/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का कमरे में लटका मिला शव lucknow
lucknow

Jun 16 2024, 19:11

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का कमरे में लटका मिला शव

मलिहाबाद, लखनऊ। संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव दो मंजिलें पर बनें कमरे में दुपट्टे के सहारे हुक से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका के भाई ने साजिश के तहत हत्या किये जानें का आरोप लगाया है।

*माल पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम*     

माल थाना क्षेत्र के ग्राम चक सैदापुर निवासी सार्थक पाण्डेय का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व जनपद कन्नौज के तेरवा निवासिनी शुभी (25) के साथ हुआ था। रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शुभी का शव दो मंजिलें पर बनें कमरे में दुपट्टे के सारे छत से लगे लगे हुक में लटका मिला। यह देख उसका पति भौचक्का रह गया। आनन-फानन उसने अपनी पत्नी को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका शुभी के परिवार में उसके पति सार्थक पाण्डेय के अलावा उसका एक डेढ़ वर्षीय पुत्र है। जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। 

*साजिश के तहत हत्या किये जानें का लगा आरोप*

मृतका शुभी के भाई दीपू ने बताया कि विगत वर्ष सितंबर माह में उसकी बहन की ससुरालीजनों ने बुरी तरह पिटाई कर बच्चे को फेंक दिया था। दीपू का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या साजिश के तहत की गयी है। ससुरालीजनों ने उसकी बहन के मौत की खबर तक नहीं दी थी। पुलिस से उन्हें जानकारी हुई थी की उसकी बहन का शव लटका मिला है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाई की जायेगी।

lucknow

Jun 16 2024, 19:10

बकरीद पर सुबह छह बजे से लेकर नमाज अदा होने तक परिवर्तित रहेगा यातायात
लखनऊ । ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सोमवार को सुबह छह बजे से नमाज अदा होने तक यातायात परिवर्तित रहेगा। इमरजेंसी की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस स्कूली वाहन, एम्बुलेंस और शव वाहन समेत अन्य को निकलवाएगी।

- सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रांसिग तिराहे से पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बाएं मुड़कर चौराहा नम्बर 8 निरालानगर से आईटी की ओर से जाएगा।

- पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से यातायात पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की ओर की नहीं आ सकेगा। ये पक्का पुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पक्का पुल से होकर जाएंगे।

- हरदोई रोड, बालागंज चौराहा से आने वाले बडे़ वाहन, रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे। ये कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे।

- कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होकर बडा इमामबाडा की ओर नहीं जा सकेगा। यह कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास चौराहा या नया पक्का पुल होकर जा सकेगा।

- घण्टाघर, नीबू पार्क चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात कोनेश्वर तिराहा या नया पक्का पुल होकर जा सकेगा।

- चौक चौराहे की तरफ से सामान्य यातायात नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह कोनेश्वर चौराहा, मेडिकल क्रास चौराहा होकर जा सकेगा।

- मेडिकल क्रास चौराहे से यातायात फूलमण्डी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह मेडिकल कालेज चौराहा/चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर जाएगा।

- शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा। यह मेडिकल कालेज या डालीगंज पुल, आईटी चौराहा होकर जा सकेगा।

- डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर, मोटर साईकिल पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे। ये आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया अलीगंज होकर जाएंगे।

- शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज, सिटी बसें पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगीं। ये शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर जाएंगी।

- एवररेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बडे़ वाहन नही जा सकेंगे। ये मवैया ओवरब्रिज, लंगड़ा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम् होकर जाएंगे।

. मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के नमाजियों के अलावा कोई वाहन नहीं जा सकेगा। यह राजाजीपुरम या एवररेडी तिराहा, मवैया होकर जा सकेंगे।

lucknow

Jun 16 2024, 16:41

बकरीद को लेकर डीजीपी ने जारी किया दिशा निर्देश, कहा- संवेदनशीलता के आधार पर हॉटस्पाट चिन्हित कर लिया जाय

