*टिकट मिलने पर पीएम और सीएम योगी सहित पार्टी नेतृत्व का जताया आभार:सांसद मेनका गांधी*
*जिले के विकास में बची हुई योजनाओं को पूरा करुगी : सांसद मेनका
*मेनका के प्रथम आगमन पर उमड़ी जनता ने पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़े बजाकर किया स्वागत*
*स्वागत से गदगद मेनका ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जताया आभार*
सुलतानपुर,बीजेपी से दोबारा टिकट मिलने के बाद पहली बार चुनावी कैंपेन का शुभारंभ करने दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगुवाई में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम,राजबाबू उपाध्याय, पार्टी पदाधिकारी व पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। पुष्प वर्षा कर ढोल बजाए,आतिशबाजी की और योगी मोदी के साथ मेनका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।मेंनका इस बार टिकट मिलने के प्रथम आगमन पर 10 दिन तक रहकर पूरे लोकसभा क्षेत्र के 101 गांव का दौरा करेंगी।चुनावी दौरे पर आई श्रीमती गांधी का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कटका गुप्तारगंज,टांटियानगर,टेढुई,गोलाघाट, शाहगंज चौराहा, दरियापुर तिराहा एवं पयागीपुर चौराहा पर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान श्रीमती गांधी ने महापुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।सांसद का त्रयंम्बकेश्वर शिव मन्दिर, एमजीएस चौराहा पर मोहल्लेवासियों द्वारा स्वागत किया गया।किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि नगर में स्वागत के बाद पार्टी कार्यालय पहुंची सांसद मेंनका संजय गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बचे हुए कामों को पूरा करना मेरा पहला उद्देश्य है।टिकट देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया और कहां की हमारे टिकट देरी का कारण स्थल चयन की वजह से टिकट घोषणा में देरी हुई। पार्टी में टिकट को कोई दुविधा नहीं थी।वरुण गांधी के चुनाव प्रचार करने के सवाल पर बोली वरुण गांधी पारिवारिक व्यवस्था के चलते नहीं आ सकेंगे पार्टी ही हमारी चुनाव प्रचार का कमान संभालेगी। हालांकि पार्टी नेतृत्व ने एक बार हम पर विश्वास करके सुल्तानपुर से टिकट दिया है हम पार्टी पदाधिकारी विधायकों और आम जनता के सहयोग से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।मेरी पहली प्राथमिकता सुल्तानपुर चीनी मिल को जीर्णोद्धार करने की है।मैं वादे नहीं काम करने में विश्वास करती हूं। पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मेरे प्रथम आगमन पर जिस तरह से सुल्तानपुर के पार्टी पदाधिकारी और आम जनता ने मेरा स्वागत किया है वह उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।उन्होंने कहा मैंने पिछले पांच सालों में सबका ख्याल रखा है।आगे भी हमारी प्राथमिकता लोगों की दुख-दर्द को बांटने और विकास करने की होगी।मेरी जीत व्यक्तिगत नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत होगी।मैं भरपूर मेहनत करूंगी जो आप मांगेंगे पूरा करुगी।यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ,लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में शिद्दत से साथ जुटने का आवाहन किया। आज विभिन्न कार्यक्रमों में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर, पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, डॉ सीताशरण त्रिपाठी,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडे, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,ओम प्रकाश पांडे बजरंगी, पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल,निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश निषाद,ब्लॉक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी,डिंपल सिंह,योगेंद्र सिंह,नवनीत सिंह सोनू, राजेंद्र वर्मा, अरूण जायसवाल, कुंवर बहादुर सिंह, आलोक आर्या,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विजय त्रिपाठी, कृपाशंकर मिश्रा, रणजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी, बाबी सिंह,आनन्द द्विवेदी, राघवेन्द्र श्रीवास्तव,सुजीत सिंह, बविता तिवारी विजय त्रिपाठी कृपा शंकर मिश्रा,चंदन नारायण सिंह शशिकांत पांडे संदीप पांडेय,नन्दन चतुर्वेदी, श्याम बहादुर पाण्डे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*जिले के विकास में बची हुई योजनाओं को पूरा करुगी : सांसद मेनका
