/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png StreetBuzz बीती रात पर्यटक बस को डंफर ने मारी जोरदार टक्कर,कई पर्यटक घायल अस्पताल में भर्ती* Sultanpur
sultanpur

May 29 2024, 12:49

बीती रात पर्यटक बस को डंफर ने मारी जोरदार टक्कर,कई पर्यटक घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में आज बीती रात एक पर्यटक बस को डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस सवार कई पर्यटक घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया,जहां सभी का इलाज चल रहा है।

sultanpur

May 28 2024, 21:01

*भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाई शर्बत*
सुल्तानपुर जिले के हनुमानगंज में आज ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को हनुमान भक्तों ने हनुमानगंज बाजार में राहगीरों को शर्बत पिला कर सेवा की। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमानगंज बाजार में सनलाइट इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक के सामने भक्तों ने सुबह से ही आने जाने वाले राहगीरों को रोककर ठंडा शर्बत पिलाया जो दिनभर चलता रहा। रास्ते में जाने वाले राहगीर वाहन रोककर शर्बत पीते और खुश होकर आगे बढ़ते रहे । क्या बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला, पुरुष सबने तपती दुपहर में टेंट की छाया में आकर शर्बत पिया। आयोजक मंडली के सूर्य प्रकाश पाठक ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को ठंडे शर्बत वितरण का कार्य किया जायेगा। ऐसा करने से मन को सुकून और संतुष्टि मिलती है। साथ में रजनीश तिवारी, गौरीशंकर वर्मा, रामजी वर्मा, तुलसी भार्गव, बचई सिंह, राजपूत हार्डवेयर, दिनेश यादव, जियालाल वर्मा आदि रहे।

sultanpur

May 28 2024, 18:10

*सुल्तानपुर जिले के लाल की बहादुरी पर 'राष्ट्रपति' ने 'मरणोपरांत' वीरता के लिये दिया 'पुलिस पदक'*
सुलतानपुर,राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा जिले के लाल शहीद सैनिक को मरणोपरांत वीरता के पुलिस पदक सम्मान मिलने पर गांववासियों का सीना चौड़ा हो गया। शहीद सैनिक को यह सम्मान 24 मई 2024 को दिल्ली में दिया गया। आज शहीद का परिवार दिल्ली से अपने घर वापस लौटा तो सबसे पहले शहीद महेंद्र की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उप निरीक्षक महेंद्र यादव को यह सम्मान त्वरित कार्रवाई, गंभीर खतरे के सामने साहस के लिए उनकी वीरता के लिए 'पुलिस पदक' (मरणोपरांत) प्रदान किया गया है। कादीपुर तहसील क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा निवासी 156 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में तैनात महेंद्र यादव पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। सबसे बड़े भाई नरेंद्र यादव राजस्थान में प्राइवेट जॉब करते हैं। वहीं दूसरे नंबर के भाई सुरेंद्र यादव एवं चौथे नंबर के भाई वीरेंद्र यादव गांव में खेती किसानी का कार्य करते हैं। सबसे छोटे पांचवें नंबर के भाई जितेंद्र यादव को रक्षा मंत्रालय की संस्तुति पर बीएसएफ में आरक्षी के पद पर नियुक्त हैं। गौरतलब है कि,वर्ष 2016 में 07/08 अगस्त की मध्यरात्रि लगभग दस आतंकवादियों का एक समूह खराब मौसम का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार करके एफडीएल भूरीवाला के वाटर पॉइंट तक आया। 8 अगस्त 2016 को लगभग पौने 6 बजे आतंकवादियों ने ड्यूटी पर मोर्चे में मौजूद संतरियों पर स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की। इसके साथ ही पाकिस्तान की एफडीएल हसन ने भी एफडीएल पर फायरिंग शुरू कर दी। ड्यूटी पर तैनात संतरी आरक्षक हरिकेश मीना एवं आरक्षक तापस पॉल ने स्थिति को देखते हुए तुरंत जवाबी कार्रवाई की। साथ ही एफआरपी में रहने वाले अन्य जवानों को भी सतर्क कर दिया। सीमा सुरक्षा बल और 17 सिख के शेष जवान एफआरपी से बाहर आए एवं जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सेना के अधिकारियों के अनुसार तभी उप निरीक्षक महेंद्र यादव प्लाटून कमांडर अपनी स्टील से बाहर आ गए एवं अपनी जान की परवाह किए बिना जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पोस्ट के अंदर आतंकवादियों के प्रवेश को विफल करने के लिए एक ग्रेनेड पूर्वी दिशा की ओर उन्होंने फेंका। भारी गोलीबारी के बावजूद महेंद्र एमएमजी मोर्चे की ओर बढ़े और आतंकवादियों पर एमएमजी और एलएमजी से गोलीबारी करने का निर्देश दिया। ऐसा करते समय वह आतंकवादियों की गोली से बुरी तरह घायल हो गए। बावजूद इसके उन्होंने दूसरा ग्रेनेड एफडीएल के पूर्वी हिस्से से फिर से एफडीएल में जबरन प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की ओर फेंका। वे अपने जीवन की अन्तिम सांस तक डटे रहे और अपने साथियों को तब तक प्रेरित करते रहे जब तक उनमें जान रही एवं कर्तव्य की बलिवेदी पर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान नहीं दे दिया। सैनिक महेंद्र यादव का अतिम सांस तक उनका अदम्य साहस, नेतृत्व और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण उदाहरणात्मक और उनके अधीनस्थों के लिए अनुकरणीय है।

