/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz नर्वदेश्वर पांडेय की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण Gorakhpur
नर्वदेश्वर पांडेय की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के निवासी समाजसेवी नर्वदेश्वर पांडेय की तृतीय पूण्यतिथि पर उनके पुत्रों अनूप पांडेय,पुरुषोत्तम पांडेय के द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया।

पांडेय बंधुओं ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता का हमेशा यही प्रयास था कि कोई भी गरीब असहाय जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार भूखा ना रहे वे हमेशा ठंड के मौसम में कंबल वितरित किया करते थे। उनकी पुण्यतिथि पर हमने भी यथा शक्ति जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया है।

इस दौरान ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह, मार्कंडेय पांडेय,राजेश पांडेय, कृपा पांडेय,अनिल पांडेय,शेषमणि पांडेय, अखिलेश पांडेय,लालजी पांडेय,अरुण पांडेय, श्रीप्रकाश पांडेय,अंकित पांडेय,निखिल पांडेय मौजूद रहे।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल के अंतिम दिन जनपद वासियों को दी 19 हेल्थ एटीएम की सौगात, टीबी रोगियों में पोषण पोटली का किया वितरण*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक चिकित्सा सेवा का विस्तार करते हुए साल के अंतिम दिन 19 हेल्थ एटीएम की सौगात दी। शनिवार को योगीराज बाबा गंभीर नाथ परीक्षा गिरी में आयोजित हेल्थ एटीएम के शुभारंभ समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीवी रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित किया।

इन हेल्थ एटीएम से लगभग पांच दर्जन जांच की सुविधा मरीज को मिल सकेगी. सांसद रवि किशन शुक्ला के सौजन्य से स्माइल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए एटीएम हेल्थ मिशन को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सालय, एम्स, 100 बेड जिला छह रोग सामान्य चिकित्सालय नंदा नगर, जिला न्यायालय परिषर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच क कैपियरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली व खोराबार, इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल, नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, शाहपुर, तारामंडल, सिविल लाइन, शिवपुरी, नथमलपुर, रामपुर, झरना टोला और मोहद्दीपुर में स्थापित किए जाएंगे।

इन हेल्थ एटीएम से 15 प्रकार की जांच बिना रक्त के और 40 प्रकार की जांच रक्त से की जाएगी। साथ ही इन हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेंट की सुविधा से भी जोड़ा जाएगा। वही टीवी रोगियों के अलावा 500 बालिकाओं को हाइजीन किट भी वितरित किया गया।

पांच बालिकाओं को सीएम योगी ने अपने हाथों से हाइजीन किट का वितरण किया। इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विधायक विपिन सिंह राजेश त्रिपाठी श्री राम चौहान प्रदीप शुक्ला महेंद्र पाल सिंह एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता शिवेंद्र विक्रम सिंह व अजय प्रताप सिंह संहिता ने मौजूद रहे।

अक्षत वितरण के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण हेतु पूजित अक्षत वितरण के उपलक्ष्य में 'भव्य शोभायात्रा' बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज भटौली बाजार परिसर से संचालन एवं आयोजन" अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद" गोरखपुर उत्तरी गोरक्षप्रांत द्वारा आयोजित किया गया।

"भव्य शोभा यात्रा" के क्षेत्र में भ्रमण के साथ जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए अनुशासित तरीके से पुलिस अधीक्षक के देख रेख यात्रा का समापन हुआ।

शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को भगवान श्रीराम के अयोध्या में आगमन (प्राणप्रतिष्ठा) के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को अपने घरों में दीप जला कर स्वागत करने का संदेश दिया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान एवं प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव के साथ

उनवल नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दुबे कॉलेज की प्रबंधक उषा सिंह बांसगांव नगर अध्यक्ष क्षमा सिंह मौजूद रहीं।

