/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे जी ने किया मतदान, saraikela
saraikela

May 25 2024, 13:38

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे जी ने किया मतदान,

सरायकेला : भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के बूथ संख्या 229 पर मतदान करने के बाद जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता से भाजपा के सीसीपक्ष में मतदान कर श्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए श्री विद्युत वर्ण महतो को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।

saraikela

May 25 2024, 09:03

सरायकेला : रांची लोक सभा क्षेत्र चांडिल अनुमंडल मे मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बूथों में लगी लंबी झारखंड*

रांची लोक सभा चुनाव के छठे चरण में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आज चुनाव सुबह से शुरू हुआ है, सुबह से महिलाएं और पुरुष विभिन्न बूथ पर लम्बी कतारें लगाए मतदान करने का इतंजार कर रहे है। कड़ी सुरक्षा के बीच मरदान लिया जा रहा हे।साथ ही शांति पूर्ण मतदान हो रहा है

saraikela

May 24 2024, 18:35

ब्रह्मलीन महंत बाबा नागा संन्यासी ब्रम्हानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति मे आज से शुरू हुआ हुआ रूद्राभिषेक महायज्ञ, 25 मई तक चलेगा



सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से सटे पर्वत श्रृंखला की कुरली गांव के जंगल की तराई ओर सुवर्णरेखा तट में बसे यह प्राचीन कालीन जयदा मंदिर प्रसिद्ध है । जहां श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन पूजा अर्चना करने पहुंचते हैँ और जयदा बूढ़ा बाबा की असीम कृपा से सभी भक्तो का मांगे गए मानो कामना पूरा गया है । जूना अखाड़ा जायदा मंदिर के ब्रह्मलीन महंत बाबा नागा संन्यासी ब्रम्हानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति मे आज से शुरू हुआ हुआ रूद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन 25 मई तक चलेगा । उक्त जानकारी जायदा महंत श्री केशवानंद सरस्वती बाबा ने दी है। रूद्राभिषेक महायज्ञ देवघर बैद्यनाथ धाम से आमंत्रित पुजारी ओम प्रकाश, शास्त्री ओर प्रदीप पांडेय उनके सायोगी पुजारियों के द्वारा धार्मिक विधिविधान ओर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आयोजित होंगा , 26 मई रविवार को समापन हवन यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है।

saraikela

May 24 2024, 18:34

रांची लोस क्षेत्र से कुड़मी उम्मीदवार देवेंद्रनाथ महतो को वोट देने का निर्णय लिया कुड़मी समाज :प्रभात कुमार महतो



सरायकेला : आदिवासी कुड़मी समाज के जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने, कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध कराने एवं प्रकृति धर्म कोड की मांग को लेकर रेल टेका, डहर छेंका, रैलियां, धरना प्रदर्शन, जनसभाएं आदि कार्यक्रमों के द्वारा सरकार को वर्षों से अवगत कराया गया। परंतु अब तक किसी भी सरकार ने चाहे राज्य हो या केंद्र सरकार कुड़मी मुद्दा का हल नहीं किया। इसलिए जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक के लिए उग्रतर आंदोलन जारी रहेगी। वर्तमान में चुनाव पर असर डालकर आंदोलन को प्रदर्शित किया जा रहा है। जो भी पार्टी या उम्मीदवार कुड़मियों के हित में बात करेंगे उन्हें ही हमारे समुदाय से वोट मिलेंगी। रांची लोकसभा से देवेंद्रनाथ महतो रांची लोकसभा से प्रखर, जुझारू एवं कर्मठ कुड़मी उम्मीदवार को वोट देने का निर्णय लिया गया। इस मामले में हम सभी पार्टी को नहीं वल्कि उम्मीदवार को देखकर वोट देंगे । उन्होंने कहा कि आज 73 वर्षों से हमारी मांगों को सभी सरकारों ने नजरअंदाज करते हुए अब तक हमारे समुदाय को हासिए में रखने का काम किया है। इसलिए हम सभी ऐसे उम्मीदवारों को वोट करने जा रहे हैं जो हमारी बातों को संसद में तथ्य एवं तत्परता के साथ रखने का काम करेंगे, रांची लोकसभा से पढ़े-लिखे एवं तेज तर्रार कर्मठ एवं जुझारू कुड़मी उम्मीदवार को ही हमारे समाज के लोगों ने इस बार वोट देने का मन बना लिया है एवं उन्हें जिताने का भी काम करेंगे। केंद्र व राज्य सरकार के लिए हम सबों का भरोसा उठ चुका है । इसलिए हम लोग कुड़मी समाज की ओर से बंगाल में 6 कैंडिडेट उतारा है। इनमें से पुरुलिया सीट से समाज के मूल मानता अजीत प्रसाद महतो लोकसभा चुनाव जीतने की स्थिति में है,वहीं झाड़ग्राम से सूर्य सिंह बेसरा दमदार प्रतिद्वंद्वी के रूप में माना जा रहा है।इस तरह से हम सभी आदिवासी कुड़मी समाज के समर्थक ने रांची लोकसभा के कुड़मी प्रत्यासी को तन, मन,धन से जिताने का ठाना है और हम सभी सार्थक देवेंद्र नाथ महतो को भारी मतों से विजय बनायेंगे।

