/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 22 जनवरी को शिव मंदिर सिंदरी में होगा वृहत आयोजन, कल से अखंड रामायण पाठ शुरू Rahul Kumar Pandey
22 जनवरी को शिव मंदिर सिंदरी में होगा वृहत आयोजन, कल से अखंड रामायण पाठ शुरू
सिंदरी । उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तिथि से एक दिन पहले 21 जनवरी को सिंदरी के ऐतिहासिक शिव मंदिर में सुबह 9 बजे से हिन्दू महाकाव्य रामायण का अखंड पाठ शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए शिव मंदिर कमेटी सचिव सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने बताया कि वृहत आयोजन के लिए शिव मंदिर को दीपावली की तरह सजाया जा रहा है। रविवार से शुरू अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के बाद सोमवार को भक्तगणों के द्वारा मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके बाद वाराणसी गंगा आरती की तर्ज पर शिव मंदिर प्रांगण स्थित तालाब के किनारे शिव त्रिशूल और डमरू की ध्वनि के साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इन्हीं ध्वनि के बीच 1100 दीप प्रज्वलित कर दीपावली पर्व का प्रारुप मनाया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के साथ सिंदरीवासियों के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम के गर्भगृह में स्थित प्रभु श्री रामलला की मूर्ति का अनावरण और प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण शिव मंदिर प्रांगण में एलइडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्होंने सिंदरीवासियों से अपील की है कि इस दिन प्रभु श्री राम के आगमन पर अपने घरों और प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित करें।
बच्चों में हस्तशिल्प कला के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यशाला का हुआ समापन
सिंदरी । बच्चों में हस्तशिल्प कला उद्योग और स्वावलंबन के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन व जागरूकता कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यशाला में कुशल हस्तशिल्पियों के द्वारा डीएवी स्कूल सिंदरी, मदर टेरेसा स्कूल सिंदरी और उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालय सिंदरी के कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 500 स्कूली बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय अंतर्गत विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय देवघर द्वारा आयोजित कार्यशाला में स्कूली बच्चों ने झारखंड के क्षेत्रीय हस्तशिल्प बाँस शिल्पकला, आर्टिस्टिक टेक्सटाइल, सोहराय लोक चित्रकला, अप्लिक, मणिपुरी लूम और हैंड एम्ब्रोइडरी कला का अपने हाँथों से करके सीखने के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में उत्साहवर्धन करने पहुँचे झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद ने कहा कि नई शिक्षा नीति में स्वरोजगार प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय का प्रयास सराहनीय है। स्कूल प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में हस्तशिल्प संबंधित कार्यक्रम का पुनः आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला के समापन समारोह में झरिया सीओ राम सुमन प्रसाद, पी के राय कॉलेज धनबाद के अंग्रेजी विभाग के प्रो डॉ मंतोष पांडेय, बलियापुर बीडीओ राजेश सिन्हा, झामुमो केन्द्रीय सदस्य सुखलाल मरांडी, भाजपा अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष रविश्वर मरांडी, आयुष फाउंडेशन धनबाद के कुमार प्रशांत, रविन्द्र विश्वकर्मा, अजय कुमार मोदक, स्कूल के कला शिक्षक मुकेश तिवारी, विभागीय अधिकारी रवि जन रोशन, शिक्षकगण सहित विद्यार्थी व विद्यालय परिवार मौजूद रहे।
22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सिंदरी थाना और गौशाला ओपी में हुई शांति समिति की बैठक
सिंदरी । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में स्थित प्रभु श्री राम लला मंदिर के गर्भगृह में रखे गए मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सिंदरी के विभिन्न मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इसको लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में सिंदरी थाना सभागार और गौशाला ओपी प्रभारी बिरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गौशाला ओपी में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सिंदरी थाना में आयोजित बैठक में प्रभारी ने सदस्यों को बताया कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों की पुलिस को सूचना देने सहित समिति को सतर्क रहने की सलाह दी गई। बैठक में सिंदरी थाना के थाना प्रभारी सह निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह, एसआई अनूप साव, एसआई आदर्श कुमार, एसआई इतु आचार्या, एएसआई विनय कुमार दुबे, महेंद्र पांडेय, अजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सुखलाल मरांडी, पवन शर्मा, भक्तिपद पाल, छोटन चटर्जी, राकेश तिवारी, विजय सिंह, आलोक बनर्जी, रंटू ओझा, पवन ओझा, प्रशांत कुमार दुबे, सुरेश राउत, रंजना शर्मा, कांति सिंह शामिल थे।
