/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz एचौड़ा कम्बोह पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ Sambhal
एचौड़ा कम्बोह पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

सम्भल । जनपद संभल के एचौड़ा कम्बोह में पीएम के कार्यक्रम से पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।आपको बता दें कि जनपद संभल के एचौड़ा कम्बोह में 19 फरवरी को कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।जिसके लिए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों को कल्कि धाम के शिलान्यास का निमंत्रण दिया है।

19 फरवरी को जनपद संभल के ग्राम एचौड़ा कम्बोह में पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एचौड़ा कम्बोह पहुंचे और वहां पहुंचकर मंडलायुक्त अनंजेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल व कई अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री बल्देव सिंह औलख व माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रही लेकिन जिला प्रशासन ने सीएम के इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा।

*क्या राम विरोधी ही कांग्रेस में रहेंगे :प्रमोद कृष्णम*

संभल। कांग्रेस से निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि क्या कांग्रेस में सिर्फ वही रह सकते हैं जो राम का अपमान करें। जो सनातन को मिटाने की बात करें। जो हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करें। राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि निष्कासन बहुत छोटी चीज है। राम, राष्ट्रीय अस्मिता और सनातन पर कोई समझौता नहीं कर सकता।

कांग्रेस ने मुझे मुक्ति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कि मौजूदा विपक्ष नरेन्द्र मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगा है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूछा कि क्या अयोध्या जाना और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना पार्टी विरोधी है। क्या राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है। कांग्रेस बताए कि पार्टी विरोधी गतिविधियां क्या थीं। क्या कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास कराना पार्टी विरोधी है। क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना पार्टी विरोधी है। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को छ: साल के लिए निष्कासित किया है। इस पर उन्होंने कहा कि भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास दिया गया था तो एक रामभक्त को केवल छ: साल के लिए ही क्यों निकाला जा रहा है। मैं छात्र जीवन से करीब 17 वर्ष की आयु में स्व. राजीव गांधी से मिला था। तब से लेकर मैं कांग्रेस में रहा। राजीव गांधी को मैंने एक वायदा किया था। हमने कहा था कि हम आखिरी सांस तक कांग्रेस के साथ रहेंगे।

आचार्य ने कहा कि बहुत से ऐसे मोड़ आये, बहुत से फैसले थे जिस पर मैं सहमत नहीं था। अनुच्छेद 370 और तीन तलाक के विषय पर कांग्रेस को विरोध नहीं करना चाहिए था। मैंने कहा था कि भारत की संसद का उद्घाटन भारत का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा। मैंने अपमान के कई घूंट पिये लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी, क्योंकि राजीव गांधी को जो वचन दिया था वह आड़े आ रहा था। उन्होंने कहा कि जो शख्स अपनी दादी, अपनी मां,अपने पिता के साथ सुख-दुख में खड़े रहने वाले नेताओं की इज्जत करना नहीं जानता। जो नेता इंदिरा गांधी के साथ रहे, राजीव गांधी के साथ रहे, जो नेता सोनिया गांधी के साथ रहे, गुलाम नबी आजाद से लेकर कमलनाथ तक यह वह लोग हैं जो इंदिरा के साथ रहे, राजीव के साथ रहे और सोनिया गांधी के साथ रहे। इन लोगों ने राहुल गांधी को अंगुली पकड़कर चलना सिखाया। जब इनका सम्मान नहीं हो रहा है तो हम क्या हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस को हमने नहीं, कांग्रेस ने हमको छोड़ा है। अब आखिरी सांस तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रहेंगे।

*कांग्रेस से छह साल के लिए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम निष्कासित*

समभल । जनपद संभल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया।कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अनुशासनहीनता को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उनकी जमकर तारीफ की थी। साथ ही अन्य कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात की थी।कांग्रेस ने कहा कि अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाज़ी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

*चंदौसी इंटर कॉलेज में बाबू ब्रज किशोर गुप्ता की स्मृति में सीआईसी कप का शुभारंभ*