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक,पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी को17 जून को मनाये जाने वाले ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। डीजीपी द्वारा निर्देश दिया गया है कि त्यौहार रजिस्टर का परिशीलन कर विगत वर्षों में हुये विवाद तथा संवेदनशीलता के आधार पर हॉटस्पाट चिन्हित कर लिया जाय। ऐसे सभी स्थानों का संवदेनशीलता के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भ्रमण कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

*शरारती तत्वों पर रखी जाए सतर्क निगरानी*

किसी भी गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति प्रदान न की जाय।विगत वर्षों में बकरीद के अवसर पर कुबार्नी  व नमाज आदि को लेकर यदि कोई विवाद हुआ तो उसे निपटाया जाए।  विवाद परिलक्षित हुआ हो तो उसका तत्परतापूर्वक निस्तारण करा लिया जाय। इसी क्रम में यदि कोई नया विवाद प्रकाश में आया हो तो समयान्तर्गत उसका भी निस्तारण करा लिया जाय। थाने पर उपलब्ध रजिस्टर नंबर-8 की प्रविष्टियों का अध्ययन कर साम्प्रदायिक एवं अवॉछनीय तत्वों के विरूद्ध आवश्यक्तानुसार कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लिया जाय तथा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए विद्यमान विवाद को हल करने तथा साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को समाप्त करने हेतु कड़े एवं प्रभावी उपाय सुनिश्चित किये जाये।गोवध जैसी घटनाओं तथा गोवंश के अवैध परिवहन पर पूर्ण प्रभावी नियंत्रण करने के लिये आवश्यक प्रभावी उपाय किये जाये।

*संवेदनशील स्थानों की ड्रोन कैमरों से की जाए निगरानी*

नमाज के समय ईदगाहों, मस्जिदों के निकट आवागमन के मार्गों पर जानवरों का विचरण न होने पाये। त्यौहार शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी कर ली जाये तथा सार्वजनिक मार्गो को अवरोध कर नमाज पढ़ने के लिए मना किया जाय।स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाये तथा शरारती तत्वों की सतर्क निगरानी करते हुये आवश्यकतानुसार निरोधात्मक व विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।जनपद में उपलब्ध पुलिस बल का व्यवस्थापन अधिक से अधिक संख्या में कानून व्यवस्था के लिए किया जाय। दंगा निरोधक उपकरणों से सुसज्जित रिजर्व पुलिस बल तैयारी हालत में रखा जाय।त्यौहार के अवसर पर कमिश्नरेट ,जनपदों को जोन व सेक्टर में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन व सेक्टर में मजिस्ट्रेट एवं समकक्ष पुलिस अधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाय।यूपी-112 के वाहनों का संवेदनशील क्षेत्रों, स्थलों एवं मार्गों पर व्यवस्थापन किया जाय।

*वीडियोग्राफी की टीमों का गठन करा लिया जाय*

मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरो के माध्यम से निगरानी की जाय।सीसीटीवी कैमरा के व्यवस्थापन हेतु संवेदनशील स्थानों व चौराहों का चयन तथा वीडियोग्राफी की टीमों का गठन करा लिया जाय। प्रात:कालीन चेकिंग हेतु मार्निंग पार्टी का गठन समस्त थाना क्षेत्रों में किया जाये। इस टीम द्वारा संवेदनशील स्थानों के आस-पास आपत्तिजनक बैनर, पोस्टर, वस्तुये इत्यादि होने पर समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जाय।समस्त कमिश्नरेट , जनपद की सोशल मीडिया टीम चौबीस घंटे सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुये आपत्तिजनक , भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाय।

lucknow

Jun 16 2024, 16:00

मुख्यमंत्री योगी की हत्या की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार

लखनऊ/कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस क्राइम ब्रांच की स्वाट एवं सर्विलांस की टीम ने प्रयागराज से शनिवार को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) मनीष सोनकर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि गिरफ्तार आरोपित मध्य प्रदेश के रीवा जिले के कुनिया खुर्द का है। उसका नाम दीपक श्रीवास्तव है। उसे प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर से गिरफ्तार किया गया।