विधायक ने भगवान श्रीराम के नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के साथ समाज में परस्पर प्रेम,सौहार्द,एकता एवं भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के संयोजक जिला संयोजक राष्टीय कला मंच सतीश प्रजापति प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जयवीर सिंह उनवल नगर मंत्री प्रतीक सिंह,इंद्रजीत तथा संगठन के अन्य सदस्यों के में रिया सिंह, आंचल,गिरिजा,सोनल,साक्षी,गौरी,ब्यूटी,सुमित, रामजी,निहाल सिंह, अभिषेक,अनुज,दिलीप सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*उनवल में चोरों का आतंक आयूष अस्पताल को बनाया निशाना*

खजनी गोरखपुर।ठंड का मौसम चोरों को खूब रास आ रहा है। वहीं नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में नशे के आदी चोरों का आतंक है। घर बाहर या खेती के काम के लिए बिजली से चलने वाले मोटर चोर रात में खोल कर उठा ले जा रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में उनवल कस्बे में चोरी की छोटी बड़ी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है कि वार्ड नंबर 4 में एक घर के सामने से पानी का मोटर चोरों ने खोल लिया।

उनवल के आयुर्वेदिक (आयूष) अस्पताल में लगे सबमर्सिबल पंप को चोरों ने खोल कर ले जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चोरों ने खिड़कियों में लगी की जालियों को भी तोड़ने का प्रयास किया।

अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल का बाउंड्री वॉल और गेट नहीं बना है, आए दिन परिसर में शराब की बोतलें,केन फेंके रहते हैं। शरारती तत्वों ने यहां अड्डा बना लिया है। शासन प्रशासन से बाउंड्री वाल बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है जो कि अब तक पूरी नहीं हो सकी।

*सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मनाई लोकबन्धु राजनारायण जी की 37 वीं पुण्यतिथि*

गोरखपुर। लोकबन्धु राजनारायण जी की 37 वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर मनाई गई। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि राजनारायण जी जहां अन्याय होते दिखा वे विरोध में खड़े हो जाते थे।

डा०लोहिया के नेतृत्व में उन्होंने समाजवादी आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आजादी के आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भागीदारी की थी। जनता पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में राजनारायण जी ने गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने की पहल की थी।

31 दिसम्बर 1986 को उनका दुःखद निधन हो गया। उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन विनम्र श्रद्धांजलि इस दौरान प्रमुख रूप कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव डॉ मोहसिन खान अवधेश यादव नगीना प्रसाद साहनी संजय पहलवान सुरेंद्र निषाद जावेद खान महेंद्र तिवारी मैंना भाई संजय निषाद रफीउल्लाह सलमानी चंद्रभान प्रजापति तुफानी निषाद नजमुल हसन अनारकली मौर्य सुनीता यादव मयंक यादव रविशंकर राय सत्य प्रकाश जायसवाल इमरान खान अभिमन्यु मौर्य अशोक पांडे संत यादव पप्पू यादव विवेकानंद यादव अजय कनौजिया शकील शाही ओम प्रकाश यादव नौशाद हुसैन संतोष कुमार यादव रमेश यादव रवि यादव महेंद्र यादव रवि यादव कृष्ण कुमार सिंह मौर्य सर्वेश यादव पूजा इंद्रावती राधिका राकेश कुमार विक्की निषाद महेंद्र निषाद उमेश निषाद राम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

बड़हलगंज वार्ड नंबर एक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नगर वासियों ने बंद पड़े शौचालय को पुनः शुरू करने को लेकर दिया धरना

गोरखपुर। नगर पंचायत बड़हलगंज के अंदर वार्ड नंबर एक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर में पिछले 4 महीना से शौचालय बंद पड़ा है।

 वहां के समस्त नागरिकों को लेकर उद्योग व्यापार मंडल बड़हलगंज अध्यक्ष प्रभुनाथ सोनी एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष बबलू राय के नेतृत्व में वहां पर मौजूद उस वार्ड की जनता को लेकर एक धरना दिया गया और शौचालय का मांग किया गया तो वहीं जिलाधिकारीसे दूरभाष पर बात करके इस बंद पड़े शौचालय का मांग किया गया कि जल्द से जल्द यह शौचालय सुचारू रूप से पुनः चालू हो इसी के साथ वहा मौजूद लोगों ने भ्रष्ट व्यवस्था मुर्दाबाद के नारे लगाए और शौचालय जल्द से जल्द चालू हो के नारे लगाए। 

