/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz ससुराल में रह रहे युवक को नहर किनारे झाड़ियों में मिला शव, मचा हड़कंप Amethi
Amethi

Jun 02 2024, 16:33

ससुराल में रह रहे युवक को नहर किनारे झाड़ियों में मिला शव, मचा हड़कंप

अमेठी। जिले में ससुराल में रह रहे युवक का घर से दूर नहर किनारे झाड़ियां में शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। शव पर चोट के कई निशान है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। मृतक कल शाम चार बजे से लापता था और बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के बंधवा रेसी गांव का है जहां अपनी ससुराल में रह रहे 35 वर्षीय विनोद का शव घर से दूर नहर किनारे झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुँचे और शव को लेकर घर चले गए। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ मयंक द्विवेदी ने भी घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है।

15 साल पहले हुई थी शादी

मृतक विनोद सरोज पुत्र अहोरवादीन जेनपुर गांव का रहने वाला था जिसकी शादी 15 साल पहले बंधवा रेसी गांव में हुई थी।शादी के बाद से विनोद अपने घर पर कम और अपनी ससुराल में ज्यादा रहता था।

भाई ने दी तहरीर

मृतका के भाई मनोज ने थाने में तहरीर दी है।तहरीर में लिखा गया है की उसका भाई विनोद सरोज अपनी ससुराल में रहता था।आज सुबह उसका शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला जिस पर चोट के कई निशान थे।

एसएचओ ने कहा

वहीं जामो एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत नशे के अत्यधिक डोज की वजह से मालूम पड़ रही है। शरीर पर जो चोट के निशान इसे जंगली जानवरों द्वारा किया गया होगा।

Amethi

Jun 02 2024, 15:27

बाइक सवार युवक का कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण,तीन घंटे में अपहृत युवक को पुलिस ने किया बरामद

अमेठी । जिले में दिनदहाड़े अपहरण की बड़ी वारदात सामने आई जहां गांव से बाजार जा रहे हैं बाइक सवार युवक का कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क असलहे के बल पर अपहरण कर लिया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से अपहृत की मोटरसाइकिल को बरामद कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी करीब दो घंटे बाद पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया जबकि अपहरणकर्ता फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र रायबरेली रोड स्थित बड़े पुल के पास का है जहां पास के ही बक्शी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय नूर आलम बाइक से जायस बाजार की तरफ जा रहा था।इसी बीच बड़े पुल के पास पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर नूर आलम का अपहरण कर जायस की तरफ फरार हो गए।मौके पर नूरआलम की बाइक पड़ी रही।घटना के दौरान नूर आलम के चाचा मौके से गुजर रहे थे जिन्होंने पूरी घटना को देखा।चाचा ने घटना की जानकारी नूरआलम के परिवार को देने के साथ ही पुलिस को दी।दिनदहाड़े सरेराह युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुँची पुलिस में घटनास्थल से अपहृत की मोटरसाइकिल बरामद कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी।करीब दो घंटे बाद अपहरणकर्ता नूर आलम को शाहमऊ गांव के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया।

पैसे का बताया जा रहा है विवाद

नूर आलम मुर्गी पालन का व्यवसाय करता था।नूर आलम ने इसी थाना क्षेत्र के मुनव्वर का पुरवा गांव के रहने वाले नदीम से मुर्गी का दाना लिया था।इसी दाने को खाने से नदीम की मुर्गियां मर गई थी जिस कारण नूर आलम ने दाने का पैसा नदीम को नही दिया।इसी पैसे को लेकर नदीम ने नूर आलम के अपहरण की धमकी दी थी।

Amethi

Jun 01 2024, 19:00

*अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर-ट्रालियों को किया सीज, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अवैध खनन माफिया*

अमेठी - जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की है। कई दिनों से पुलिस को अवैध खनन करने की सूचना मिल रही थी। देर रात पुलिस ने अवैध खनन के अड्डे पर छापा मारकर 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर सभी खनन माफिया मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस में सभी ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर अवैध खनन करने वालों की तलाश में जुट गई है। अमेठी के बॉर्डर क्षेत्र बाजार शुकुल इलाके में अवैध खनन का काम काफी दिनों से हो रहा है, जिसको लेकर थानाध्यक्ष को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं।