मेंनका इस बार टिकट मिलने के प्रथम आगमन पर 10 दिन तक रहकर पूरे लोकसभा क्षेत्र के 101 गांव का दौरा करेंगी।चुनावी दौरे पर आई श्रीमती गांधी का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कटका गुप्तारगंज,टांटियानगर,टेढुई,गोलाघाट, शाहगंज चौराहा, दरियापुर तिराहा एवं पयागीपुर चौराहा पर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान श्रीमती गांधी ने महापुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।सांसद का त्रयंम्बकेश्वर शिव मन्दिर, एमजीएस चौराहा पर मोहल्लेवासियों द्वारा स्वागत किया गया।किया। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि नगर में स्वागत के बाद पार्टी कार्यालय पहुंची सांसद मेंनका संजय गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बचे हुए कामों को पूरा करना मेरा पहला उद्देश्य है।टिकट देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया और कहां की हमारे टिकट देरी का कारण स्थल चयन की वजह से टिकट घोषणा में देरी हुई। पार्टी में टिकट को कोई दुविधा नहीं थी।वरुण गांधी के चुनाव प्रचार करने के सवाल पर बोली वरुण गांधी पारिवारिक व्यवस्था के चलते नहीं आ सकेंगे पार्टी ही हमारी चुनाव प्रचार का कमान संभालेगी। हालांकि पार्टी नेतृत्व ने एक बार हम पर विश्वास करके सुल्तानपुर से टिकट दिया है हम पार्टी पदाधिकारी विधायकों और आम जनता के सहयोग से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।मेरी पहली प्राथमिकता सुल्तानपुर चीनी मिल को जीर्णोद्धार करने की है।मैं वादे नहीं काम करने में विश्वास करती हूं। पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मेरे प्रथम आगमन पर जिस तरह से सुल्तानपुर के पार्टी पदाधिकारी और आम जनता ने मेरा स्वागत किया है वह उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।उन्होंने कहा मैंने पिछले पांच सालों में सबका ख्याल रखा है।आगे भी हमारी प्राथमिकता लोगों की दुख-दर्द को बांटने और विकास करने की होगी।मेरी जीत व्यक्तिगत नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत होगी।मैं भरपूर मेहनत करूंगी जो आप मांगेंगे पूरा करुगी।यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ,लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में शिद्दत से साथ जुटने का आवाहन किया। आज विभिन्न कार्यक्रमों में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर, पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, डॉ सीताशरण त्रिपाठी,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडे, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,ओम प्रकाश पांडे बजरंगी, पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल,निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश निषाद,ब्लॉक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी,डिंपल सिंह,योगेंद्र सिंह,नवनीत सिंह सोनू, राजेंद्र वर्मा, अरूण जायसवाल, कुंवर बहादुर सिंह, आलोक आर्या,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विजय त्रिपाठी, कृपाशंकर मिश्रा, रणजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी, बाबी सिंह,आनन्द द्विवेदी, राघवेन्द्र श्रीवास्तव,सुजीत सिंह, बविता तिवारी विजय त्रिपाठी कृपा शंकर मिश्रा,चंदन नारायण सिंह शशिकांत पांडे संदीप पांडेय,नन्दन चतुर्वेदी, श्याम बहादुर पाण्डे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर ll विकासक्षेत्र दुबेपुर में नवीन सत्र 2024-25 का आरंभ हुआ। प्रथम दिवस प्रवेश उत्सव का आयोजन करते हुए विद्यालय में प्रवेश के लिए अभिभावकों और बच्चों को प्रेरित किया गया। विद्यालय में आज कक्षा 6 में कुल 18 बच्चों ने प्रवेश लिया। प्रवेश के उपरांत बच्चों को चॉकलेट देकर स्वागत किया गया।
यद्यपि नए सत्र हेतु निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की पहुंच विद्यालय तक नहीं हो पाई थी। इसलिए विगत सत्र में बच्चों द्वारा उपयोग के बाद छोड़ी गई निशुल्क पाठ्यपुस्तकों को नवप्रवेशी बच्चों के बीच वितरित किया गया। सभी बच्चे अभिभावक और शिक्षक उल्लासित नजर आए।
उत्तर प्रदेश के