इस अवसर पर मंटू जायसवाल, झिनकू सोनकर, दीपनारायण सोनकर, छोहाड़ी देवी, राधा देवी, विनोद सोनकर, जीतबधन सोनकर, अशोक सोनकर, रामप्रवेश सोनकर, गुलाब सोनकर, गुड्डू सोनकर, वीरेंद्र सोनकर, हरिलाल सोनकर, अजय सोनकर, संतोष सोनकर, राकेश सोनकर, सीकड़ सोनकर सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 के लिए चयनित स्वयंसेविकाएँ दिल्ली रवाना

गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से एनएसएस की गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित एनएसएस स्वयंसेविकाएँ आकांक्षा राय एवं स्मिता पाण्डेय परेड में सहभागिता हेतु दिल्ली रवाना हुई। एनएसएस स्वयं सेविकाओं को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने परेड पोस्टर एवं तिरंगा प्रदान कर परेड में पदक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दिया। 

उल्लेखनीय है कि एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए गणतंत्र दिवस में शामिल होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश से कुल 12 स्वयं सेवकों का चयन हुआ है।इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड नारी शक्ति-लक्ष्मीबाई थीम पर आधारित होगा। 

डॉ ओमप्रकाश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि माननीया कुलपति प्रो. पूनम टण्डन जी ने परेड में शामिल हो रही स्वयं सेविकाओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया था और कहा था कि स्वयंसेविकाएँ परेड शिविर प्रतियोगिता में राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने के मनोबल के साथ शामिल हों, जिससे विश्वविद्यालय के यश में अभिवृद्धि हो सके।

*उनवल में चोरों का आतंक आयूष अस्पताल को बनाया निशाना*

खजनी गोरखपुर।ठंड का मौसम चोरों को खूब रास आ रहा है। वहीं नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में नशे के आदी चोरों का आतंक है। घर बाहर या खेती के काम के लिए बिजली से चलने वाले मोटर चोर रात में खोल कर उठा ले जा रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में उनवल कस्बे में चोरी की छोटी बड़ी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है कि वार्ड नंबर 4 में एक घर के सामने से पानी का मोटर चोरों ने खोल लिया।

उनवल के आयुर्वेदिक (आयूष) अस्पताल में लगे सबमर्सिबल पंप को चोरों ने खोल कर ले जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चोरों ने खिड़कियों में लगी की जालियों को भी तोड़ने का प्रयास किया। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल का बाउंड्री वॉल और गेट नहीं बना है, आए दिन परिसर में शराब की बोतलें,केन फेंके रहते हैं।

शरारती तत्वों ने यहां अड्डा बना लिया है। शासन प्रशासन से बाउंड्री वाल बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है जो कि अब तक पूरी नहीं हो सकी।

*महापौर एकादश ने 6 विकेट से मैच जीता*

गोरखपुर। मैत्री क्रिकेट मैच महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बीच सेंटरडियूज डिग्री कॉलेज क्रिकेट मैदान पर खेला गया 15 15 ओवर के मैच में महापौर एकादश ने 143 रनों का पीछा करते हुए 15 वे ओवर के पहले बाल पर चौका मार कर महापौर एकादश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

मुख्यअतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज मैत्री महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बिच खेले गए मैच में टॉस नगर आयुक्त एकादश ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ऑपनिग पर उतरे जल कल जीएम राधवेद्र अवर अभियंता धीरज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन साझेदारी रही रही जीएम जल कल ने 67 रन बना कर आउट हुए नगर आयुक्त नाट आउट 14 रन बनाए पन्द्रह ओवर पर पूरी टीम नगर आयुक्त एकादश ने दो विकेट खो कर 143 रन बना कर 144 रनो कॉल लक्ष दिया था।