संभल- युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से सरकार ने स्कूलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को करना शुरू किया है। इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी में रामबाग रोड पर स्थित चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी में आज कॉलेज के संस्थापक बाबू ब्रज किशोर गुप्ता की स्मृति में एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद के आठ विद्यालयों की टीम में प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता का पहला मैच चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी व नानक चंद आदर्श इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 153 रन बनाकर नानक चंद इंटर कॉलेज को 154 रन का लक्ष्य दिया प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी व बनिया खेड़ा विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख सुगंधा पहुंची। उन्होंने वहां पहुंचकर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए हम हर वर्ष अपने विद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की टीम में प्रतिभाग करती हैं इस वर्ष आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में जनपद के आठ विद्यालयों की टीम में प्रतिभा कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में भाईचारे की भावना बनी रहती है।

*एबीसी किड्स मोंटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया गया*

सम्भल। एबीसी किड्स मोंटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया गया। जिसमें तृतीय चतुर्थ पांचवी कक्षा के बच्चों की अध्यापिकाओं ने बच्चों को पिज्जा बनाना सिखाया उसके उपरात सभी बच्चों ने खुद से ब्रेड पिज्जा बनाना सीखा तथा खाया ।

स्कूल संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि हर साल 9 फरवरी को राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया जाता है, यह एक प्रिय भोजन है जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है । तथा बच्चो को अत्याधिक पसंदीदा होता है। स्कूल में बच्चों द्वारा पिज्जा तैयार किया गया इसमें बच्चों ने पिज्जा बनाने में टमाटर प्याज आॅगेर्नो सॉस ब्रेड बटर आदि का उपयोग किया। बच्चों ने पिज्जा बहुत ही रुचि से बनाया जिसमें बच्चे बहुत ही उत्सुक और खुश दिखे।

उसके उपरांत अध्यापिकाओं को भी पिज्जा बनाकर खिलाया गया। जिससे सारी अध्यापिकाएं भी खुश दिखी।इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।पिज्जा कार्यक्रम में दिव्या शालू प्रिया नेहा काजल सिल्की अनुषा इशिता निशा हुमा तृप्ति आदि अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

*रिलायंस जनरल इं.क.के अध्यक्ष की गिरफ़्तारी के आदेश*

संभल।थाना नख़ासा संभल पुलिस द्वारा थाने पर खड़े लावारिस कारों की नीलामी के लिए विज्ञापन निकाला गया न्यायालय की अनुमति से नीलामी मे स्कार्पियो कार खरीदी गयी प्रतिफल मूल्य रूपये 3 लाख अदा करने एवं जिला उपभोक्ता आयोग, संभल के आदेश के बाबजूद वाहन के पंजीकरण दस्तावेज ट्रांसफर ना कराने के एक मामले में जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने रिलायंस जनरल इन्शारेंस क. के चेयरमैन की गिरफ़्तारी के आदेश दिए है ।

वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार रुकनुद्दीन सराय संभल निवासी शकील अहमद पुत्र जमील अहमद ने वर्ष 2010 मे थाना नख़ासा संभल पुलिस द्वारा जारी कराएं गये विज्ञापन को पढ़ा जिसमें पुलिस ने थाने पर खड़े वाहनो को नीलाम करने कर विज्ञापन निकाला पुलिस से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि थाने पर खड़ी स्कार्पियो कार स. डी.एल-7सी 4545 के स्वामी रिलायंस जनरल इन्शारेंस है बीमा कंपनी से सहमति लेकर एवं धनराशि अदा करके कार नीलामी मे खरीदी जा सकती है ।

