/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की अपील , देश को सुरक्षित रखने तथा मजबूत बनाने के लिए मतदान करें Sambhal
Sambhal

May 07 2024, 10:57

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की अपील , देश को सुरक्षित रखने तथा मजबूत बनाने के लिए मतदान करें

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने अपने बूथ पर पहुंचकर किया मतदान, लोगों से की मतदान करने की अपील। लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण है और कुछ वीआईपी भी अपने घरों से निकलकर अपने-अपने पर पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं, संभल लोकसभा क्षेत्र की चंदौसी विधानसभा में प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री अपने परिवार के साथ पहुंची और अपने मतदान का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश को सुरक्षित रखने तथा मजबूत बनाने के लिए मतदान करें।

Sambhal

May 04 2024, 17:40

*भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में हजरत गढ़ी पहुंचे जयंत चौधरी, जनता से की वोट की अपील*

संभल- लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के लिए चुनावी सभा करने के लिए हजरत गढ़ी पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा जब लोकदल विपक्ष के साथ था तब विपक्ष था अब विपक्ष नहीं है। प्रधानमंत्री जानते हैं गुरबत किसे कहते हैं, गरीबों पर काम कैसे होता है, किस तरह किया जाएगा, किसानों के हित में किस तरह से सोचा जाएगा।

किसानों का हमने हमेशा साथ दिया, लाठी खाई किसानों के हित में बात की। आज लोक दल की हैसियत से मैं आपसे वोट मांगने आया हूं। चौधरी चरण सिंह को जो सरकार इज्जत दे सकती है, हमेशा चौधरी चरण सिंह ने अपने देश का अपने किसानों के हित में कार्य किया है। जो सरकार चौधरी चरण सिंह के सम्मान देती है, जो उन्हें आदर्श मानता है, मोदी को वोट दे।

उन्होंने कहा विपक्ष के पास कुछ नहीं सिर्फ झूठ बोलना है। वही शिवपाल यादव के 400 पार का नारा दिया है, 200 भी पार नहीं करेगी एनडीए वाले बयान पर कहा कि सबके अपने-अपने आकलन में सभी लोग अपने-अपने पंडित हैं मैं पंडित नहीं हूं मैं जमीन का आकलन कर सकूं जनता जनार्दन है वह करेगी।

Sambhal

May 04 2024, 11:05

*लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण के लिए पार्टियों ने लगाया जोर, आज हजरतनगर गढ़ी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करेंगे जयंत चौधरी*

संभल -तीसरे चरण के प्रचार प्रसार के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। आज भाजपा के सहयोगी दल रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

जयंत टौधरी की जनसभा हजरतनगर गढ़ी के रामलीला मैदान में होनी है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में भारी जनसमूह के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Sambhal

May 03 2024, 19:01

जिन्हें राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत पसंद नहीं उनको भारत की धरती पर रहने का अधिकार नहीं: सीएम मोहन यादव

संभल। लोकसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जिन्हें राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत पसंद नहीं उनको भारत की धरती पर रहने का अधिकार नहीं।

जैसे-जैसे तीसरे चरण का मतदान करीब आ रहा है, सभी दल अपने-अपने प्रचार को तेज करने में जुट गए हैं और सभी दलों के स्तर प्रचारक भी अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करने पहुंच रहे हैं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने संभल के असमोली विधानसभा क्षेत्र के कैला धाम में संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने एक यादव को शिक्षा मंत्री से मुख्यमंत्री बनाया वहीं उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगी है पहले पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादी हमारी सेवा का सर काट कर ले जाते थे लेकिन अब 56 इंच वाले ने उनके घर में घुसकर सभी को ठिकाने लगाने का काम किया है उन्होंने 2024 में मथुरा में गोपाल कृष्ण धाम को मुस्कुराने के लिए सभी से वोट करने की अपील की।

वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो चरणों के चुनाव को रुझान से एक स्वर में देश में बोल रहा है एक बार फिर मोदी सरकार चारों ओर एक स्वर से देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना। चाहता है आगे उन्होंने कहा की 2014 से पहले देश का सम्मान खराब हो चुका था सीमाएं सुरक्षित नहीं थी आतंकवाद,नक्सलवाद चरम पर था आज जरा सा पटाखा फट जाता है पाकिस्तान सफाई देता है मेरा हाथ नहीं पाकिस्तान जल्दी से सफाई इसलिए देता है कहीं लेने के देने में पड़ जाए आज जो सुरक्षा में सेंध लगता है उसे रसातल में भेजने में देर नहीं लगती। कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि इन दोनों का गठबंधन ऐसा है जैसे अनाड़ी हाथों में ट्रैक्टर दे दो और वह किसी के ऊपर चढ़ा दे।