दरसल शुक्रवार देर रात थाना बाजार शुकुल क्षेत्र के मंगरौली क्षेत्र में सूचना मिली की अवैध रूप से बहुत सारे ट्रैक्टर से अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। इसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष तनुज पाल पुलिस टीम के साथ मंगरौली स्थित बाग पहुंचे जहां पर अवैध खनन में लिप्त 6 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन कर रहे थे।

पुलिस को आता देख मौके पर मजदूर, ट्रैक्टर चालक और खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर मिले सभी 6 ट्रैक्टर ट्राली को बाजार शुकुल थाने पर लाया गया और ग्रामीणों से इस बारे में जानकारी करने के बाद ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रैक्टर चालक मजदूरों और खनन माफिया की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Amethi

Jun 01 2024, 18:59

*भीषण गर्मी से बढ़ी उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या*

अमेठी - जनपद के भेटुआ में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए है भेटुआ सीएचसी पर अब मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसमे उल्टी ,दस्त, लूजमोशन के मरीज अधिक आ रहे है। आज सीएचसी भेटुआ पर 150 मरीजों ने अपना इलाज करवाया।

जिसमें ज्यादातर उल्टी दस्त के मरीज दिखे।

सीएचसी प्रभारी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि गर्मी अधिक पड़ रही है इसमे हीटबेब बहुत बढ़ रहा है और जितने मरीज आ रहे है उनको बताया जा रहा है कि बिना किए कार्य के घर से बाहर ना निकले जब कोई बड़ी समस्या हो तभी घर से बाहर निकले तथा अगर घर से बाहर किसी कार्य से निकल रहे है तो सिर पर कोई कपड़ा जरूर रखे और कही अगर पानी पीते है तो तुरंत धूप में रहकर पानी ना पिए कुछ समय बीत जाने के बाद तब पानी या कोई नाश्ता ले। समय समय पर ओआरएस का घोल लेते रहे। जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो और आप बीमारी से बचे रहें। साथ में डॉ वर्मा ने बताया कि हीटबेब का कहर बहुत तेज है इसमें सावधानी बरते, इस भीषण गर्मी में खानपान का विशेष ध्यान दे।

वही स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष पाण्डेय ने बताया कि आज सीएचसी पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया रोधी माह को लेकर एक अभियान शुरू किया गया।

Amethi

Jun 01 2024, 11:23

हाइवे किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव,देर शाम ढाबे के लिए निकला था युवक

अमेठी । जिले में आज सुबह हाइवे किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।युवक की पहचान शिवरतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल यादव के रूप में हुई जो एक ढाबे पर काम करता था।

युवक के शरीर पर चोट के भी गंभीर निशान है इसलिए आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया है।युवक की पहचान पड़ोस के ही थाने शिवरतगंज के रतवलिया मंझार गांव के रहने वाले अनिल यादव के रूप में हुई।जिसके बाद परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया।अनिल हाइवे पर स्थित किसी ढाबे पर काम करता था और कल शाम करीब पांच बजे ढाबे के लिए घर से निकला था।

Amethi

May 30 2024, 19:08

अमेठी -लाखों रूपये की लागत से बने चेक डैम पड़े सूखे जीव जन्तु पानी के लिए परेशान

अमेठी ।जनपद के संग्रामपुर विकास खंड में लाखों रूपये खर्च करके सरकार ने जल संरक्षण के लिए सिंचाई विभाग द्वारा मालती नदी पर आठ चेक डैम बनाए है,जिनकी देख रेख ना होने के कारण,सभी चेक डैम सूख गए,वनों में प्रवास करने वाले जीव जन्तुओ को पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।

वही संग्रामपुर क्षेत्र के बृजेश मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना जो सिंचाई विभाग द्वारा चलाई गई औऱ नदियों के किनारे लाखों रुपये खर्च करके चैक डैम बनाया गया।ताकि वर्ष भर पानी को संरक्षित किया जा सके और जीव जन्तु चैक डैम पर जाकर अपनी प्यास बुझा सके और आस-पास के किसानो के लिए सिंचाई का उचित प्रबंध हो,लेकिन विभाग की अनदेखी व लापरवाही के कारण क्षेत्र में बने 8-9 चैक डैम सूखे पड़े है।

