/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की जगह बिक रहा नकली पानी Prayagraj
शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की जगह बिक रहा नकली पानी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ(प्रयागराज) ट्रेनों की पेंट्रीकार व रेलवे स्टेशन पर रेल नीर ब्रांड का पानी बेचने का नियम है । इसके बावजूद शंकरगढ स्टेशन सहित स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी दूसरे ब्रांड के पानी की बिक्री खुलेआम हो रही है । अनाधिकृत ब्रांड के पानी की बिक्री से रेलवे के राजस्व को नुकसान के साथ ही यात्रियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है । हालांकि रेल नीर के अलावा भी कुछ अन्य ब्रांडों को बिक्री की स्वीकृति दी गयी हैं लेकिन इनके अलावा ओरिजिनल ब्रांडों के नाम से ही मिलते जुलते बोतलों को ओरिजिनल बताकर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है ।

स्टेशन पर रेल प्रशासन से स्वीकृत खान - पान की सामग्री बिके, इसकी जिम्मेदारी जिन जिम्मेदारों पर हैं, वो भी इस अवैध कारोबार को अनदेखा कर रहे हैं । कभी - कभार जिम्मेदार जागकर पेंट्रीकारों में पानी बोतलों की जांच करते भी हैं , लेकिन महज जुमार्ना की कार्रवाई तक ही मामला सिमट कर रह जाता है, और फिर इसी धंधे की धांधली शुरू हो जाती है । कर रहे मनमानी कंज्यूमर वॉइस की ओर से जागो ग्राहक जागो कैंपेन के तहत कराए गए सर्वे में रेल नीर को देश भर में क्वालिटी की पानी मे नंबर वन ब्रांड बताया गया । यात्रा में अधिकतर यात्री पीने के लिए बोतलबंद पानी का ही सहारा लेते हैं।

ऐसे में शुद्धता के मानकों को ध्यान रखते हुए उचित मूल्य की बिक्री के साथ रेल नीर का प्रचलन बढ़ाया गया । रेल नीर ही बोतलबंद पानी का एक ऐसा ब्रांड है जिसे 15 रुपये से ज्यादा का बेचने पर कार्रवाई का प्रावधान है । अभी तक यात्रियों को 15 रुपए में एक लीटर बोतल बंद पानी रेल नीर आसानी से मिल जाता है । इसमें वेंडरों को 1.50 रुपए कमीशन मिलता था, लेकिन अब वेंडर रेल नीर को दरकिनार कर निजी कंपनियों का पानी बेचने में ज्यादा रुचि दिखाते है । चूंकि निजी कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने पर वेंडरों को अधिक कमीशन मिलता है । ऊपर से मनमाने रेट की उगाही ।

ऐसे में जरूरतमंद यात्रियों को एक लीटर बोतलबंद पानी के लिए 15 रुपए के बजाय 20 रुपए तक भी चुकाना पड़ता है । कई बार हुई शिकायत अधिकारियों को यात्रियों ने इस मामले की कई बार शिकायत भी की है , मगर अधिकारियों ने शिकायतों को केवल अनदेखा कर इक्के - दुक्के स्टेशनों पर छापेमारी हुई भी तो उसका कोई खासा असर नही पड़ा । रेल नीर अपनी शुद्धता के लिए सर्वोपरि माना जाता है । इसका टीडीएस यानी शुद्धता का पैमाना संख्या 100 से 120 के बीच होता है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इस टीडीएस का पानी पीने के लिए सबसे उपर्युक्त है, वही अनधिकृत रूप से बेचे जा रहे बोतलबंद पानी की शुद्धता का कोई ठिकाना नही होता । इनके पानी की टीडीएस गुणवत्ता सूचकांक पर 200 से 450 तक के बीच होती हैं। वहीं इसके अनधिकृत बिक्री से रेलवे के राजस्व पर भी खासा असर पड़ रहा है ।

आज अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल की सघनात्म बैठना नारी बारी में संपन्न हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। देश में आज भी व्यापारी विभिन्न समस्यायों से जूझ रहे हैं। उन सब असंगठित व्यापारियों को संगठित कर समस्यायों का निराकरण कराया जाएगा। उक्त बातें अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के ,प्रदेश महामंत्री रोहित त्रिपाठी ने सोमवार के दिन नारीबारी में आयोजित बैठक में कही। आगे कहा कि जब तक व्यापारी समस्या से ग्रसित रहेंगे तब तक उनका सम्पूर्ण विकास नही हो पायेगा। इसलिए सभी व्यापारियों को संगठित होना अति आवश्यक है।