saraikela

May 24 2024, 18:08

सुखराम हेंब्रम ने लोकसभा चुनाव 2024 में देशवासियों से मतदान करने का किया अपील



सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ने शुक्रवार को होटल राहुल पैलेस में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में देशवासियों से अपील करते हैं कि मतदान निश्चित रूप से करें। राष्ट्र का नवनिर्माण के लिए, देश के युवाओं का विकास के लिए, किसानों का विकास के लिए, महंगाई से त्रस्त जनताओं को मुक्ति देने के लिए, बेरोजगारी दूर करने के लिए इन मुद्दों पर चिंतन मंथन कर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अपना भविष्य कैसे सुधरेगा, आने वाले पीढ़ी कैसे सुरक्षित रहेगा इन विषय पर भी सोचें। उन्होंने कहा कि देश खतरे की ओर बढ़ रहा है, संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरा में है। देश का संविधान व लोकतंत्र कैसे बचेगा इन विषय पर विचार कर मतदान करें। विगत दस साल के दरम्यान इस देश में तानाशाही शासन देखा गया है। बिना वजह बिना कारण विपक्ष के उपर ईडी, सीबीआई एवं इनकम टैक्स का कारवाई कराया जा रहा है भविष्य में काफी घातक सिद्ध होगा और देश का विकास की गति रूक जायेगी। राजनीतिक दलों में वापस में द्वंद होगा जो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा साबित होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का जो रिपोर्ट आया है मतदान के दिन मतदान का जो प्रतिशत दिखाया गया है, उसके दुसरे दिन अन्य प्रतिशत दिखाया गया उसके बाद फिर एक फाइनल रिपोर्ट दिखाया गया। देश के जनता को संदेह है कि चुनाव में गड़बड़ी किया गया है। देश के बुद्धिजीवियों ने इस मामले को न्यायालय में ले गए हैं न्यायालय इसे संज्ञान में लेकर फाइनल रिपोर्ट में एक करोड़ सात लाख मत बढ़ाकर दिखाया गया है इस पर उचित निर्णय लें जिससे जनता का विश्वास न्याय प्रणाली पर बना रहें। यह चुनाव देश को बचाने का और राजनीति को स्वच्छ रखने का है। इसलिए सभी देशप्रेमी नागरिक चिंतन मंथन कर मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर कृष्णदास महतो, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू आदि उपस्थित थे।

saraikela

May 24 2024, 16:37

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के लिए मतदान पदाधिकारियों,कर्मियों को किया गया रवाना



सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा के मतदान केंद्रों के लिए आज पूर्वाह्न 6 बजे से मतदान पदाधिकारियों/ कर्मियों के बीच नियुक्ति-पत्र, मतदान सामग्री एवं EVM, VVPAT का वितरण किया गया। इसके पश्चात पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसके लिए काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में मतदान कर्मियों के सुविधा के मद्देनज़र अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे, जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। इसके बाद उसका मिलान किया गया। प्रतिनियुक्त कर्मी सुबह 6 बजे ही केंद्र पर पहुंच गये थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष टोप्पो एवं विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में वितरण कार्य शुरू हुआ। मतदान दल के परिसर में हेल्प डेस्क, चिकित्सा सेंटर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। *50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के निमित्त 340 बूथों के लिये पोलिंग पार्टी हुए रवाना* संबंधित विधानसभा हेतु अलग-अलग काउंटर बनाए गये थे जहां कई तरह के कागजी प्रक्रिया के पश्चात उन्हें मतदान सामग्री देकर अपने-अपने बूथों के लिये रवाना कर दिया गया। पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया था। आज 340 पोलिंग पार्टियां, 37 माइक्रो ऑब्जर्वर , 40 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं इसके अतिरिक्त रिजर्व पर्सनल को भी रवाना किया गया। इसी तरह 340 मतदान केंद्र के लिए कुल 1360 मतदान कर्मी को रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कमरों, स्टॉल, वाहन पार्किंग, ई.वी.एम. तथा समाग्री वितरण का स्थल निरिक्षण कर सम्बन्धित पदाधिकारी को कई बिन्दुओ पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहें मतदान दल के कई सदस्यों से वार्ता की तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