वही बृजेन्द्र सिंह उर्फ लोहा सिंह ने बताया कि आज केंद्र व राज्य सरकार जल संरक्षण को लेकर एक ब्लाक पर करोड़ों से अधिक रुपये खर्च कर रही है,लेकिन इसका फायदा किसी को नहीं मिल रहा है,सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर निर्माण,तालाब खुदाई,नदी की सफाई ,व नदी पर लाखों खर्च करके डैम आदि बनाया गया। लेकिन इतना पैसा खर्च होने के वावजूद भी आज जीव-जंतु जन-मानस इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं।

वही अरुण सिंह ग्राम निवासी कनू टिकरन ने बताया कि सरकार द्वारा जलसंरक्षण के लिए लाखो रुपये पानी की तरह फेंक गया,पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जीव जन्तु व किसान पानी के लिए परेशान हैं। संग्रामपुर में धौरहरा,चण्डेरिया, मड़ौली, कोलवा,पतापुर,भैरोंपुर, इंटौरी,व गोरखापुर में चेक डैम बनाए गये है,जिसमें मात्र कोलवा व धौरहरा में 10 फीसदी पानी बचा हुआ है,बाकी किसी भी चेक डैम में पानी का नामो निशान नही है।

Amethi

May 30 2024, 18:56

अग्निशमन सेवा अमेठी द्वारा विभिन्न संस्थानों में किया गया मॉक ड्रिल

अमेठी। अग्निशमन सेवा अमेठी द्वारा आज अवध हॉस्पिटल अमेठी, आशीर्वाद नर्सिंग होम अमेठी, आयुष्मान हॉस्पिटल मुशींगज, निखिल हास्पिटल मुशींगज एवं वी-मार्ट अमेठी जनपद अमेठी के कर्मचारीगण को अग्नि सुरक्षा व ग्रीष्मकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए एवं तापमान में हुई वृद्धि के संबंध में जागरूक किया गया एवं आग लगने के कारण व आग बुझाने के तरीकों के संबंध में जानकारी दी गयी ।

साथ अग्निशमन उपकरणों के रखरखाव व उपयोग के संबंध में अग्निशमन अधिकारी अमेठी शिवदरस प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं मॉक ड्रिल कराया गया। सभी कर्मचारियों को फायर एक्सटिग्यूशर चलाने, अग्नि बुझाने, आग से बचाव, एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने, पलायन मार्ग को बाधामुक्त रखने का निर्देश दिया साथ ही लू के प्रकोप एवं गर्म हवा से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।

प्रशिक्षण के दौरान निम्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया

1. बिस्तर में लेटकर सिगरेट-बीड़ी का प्रयोग मत कीजिए।

2. बिना बुझाए हुए बीड़ी-सिगरेट के टुकड़ों को लापरवाही से इधर-उधर मत फेकिए।

3. दियासलाई अबोध बालको की पहुंच से दूर रखिये।

4. भोजन बनाने के पश्चात चूल्हे के ईधन को पूर्ण रूप से बुझा दें।

5. भोजन बनाते समय अपने शरीर के कपड़ों का प्रयोग चूल्हे पर चढ़े बर्तनों को उतारने में न करें ।

6. जलते हुए स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरे ।

7. मोमबत्ती, चिराग, अगींठी का इस्तेमाल सुरक्षित स्थान पर करें।

8. 10 घर में बिजली के कटे-फटे तारों को तुरन्त बदलवा दें या मरम्मत करा लें। सही ढंग का फ्यूज लगायें व एक ही

9. प्लग पर कई यंत्र न लगाएं ।

10. कार्यालय व घरों के विद्युत स्टोव और आइरन प्रेस का प्रयोग करने के पश्चात् प्लग निकाल दें ।

11. रात्रि में सोने से पहले गैस सिलेण्डर का वाल्व बन्द करना न भूलिए।

12. अपने मकान, दुकान व कारखानों के पास के आग बुझाने वाले फायर हाईड्रेन्ट या पानी के अन्य स्रोतों की जानकारी रखिये ।

13. अपने मकानों, दुकानों और कारखाने में कुछ अग्निशमन यन्त्र अवश्य रखिये और उसके प्रयोग विधि की जानकारी प्राप्त करिये, इस विषय पर अपने क्षेत्र के अग्निशमन केन्द्र से मदद लीजिए ।

14. आग लगने पर शोर मचा कर मकान के समस्त लोगों को आगाह कीजिए, ताकि वे निकल कर बाहर आ सके।

15. आग लगने पर फायर बिग्रेड को टेलीफोन करके अवश्य बुलवाएं, इसकी सेवाएं हर समय निःशुल्क उपलब्ध हैं।