उपभोक्ता ने बीमा कंपनी मे रु.3 लाख जमा कराकर कार को नीलामी मे खरीदा बीमा कंपनी ने वाहन के स्वामित्व सम्बंधी दस्तावेज शीघ्र ही उपभोक्ता को जारी करने कर आश्वासन दिया लेकिन बीमा कम्पनी ने वाहन का स्वामित्व ट्रांसफर नहीं कराया जिस पर उपभोक्ता ने जिला उपभोक्ता आयोग संभल मे रिलायंस जनरल इशोरेंस क.के विरुद्ध वाद योजित किया उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने 30 दिसंबर,2022 को रिलायंस जनरल इशोरेंस क. लिमिटेड को रुपए 3 लाख 6%ब्याज सहित वापस करने,क्षितिपूर्ति एवं व्यय हेतु 15 हज़ार अदा करने के आदेश दिए गये लेकिन बीमा कंपनी ने आयोग के आदेश कर पालन नहीं किया जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने सख्त रुख अपनाते हुए रिलायंस इन्शारेंस कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर गिरफ़्तारी के आदेश दिए हैं।

*दुबई थीम कार्निवल का माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री के पति ने किया शुभारंभ*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में आयोजित हो रहे दुबई थीम कार्निवल का माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री के पति ने किया शुभारंभ।

जनपद संभल की चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री के पति व प्रतिनिधि रामपाल सिंह ने पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड में आयोजित हो रहे दुबई थीम कार्निवल का फीता काटकर शुभारंभ किया।

कार्निवल में लोगों को आकर्षित करने के लिए बुर्ज खलीफा समेत ऊंची-ऊंची इमारतों के मॉडल बनाये गए है और बच्चों को ऊंट की सवारी व झूले लुभा रहे है,दुबई थीम कार्निवल का शुभारंभ करने पहुंचे माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री के पति व प्रतिनिधि रामपाल सिंह ने कहा कि हमारे शहर में पहली बार आयोजित हो रहा यह आयोजन काफी अच्छा प्रयास है।

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंधे युगल*

सम्भल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बच्चियों की शादी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह यादव व जनपद के जिलाधिकारी मनीष बंसल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि चंदौसी तहसील क्षेत्र में स्थित सभी विकास खंडों,नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के पात्रों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों के खाते में 35 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा वही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का सपना है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का उद्धार हो चाहे योजना कोई भी हो।

*संभल की चंदौसी से भाजपा के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं का जत्था श्रीरामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना*

चंदौसी- आज भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर जिला सम्भल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने नव्य अयोध्या धाम में दिव्य और भव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर दर्शन करने के लिए 79 बसों से प्रस्थान किया।

भाजपा नगर मण्डल चन्दौसी से 5 बसों के द्वारा 240 बूथ स्तर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में बस प्रमुख डॉ० टीएस पाल, चन्द्रसेन छोटू, आकाश आहूजा, रोहित दिवाकर व क्रान्ति कुमार के नेतृत्व में प्रस्थान किया।

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर दर्शन के लिए जाने वाले रामभक्तों को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमेश्वर लाल सैनी, नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अमन कोली एवं देवेन्द्र गुप्ता मोनू ने सामूहिक रूप से रामध्वज दिखाकर प्रभुश्रीराम के नारों का उदघोष करते हुए अयोध्या धाम के लिये रवाना किया।

दर्शनार्थियों में एड० मनोज कठेरिया, डॉ० विशाल चौहान, रतन वार्ष्णेय, आकाश शर्मा, राहुल शंकर, छत्रपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, तुषार वार्ष्णेय, पप्पू इंकलाब, मयंक वार्ष्णेय चिंकल, पंकज मिश्रा, चिन्टू शर्मा, राजू ठाकुर, विजय यादव, कपिल गोयल, मोनू मिश्रा आदि रहे।

*बहजोई पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार*

सम्भल । जनपद संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस ने 26 जनवरी को ग्राम किसौली के पास 3 अभियुक्तों द्वारा टाटा 407 के चालक कौशल के साथ 1,11950 व पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 26 जनवरी को पंवासा के पास दो युवकों ने ट्रक चालक से लिफ्ट लेकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद वह पीछे बाइक से आ रहे अपने तीसरे साथी के साथ बाइक से फरार हो गए थे।

जिसका थाना पुलिस व सर्विलांस की टीम ने सफल अनावरण करते हुए रजपुरा थाना क्षेत्र निवासी तीन अभियुक्तों को लूट के 72000 रुपए नगद, अवैध शस्त्र व बाइक के साथ गिरफ्तार किया घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की।