बताया कि अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल व्यापारिक उत्थान के लिए उनके आत्म गौरव,आत्म सुरक्षा,आत्मसम्मान व्यापारिक अधिकार,नीति कर,प्रणाली,टैक्स, आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी स्वरोजगार, की तरफ अग्रसर है।अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल संगठन आगामी अक्टूबर माह में लगभग सम्पूर्ण भारत में 100 प्रकल्प खोलने का कार्य करेगी। और इस प्रकल्प के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से जोड़ने का काम किया जाएगा।

इस बैठक में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी ने बताया कि यह व्यापारिक संगठन संपूर्ण भारत में लगभग 3 लाख व्यापारी समाज को जोड़ने का कार्य अपने प्रदेश जिला व मंडल इकाई के माध्यम से करेगी। और जल्द ही व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कर उनको समुचित विकास करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस बैठक में,मनोज केसरवानी, विवेक कुमार केसरवानी, दीपचंद केसरवानी, लव कुश केसरवानी ,राकेश केसरवानी ,सूरत केशरवानी, साहिल केसरवानी, ओम प्रकाश केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

छात्राओं की सुरक्षा का पुलिस रखेगी पूरा ध्यान : थाना प्रभारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,नवांगतुक थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला दारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जो कोरांव में एक छात्रा के साथ घटना हुई उसका उन्हें खेद है लेकिन उनका पहला प्रयास विद्यालयों के आसपास छात्राओं पर छींटाकशी करने वाले मनचलों के खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्रवाई करना होगा। जो आने वाले समय में किसी भी छात्रा और बेटी के साथ गलत व्यवहार न किया जा सके।

थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि शासन के निदेर्शानुसार एंटी रोमियो पूरी तरह से विद्यालयों और वहां पढ़ रही छात्रों के प्रति सजग रहेगी जो कोई भी संदिग्ध अवस्था में मनचलों के रूप में पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फरियादी उनके पास बिना हिचक के आ सत्ता है और सिखाती पत्रों पर पूरी तरह जांच व तफतीश कर ही कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जी मौजूद रहे।

मौसम हुआ मेहरबान, लेकर आया आंधी पानी तूफान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। स्वरूप रानी अस्पताल के गेट के सामने पेड़ गिरा। रात भर पानी और तेज हवा से जगह-जगह पेड़ गिरा। अचानक पेड़ एक तरफ गिर गया आसपास कई दुकानें थीं और कई ग्राहक खड़े थे मगर किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई इसी को लेकर पूरी रात लाइट गायब थी नगर निगम को सूचना दी गई मगर अभी तक कोई पहुंचा नहीं है नॉर्थ मुलाकात से आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद है।

सीपी तरुण गाबा के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

प्रयागराजर।विश्वनाथ प्रताप सिंह। यमुनानगर की खीरी थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, एक वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अपराधी के कब्जे से एक चार पहिया गाड़ी बरामद। अपराधी चमत्कार सिंह को पुलिस ने भेजा जेल। एमपी रीवा जिले के सोहागी क्षेत्र का निवासी है अपराधी। थाना प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में मिली सफलता।

एक करोड़ खाली पदों पर तत्काल भर्ती हो - युवा मंच

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। युवा मंच ने पीएम मोदी को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स, सरकारी विभागों में खाली एक करोड़ पदों पर तत्काल भर्ती, शिक्षा -स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी और हर व्यक्ति के सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी जैसे सवालों को हल करने का मुद्दा उठाया है।

देशव्यापी मुहिम के तहत प्रयागराज में युवा मंच पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने खुसरो बाग, एलनगंज, कटरा, मम्फोर्डगंज, सलोरी, नैनी, राजापुर में छात्रों व युवाओं से संवाद व जनसंपर्क किया। युवाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त चयन प्रक्रिया और रिकॉर्ड सरकारी नौकरी मुहैया कराने के दावे को जमीनी हकीकत के उलट बताया। छात्रों के आंदोलन के बाद लोक सभा चुनाव के ठीक पहले नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग का अभी तक क्रियाशील न होना, एलटी व प्राथमिक शिक्षक भर्ती समेत कई भर्तियों का 5 साल की समयावधि बाद भी विज्ञापन जारी न किया जाना, दर्जनों भर्तियां का वर्षों से अधर में लटकी होने जैसे सवालों को लेकर सरकार पर गंभीर न होने और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया गया।