आगे उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने का संकोच हो उन्हें क्या भारत की संसद में जाने का अधिकार है जिन्हें भारत के राष्ट्रगान का सम्मान पसंद नहीं उन्हें क्या देश की संसद जाने का अधिकार हो उन्हें भारत की धरती पर रहने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए।

Sambhal

May 02 2024, 20:10

रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार दो महिलाओं व दो बच्चियों समेत चार की मौत

 जनपद संभल की गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।

मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से कर सभा दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए। मृतकों में मीना (30 वर्ष),राधिका (8 वर्ष) और दंशा (6 वर्ष) निवासी थाना सिविल लाइन रामपुर और राजमाला (35 वर्ष) पत्नी धर्मपाल निवासी रायपुर हैं। हादसा तब हुआ जबकि परिवार के लोग कार में सवार होकर वृंदावन जा रहे थे।

गुन्नौर थाना क्षेत्र में गांव बिचपुरी सैलाब के पास अलीगढ़ से मुरादाबाद जा रही रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि रोडवेज बस और कार की टक्कर में दो महिलाओं और दो बालिकाओं की मौत हो गई और दो घायलों को इलाज के लिए है सेंटर रेफर कर दिया गया है जिनका अलीगढ़ में इलाज जा रही है।

Sambhal

May 02 2024, 10:18

सम्भल में कल जनसभा को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

सम्भल । जनपद संभल में सियासी पारा चढ़ाने के लिए कल पहुंचेंगे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित।तीसरे चरण के मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है सभी पार्टियों का प्रचार प्रसार तेज हो गया है और सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार के लिए जनसभाओं को करने में जुटे हुए हैं संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए भी मतदान तीसरे चरण में 7 मई को होगा ।

प्रचार के लिए कुछ दिन ही शेष रहने के कारण अब सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कल संभल लोकसभा क्षेत्र की असमोली विधानसभा क्षेत्र के कैला धाम मंदिर परिसर के मैदान में संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे जिसमें उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे इस दौरान दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को सुनने के लिए भारी जन समूह के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Sambhal

May 02 2024, 10:17

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संगीता ने दी दिलाई शपथ

सम्भल। मॉरडाबाड गेट सनाथन धर्म इंटर कॉलेज चंदौसी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर गत 1090 महिला हेल्पलाइन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संगीता भार्गव द्वारा मतदान जागरूकता पर शपथ दिलाई गई। बच्चों से ९ से १२ तक के बच्चों को ज़िम्मेदारी दी गई कि वी अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी भेद भाव के अपनी निर्वाचन अधिकारों का प्रयोग अपने घर प्रतिएक घर के सदस्य से कर बायें जो १८ वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।

छात्रों से अनुरोध किया गया की वो अपने अभिभावकों को समझाएं की वो स्वतंत्र निष्पक्ष ओर शांति पूर्ण रखते हुए धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए एक अच्छा नागरिक बनने एक अच्छा उदाहरण सभी के समक्ष पेश करें ।संगीता भार्गव द्वारा की हम एक लोकतांत्रिक देश रहें है जहां की सरकार हमारे द्वारा निर्वाचित की जाती है जो हमारे लिए सदैव काम करती है ।अतः सही सरकार चुनना हमारा प्रथम कर्तव्य है ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य सुषमा सिंह रीता, प्रीति मौर्य, नमिता, दीक्षा, शशि, पंकज, प्रीति आदि को सहयोग रहा।

Sambhal

May 01 2024, 20:20

एक नारी एक परिवार चलती है कहीं मां के रूप में तो कहीं बहन के रूप में कहीं बेटी के रूप में तो कहीं पत्नी के रूप में : गुलाब देवी