त्रिपक्षीय वार्ता की विफलता के बाद टासरा प्रोजेक्ट का चक्का जाम कर सकती है समिति - गोवर्धन मंडल
सिंदरी । सेल चासनाला कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सेल चासनाला प्रबंधन, संवेदक केटीएमपीएल और टासरा रोहड़ाबाँध रैयत ग्रामीण संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच आयोजित ग्रामीणों के 12 सूत्री मांगों पर त्रिपक्षीय वार्ता विफल रही। सेल चासनाला की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट में एमडीओ कार्य करने आई कंपनी कल्याणेश्वरी टासरा माइनिंग प्रा लिमिटेड के चक्का जाम की तैयारी समिति सहित स्थानीय ग्रामीण कर सकते हैं। इसकी सूचना टासरा रोहड़ाबाँध रैयत ग्रामीण संघर्ष समिति के गोवर्धन मंडल ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि सेल चासनाला कार्यालय के सभागार में आयोजित ग्रामीणों के 12 सूत्री मांगों पर त्रिपक्षीय वार्ता विफल रही है। उन्होंने बताया कि सेल प्रबंधन रोहड़ाबाँध और टासरा मौजा के रैयतों की 224 एकड़ भूमि का एकमुश्त अधिग्रहण के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रबंधन अपने अड़ियल रवैये के साथ काम करना चाह रही है। उन्होंने बताया कि सेल की संवेदक कंपनी केटीएमपीएल धरातल पर कार्य कर रही है। वहीं टासरा प्रोजेक्ट के आसपास के रैयतों और ग्रामीणों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि विगत 8 जनवरी को सेल प्रबंधन को दिए माँगपत्र में वर्ष 2015 के विस्थापित परिवारों को नियोजन, सभी 224 एकड़ भूमि के रैयतों को समान अधिकार, विस्थापित रैयतों को पीढ़ी दर पीढ़ी नियोजन, ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण और रैयतों को विस्थापन से पूर्व बिजली, पानी व सड़क की व्यवस्था करने की माँग की गई थी। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए बताया कि वार्ता विफल होने पर समिति चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयारी कर रही है। त्रिपक्षीय वार्ता में सेल जीएम शिवराम बनर्जी, पंकज मंडल, पंकज यादव, केटीएमपीएल के विजय शर्मा और मनीष रंजन, ग्रामीणों में गोवर्धन मंडल, गर्जन सिंह, देवेन मंडल, मिहिर मंडल, अनिल सिंह, जीतू सिंह, सहदेव मंडल, गोपाल महतो, गोपाल मुखर्जी, राहुल देव सिंह, पूरण सिंह, विनोद सिंह, परमेश्वर मंडल, वीरु मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
22 जनवरी को विहिप बजरंग दल सिंदरी में करेगा भव्य आयोजन
सिंदरी । श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा निर्धारित प्रभु श्री राम लला के अयोध्या राम मंदिर के गृभगृह में रखे जाने की तिथि 22 जनवरी के दिन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सिंदरी के नेहरू मैदान में भव्य आयोजन करेगा। इसकी जानकारी देते हुए विहिप बजरंग दल जिला मंत्री विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी ने सिंदरी सहित धनबाद जिला की जनता से इसमें शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम के प्राकट्य के दिन गृभगृह में प्रभु श्री राम लला को स्थापित किया जाएगा। अयोध्या में स्थापित किए गए प्रभु श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को दिपावली की तरह भव्य बनाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है। इस तिथि को सिंदरी शहरपुरा नेहरू मैदान के समीप स्थित ब्रह्म शिव मंदिर में दोपहर में भव्य सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। शाम छः बजे से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में माँ गंगा की आरती की तर्ज पर महाआरती का कार्यक्रम तय किया गया है। एक घंटे की महाआरती के बाद नेहरू मैदान में डीजे पंकज द्वारा भव्य आकर्षक लेजर लाइट शो और डीजे प्रोग्राम किया जाएगा।
केटीएमपीएल और सेल के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता का हुआ समापन
सिंदरी । कल्याणेश्वरी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड और सेल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम समापन समारोह का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोहड़ाबाँध में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केटीएमपीएल के सुरक्षा अधिकारी चन्दन बाबू ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी से अवगत करते हुए बताया कि नियमानुसार सड़क पर आवगमन किये जाने पर राहगीर सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। कार में यात्रा करते समय सीट बेल्ट बांधना और मोटरसाइकिल में हेलमेट पहनना जरूरी है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर 10 प्रतिभाशाली बच्चों को उपहार प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के सहायक प्रबंधक बसंत किसपोट्टा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रभारी प्राध्यापिका नूतन सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर सेल के अधिकारी के के राहुल एवं केटीएमपीएल से सीएसआर के एजीएम विजय तिवारी सहित रोहराबांध बस्ती के गणमान्य नागरिक व महिला स्वंय सहायता समूह की सदस्यगण शामिल हुए।