sultanpur

May 28 2024, 17:52

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक औऱ युवती गंभीर रूप से घायल*
सुल्तानपुर,अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक औऱ युवती गंभीर रूप से हुए घायल। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष आरबी सुमन और चौकी इंचार्ज पारा बाजार चन्द्रशेखर सोनकर। गंभीर हालत में दोनों घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर।
घायलों की पहचान सुरेंद्र प्रताप पुत्र खुशीराम निवासी पूरे नरेश पांडेय मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय एवं लक्ष्मी यादव पुत्री शिव बहादुर यादव निवासिनी भट्टी जरौली (पैगापुर) थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। दरअसल मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के हलियापुर सुल्तानपुर मार्ग पर रसूलपुर बाजार के पास की घटना।

sultanpur

May 28 2024, 16:30

*पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें सौरभ मिश्र*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा कटका खानपुर बाजार में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया । जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी संस्था के राजकुमार गौतम को दी गई है । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया की संसार में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। गर्मी के मौसम में यहां से निकलने वाले राहगीरों को ठंडा पानी मिलेगा। जल ही जीवन है किसी के लिए पानी की व्यवस्था करना नेक कार्य है जो हर व्यक्ति को करना चाहिए इसके साथ पानी प्रकृति की देन है इसको बर्बाद ना करें अन्य देशों की तरह पानी के महत्व की सीख के लेनी चाहिए । संस्था के राजकुमार गौतम ने कहा कि मैं सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करता हूं।पानी और वृक्ष जीवन के अंग है इसको बर्बाद ना करें जीवन जीना है तो पानी को बचाएं और वृक्ष लगाएं। इस मौके पर बैजनाथ साहू, फूलचंद गौड़ ,मनोज कुमार गौड़, केसरी प्रसाद मिश्रा, दिनेश ,सुरेश साहू , रवि अग्रहरि मौजूद रहे ।

sultanpur

May 27 2024, 17:55

राहुल गांधी की सुनवाई आज टल गई,अगली सुनवाई 7 जून को होगी।
सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में राहुल गाँधी के मानहानि मामले को लेकर आज सोमवार को सुनवाई हुई। मामले में राहुल गांधी के न्यायालय में पेश न होने पर बयान दर्ज कराने के लिए 07 जून की तारीख नियत की गई है।