क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम के उपनिरीक्षक मोहम्मद आरिफ ने सूचना दिया कि 12 दिसंबर को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन बार कॉल करके धर्म से संबंधित अपशब्द, जाति सूचक शब्द व जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने अपना नाम कुंवर राजपूत बताया। उसने धमकी दी कि वह सुबह तक तुम्हारी छवि धूमिल कर तुम्हें जेल भिजवा रहूंगा। इसके बाद उसने ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की हत्या की धमकी की बात मेरे नाम से प्रसार कर दी। इस सूचना पर साइबर थाने में तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। विवेचना के क्रम में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित दीपक श्रीवास्तव को प्रयागराज से शनिवार को गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।

lucknow

Jun 16 2024, 15:21

लखनऊ में सैलूनकर्मी ने थूक से युवक का मसाज किया, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक अजीबो गरीब मामला देखने  व सुनने को मिला। जिसे जानने के बाद आप भी अपने मुंह से बोलेंगे छी छी। शहर के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सैलूनकर्मी की शर्मनाक हरकत सोशल मीडिया में रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सैलूनकर्मी थूक से मसाज करता देखा जा रहा है। पीड़ित युवक ने सैलूनकर्मी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

*पुलिस ने आरोपी सैलूनकर्मी को किया गिरफ्तार*

पीड़ित आशीष नाम के युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते दिनों वह क्षेत्र में ही बने एक सैलून में गया था। यहां पर कार्यरत सैलून कर्मी जैद उनकी सेविंग करने के बाद चहेरे पर मसाज कर रहा था। इसी दौरान उसे शक हुआ कि सैलूनकर्मी ने मसाज करते वक्त अपने थूक इस्तेमाल किया है। इस पर उसने इसका विरोध करते हुए सैलून में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकलवाया और मामला सही पाया गया। पीड़ित ने वीडियो को साक्ष्य के तौर पर पुलिस के सुपुर्द करते हुए थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

*15 जून का है पूरा मामला*

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि 15 जून को आशीष कुमार जनपद उन्नाव हाल पृथ्वी लाल पुर थाना सुशांत गोल्फ सिटी द्वारा सूचना दी गई कि उनकी कैंटीन में  जब एक सैलून में मसाज करा रहे थे  उस दौरान सैलून कर्मी जैद द्वारा उनके चेहरे पर थूक लगाकर मसाज किया गया। इस सूचना को तत्काल संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के बाद अभियुक्त जैद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

lucknow

Jun 16 2024, 11:50

ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर हो पुख्ता इंतजाम  : डीजीपी


लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा  समस्त जोनल अपर पुलिस व पुलिस कमिश्नर, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक जिला को 16 जून को मनाये जाने वाले ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। डीजीपी ने निर्देश दिया है कि ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व के अवसर पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी ऐसी नदियों, घाटों व सरोवरों को चिन्हित कर लें, जहां स्नानार्थियों के अत्यधिक संख्या में आने की सम्भावना हो तथा पूर्व से ही ऐसे सभी स्थानों का भ्रमण कर पर्याप्त एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

डीजीपी ने कहा कि नदियों के घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करायी जाये तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग कराकर गोताखोर व जल पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये।स्नान के घाटों व सरोवरों आदि की पूर्व से ही चेकिंग आदि करा ली जाये तथा सादी वर्दी में पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाय।त्यौहार रजिस्टर का परिशीलन कर विगत वर्षों में हुये विवाद आदि के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भ्रमण कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। किसी भी गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति प्रदान न की जाय।

डीजीपी ने साफ तौर पर कहा है कि छोटी से छोटी सूचना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाय।सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि रखी जाय, असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर उसका तत्काल खण्डन किया जाये तथा इसमे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाय। यूपी-112 के वाहनों का भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर आवश्यकतानुसार व्यवस्थापन किया जाय। ताकि किसी प्रकार की असुविधा न होने पाएं।

lucknow

Jun 14 2024, 19:47

संजय मिश्रा के मैत के बाद असहाय लाचार परिजनों के न्याय की लड़ाई सवर्ण आर्मी लड़ेगी: सर्वेश पांडेय



