/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर और अधिकारी की बैठक में नहीं बनी कोई बात* Gorakhpur
*ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर और अधिकारी की बैठक में नहीं बनी कोई बात*

गोरखपुर। दो दिनों से पूरे प्रदेश में ड्राइवर द्वारा हड़ताल किया गया है हड़ताल के बाद यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है प्रशासनिक अधिकारी ट्रांसपोर्टर संगठन से लगातार बैठक करके वाहनों को चलाने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं।

वही ट्रांसपोर्टर संगठन के लोगों का कहना है कि हमारी हड़ताल नहीं है यह ड्राइवर की हड़ताल है ड्राइवर अपने हड़ताल कैसे खत्म करेंगे यह ड्राइवर ही जाने ड्राइवर कैसे हड़ताल खत्म करेंगे ड्राइवर सीधा हम लोगों को मना कर दे रहे हैं हमारी गाड़ियां रोड पर नहीं चलेगी तो हमारी कमाई नहीं होगी ऐसे में जींन ड्राइवर को हम लोग गाड़ियों को चलाने की बात कर रहे हैं ।

ड्राइवर सीधे मना कर दे रहे हैं आज गोरखपुर का जिला प्रशासन ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक किया था और हड़ताल खत्म करने की अपील की इस बैठक में टेंपो संगठन ट्रक एसोसिएशन ऑटो रिक्शा संगठन ई-रिक्शा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे लेकिन सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए अगर हड़ताल कुछ दिन और चला तो महंगाई आसमान छूएगी आवागमन बाधित होगा।

*पीपीएन सेरेमनी में मानुष पारीक को एडीजी आईजी एसएसपी एसपी सिटी ने लगाया अशोक चक्र*

गोरखपुर। आईपीएस मानुष पारीक सहायक पुलिस अधीक्षक(ASP) के रूप में कैंट सर्किल का प्रभार देख रहे आज पदोन्नति हुए पुलिस अधीक्षक(SP) बन गए मानुष पारीक को पीपीएन सेरेमनी ( कंधे पर अशोक) एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई द्वारा एडीजी जोन कार्यालय पर लगाया गया इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक अंशिका वर्मा और मिसेज मानुष पारीक भी रही मौजूद।

*नए साल पर जवान बेटे की मौत की सूचना पर बिलख उठा परिवार, सड़क हादसे में भाजपा नेता के पुत्र की दर्दनाक मौत*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के केवटली गांव के निवासी भाजपा नेता नागेन्द्र पान्डेय के पुत्र इंजीनियर अभय पान्डेय (26 वर्ष) बीटेक क्वालीफाई करने के बाद बेंगलूरू में स्थित एक प्राॅइवेट कंपनी में जाॅब कर रहे थे। कम्पनी से काम करके वह कैब गाड़ी से वापस लौट रहे थे। इस दौरान बंगलुरू शहर में ही सड़क दुघर्टना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जवान बेटे के मौत की सूचना मिलते ही गाँव और परिवार में कोहराम मच गया। पिता नागेंद्र पांडेय ने बिलखते हुए बताया कि मेरा बेटा बहुत ही होनहार तथा सीधा सरल था। पढ़ाई पूरी करते ही उसे अच्छी नौकरी भी मिल गई थी।

*भोज में शामिल होने गए सफाईकर्मी की बाइक चोरी*

गोरखपुर- ब्लॉक में पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारी विजय कुमार रविवार को देर शाम अपने सहकर्मी सफाई कर्मचारी रामबचन की माता के निधन पर आयोजित भोज में शामिल होने सेमरडांड़ी गांव में अपनी हीरो डिलक्स बाइक यूपी 53 डीएम 3585 से पहुंचे थे।

वापस जाने के लिए पहुंचे तो जिस स्थान पर बाइक खड़ी की थी, वहां पर नहीं मिली। बदहवास विजय कुमार ने देर तक आसपास तलाश की लेकिन उन्हें अपनी बाइक का कोई पता नहीं चला।

विजय कुमार ने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

*गरीब के घर उम्मीद की किरण लेकर पहुंच रहा है मोदी के गारंटी का रथ: सांसद रविकिशन*

