बूढ़नपुर की ओर जा रही कार ने आटों को पीछे से मारा जोरदार टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त , बाल बाल बचे लोग
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में थाना कप्तानगंज अंतर्गत जलालपुर महाबल पट्टी गांव के पास हाइवे पर चलती कार ने आटों के पीछे से जोर दार टक्ठकर मार दिया जिससे आटों घटनास्थल से बीस मीटर आगे जाकर एक खम्भे जा टकराया है। इस घटना से न केवल आटों अपितु कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना लगभग शाम साढे तीन बजे की है । बताया गया है कि दोनों वाहन आजमगढ़ की ओर से आ रहे थे जो सामने बूढ़नपुर की ओर जा रहे थे। लोगों ने बताया है कि आटों में कोई सवारी नहीं बैठी थी अन्यथा अनर्थ हो जाता। इस घटना में वैसे आटों चालक को आंशिक रूप से चोट लगी है जबकि कार चालक व इसमें बैठें लोग बाल बाल बच गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।



















मीना यादव,पवई(आजमगढ़)। पवई थाने की पुलिस ने मिल्कीपुर अंडरपास के पास से किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। कानून लागू होने के बारे में और मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न होने को लेकर फूलपुर कोतवाली परिसर सोमवार को एसडीएम एसपी सिंह की अध्यक्षता में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी शशीचंद चौधरी ने नए कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब एक जुलाई से कई नए कानून देश में लागू होने जा रहे हैं। जिनको लेकर जनता को उन नए कानूनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
Jul 04 2024, 15:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
66.9k