संवाद व जनसंपर्क अभियान में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, जय प्रकाश यादव, जे बी पटेल, बागीश धर राय, राजेश यादव, धर्मेन्द्र पटेल, हरिश्चंद्र, डा. संदीप सिंह, अर्जुन प्रसाद, प्रदीप चौधरी, अजय गौतम, राकेश ,विजय ,मोहन, दीपक, राहुल, प्रकाश, चन्द्रमा,अजय,विवेक,महिमा, अल्का, दीपिका , रोशनी, संगीता समेत बड़ी संख्या में छात्रों व युवाओं की मौजूदगी रही।

सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने वाले व्यक्ति का स्वाभिमान सदैव चमकता रहता है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने वाले व्यक्ति का स्वाभिमान सदैव चमकता रहता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी भूषण मिश्रा (रंजय मिश्रा) से उनके निज आॅफिस एन०टी०पी०सी० रेलवे लाईन के निकट कोहड़ार-लालतारा मार्ग से सटे स्थल में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठ एवं घरेलू रिश्ते हैं।

वरिष्ठ समाजसेवी राकेश मिश्रा के साथ लिवा ले जाने पर जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के निज कार्यालय पर पहुँचे थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संसार में यदि आप आत्मसंतुष्टि एवं वास्तविक सुख की अनुभूति करना चाहते हैं तो केवल और केवल सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहे।इस संसार में कोई ना ही अपना है और ना ही कोई पराया।स्वार्थ तो हर व्यक्ति से जुड़ा है पर स्वार्थ केवल इतना ही जिससे हमें लाभ भी हो और किसी अन्य को कोई तकलीफ ना हो।प्रभू भोलेनाथ ने माँ पार्वती से भी कह रखा है-उमा कहउ मैं जग की रीती।स्वारथ लागि करहीं सब प्रीती।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का जन्म केवल सत्य एवं न्याय को ग्रहण करने हेतु हुआ है बाकी इस धरती पर केवल और केवल मिट्टी है और कुछ नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी राकेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मित्र से बढ़कर इस संसार में कोई पवित्र रिश्ता नही।यदि कोई मित्र अपने मित्र के साथ गद्दारी करता है तो इस संसार में उस व्यक्ति से बढ़कर कोई अन्य पापी नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य का दिन रहा कि पहड़ी महादेव के दर्शन भी हुए और सभी साथी गण एक स्थान पर इक्कठे मिले जिससे सभी ने एक-दूसरे से अपने सुख-दु:ख को साझा किया।जिला मंत्री ने पुन: अपने स्वरोंद्बोधन में कहा कि यह मित्रता ही है जो हम छोटे-बड़े भाईयों को आज आपस में मिलवाया इसीलिए मित्रता से बढ़कर इस संसार में कोई अन्य पवित्र रिश्ता नही।इस मैत्रिक साहित्यिक भरी भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संवाददाता एवं हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

जिला अपराध निरोधक समिति कोरांव के वालिंटियरों ने श्रावण मास पर्व को कराया सकुशल हुआ संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज । श्रावण मास कोरांव संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में शिवालय तथा शिवालय शोभनाथ शिवालय कोसफरा शिवालय महुआ व में यातायात को सुगम बनाने हेतु पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र अपने पदाधिकारी एवं सदस्यों को लेकर ड्यूटी पर उपस्थित रहे। जिसमें सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अलीशाह संगम लाल जायसवाल संतोष कुमार जयसवाल राकेश कुमार केसरी चिदानंद मिश्रा धीरज कुमार धनेश्वर कुशवाहा कौशलेश कुमार सुदीप कुमार अजय कुमार उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा पुलिस प्रशासन में एस आई चक्रवर्ती विशाल मौर्य महिला एसआई कृष्णा सोनी चंद्रशेखर यादव योगेंद्र कुमार विजय शंकर यादव भरत सिंह यादव इत्यादि।

