/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन गढ़वा में पलामू प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में हुए शामिल Ranchi
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन गढ़वा में पलामू प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में हुए शामिल


मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन आज गढ़वा में आयोजित पलामू प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस राज्य में हर किसी को सम्मान मिलेगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। सभी के साथ न्याय होगा। राज्य की जनता को पूरे मान-सम्मान के साथ हक-अधिकार देंगे। यह हमारी सरकार का संकल्प है।

इस अवसर पर उन्होंने इस योजना के तहत चयनित कुछ लाभुकों को सांकेतिक रूप से आवास का स्वीकृति पत्र एवं उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि हस्तांतरित की। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी गरीब और जरूरतमंद बिना मकान के नहीं रहेगा । किसी भी व्यक्ति का कच्चा और जर्जर घर नहीं होगा। राज्य सरकार अपने बलबूते 20 लाख लोगों को तीन कमरे का पक्का मकान देगी और इसका आगाज हो चुका है।

उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने जिन उम्मीदों और आकांक्षाओं से हमारी सरकार बनाई है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे। हमारी सरकार लगभग 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड जारी कर मुफ्त अनाज दे रही है। वहीं, गरीबों को हर वर्ष साल में दो बार धोती- साड़ी और लूंगी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब अबुआ आवास योजना के माध्यम से 20 लाख आवास विहीन गरीबों और जरूरतमंदों को मकान भी देने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांव के बच्चों को अपने पंचायत में क्वालिटी एजुकेशन मिलेगा। इसके लिए पंचायतों में स्थित विद्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के साथ पठन- पाठन से संबंधित सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

 अब 100 यूनिट नहीं, 125 यूनिट मिलेगी मुफ्त बिजली 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अभी लगभग 21 लाख बिजली उपभोक्ता हर महीने 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं। अब हमारी सरकार ने बिजली सब्सिडी को 100 यूनिट से बढ़ाकर 125 यूनिट करने का निर्णय लिया है, जिसका सीधा फायदा 31 लाख बिजली उपभोक्ताओं को होगा । इसके साथ सभी वंचित टोलों में भी जल्द बिजली पहुंचा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों - मूलवासियों के साथ दलित और पिछड़ों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। यहां की कंपनियों और संस्थानों में 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय युवाओं को देने कपी

एलपी कानून हमारी सरकार ने बनाया है। यहां के विद्यार्थियों की पढ़ाई पैसे के अभाव में बाधित नहीं हो, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और गुरु जी क्रेडिट कार्ड जैसी कई योजनाएं चल रही हैं। 

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर, रामचंद्र सिंह, वैद्यनाथ राम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर,  पलामू प्रमंडल के आयुक्त दशरथ चंद्र दास समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

सत्ता के शीर्ष और उनके करीबियो समेत 5 लोगो से ईडी कर रही है पूछताछ

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से ही ईडी कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। जहां हेमंत सोरेन ED की रिमांड पर है। वहीं, ईडी ऑफिस में आज सुबह से ही साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, राज्यसभा सांसद धीरज साहू और हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले विनोद सिंह से पूछताछ की जा रही है। 

बरियातू स्थित बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन घोटाले की बात चल रही है। जिसमें बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप से ईडी पिछले पांच दिनों से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आज पूछताछ दौरान ही अचानक दोपहर में भानु को लेकर ईडी की टीम रांची के बरियातू स्थित उस जमीन पर पहुंच गई। वहां से फिर भानु प्रताप को बड़गाई अंचल ऑफिस ले जाया गया। जिसके बाद शाम करीब 6:30 बजे ईडी अपने हिनू क्षेत्रीय कार्यालय में लेकर आई।