वहीं लंभुआ व दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, जयसिंहपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय माधवपुर, दोस्तपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय धनऊपुर, कादीपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर वैश्य, करौंदीकला ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर काला, अखंडनगर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय हरथुआ भाभनपुर, कूरेभार ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय इरैल, बल्दीराय ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय गऊहनिया, कुड़वार ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय हाजीपट्टी, धनपतगंज का कंपोजिट विद्यालय बरासिन व मोतिगरपुर ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय ढेमा का चयन पीएमश्री योजना में हुआ है, जबकि केश कुमारी जीजीआईसी का चयन पहले ही पीएम श्री याेजना के तहत हो चुका है।
सुल्तानपुर- गायत्री मंदिर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में लोगों ने खेली फूलों की होली,एक दूसरे को अबीर-गुलाल एवं केसर- चंदन के तिलक लगाए।दरअसल रविवार को अपरान्ह शहर के कुड़वार नाका स्थित गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार द्वारा धूमधाम से आयोजित किये गए।
होली मिलन समारोह में काफ़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए जहाँ एक ओर ढोलक-तबले की धुन पर भजन,होली गीत गाए गए और श्रोता जमकर थिरके वहीं होली मिलन कार्यक्रम में सेवा निवर्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर कैलाश नारायण तिवारी एवं एवं आईएसओ ऑडिटर प्रशांत गौरव श्रीवास्तव ने जिले के 1 दर्जन प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटरों को उनके गुणवत्ता के लिए आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट भी भेंट किये। होली मिलन में दिखा स्नेह का अद्भूत संगम, पुष्पवर्षा के बीच उड़े अबीर-गुलाल। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पवित्र सक्सेना,डॉ सी.एल.रस्तोगी,डॉ रमेश ओझा,सुरभि श्रीवास्तव,मंजू रानी श्रीवास्तव,सरजू प्रसाद वनप्रस्थी,डॉ शिव,समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह,कैलाश नारायण तिवारी,आई.एस.ओ.ऑडिटर प्रशांत गौरव श्रीवास्तव सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
*सांसद मेनका का 10 दिवसीय दौरा,सोमवार से करेंगी चुनावी कैंपेन का शुभारंभ*
सुल्तानपुर,गोसाई का पुरवा सरवन गांव में आयोजित क्रीड़ा प्रकोष्ठ टीम कटका क्लब सामाजिक संस्था के क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह के निर्देशन में आयोजित छः दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता समापन दिवस के दिन सरवन और कटका के बीच फाइनल मैच हुआ।
सरवन टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 54 रन बनाया। जिसके जवाब में कटका ने 2 ओवर 5 गेंद में 55 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द सीरीज अभिषेक दूबे रहे तथा मैन ऑफ द मैच रमजान खान रहे। मुख्यअथिति के तौर पर गोसाईगंज थाना प्रभारी धीरज कुमार तथा समाजसेवी आशा सिंह पत्नी विधायक विनोद सिंह की गरिमयी उपस्तिथि में कार्यक्रम का समापन हुआ।
गोसाईगंज थाना प्रभारी धीरज कुमार तथा समाजसेवी आशा सिंह पत्नी विधायक विनोद सिंह ने बताया कि क्रिकेट विश्व भर में एक प्रसिद्ध खेल है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कटका क्लब सामाजिक संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि संस्था निरंतर युवाओं के प्रति इस प्रकार के आयोजन करती रहती हैं। संस्था महामंत्री सूरज विश्वास ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया अतिथियों का आभार जताया।
इस अवसर पर साई बजाज एजेंसी कूरेभार सुनील मिश्रा द्वारा कुशल कमेंट्री की तथा संस्था उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह, अंश तिवारी,अभिषेक दूबे, सुमित दूबे, सुमित विश्वकर्म वैभव मिश्र, सुधीर यादव, नितेश दुबे, देव प्रसाद दुबे, दूधनाथ दुबे, सिद्धनाथ दुबे, शीलता प्रसाद दुबे रहे।
*पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में होगी शामिल*
मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 4:00 बजे सांसद श्रीमती गांधी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,4:10बजे त्रयंम्बकेश्वर शिव मन्दिर एमजीएस चौराहा पर मोहल्लेवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।4:20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद 4:30 बजे शाहगंज चौराहा,4:40 बजे दरियापुर तिराहा,4:50 बजे पयागीपुर चौराहा पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।श्रीमती गांधी 5:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू एवं लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी की मौजूदगी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगी।