saraikela

May 24 2024, 11:13

रांची:झारखंड राज्य के चार लोकसभा सीट के लिए 25 मई को रांची,जमशेदपुर,धनबाद और गिरिडीह में होगी मतदान

राँची :- झारखंड राज्य के चार लोकसभा में 25 मई 2024 के मतदान होगी, रांची , जमशेदपुर गिरिडीह और धनबाद इन चार लोकसभा सीटों में कल सुबह 7:00 से होगी मतदान।

रांची लोकसभा में कुल 27 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं रांची के अंतर्गत इचागढ़ सिली खिजरी रांची हटिया 6 विधानसभा आते है जहां कल मतदान होगी 21.88 लाख मतदाता करेंगे मतदान जिसके लिए लगभग 2400 के करीब मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पुरुष मतदाताओं की संख्या करीब 11 लाख 8हजार है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 80 हज़ार है थोड़ी ही देर में जिला निर्वाचित पदाधिकारी मोराबादी मैदान से पोलिंग पार्टियों को करेंगे रवाना आज ही सभी मतदान कर्मी अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे

saraikela

May 23 2024, 21:25

टीसीएस ऑल ईतुन आसरा रामगढ़ द्वारा पं रघुनाथ मुर्मू जयंती का किया गया आयोजन

सरायकेला : ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू के 119 वीं जयंती उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ़ में टीसीएस ऑल ईतुन आसरा रामगढ़ आसनबनी द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया। सुबह आठ बजे से संथाली परंपरा के अनुसार पंडित रघुनाथ मुर्मू के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। पंडित रघुनाथ मुर्मू ने 1925 ई0 में ओलचिकी लिपि का शुभारंभ किया था। उपस्थित संताल समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि 2025 को ओलचिकी लिपि का एक सौ साल पूरा हो रहा है और 2025 तक घर घर गांव गांव के साथ पूरे देश में इस लिपि को पहुंचाया जायेगा।

इस मौके पर पातकोम माझी माहाल पारगाना के सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि पंडित रघुनाथ मुर्मू एक भारतीय संताली लेखक और शिक्षक थे। उन्होंने संताली भाषा के लिए ओल चिकी लिपि विकसित की।

उन्नीसवीं शताब्दी तक संताली लोगों के पास कोई लिखित भाषा नहीं थी और ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक मौखिक रूप से प्रसारित होता था। बाद में यूरोपीय शोधकर्ताओं और ईसाई मिशनरियों ने संताली भाषा का दस्तावेजीकरण करने के लिए बंगाली, उड़िया और रोमन लिपियों का उपयोग करना शुरू कर दिया।

हालाँकि, संतालियों के पास अपनी लिपि नहीं थी। ओलचिकी लिपि के विकास ने संताली समाज की सांस्कृतिक पहचान को समृद्ध किया। उन्होंने ओल चिकी लिपि में कई गीत, नाटक और स्कूल की पाठ्य पुस्तकें लिखीं। इस अवसर पर टीसीएस ऑल ईतुन आसरा के अध्यक्ष माझी बाबा बाबुलाल सोरेन, उपाध्यक्ष डॉ सत्य नारायण मुर्मू, पाराणिक बाबा बद्रीनाथ मार्डी, सह सचिव बाबुराम सोरेन, कोषाध्यक्ष हरेंद्र टुडू, सह कोषाध्यक्ष रतन मार्डी वरवि मुर्मू, माचेत गोमके सत्य रंजन सोरेन, मुखिया विदु मुर्मू, मदन मुर्मू, फकीर चंद्र माझी, झारखंड ट्राइबल भूमिज काउंसिल का सचिव युधिष्ठिर सरदार, कालीपद सिंह, माधवी सिंह, विकास मुर्मू, सुधीर मुर्मू, रविंद्र नाथ सिंह, रतन मार्डी, विभुति मार्डी, डॉ अर्जुन टुडु, विनिता टूटी, दुलाल प्रमाणिक, राजु माझी, डॉ ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

saraikela

May 23 2024, 21:24

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया सेक्टर मजिस्ट्रेटको ब्रीफिंग