इसी बीच पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (पिंटू) भी शाम साढ़े चार बजे ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। बाते दे कि अभिषेक प्रसाद शुक्रवार को भी ईडी दफ्तर में पहुंचे थे। एजेंसी ने उनके मोबाइल डाटा की क्लोनिंग की है। खबर लिखे जाने तक इनमे से किसी को ईडी ने नही छोड़ा था। अब आने वाला वक्त ही बताएगा की पूछताछ में क्या सामने निकल कर आता है और ईडी के निशाने में अगला कौन है।

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) JSSC, CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में सभी कॉलेजों में चलाएगा हस्ताक्षर अभियान

आजसू पार्टी ने झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआइ जांच की मांग लगातार कर रही है। इसे लेकर सभी विपक्षी पार्टियां एक जुट नजर आ रही है। 

JSSC, CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तैयार की है। इसके तहत रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान कार्यकर्म चलाया जाएगा। इसके लिए सभी कॉलेजो में प्रभारी बनाए गए है जो इस प्रकार है -

1.राँची विश्वविद्यालय मुख्यालय में अभिषेक शुक्ला।

2.मारवाड़ी कॉलेज में विशाल यादव, रूफी प्रवीण, जमाल गद्दी।

3. एसएस मेमोरियल कॉलेज में दीपक,अजीत।

4.रामलखन कॉलेज में मदन, चेतन प्रकाश ।

5.डोरंडा कालेज में अमित तिर्की। 

6.विमेंस कॉलेज में ज्योस्तना, अंजू।

7. गोस्सनर कॉलेज में रोशन नायक।

8. PG डिपार्टमेंट में आकाश नयन, मंजीत ऋषभ।

9. मांडर कॉलेज में शुभम गुप्ता,शुभम पांडे।

10. पीपीके कॉलेज बुंडू में संतोष तांती।

11. बीएस कॉलेज लोहरदगा में विजय महतो, आयुष।

12. बिरसा कॉलेज खूंटी में विशाल कुमार, विकाश साहू विनोद गोप।

13.जैन कॉलेज धुर्वा में अंशुतोष कुमार।

14. सिमडेगा कॉलेज में फूल सिंह बड़ाइक ।

15. श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय, आशुतोष सिन्हा, राजेश सिंह।

 16. संत जेवियर कॉलेज में अमित,हर्ष 

19. संत पॉल, समीर गद्दी। 

20. लॉज एवम् हॉस्टल प्रभारी ,रोशन सेठ।

पेपर लीक मामले की सीबीआइ से जांच कराने, इस परीक्षा में हुए धांधली को लेकर विरोध कर रहे निर्दोष छात्रों पर हुए प्राथमिकी को अविलंब वापस लेने, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने जैसे मांगों को लेकर पार्टी के अखिल झारखंड छात्र संघ 12 फरवरी को सभी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। 13 फरवरी को संध्या में मशाल जुलूस तथा 15 फरवरी को सभी उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेगी।

राँची: भाजपा कार्यालय में महामंत्री प्रदीप वर्मा ने मीडिया को गिनाई UPA सरकार के 10 वर्षों की कमियां


झारखंड के भाजपा महामंत्री प्रदीप वर्मा ने राँची स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को संसद में जारी किए गए श्वेत पत्र जिसमे यूपीए सरकार के शासनकाल में सरकार के कमियों को गिनाया गया था को मीडिया के समक्ष रखा। 

विदित हो कि लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए 'भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र' में बताया कि 10 साल यूपीए सरकार बनाम 10 साल भाजपा का लेखा जोखा प्रस्तुत किया था। जिसमे बताया गया कि यूपीए सरकार घोटाले बाज सरकार थी। 

UPA सरकार का दशक एक खोया हुआ दशक था क्योंकि वह मजबूत मूलभूत अर्थव्यवस्था पीछे धकेल दी थी। उन्होंने यूपीए सरकार में हुए 2G स्कैम, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, आदि पर भी चर्चा की। बताया गया कि, UPA के समय बैंकिंग सेक्टर संकट में था। विदेशों से भारी कर्जा लिया गया था। यहाँ तक कि, राजस्व का भी गलत इस्तेमाल हुआ था। UPA की सरकार में रुपयों में आई भारी गिरावट का जिक्र है। साथ ही कहा की हमारी सरकार में महंगाई व्यवस्था 5%कम हुई है। देश का जीडीपी 12% से घट कर 6%पर आई है। UPA के शासन में चक्रवृद्धि, वृद्धि की संभावना कभी नहीं हुई।