गोरखपुर- कैम्पियरगंज क्षेत्र के चन्दीपुर और मोहनाग में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद रविकिशन पहुंचे। रविकिशन ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी पात्र परिवारों तक योजनाओं को पहुंचाना है। विकास की सोच से कार्य कर रही केन्द्र और प्रदेश की सरकार आमजन तक तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा लेकर गांव गांव तक जा रही है।

किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन‌धन योजना सहित अलग-अलग योजनाओं पर विस्तार में चर्चा करते हुए रविकिशन ने कहा कि भाजपा सरकार में डिजिटल माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में बिना किसी बिचौलिए के पहुंच रहा है।रविकिशन ने कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति से उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अवसर बढा है। लगातार उत्तर प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होता नजर आ रहा है।

इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता संगम द्विवेदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा किया। साथ ही हर घर केसीसी योजना के तहत हर किसान जिनके खाते में किसान सम्मान निधि जाती है उनसे बैंक कर्मचारी द्वारा सम्पर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्र,एडी ओ ए जी सन्तोष सिंह, स्वास्थ्य ने लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव, मंडल महामंत्री अंजनी मिश्र, संगम द्विवेदी, अनिल अग्रहरी, अजय गिरी, त्रिपुरेश्वर छेदी जायसवाल, अमरनाथ यादव, यात्रा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धीरज त्रिपाठी, संचालन मंडल महामंत्री त्रिभुवन पासवान ने किया।

*अमेरिका से वापसी के बाद लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद*

गोरखपुर- भोजपुरी अवधी एसोसिएशन ऑफ़ नार्थ अमेरिका द्वारा आयोजित ग्लोबल विदेशिया कांक्लेव में पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया था। राकेश श्रीवास्तव ने अपने टीम के कलाकार पवन पक्षी, त्रिपुरारी मिश्र, हासिम, सुनील रॉब्सन एवं मो शकील के साथ ह्युस्टन एवं डेलास में पारंपरिक भोजपुरी गायन प्रस्तुत कर प्रवासी भारतीयों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

अमेरिका में भारत के कान्स्युलेट जनरल ए मंजूनाथ ने अपने आवास पर भारत से गए कलाकारों के सम्मान में रात्रि भोज भी आयोजित कर कलाकारों का सम्मान किया। इन सभी कलाकारों ने सोमवार को मुख्य मंत्री से मिलकर आशीर्वाद लिया। डॉ राकेश ने पूरे कार्यक्रम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमन्त्री ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयास की सराहना की। यह कार्यक्रम भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन आईसीसीआर द्वारा प्रायोजित किया गया था ।

*बच्चों ने कहा हैप्पी न्यू ईयर महराज जी, सीएम योगी ने दिया प्यार भरा आशीर्वाद*

गोरखपुर- नववर्ष का पहला दिन, गोरखनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने गए कुछ बच्चों के लिए यादगार बन गया। नए साल की पहली सुबह न केवल उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलाने वाली रही बल्कि उन्हें सीएम को हैप्पी न्यू ईयर बोलने और प्रत्युत्तर में ढेर सारा प्यार-दुलार दिलाने वाली भी रही। संयोगवश सीएम योगी से मिलने का अवसर अकस्मात प्राप्त करने वाले बच्चों में से एक का जन्मदिन भी था, लिहाजा मुख्यमंत्री ने उसे अपने स्नेहिल आशीष से भी खूब अभिसिंचित किया।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हमेशा की तरह सोमवार सुबह भी मंदिर परिसर का भ्रमण कर रहे थे। संयोग से यह नए साल का पहला दिन भी है। मंदिर परिसर का भ्रमण करते मुख्यमंत्री की नजर कड़ाके की ठंड में मंदिर में दर्शन पूजन करने आए कुछ बच्चों पर पड़ गई। उन्होंने प्यार से उन्हें अपने पास बुलाया। सीएम योगी से मुलाकात इस तरह हो जाएगी, इसका बच्चों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था। प्रफुल्लित होकर वह मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और चरण स्पर्श कर बोल पड़े, 'हैप्पी न्यू ईयर महराज जी।'

यह सुनते ही मुख्यमंत्री मुस्कुराने लगे। सिर पर हाथ फेरकर शुभकामनाएं, आशीर्वाद देने के साथ उन्होंने बच्चों का नाम और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। शिवम पटेल नाम के बच्चे ने बताया कि वह प्रयागराज का रहने वाला है और परिजनों के साथ धर्मस्थलों की यात्रा करते हुए गोरखनाथ मंदिर आया है। जबकि गोरखपुर के रहने वाले बालक आकाश ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज उसका जन्मदिन है और वह गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लेने आया है। यह सुनते ही सीएम योगी ने उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को खूब पढ़ने, स्वस्थ रहने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