16. अपने क्षेत्र के फायर स्टेशन का टेलीफोन नम्बर याद रखिये। पुलिस थाने पर भी आग की सूचना दी जा सकती है।

17. फायर बिग्रेड को सूचना देते समय घबराई हुई आवाज में मत बोलिए। मन को शांत करके साफ-साफ अपना नाम व पता लिखवाए और बिग्रेड के तत्काल पहुँचने का मुख्य स्थान समझा दीजिए।

18. फायर बिग्रेड के पहुंचने तक हर सम्भव उपाय से आग बुझाने की कोशिश कीजिए।

19. कड़ी धूप, खासकर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक के बीच में बाहर न निकलें ।

20. जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास न लगे तो भी पानी पियें ।

21. हल्के रंग के ढीले - ढाले सूती कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता,धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें।

22. यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें।

23. अगर आपका काम बाहर का है तो, टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर और गर्दन पर रखें।

24. अगर आपकी तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।

25. घर में बना पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छांछ, आम का पना इत्यादि का सेवन करें।

26. जानवरों को छांव में रखें और उन्हे खूब पानी पीने को दें।

27. अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें एवं रात में खिड़कियाँ खुली रखें।

28. शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल न करें।

29. धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें।

30. खाना बनाते समय कमरे के खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे।

31. नशीले पदार्थ शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें।

32. उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ व बासी भोजन का सेवन करने से बचें।

33. खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमीनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढक कर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके । उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएँ आती है, काले पर्दे लगाकर रखना चाहिए।

34. स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।

35. आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।

36. बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें। जहाँ तक संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें।

37. सूर्य के ताप से बचने के लिए जहाँ तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें।

38. घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें।

Amethi

May 30 2024, 18:54

ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर एआरओ, सुपरवाइजर व गणना सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एआरओ, सुपरवाइजर व गणना सहायकों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें मतगणना के दिन ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की मतगणना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया।

प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इससे संबंधित हर एक बिंदु को बहुत ही गहनता से समझ लें जिससे मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता रखेंगे कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रातः 6:00 बजे अपने-अपने आई कार्ड व ड्यूटी ऑर्डर के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे।

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, अमित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Amethi

May 30 2024, 18:53

जिलाधिकारी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों को हरा चारा, पशु आहार आदि दिए जाने के संबंध में जानकारी ली तथा जिन गोवंशो की ईयर टैगिंग अभी तक नहीं हुई है उनकी ईयर टैगिंग कराने एवं बीमार गोवंशों की नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए साथ ही गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त शेड/छांव तथा पीने हेतु स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कमजोर गोवशों पर विशेष ध्यान देने एवं गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश केयरटेकर को दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त गौशालाओं में गोवंशों हेतु हरे चारे की व्यवस्था, शेड/छांव की व्यवस्था, पशु आहार, पीने हेतु स्वच्छ पानी तथा जहां पर टीनशेड है उसके ऊपर पराली आदि डलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Amethi

May 30 2024, 18:51

देश की पत्रकारिता पर गर्व,जनता करे वंदन-डा अर्जुन पाण्डेय

अमेठी।सामाजिक संरचना में चिकित्सक,अभियन्ता, अधिवक्ता एवं शिक्षक के साथ पत्रकारों की भूमिका अहम होती है। पत्रकारिता में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया एक ऐसे स्तम्भ हैं,जो किसी देश,काल एवं समाज की यथा स्थिति को प्रतिबिम्बित करते हैं।

पत्रकारिता में पत्रकारों को निर्भीक , निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होना चाहिए। पहले की तुलना में आज मीडिया के ऊपर शासन, प्रशासन एवं समाज दबाव बनाना चाहता है,जो सर्वथा अनुचित है।पत्रकारिता किसी भी देश का दर्पण है।पत्रकारिता एक गौरव पूर्ण इतिहास है, जिसमें अतीत के माध्यम से वर्तमान को संवारा जा सकता है। बदलते परिवेश में युवाओं को पत्रकारिता के महत्व को समझने की जरूरत है।आज भी बड़े बुजुर्ग एवं बुद्धजीवी वर्ग प्रिन्ट मीडिया को सर्वाधिक महत्व देते हैं।

हमें देश की पत्रकारिता पर गर्व है।पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का वंदन एवं अभिनन्दन है।