सुलतानपुर,नेहरू युवा केन्द्र सुलतानपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कमला नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों से 400 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
वक्ता के रूप में प्रो. राधेश्याम सिंह उपप्राचार्य केएनआई, सत्यनाथ पाठक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, डॉ. राजीव उपाध्याय आदि ने जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद व मतदाता जागरूकता विषय पर युवाओं को मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रवण मिश्र नेहरू युवा केन्द्र अयोध्या ने किया,वहीं अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केंद्र लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक दिनेशमणि ओझा ने किया।
मौके पर युवाओं ने मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से जागरूक किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ अंकुर कौशिक ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुल्तानपुर जिले के सभी विकास खण्डो में जो मूलभूत समस्या युवाओं द्वारा इस पड़ोस युवा संसद में रखा गया है। उनकी बातों को जिला प्रशासन एवं सरकार के बीच मेरे द्वारा रखा जाएगा,
साथ ही युवाओं से कहा कि नेहरू युवा केन्द्र सुल्तानपुर से युवा क्लब महिला मंडल का गठन कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास करें। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सुधीर पांडेय ने सभी अतिथियों व स्वयं सेवकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अंकित मिश्र, सौहार्द बरनवाल, उत्कर्ष दुबे, उत्कर्ष राणा, अभिनव चतुर्वेदी, सुहावनी पांडेय, ईशा गुप्ता, संजू मिश्रा, जाह्नवी, आगम, कीर्तिवर्धन, शुभेंद्रवीर, सचिन, मानसी, दीपक आदि उपस्थित रहे।
सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं एएसपी के पर्यवेक्षण में जनपद में रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो,मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही* *थाना गोसाईगंज* थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 119/2024 धारा 323/504/506/452/354ख भादवि व 3(1)(w)(2) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोनू जायसवाल पुत्र लालजी जायसवाल नि0 कस्बा गोसाईगंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया । *गिरफ्तार अभि0-* 1.अभियुक्त मोनू जायसवाल पुत्र लालजी निषाद नि0 कस्बा गोसाईगंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* 1. उ0नि0 कैलाश सिंह 2. हे0का0 महेश पाण्डेय 3. का0 रोहित सिंह *थाना धनपतगंज* थाना धनपजगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 048/2024 धारा 392,504,411 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.विकास यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी ग्राम पूरे दौलत सिंह का पुरवा मौजा मुड़कटनी बाजार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर व 2.सुभाष यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी ग्राम पटना शंकरगढ थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को ब्रहद ग्राम जज्जौर सिद्धिबीर बाबा पब्लिक स्कूल मोड़ के पास से लूट की गयी एक अदद मोबाइल REALME व 1500/-रूपये के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभि0-* 01.विकास यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी ग्राम पूरे दौलत सिंह का पुरवा 02.सुभाष यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी ग्राम पटना शंकरगढ *बरामदगी-* एक अदद मोबाइल REALME व 1500/-रूपये - *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –* 1. निरीक्षक पण्डित त्रिपाठी थाना धनपतगंज सुलतानपुर 2. हे0का0 महेश कुमार थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 3. का0 सुन्दर सिह थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
Apr 01 2024, 20:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.2k