sultanpur

May 27 2024, 17:34

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रेरणा दिवस*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी हित एवं सामाजिक हित हेतु सदैव अग्रसर रहने वाला एक मात्र संगठन है। जनपद में लोक सभा चुनाव के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ व्यवसायियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बावजूद संगठन ने अपने प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन में राष्टी्य कार्यक्रम प्रेरणा दिवस को भव्यता पूर्वक किशोरी वाटिका में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वारा की गई सफल संचालन जिला महामंत्री मनीष साहू द्वारा किया गया। 26 मई 1979 में अमीनाबाद लखनऊ में व्यावसायिक हितों के लिए प्रदर्शन करते वक्त हरीश चंद्र अग्रवाल पुलिस की गोली का शिकार हो गए थे। इसी वजह से संगठन हर वर्ष स्वः हरिश्चंद्र अग्रवाल जी के सहादत दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है, जिसके अंतर्गत स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 21 व्यवसायीयों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह ,संरक्षक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय जायसवाल, जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया, जिला वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरी,जिला मंत्री अरविंद पांडेय,व चंद्रदेव मिश्रा,नगर अध्यक्ष परितोष गुप्ता,नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि,नगर उपाध्यक्ष आदित्य अग्रहरि, नगर युवा महामंत्री रोहित चौरसिया,नीलेश कुमार आदि कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

sultanpur

May 26 2024, 04:09

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*
*क्या वोट डालना युवक की मौत का कारण बना,या फिर रही कोई और वजह*

सुल्तानपुर,थाना क्षेत्र के कोलाहल का पुरवा गांव में शनिवार को सुबह मतदान केंद्र पर वोट डालकर घर पहुंचे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक के खुदकुशी करने की वजह पता नहीं चल सकी है। दरअसल धम्मौर थाना क्षेत्र के कोलाहल का पुरवा मजरे नरही गांव निवासी मनोज यादव शनिवार को सुबह घर से निकलकर करीब 10 बजे नरही बूथ पर वोट डालने गया था। वोट डालकर घर आने के बाद वह फिर कहीं निकल गया। कुछ देर बाद करीब 11 बजे गांव के किनारे स्थित पेड़ पर मनोज का शव फंदे पर लटका मिला।

sultanpur

May 24 2024, 16:36

*लोकसभा 38 सुल्तानपुर का कल 25 मई को होगा मतदान,जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी,पोलिंग पार्टियां हुई रवाना*
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को यानी कल मतदान होगा जिसको लेकर के आज केंद्रीय विद्यालय व मंडी परिषद से पोलिंग पार्टियों रवाना की जा रही है वहीं सुल्तानपुर जिला अधिकारी ने मतदान को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कहां की जिले में कल चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी को उनकी ड्यूटी के बारे में ब्रीफ कर दिया गया है। आज यहां केंद्रीय विद्यालय और मंडी परिषद से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो रही है। हमारे जिला में 1941 पोलिंग स्टेशन है जिसमें रेंडमाइज करके रिजर्व में मिलाकर 9040 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं आज उनकी रवानगी यहां 445 बसों और लगभग 700 छोटे वाहनों के जरिए की जा रही है।ज्यादातर पोलिंग पार्टियों को सामग्री उपलब्ध करवा उन्हे भेजा जा रहा है और बसें भी निकलना स्टार्ट हो गई हैं थोड़ी देर में हम सुल्तानपुर लोकसभा सीट की पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुनिश्चित कर लेंगे इसके साथ ही कल हमारी जॉइंट मीटिंग हुई थी। पुलिस अधिकारी के साथ और पुलिस फोर्स को भी अच्छे से ब्रीफ कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा के मद्दे नजर और पैरा मलेट्री फोर्सज जो बाहर से आनी थी वह भी आ गई है और सबको सब की ड्यूटी बता दी गई है और कल सभी लोग अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे जो पोलिंग स्टेशन पर हैं वह वहां पर रहेंगे और जिले में 18 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने संसदीय क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर से बाहर निकले और अपना वोट अवश्य करें इसके साथ ही सभी मतदान कर्मियों को हीट वेव से को लेकर के ट्रेनिंग में दिशा निर्देश दिए गए हैं और सभी पोलिंग स्टेशन पर छाया का प्रबंध कराया गया है और एक मेडिकल टीम को भी हर पोलिंग स्टेशन पर नियुक्त किया है उनके पास ओआरएस का गोल और हीट वेव से संबंधित बेसिक मेडिसिन भी मौजूद रहेंगे और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सक्रिय रहेंगे।