लखनऊ । सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय संजय मिश्र के लाचार असहाय महिला को जिस तरह रोता बिलखता लाचार देखा उसी उसी दिन तय कर लिया था की इस परिवार की लड़ाई हम सबको लड़नी होगी जहा संजय मिश्र के मौत के बाद उनके परिवार को न्याय की कोई उम्मीद नहीं थी । वह गरीबी में तड़प रहे थे यह परिवार बेहद गरीब है उनके छोटे छोटे बच्चे है। आज सवर्ण आर्मी प्रमुख अपने टीम में साथ श्रावस्ती संजय मिश्र के घर उनके दुखी परिवार से मिलने गए ,संजय मिश्रा की 7 जून को चुनावी रंजिश में हत्या कर दी गई थी ।




परिवार वालो ने बताया की संजय मिश्रा भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे थे परिवार वालो ने आरोप लगाया कि घनश्याम वर्मा बड़कन चौरसिया आदि लाडी डांडो से लैस हो कर घर में घुस आए बचाव के लिए घर की महिलाएं आई तो उनके साथ भी अभद्रता की गई जान बचाने की नियत से संजय मिश्र छत भर भागे तो वहा पहुंच कर उनको इतना मारा की मौत हो गई । इतना ही नहीं छत के नीचे फेक दिया संजय मिश्रा मात्र 27 वर्ष के थे। दुख व्यक्त करते हुए सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने कहा कि एक गरीब ब्राह्मण को हत्या हुए 6 दिन हो गए अपना जीवन समर्पित कर दिया चुनाव के लिए परंतु राजनीतिक दल के नेता विशेष रूप से सवर्ण नेता इस बिलखते परिवार की सुध नहीं ले रहे है की ।




इस परिवार का भरण पोषण दो वक्त को रोटी कपड़ा बच्चों की शिक्षा कैसे दी जाएगी परिवार के साथ सवर्ण आर्मी पूरी तरह से खड़ी है न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़ी लाएगी लेकिन गंभीर बात यह है की सवर्ण समाज के लोगो को कब ज्ञान होगा की अपना भविष्य सुरक्षित न करके राजनीतिक दलों का भविष्य बना रहे है उनके साथ कोई अनहोनी हो जाने पर वह दल साथ नहीं दे सकता जिसके लिए जान दे दी, जय कार ही करना है तो अपने समाज का करो जो आप के हर पीड़ा में खड़ा होगा।




इस बिलखते परिवार के साथ केवल सामाजिक संगठन ही खड़ा है कोई भी राजनीतिक दल दल से जुड़े नेता साथ नहीं दे रहे है । सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे ने कहा की सभी को सबक लेने की जरूरत है कि कोई भी राजनीतिक दल दल से जुड़े नेता आप के न रहने पर आप के असहाय लाचार परिवार के साथ खड़े नहीं होगे संजय मिश्र का परिवार वालों को देख ले इस परिवार के साथ समाज आज खड़ा है सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय खड़े है ,साथ उनका दे जो आप के बुरे वक्त में भी साथ खड़े हो नेता गिरी करनी है तो समाज के लिए करो उनके साथ हो रहे उत्पीड़न का विरोध करो सवर्ण समाज से अपील करता हूं कि समाज के लिए समाज की आवाज बनकर देश ही नहीं विदेश में पहचान बनाए सर्वेश पांडेय का साथ दे।

lucknow

Jun 14 2024, 12:41

यूपी में एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और सपा की होगी अग्नि परीक्षा, जानिये कैसे

लखनऊ। 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी दौड़ में अव्वल रही। बीजेपी को उम्मीद से कम सीटों पर संतोष करना पड़ा। लेकिन आने वाले दिनों में बीजेपी और सपा को फिर से एक और चुनाव की अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। उसकी वजह यह है कि जो विधायक चुनाव जीतकर दिल्ली का टिकट कटा चुके हैं,उन विधानसभा सीटों पर छह महीने के अंदर उपचुनाव होंगे। यूपी में ऐसी नौ विधानसभा सीटें हैं। बता दें, यूपी विधानसभा में मौजूदा समय में बीजेपी 252 विधायकों के साथ सबसे बड़ा दल है।