सरायकेला :रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा के सफल संचालन को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो के द्वारा काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का ब्रीफिंग किया गया।

इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को उनके दायित्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

ऐसे में अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें और दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर लें और अपने कार्यों का निष्पादन कुशलता पूर्वक करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया निष्पक्षता पूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।

निर्वाचन के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है, साथ ही बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे में मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

ब्रीफिंग के दौरान दिए गए निर्देश का गंभीरता से अनुपालन करें व कराएं। विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर स्थानीय लोगों से संवाद कर वहां की स्थिति को समझें।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने कहा कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे। चुनाव से पूर्व और चुनाव के दिन आप सभी का कार्य दायित्व अतिमहत्वपूर्ण है। निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल उपलब्ध हैं, किसी भी तरह से मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो यह सुनिश्चित करें।

इसके अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मॉक पोल प्रक्रिया, चुनाव के दौरान मॉक पोल, एक्चुअल पोल समेत सभी के रोल्स और जिम्मेदारी के बारे बतलाया गया।

मौक़े पर नगर प्रशासक आदित्यपुर श्री आलोक कुमार दुबे, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार, निदेशक डी आर डी ए, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधीकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

May 23 2024, 17:17

एक बदहाल गांव का दर्द जहां के लोग 10 वर्षो से एक गड्ढे के पानी पीने के लिए हैं विवश


सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपूर स्थित आर आई टी थाना क्षेत्र का  मिरुडीह गाँव  एक ऐसा गांव हैं जहां आज गड्ढे से पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह बदहाली पिछले 10 साल से झेल रहे हैं लेकिन ना तो सरकार में बैठे लोगों ने इस गांव की सुधि ली और नही  अधिकारी हीं।   झारखंड राज्य अलग होने के 24 वर्ष हो गए हैं   इसके बावजूद  आजतक  इस बस्ती में चापकल तक नहीं गाड़ा गया जिसे ग्रामीण  गड्ढे का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

आज लोकसभा चुनाव है सरकार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस गांव के लोगों को  शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए किसी को परवाह नही है।

एक तरफ भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है। वहीं जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे जल संकट भी यहां गहराता जा रहा है।

राज्य के कई जिलों में पेयजल की समस्या हो रही है ।इतनी भीषण गर्मी में के कारण जल संकट के बीच झारखंड का यह गांव आज भीलापतागंज बना हुआ है ?

बबलू मंडल ग्रामीण ने बताया कि देश की आजादी के बाद राज्य अलग होने का बाद दो दर्शक हो गया लेकिन आज तक एक भी पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा चापाकल ओर नल की सुविधा से बंचित है।

गांव से  काफी दूर में एक चापाकल है जहाँ सुबह से लंबी कतार लगी रहती है साथ हीं घंटो इंतज़ार के बाद नम्बर आता है।

हालात बद से बदतर है इस बस्ती के लोगो का जो गड्ढे का गंदा पानी पीते हैं सपरिवार, गांव की औरतें अहले सुबह बर्तन लिए बस्ती के पास बने एक गड्ढे पर पंहुचती हैं, जहां गड्ढे के गंदे पानी को एक कपड़े के सहारे छान कर ओर बर्तन में भरती हैं और घरों तक साइकिल और माथे पर लेकर आती हैं,

ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव भी चल रहा है परंतु कई समाजसेवी जन प्रतिनिधि नेता मंत्री इस बस्ती तक नहीं पहुंचे , केंद्र से लेकर राज्य के नेता द्वारा चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे भी किए लेकिन किसी ने उसे पूरा नहीं किया,  गांव के लोग करीब दस वर्षों से गड्ढे का पानी घर मे पिटकारी अथवा उबाल कर पी रहे हैं।

अब सबाल उठता है कि विकास का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि और सरकार कब इस गांव के लोगों का दर्द समझेगी।