवेंद्र कुमार सिंह तथा डॉक्टर अब्दुर्रहमान फैसल आदि ने रामधारी सिंह दिनकर की काव्य रचनाओं का सस्वर पाठ किया। अनुपम ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी

Prayagraj

Sep 22 2024, 19:57

कागज पर ‘बहुत बड़ा’ तो मौके पर खेत में इतना ही हुआ है निर्माण! आख्या में गलत रिपोर्टिंग कर अधिकारियों को गुमराह कर रहा जल निगम महकमा

प्रस्तावित स्थल पर टंकी का निर्माण न करवाकर दूसरे स्थान पर हो रहा निर्माण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव प्रयागराज . विकास खंड कोरांव के ग्रामसभा चंदापुर में बनाई जा रही पेयजल टंकी के संबंध में जल निगम (ग्रामीण), तुलापुर, झूंसी के अधिशाषी अभियंता प्रवीण कुट्टी ने अपनी आख्या दी है। जल निगम की यह आख्या और मौके पर करवाए गए कार्य से तनिक भी मेल नहीं खा रही है।

पीजी पोर्टल (भारत सरकार), डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ और अधीक्षण अभियंता (जलनिगम) को प्रेषित आख्या में प्रवीण कुट्टी ने प्रस्तावित कार्यों का हवाला देते स्पष्ट लिखा है कि “वर्तमान तक वितरण प्रणाली 19.412 किमी और शिरोपरि जलाशय स्टेजिंग लेवल तक कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके साथ ही हाउस कनेक्शन, अवशेष वितरण प्रणाली बिछाने, रोड रेस्टोरेशन एवं बाउंड्री वाल का कार्य प्रगति पर है”।

यह तो आख्या की बात हो गई। अब आप वह फोटो देख लीजिए, जो समाचार के साथ लगाई गई है। इस फोटो में कुछ पिलर के अलावा कहीं कुछ नजर नहीं आ रहा है। मसला सिर्फ इतना है कि पूर्व में प्रस्तावित स्थल पर पेयजल टंकी का निर्माण न करवाकर आबादी से एक किलोमीटर दूर क्यों करवाया जा रहा है, जबकि इसमें लागत भी काफी आएगी। यह पैसा आम आदमी की जेब से जाएगा। इतनी दूर टंकी स्थापित होने के बाद इसकी सुरक्षा कौन करेगा। चोरी इत्यादि का डर हमेशा बना रहेगा।

पीएम, सीएम आदि से की गई शिकायत

इसके अलावा पेयजल सप्लाई जितना नजदीक से बेहतर रहेगी, उतना दूर से नहीं हो पाएगी। दूर की सप्लाई में पाइपलाइन के फटने और उसके अनुरक्षण पर काफी व्यय होगा, लोगों को परेशानी अलग से होगी।

इन्ही समस्याओं को देखते हुए ग्रामसभा मानपुर के प्रधान और ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी,जल जीवन मिशन (नई दिल्ली) आदि को जरिए रजिस्ट्री शिकायत की है और प्रस्तावित स्थल पर टंकी न बनाकर आबादी से काफी दूर बनाने का मामला उठाया है। 

स्थान बदले जाने का जवाब दे जलनिगम

शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान का कहना हैकि उनकी ग्राम पंचायत में सर्वे हुआ था। गाटा संख्या सहित स्थान का चयन कर लिया गया था, लेकिन बिना किसी सूचना के टंकी का स्थान परिवर्तित कर दिया गया। प्रधान ने कहा कि टंकी का स्थान बदले जाने के पीछे कुछ लोगों के साथ-साथ जलनिगम विभाग की भी मिलीभगत है। क्योंकि, विभाग ने स्थान परिवर्तित किए जाने के मामले पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है कि स्थान क्यों बदला गया। जबकि दूर टंकी बनाने से सिर्फ और सिर्फ खर्च और मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।