*इन नौ सीटों पर होगा उपचुनाव*

लोकसभा चुनाव के बाद यूपी की गाजियाबाद, मझावन, मीरापुर, अयोध्या, करहल, कटेहरी, फूलपुर, कुंदरकी और खैर विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव होना तय हो गया है। बीजेपी व सहयोगी दलों ने लोकसभा चुनाव के मैदान में सबसे ज्यादा आठ विधायकों व तीन एमएलसी को चुनाव मैदान में उतारा था। इनमें से फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि,लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों ने 14 विधायकों को चुनावी अखाड़े में उतारा था। इनमें से नौ विधायक सांसद बनने में कामयाब रहे।


*अतुल गर्ग गाजियाबाद से संसद पहुंचे*

बीजेपी के प्रत्याशी अतुल गर्ग यूपी के अहम सीट गाजियाबाद से जीतकर संसद पहुंचे हैं। यूपी विधानसभा सीट संख्या 56 गाजियाबाद से बीजेपी की टिकट पर 2022 में अतुल गर्ग विधायक निर्वाचित हुए। अतुल गर्ग के सांसद निर्वाचित हो जाने के बाद गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव होना तय है।


*करहल से विधायक अखिलेश दिल्ली पहुंचे*

मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट से विधायक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज से जीत दर्ज की है। अखिलेश यादव को किसी एक पद से इस्तीफा देना होगा। इस हिसाब से करहल सीट पर उपचुनाव होंगे। अखिलेश यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। 2022 में विस चुनाव में अखिलेश ने भाजपा के प्रो0 एसपी सिंह बघेल को शिकस्त दी थी।


*अयोध्या से सपा के विधायक जीते*

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 6 विधायकों को चुनावी रण में उतारा था। इनमें अयोध्या के विधायक अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद से चुनाव जीता है। उप्र की विधानसभा सीट संख्या 275 अयोध्या में उपुचनाव में कड़ा मुकाबला होना तय है।


*बीजेपी के अनूप वाल्मीकि हाथरस से जीते*

पश्चिम उत्तर प्रदेश की अहम सीट हाथरस से बीजेपी की टिकट पर अनूप वाल्मीकि चुनाव मैदान में उतरे। अनूप वाल्मीकि ने चुनाव में लगभग ढाई लाख वोटों से जीत दर्ज की। वह खैर विधानसभा सीट से विधायक थे और योगी सरकार के राज्य मंत्री राजस्व भी हैं।

*कटेहरी से सपा के लाल जी वर्मा दिल्ली पहुंचे*


सपा के टिकट पर यूपी विधानसभा सीट संख 277 कटेहरी के विधायक लाल जी वर्मा ने अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। वर्मा ने भाजपा के रितेश पाण्डेय को हराया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में लालजी वर्मा ने निषाद पार्टी के अवद्येश कुमार को 7696 वोटों के अंतर से हराया था।


*प्रवीण ने फूलपुर से दर्ज की जीत*

बीजेपी ने फूलपुर संसदीय सीट से मौजूदा सांसद केशरीदेवी का टिकट काटकर प्रवीण पटेल को टिकट दिया था। प्रवीण ने पार्टी को निराश नहीं किया, और फूलपुर में जीत का कमल खिलाया।प्रवीण पटेल 2007, 2017 व 2022 में फूलपुर सीट से चुनाव जीते थे। इस सीट पर उपचुनाव में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।