आओ सखी वृक्ष लगा लें: डॉक्टर रश्मि शुक्ला

प्रयागराज: सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी सावन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष समााज सेविका डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने की दृष्टि से ही पेड़ पौधों में ईश्वरीय रूप को स्थान देकर उनकी पूजा का विधान अनेक ग्रन्थो में बताया गया है सावन पर्व प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है यह महीना पुण्य प्राप्ति,मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा अर्जित करने के लिए भी लाभकारी है। साावन में पौधा रोपण शुभ कार्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।वृक्ष की पूजा करने से हमें आशीर्वाद प्राप्त होता है तापमान को नियंत्रित करने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना उसका दायित्व है।

पौधा लगाइए और उसको जीवन प्रदान कीजिए उसकी रक्षा कीजिए जैसे आप अपने संतान की रक्षा करते हैं वैसे ही पौधे को लगाकर पौधे की देखभाल करें।डॉली ने कहा वृक्षों को जीवन का प्रतीक मानते हुए उनकी पूजा और रोपण कर हम पृथ्वी के साथ अपने संबंधों को प्रगाण तथा पर्यावरण को संतुलित रख सकते हैं।रचना ने कहा कि जिसकी संतान नहीं है उसके लिए वृक्ष संतान है।सुुमन ने कहा कि वृक्षो में विद्यमान देवी देवता पूजा करने वालों की मनोकामना पूरी करते हैं।अन्नपूर्णा ने कहा विधि पूर्वक पौधारोपण करने से स्वर्ग का सुख प्राप्त होता है और तीन जनमो के पाप नष्ट हो जाते हैं।शोभा ने कहा कि पद्म पुराण में कहा गया है कि पीपल का एक पौधा लगाने से मनुष्य को सैकड़ो यज्ञ के पुण्य की प्राप्ति होती है पीपल के दर्शन से पापों का नाश,स्पर्श से लक्ष्मी की प्राप्ति और प्रदक्षिणा करने से आयु बढ़ती है। छाया ने कहा कि गणेश और शिव को प्रिय शमी का पौधा लगाने से आरोग्य मिलता है।सिंपल ने कहा कि श्री हरि का प्रिय आंवले का पौधा लगाने से श्री की प्राप्ति होती है।समीना ने कहा कि अर्जुन,नारियल,बरगद का पौधा लगाने से हमको संतान सुख समृद्धि के लिए है।

नीलिमा ने कहा पीपल, नीम,बिल्व,गुड़हल,और अश्वगंधा के पौधे लगाना चाहिए।शकीला ने कहा कि वृक्ष हमको हरियाली देते हैं पर्यावरण स्वच्छ रखने हैं और मानव, पशु पंक्षी को आहार मिलता है। संगीता ने कहा कि जो हम ईश्वर को चढ़ाते हैं उन सभी फल का हमें पौधा अवश्य लगाना चाहिए जैसे हम बेल पत्री शिवजी को चढ़ाते हैं तो बेल का एक पौधा हमको अवश्य लगाना चाहिए। किरण ने कहा कि हमें सभी पर्व पर एक पौधा उपहार में देना चाहिए पौधा को लगाइए और उसे जीवन प्रदान कीजिए सिंपल ने कहा कि इस समय पर्यावरण अनुकूल रहता है इसलिए सबको वृक्ष लगाना चाहिए। नीतू ने हरियाली अमावस्या पर्व की विस्तृत जानकारी दी कहां की इस दिन पीपल की पूजा और पौधारोपण का भी विधान है।सबने मिलकर सावन के गीतभजन गाए।सावन में आने वाले प्रत्येक पर्व की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी सबके मंगल की कामना की। कार्यक्रम का संचालन छाया ने किया।धन्यवाद ज्ञापन मोन्टू दिया।

अभिषेक यादव होंगे प्रयागराज रेलवे के नए एसपी

प्रयागराज,विश्वनाथ प्रताप सिंह। तेजतर्रार आईपीएस अफसर अभिषेक यादव होंगे प्रयागराज रेलवे के नए एसपी । 2012 बैच के आईपीएस अभिषेक यादव को प्रयागराज रेलवे का एसपी बनाया गया है।

आईपीएस अभिषेक यादव मथुरा और मुजफ्फरनगर के पूर्व एसएसपी भी रहा चुके हैं। जहां उन्होंने कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसी, तो वहीं पुलिसकर्मियों के कल्याण में भी कई काम किये थे । आईपीएस अभिषेक यादव अब प्रयागराज के रेलवे पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किए गए।