साहिबगंज:14 वीं राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी देकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री यादव ने किया रवाना
साहिबगंज:14 वीं राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी देकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने किया रवाना।
जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला निर्वाचन कार्यालय,साहेबगंज के द्वारा 14 वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन साक्षरता मोड़ से सिदो कान्हो सभागार तक बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित किया गया।इस क्रॉस कंट्री दौड़ विधिवत उद्घघाटन साक्षरता चौक पर उपायुक्त राम निवास यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया।जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।
14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज सिदो कान्हो सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करना,नए मतदाताओं को निर्वाचन के लिए प्रेरित करना आदि रहा।
इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने उपस्थित पदाधिकारी 18 वर्ष पूर्ण कर मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाता एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र मैं हम सब की बराबर भूमिका है तथा इसे मजबूत करने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि लोकतंत्र लोगों का लोगों के द्वारा एवं लोगों के लिए बनाया गया तंत्र है। यह हमें अधिकार देता है कि हम अपने मतदान का उपयोग कर अपना नेता चुने एवं देश राज्य अपने जिले अपने गांव की तरक्की में सहयोग दें।
आगे अपने संबोधन में उन्होंने जिले के हर नागरिक से अपील की कि वह निश्चित रूप से अपने मतदान का उपयोग करें और आगामी निर्वाचन को सफल बनाते हुए देश एवं राज्य के विकास में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि मूल रूप से लोकतंत्र हम सभी के लिए अवसर है जहां हम अपने लिए एक सही मुखिया का चुनाव कर सकते हैं साथ ही उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।
इसी कड़ी में आगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ दिलाई की लोकतंत्र की पारंपरिक मर्यादाओं को बनाए रखते हुए, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में देश के असली मालिक आप सभी हैं एवं आपके सहयोग से सही नेता का चुनाव होता है एवं देश की तरक्की सुनिश्चित होगी। उन्होंने नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी निर्वाचनों में अपनी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं आप भी अपने स्तर से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी साहुपयुक्त समेत पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वारिया पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड प्रदान किया गया।
इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार अप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता,समेत वरीय पदाधिकारी एवं उपस्थित कई लोगों ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बनाई गई सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली तथा यह संदेश दिया कि हम सभी के लिए मतदान कितना आवश्यक है तथा अपने मत का उपयोग कर हम लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका कैसे आधार कर सकते हैं वही आज क्रॉस कंट्री रिस्क के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है जबकि निर्वाचन से जुड़े नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार निदेशक आईटीडीए अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू,जिला नजारत उप समाहर्ता अमर प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव माधव चंद्र घोष,मॉडल कालेज प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, जे.एस.सी.ए. सदस्य चंद्रेश्वर सिन्हा उर्फ बोदी,42 किलो मीटर मैराथन चैंपियन अमर यादव उपस्थित थे।
वहीं इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राष्ट्रीय प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक साहनी,मनोज कुमार,खेलो इण्डिया कुश्ती कोच प्रकाश सिंह बादल, निमाई चौधरी,बिपीन कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।
परिणाम
बालक वर्ग
प्रथम - पिंटू कर्मकार
द्वितीय- छक्कू टुडू
तृतीय - परमा हांसदा
चतुर्थ - जमशेद अंसारी
सभी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहेबगंज
पंचम - कृष्णा कुमार यादव - डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र,सकरीगली।
बालिका वर्ग*
प्रथम - राज रानी मिंज
साहेबगंज महाविद्यालय
द्वितीय- ललिता कुमारी
साहेबगंज
तृतीय - पलक प्रिया
डे बोर्डिंग बालिका केन्द्र,साहेबगंज
चतुर्थ - सबिना टुडू
तालझारी
पंचम - अंजली कुमारी
साहेबगंज।
Mar 15 2024, 17:35