बता दें कि, इसके पहले ही कांग्रेस NDA सरकार के खिलाफ Black Paper ला चुकी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले सोमवार को यूपीए गंठबंधन के सांसद क्या रुख अपनाते है।

नक्सली मुठभेड़ में दो जावान शहीद ,20 नक्सली पर एफआईआर दर्ज


विदित हो कि झारखंड के बेरियो जंगल में नक्सली के साथ हुए TSPC Naxali Lodg FIR: झारखंड के बेरियो जंगल में JMTSPC के हरेंद्र गंझू दस्ता के उग्रवादियों की गोली से दो जवानों के मारे जाने के मामले में 20 TSPC उग्रवादियों के खिलाफ 

प्राथमिकी दर्ज की गयी है

इसमें नामजद 12 व अज्ञात आठ उग्रवादी शामिल हैं। सभी पर हत्या, CLA एक्ट, Arms एक्ट, UAP एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला ASI अरुणदत्त शर्मा के बयान पर दर्ज किया गया है।

इ नपर मामला दर्ज

TSPC के शीर्ष कमांडर आक्रमण गंधु, शशिकांत गंझू, हरेंद्र गंझू, कुणाल ऊर्फ कुलदीप गंधु, जा उर्फ राजदेव गंझू, हरिवंश जी उर्फ हरवंश, लक्ष्मण गंझू, हेठ बेरियो गांव के छोतृ गंझू, सोहन गंझू, नरेनातरी गांव के भुनेश्वर गंझू, चोबे गांच के सुरेश गंज्ञ, मौकतमा गांव के जीवलाल भुईयां व आठ अज्ञात उग्रवादियों पर मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें... में 

हरेंद्र गंझू दस्ता के उग्रवादियों की गोली से दो जवान मारे गए।

इस मामले में पुलिस द्वारा 20 TSPC उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इसमें नामजद 12 व अज्ञात आठ उग्रवादी शामिल हैं। सभी पर हत्या, CLA एक्ट, Arms एक्ट, UAP एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला ASI अरुणदत्त शर्मा के बयान पर दर्ज किया गया है।

इनपर मामला दर्ज

TSPC के शीर्ष कमांडर आक्रमण गंधु, TSPC Naxali Lodg FIR: झारखंड के बेरियो जंगल में TSPC के हरेंद्र गंझू दस्ता के उग्रवादियों की गोली से दो जवानों के मारे जाने के मामले में 20 TSPC उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इसमें नामजद 12 व अज्ञात आठ उग्रवादी शामिल हैं। सभी पर हत्या, CLA एक्ट, Arms एक्ट, UAP एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला ASI अरुणदत्त शर्मा के बयान पर दर्ज किया गया है।

इनपर मामला दर्ज

TSPC के शीर्ष कमांडर आक्रमण गंधु, शशिकांत गंझू, हरेंद्र गंझू, कुणाल ऊर्फ कुलदीप गंधु, जा उर्फ राजदेव गंझू, हरिवंश जी उर्फ हरवंश, लक्ष्मण गंझू, हेठ बेरियो गांव के छोतृ गंझू, सोहन गंझू, नरेनातरी गांव के भुनेश्वर गंझू, चोबे गांच के सुरेश गंज्ञ, मौकतमा गांव के जीवलाल भुईयां व आठ अज्ञात उग्रवादियों पर मामला दर्ज किया गया है।

*मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने भी कर दी खारिज*


राँची : साहिबगंज जिले में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. 

8 फरवरी को झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट में पंकज मिश्रा की बेल पर सुनवाई हुई.