*भदोही से विनोद कुमार बिंद ने हासिल की जीत*


भदोही से भाजपा ने मझावन विधानसभा सीट से विधायक और निषाद पार्टी के विनोद कुमार बिंद को उतारा था। उन्होंने भी जीत हासिल कर संसद भवन पहुंचने का रास्ता तय कर लिया है। विनोद कुमार बिंद ने 2022 के विस चुनाव में सपा के रोहित शुक्ला को लगभग 34 हजार वोटों के अंतर से हराया था। इस सीट पर उपचुनाव में निषाद पार्टी को फिर एक बार सीट बचाने के लिए पसीना बहाना होगा।


*मीरापुर विधानसभा से विधायक चंदन चौहान संसद पहुंचे*


मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक चंदन चौहान को रालोद के टिकट पर बिजनौर से जीत दर्ज कर अपना कद बढ़ाया है। रालोद एनडीए का हिस्सा है। 2019 के चुनाव में बिजनौर सीट बसपा के मलूक नागर ने जीती थी। चंदन चौहान गठबंधन की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। इस सीट पर उपचुनाव में रालोद की अग्नि परीक्षा होगी।


*कुंदरकी विधानसभा से विधायक जियाउर्रहमान संभल से संसद पहुंचे*


मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने सपा के टिकट पर संभल से जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में संभल सीट सपा की टिकट पर जियाउर्रहमान बर्क के दादा शफीकुर्रहमान बर्क ने जीत दर्ज की थी। इस बार सपा ने उन्हें टिकट दी थी, लेकिन उनके निधन के कारण टिकट उनके पोते को दी गई। 2022 के विधानसभा चुनाव में जियाउर्रहमान बर्क ने बीजेपी को कमल कुमार को हराकर विधायकी हासिल की थी।

lucknow

Jun 14 2024, 12:28

भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ी, छोटे बच्चों के स्कूल 28 जून तक रहेंगे बंद
लखनऊ । यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू से तप रहा है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना हितकर नहीं होगा। वहीं शिक्षकों की परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाएं।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में प्रदेश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ाया जाए।

lucknow

Jun 14 2024, 12:18

युवाओं के लिए राहत भरी खबर : यूपी में रिक्त पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया


लखनऊ। यूपी में रहने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि यूपी में रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ जाएगा। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दें। चूंकि योगी सरकार प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा विभाग में पदोन्नति के लम्बित पदों पर यथाशीघ्र पदोन्नतियां करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

*पशुधन विभाग में इतने पद पड़े हुए हैं खाली*

जानकारी के लिए अकेले पशुधन विभाग में पशु चिकित्सा सेवा के 424 तथा पशुधन प्रसार अधिकारी के 1083 पद रिक्त हैं। दुग्ध विकास विभाग में मुख्य दुग्धशाला विकास अधिकारी के 2, दुग्धशाला विकास अधिकारी के 3, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के 26 तथा राजकीय दुग्ध परिवेक्षक के 209 पद रिक्त हैं। सरकार इसके अलावा विभाग में आवश्यता अनुरूप समूह घ के पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भी कार्य लेगी।

*गोसंरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए धन शीघ्र अवमुक्त हो*

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने रिक्तियों एवं विभागीय बजट की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय बजट की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि यथाशीघ्र जारी की जाए और लक्ष्य बनाकर बजट का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। सरकार की ओर से इस बात के भी निर्देश दिये गये हैं कि गोसंरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए धनराशि एवं जिला योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि को शीघ्र अवमुक्त किया जाए।

*पशुधन बीमा योजना पर विशेष ध्यान देने की जरूरत*

वहीं योगी सरकार ने अब प्रदेश में संचालित मोबाइल वेटनरी यूनिट के संचालन में मिल रही शिकायतों पर भी गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। सरकार की ओर से विभागीय अफसरों को स्पष्ट निर्देश हैं कि ऐसे मामलों की तत्काल जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्थाओं का भुगतान रोक दिया जाए। इसके अलावा कृत्रिम गभार्धान कार्यक्रम, राज्य पशुधन प्रक्षेत्र, चारा विकास कार्यक्रम एवं पशुधन बीमा योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के सीएम योगी के लक्ष्य में पशुधन एवं दुग्ध उत्पादन का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है।