महापौर एकादश के तरफ से अभिषेक अजय की जोड़ी सस्ते में निपट गई थी लेकिन अभिषेक और रणजीत सिंह जुगनू की जोड़ी ने मैच का रुख ही पलट दिया अभिषेक ने 123 रन की पारी खेल कर मैच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया अंतिम ओवर के पहले बॉल पर चौका मार कर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच पार्षद अभिषेक वेस्ट बालर नगर आयुक्त वेस्ट फिल्डर पार्षद धर्मदेव चौहान को दिया गया। महापौर के तरफ से महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जियाउल इस्लाम अजय राय रणजीत सिंह जुगनू मन्नू जायसवाल विश्वजीत त्रिपाठी शशांक सोनकर अजय ओझा धर्म देव चौहान बिजेंद्र अग्रहरी अभिषेक मिश्रा विवेक मिश्रा।

नगर आयुक्त टीम से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह मणि भूषण त्रिपाठी संजय चौहान राघवेंद्र धीरज इंद्र प्रकाश संजय विकास सिंह रवि सिंह ने मैच खेलकर अपना अहम योगदान दिया।

*सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेताओ ने किया प्रदर्शन, कहा मोदी और भाजपा को पड़ेगा महंगा*

गोरखपुर। टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लोकप्रिय नेता और विपक्ष की मुखर आवाज बन चुके सांसद संजय सिंह जी को षड्यंत्र के तहत राजनैतिक द्वेष और डर के चलते मोदी सरकार ने तानाशाही कर के जेल में बन्द कर रखा है।

सांसद संजय सिंह प्रत्येक शुक्रवार को जेल में उपवास रखेंगे। उनके समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हर जिले में भारत माता के चित्र के सामने उपवास रखेंगे। यही नहीं आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र बचाओ रैली मेरठ, गाजियाबाद और मऊ सहित सभी मण्डलों में आयोजित कर चुकी हैं जिसमें दिल्ली और पंजाब सरकार के विधायक और कैबिनेट मंत्री भी भाग लें चुके हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने सांसद की रिहाई तक आंदोलन जारी रखेंगे और एक दिन सरकार को सर झुकाना ही होगा।

पूर्व महापौर प्रत्याशी रमेश शर्मा ने कहा कि मां भारती देश की एकता और अखंडता का प्रतीक हैं। हमलोग संजय सिंह जी के समर्थन में आज भारत माता के चित्र के सामने उपवास रखे हैं। उन्होंने कहा की वर्ष 2024 के चुनाव में देश की जनता ने मोदी सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया हैं और उनको हराकर जनता इस सरकार को बदलेगी।

प्रदेश सचिव अमिताभ जायसवाल ने बताया कि सांसद संजय सिंह ने अपनी पत्नी अनिता सिंह के जेल में पंहुचकर मुलाक़ात के बाद अपने उपवास के बारे में बताया। जिसके बाद हमलोग उपवास पर बैठे हैं।

यूथ विंग की ऋतु सागर ने कहा कि इस उपवास के साथ ही लोगों में देश के प्रति एकता और अखंडता स्थापित करने की भी कोशिश होगी।

किसान प्रकोष्ठ के कुंज बिहारी निषाद ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा अवैध गिरफ्तारी के विरोध में लम्बे समय से आंदोलन चला रहे हैं।

व्यापार प्रकोष्ठ के गोविंद गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक लाख से ऊपर घरों तक घर घर पर्चा बाँट कर लोगों को संजय सिंह के फर्जी मुकदमे में गिरफ़्तारी का सच बता चुके हैं।

उपवास कार्यक्रम में विनीत मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, अनिरुद्ध श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष, धनन्जय कुमार श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष, फूलबदन यादव निवर्त्तमान जिलाउपाध्यक्ष, संजीव गुप्ता पूर्व पार्षद प्रत्याशी, डॉ वाहिद रहमान, बाल्मीकि शर्मा और राजेंद्र सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।