sultanpur

May 23 2024, 19:08

*भाजपा की जीत का अंतर इतना बड़ा हो जिसकी गूंज दिल्ली तक जाए :मेनका*
*सुल्तानपुर से मेरा राजनीतिक नहीं दिल का है रिश्ता : मेनका*

*उमड़े जन सैलाब को देखकर गदगद नजर आई मेनका संजय गांधी*

सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने आज प्रचार के अंतिम दिन धुआंधार सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि यहां के मतदाता भाजपा को इतने मतों के अंतर से जिताए जिसकी गूंज दिल्ली तक पहुंचे। ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए आपका सहयोग मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। आज प्रचार के अंतिम दिन हर सभा में उमड़े जन सैलाब को देखकर भावुक हुई मेनका गांधी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या को देखकर आज मैं अपनी जीत के प्रति पूरी तरीके से आशवस्त हूं। इससे लगता है कि मेरी जीत का अंतर इतना बड़ा होगा कि उसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी और इतनी भीड़ देखकर मुझे आशा है कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा अंतर से कोई सांसद चुना जाएगा तो सबसे ऊपर मेरा नाम होगा। उन्होंने आज सुल्तानपुर से अपने दिल का रिश्ता बताते हुए अपने व पूर्व में अपने बेटे वरुण गांधी द्वारा किए गए कार्यों को भी बताया साथ ही कहा कि पहले मेरे बेटे ने आप लोगों की सेवा की उसके बाद उसने मुझे सेवा का अवसर दिया।जिसे मैने मां के रूप में 5 साल तक निभाया। अब आपका यह कर्तव्य बनता है कि अपने मत से एक मां को और मजबूत कीजिए। जिससे वह आपके विकास के लिए और भी मजबूती से और भी योजनाएं दिल्ली से लाए। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मेनका गांधी ने गुरुवार को लंभुआ विधानसभा के बाईपास चौराहा, रानीपुर, सरायमकरकोला, तेरयें, श्रीपुर चौराहा एवं अवनीश सिंह अंगद के संयोजन में लंभुआ स्थिति मेला वाली बाग समेत एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा श्रीमती गांधी ने त्यागीपुर में सीता नगर कॉलोनी में तथा क्रिश्चियन हॉस्पिटल में सिस्टर जार्ज एवं डॉक्टर अर्चना के संयोजन में बैठक की।इस मौके पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद, ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेश दुबे,नन्दन चतुर्वेदी, डॉ केपी सिंह,राममूर्ति वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज गोस्वामी मुन्ना लाल जायसवाल, राम नारायण उपाध्याय, प्रवीण सिंह,अनिल तिवारी,आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे। *इन्सेट* *दुर्घटना में मृतक राम सिंगार निषाद के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंची सांसद मेनका* सुलतानपुर। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में शामिल होने जा रहे करौंदीकला ब्लॉक के हिंदूआबाद निवासी राम सिंगार निषाद कि सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलने से दुखी मेनका गांधी आज सबसे पहले निषाद परिवार से मिलने उनके घर पहुंची। दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मेनका गांधी ने मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।और परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह बड़े ही दुख का समय है लेकिन मैं और मेरी पूरी पार्टी 24 घंटे आपके लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उनके सामने भविष्य में आती है तो वह निसंकोच रात हो या दिन मुझसे संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने राम सिंगार निषाद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।