*रोड पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई*

गोरखपुर।नगर निगम क्षेत्र में ठेला खुमचे कि दुकानदारों को नगर निगम ने दुकान किया आवंटित दुकान न पाने वाले दुकानदारों को भी स्थान किया जाएगा समाहित रोड पर दुकान लगाने वाले ठेले खोमचे वाले दुकानों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने शहर के पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित कर तीन जगह पर वेंडरों को जगह दे दिया गया है।

जिसके क्रम में आरकेबीके के सामने रामगढ़ झील के किनारे 59 पथ विक्रेताओं को जगह दिया गया तथा होटल पार्क रेजेंसी के पास सिविल लाइन में 48 पथ विक्रेताओं को जगह दिया गया है एवं शास्त्री चौक से बेतियाहाता चौराहा तक के सभी पथ विक्रेताओं को चकबंदी कार्यालय के बगल में जगह दे दिया गया है।

यदि उपरोक्त क्षेत्र का कोई पंजीकृत पाठ विक्रेता छूटा हुआ है तो उसे भी शीघ्र ही स्थान का आवंटन कर दिया जाएगा। अगर कोई पथ विक्रेता सड़क पर ठेला लगाते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

नर्वदेश्वर पांडेय की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के निवासी समाजसेवी नर्वदेश्वर पांडेय की तृतीय पूण्यतिथि पर उनके पुत्रों अनूप पांडेय,पुरुषोत्तम पांडेय के द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया।

पांडेय बंधुओं ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता का हमेशा यही प्रयास था कि कोई भी गरीब असहाय जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार भूखा ना रहे वे हमेशा ठंड के मौसम में कंबल वितरित किया करते थे। उनकी पुण्यतिथि पर हमने भी यथा शक्ति जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया है।

इस दौरान ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह, मार्कंडेय पांडेय,राजेश पांडेय, कृपा पांडेय,अनिल पांडेय,शेषमणि पांडेय, अखिलेश पांडेय,लालजी पांडेय,अरुण पांडेय, श्रीप्रकाश पांडेय,अंकित पांडेय,निखिल पांडेय मौजूद रहे।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल के अंतिम दिन जनपद वासियों को दी 19 हेल्थ एटीएम की सौगात, टीबी रोगियों में पोषण पोटली का किया वितरण*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक चिकित्सा सेवा का विस्तार करते हुए साल के अंतिम दिन 19 हेल्थ एटीएम की सौगात दी। शनिवार को योगीराज बाबा गंभीर नाथ परीक्षा गिरी में आयोजित हेल्थ एटीएम के शुभारंभ समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीवी रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित किया।

इन हेल्थ एटीएम से लगभग पांच दर्जन जांच की सुविधा मरीज को मिल सकेगी. सांसद रवि किशन शुक्ला के सौजन्य से स्माइल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए एटीएम हेल्थ मिशन को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सालय, एम्स, 100 बेड जिला छह रोग सामान्य चिकित्सालय नंदा नगर, जिला न्यायालय परिषर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच क कैपियरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली व खोराबार, इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल, नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, शाहपुर, तारामंडल, सिविल लाइन, शिवपुरी, नथमलपुर, रामपुर, झरना टोला और मोहद्दीपुर में स्थापित किए जाएंगे।

इन हेल्थ एटीएम से 15 प्रकार की जांच बिना रक्त के और 40 प्रकार की जांच रक्त से की जाएगी। साथ ही इन हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेंट की सुविधा से भी जोड़ा जाएगा। वही टीवी रोगियों के अलावा 500 बालिकाओं को हाइजीन किट भी वितरित किया गया।

पांच बालिकाओं को सीएम योगी ने अपने हाथों से हाइजीन किट का वितरण किया। इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विधायक विपिन सिंह राजेश त्रिपाठी श्री राम चौहान प्रदीप शुक्ला महेंद्र पाल सिंह एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता शिवेंद्र विक्रम सिंह व अजय प्रताप सिंह संहिता ने मौजूद रहे।