आबकारी विभाग की छापेमारी में गौशाला से जप्त हुआ दो लीटर महुआ शराब
सिंदरी । गौशाला ओपी क्षेत्र के गौशाला बाजार और कांड्रा के कई दुकानों में अवैध शराब की बिक्री बढ़ी है। सूत्रों के अनुसार इसकी खेप कई अवैध शराब कारोबारियों द्वारा पश्चिम बंगाल से नाव के जरिए सरसाकुड़ी घाट से लाकर यहाँ विभिन्न होटलों और दुकानों में लोगों को परोसा जा रहा है। इसकी सूचना पर आबकारी विभाग ने गौशाला बाजार के पुराना फाँड़ी स्थित लकड़ी के फर्नीचर दुकान से दो लीटर महुआ शराब जप्त किया है। इसके साथ ही दुकान संचालक दिनेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग के एसआई कुलदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गौशाला ओपी क्षेत्र के दो दुकानों में छापेमारी की गई थी। परंतु दिनेश शर्मा के फर्नीचर दुकान से दो लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया था। वहीं दिनेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिंदरी की मुख्य सड़कों का जल्द होगा पुनरुद्धार - नगर आयुक्त
सिंदरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जनवरी को प्रस्तावित सिंदरी आगमन को लेकर जिला प्रशासन लगातार सिंदरी दौरा कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने अटल चौक से रोहड़ाबाँध तक सड़कों सहित साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व सिंदरी की मुख्य सड़क का पुनरुद्धार किया जाएगा। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट और साफ सफाई का भी निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान नगर आयुक्त के साथ आई टीम ने रोहड़ाबाँध अंबेडकर चौक की फोटोग्राफी भी की। नगर आयुक्त की टीम में सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
हर्ल एमडी शिब प्रसाद मोहंती ने किया सिंदरी कारखाने का दौरा
सिंदरी । हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड सिंदरी खाद कारखाने का प्रस्तावित उद्घाटन 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाँथों से होने को लेकर हर्ल एमडी डॉ शिब प्रसाद मोहंती ने कारखाने का दौरा सोमवार को किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मुलाकात सहित कारखाने में लगभग 4 घंटे का दौरा किया। हर्ल एमडी ने बताया कि इस दौरे में उन्होंने हर्ल हैलीपैड, बलियापुर हवाई पट्टी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि हर्ल हैलीपैड भी बनकर तैयार है। पीएम का दौरा जनवरी के अंतिम सप्ताह में रखा गया है। तिथि को लेकर संशय बरकरार है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर्ल के औपचारिक उद्घाटन सहित धनबाद से झारखंड की राजनीति को साधने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हर्ल प्रबंधन व जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। इसको लेकर एकदिवसीय प्रवास पर हर्ल एमडी डॉ शिब प्रसाद मोहंती हर्ल के उच्चाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की और निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जनवरी के प्रस्तावित दौरे की पूरी तैयारी कर लें। हर्ल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार हर्ल में भी हैलीपेड बनकर तैयार है। परंतु 27 जनवरी को धनबाद दौरे का कार्यक्रम कहाँ कहाँ होना है, इसपर अभी अंतिम रूप देना बाकी है। हर्ल एमडी के दौरे के बाद परंतु पीएम का प्रस्तावित दौरे लगभग तय माना जा रहा है। परंतु अधिकृत घोषणा जिला प्रशासन तय करेगा। हर्ल एम डी का फोकस प्रोजेक्ट का उद्घाटन होने तक प्रोजेक्ट के उत्पादन को सतत बनाए रखने की है। हर्ल उच्च प्रबंधन के अनुसार प्रोजेक्ट का उत्पादन निर्बाध गति से हो रहा है और पी एम के उद्घाटन होने तक उत्पादन मे किसी अवरोध की संभावना नही है।
बीआईटी सिंदरी के मुख्य द्वार के समीप 17 कब्जाधारी दुकानदारों को 7 दिन में जगह खाली करने का जारी हुआ नोटिस
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी की प्लैटिनम जुबली वर्ष नवंबर 2024 में मनाने को लेकर तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार इसमें देश के महामहिम राष्ट्रपति के आने की सूचना भी मिल रही है। इसमें सुरक्षा को लेकर बीआईटी प्रबंधन और धनबाद नगर निगम रेस हो गया है। इसी क्रम में बीआईटी सिंदरी के मुख्य द्वार के समीप वर्षों से अतिक्रमण किए 17 दुकानदारों को नगर निगम ने 7 दिनों में स्थल खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। इसको लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। दुकानदारों का कहना है कि कई वर्षों से इन दुकानों से आजीविका चल रही है और अचानक अब हम कहाँ जाएँ। वहीं धनबाद नगर निगम सिटी मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि बीआईटी सिंदरी के मुख्य द्वार के समीप अवैध कब्जाधारी दुकानदारों को नोटिस कर 7 दिनों में स्थल खाली करने का आदेश जारी किया गया है। उनके ससमय स्थल खाली नहीं करने पर कब्जाधारियों के खर्च पर इसे खाली कराया जाएगा।