संभल।आज 8 लोकसभा क्षेत्र सम्भल में महिला मोर्चा सम्मेलन प्रेम वाटिका में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख देव प्रचलित कर किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पूजा कपिल मिश्रा बहनों को संबोधित करते हुए कहा यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरंतर प्रयासों के लिए मैं उनका हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देती हूं ।हमारे शास्त्रों में नारी को हमेशा पूजा गया है नई छाए तो सब कुछ कर सकती है।

ऐसा कहते हुए उन्होंने सभी बहनों से परमेश्वर लाल सैनी जी के लिए वोटो की अपील की ।गुलाब देवी ( विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ) ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूं मेरी बहनों का सम्मान इसी सरकार मुमकिन है किसी ओर मैं नहीं एक नारी एक परिवार चलती है कहीं मां के रूप में तो कहीं बहन के रूप में कहीं बेटी के रूप में तो कहीं पत्नी के रूप में ।

भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू जी ने कहा मैं मातृशक्ति के चरणों में नमन करता हूं एक सशक्त पुरुष के पीछे भी एक महिला का ही हाथ होता है बहनों से अधिक से संख्या में मतदान करने के लिए निवेदन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष राखी सिरोही ने की संचालन जिला महामंत्री मोक्षिका शर्मा ने किया सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा एवं संभल महिला मोर्चा प्रवासी नेहा राणा जी किरण शर्मा आशा गोस्वामी शीला सागर कंचन।

रेखा सैनी दर्शिका भारद्वाज, सभी मंडल की मंडल अध्यक्ष बहनें अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रही।

Sambhal

May 01 2024, 16:51

सपा ने हमेशा आपराधिक छवि के व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया:सत्येंद्र सिसोदिया

संभल।संभल में भाजपा पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया का बयान सपा ने हमेशा आपराधिक छवि के व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया।

संभल लोकसभा क्षेत्र की चंदौसी में स्थित यदुवंशी गार्डन में आयोजित भाजपा लोकसभा संचालन समिति की बैठक में पहुंचे ।भाजपा पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को 7 मई को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए बैठक के समापन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी समर है ।

कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने के लिए निर्देशित किया गया है वही संभल लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ द्वारा अपराधियों के नाम पर वोट मांगने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है ।वह आज भी उसी स्थिति में है समाजवादी पार्टी हमेशा आपराधिक छवि के व्यक्तियों को आगे बढ़ाने का काम करती रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिन-जिन के राज्यों में रही है।

ऐसे लोगों का किनारा करने का काम किया है ऐसे लोगों को पीछे करने का काम किया है अपराधियों को जेल भेजने के लिए योगी जी ने कमर कस रखी है और उत्तर प्रदेश में उनका सफाया करने का काम किया है प्रधानमंत्री के मंगलसूत्र वाले बयान पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी के बयान की देश के लिए सबसे पहले मंगलसूत्र उनकी मां का कुर्बान हुआ है वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनका दृष्टिकोण कुछ और हो सकता है।

माता के मंगलसूत्र के समान के लिए अगर उन्हें कुछ कहा है तो इसमें कहां कठिनाई है।

Sambhal

Apr 30 2024, 09:37

बिना किसी भेदभाव के अपने मत का करें प्रयोग : संगीता भार्गव

सम्भल। कैथल गेट अक्रूर जी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज चंदौसी में स्वीप कार्यक्रम की डिस्ट्रिक्ट काउन्सलर में संगीता भार्गव द्वारा मतदान जागरूकता पर शपथ दिलाई गई। बच्चों से ९ से १२ तक के बच्चों को ज़िम्मेदारी दी गई कि वी अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी भेद भाव के अपनी निर्वाचन अधिकारों का प्रयोग अपने घर प्रति एक घर के सदस्य को भी समझाएं।

साथ ही जो १८ वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ऐसे छात्रों से अनुरोध किया गया की वो अपने अभिभावकों को समझाएं की वो स्वतंत्र निष्पक्ष ओर शांति पूर्ण रखते हुए धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए एक अच्छा नागरिक बनने एक अच्छा उदाहरण सभी के समक्ष पेश करें । संगीता भार्गव द्वारा की हम एक लोकतांत्रिक देश रहें है जहाँ की सरकार हमारे द्वारा निर्वाचित की जाती है जो हमारे लिए सदैव काम करती है अतः सही सरकार चुनना हमारा प्रथम कर्तव्य है । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता , सफ़िया ख़ान , नीरू अंजू सुधा सरोज का सहयोग रहा।