 पंकज मिश्रा को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के केस में 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में ही है. पंकज मिश्रा की ज़मानत अर्जी निचली अदालत पहले ही खारिज कर चुका है और अब हाईकोर्ट में भी उसे बेल देने से इंकार कर दिया है.

बिनोद सिंह और राज्यसभा सांसद धीरज साहू पहुंचे ED कार्यालय, पूछताछ जारी


राजनीतिक सर गर्मी के बीच इन दिनों पूर्व सीएम हेमंत की सियासी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, एक तरफ विनोद सिंह के साथ उनके कथित व्हाट्स चैट को लेकर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं, ट्रांसफर पोस्टिंग की भी बात सामने आ रही है जिसे लेकर कल ED ने विनोद सिंह से पूछताछ की थी। वहीं दूसरी ओर से उनके दिल्ली आवास से जिस बीएमड्ब्लू कार की बरामदगी की गई थी, अब दावा किया जा रहा है कि उक्त कार कांग्रेस कोटे से राज्यसभा सांसद धीरज साहू का है। धीरज साहू को भी ED ने हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था।

ED के बुलावे पर आज सुबह तकरीबन 11 बजे धीरज साहू और विनोद सिंह ईडी कार्यालय पहुंचे।

यहां याद रहे कि यह वही धीरज साहू हैं, जिनके विभिन्न ठिकानों से करीबन 350 करोड़ की भारी भरकम राशि की बरामदगी हुई थी। गौरतलब है कि यहां धीरज साहू का व्यवासायिक साम्राज्य झारखंड से लेकर ओडिशा तक फैला हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर पहले से ही है संभावना है कि संबंधित मामले पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के द्वारा धीरज साहू और हेमंत सोरेन से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।

वही कल यानी 9 फरवरी को विनोद सिंह और हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से भी ईडी पूछताछ की थी। इस प्रकार साफ है कि कथित जमीन घोटाले से अब यह कहानी दूसरी कई दिशाओं में बढ़ती नजर आ रही है और इसके केन्द्र में पूर्व सीएम हेमंत है, हालांकि उनके आसपास किरदार कई खड़े किये जा रहे हैं, अब तक विनोद सिंह और धीरज साहू सामने आ चुके हैं, माना जा रहा है कि आने वालो दिनों में कई और किरदार भी सामने आ सकते हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा 1 बजे दिन में करेंगे आज पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता

राँची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में शनिवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बजे से होगी  शुरू।

ब्रेकिंग्: रांची के पिपरवार स्थित केडीएच परियोजना में कोयला लिफ्टर पर चली गोली,क्षेत्र में दहशत*

*

राँची: झारखंड की राजधानी रांची के पिपरवार स्थित केडीएच परियोजना में एक कोयला लिफ्टर पर शनिवार (10 फरवरी) को सुबह-सुबह हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. गोलीबारी की घटना के बाद सभी व्यवसायियों ने काम बंद कर दिया.

झारखंड में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 13 से 15 फरवरी के बीच गर्जना के साथ हो सकती है बारिश


झारखंड में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। यहां 10 से अधिक जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद फिर से ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 फरवरी के बीच गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।

इन जिले में हो सकती है बारिश

रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर और रामगढ़ में गर्जना के साथ बारिश होने के आसार हैं। बारिश के बाद तापमान फिर से नीचे गिर सकता है।

जमशेदपुर में 13 से 15 के बीच होगी बारिश

जमशेदपुर शहर में एक सप्ताह के अंदर फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 फरवरी तक जमशेदपुर में बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, इस दौरान तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी।

न्यूनतम तापमान लगभग 17 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। फिलहाल शहर में पछुआ हवा चल रही है। ऐसे में ठंड हवा से बचने की जरूरत है। शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य के पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों पर शीत लहर की भी स्थिति बनी हुई है। सबसे अधिक यानी उच्चतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया।