/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *उनवल में चोरों का आतंक आयूष अस्पताल को बनाया निशाना* Gorakhpur
*उनवल में चोरों का आतंक आयूष अस्पताल को बनाया निशाना*

खजनी गोरखपुर।ठंड का मौसम चोरों को खूब रास आ रहा है। वहीं नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में नशे के आदी चोरों का आतंक है। घर बाहर या खेती के काम के लिए बिजली से चलने वाले मोटर चोर रात में खोल कर उठा ले जा रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में उनवल कस्बे में चोरी की छोटी बड़ी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है कि वार्ड नंबर 4 में एक घर के सामने से पानी का मोटर चोरों ने खोल लिया।

उनवल के आयुर्वेदिक (आयूष) अस्पताल में लगे सबमर्सिबल पंप को चोरों ने खोल कर ले जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चोरों ने खिड़कियों में लगी की जालियों को भी तोड़ने का प्रयास किया। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल का बाउंड्री वॉल और गेट नहीं बना है, आए दिन परिसर में शराब की बोतलें,केन फेंके रहते हैं।

शरारती तत्वों ने यहां अड्डा बना लिया है। शासन प्रशासन से बाउंड्री वाल बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है जो कि अब तक पूरी नहीं हो सकी।

*महापौर एकादश ने 6 विकेट से मैच जीता*

गोरखपुर। मैत्री क्रिकेट मैच महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बीच सेंटरडियूज डिग्री कॉलेज क्रिकेट मैदान पर खेला गया 15 15 ओवर के मैच में महापौर एकादश ने 143 रनों का पीछा करते हुए 15 वे ओवर के पहले बाल पर चौका मार कर महापौर एकादश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

मुख्यअतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज मैत्री महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बिच खेले गए मैच में टॉस नगर आयुक्त एकादश ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ऑपनिग पर उतरे जल कल जीएम राधवेद्र अवर अभियंता धीरज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन साझेदारी रही रही जीएम जल कल ने 67 रन बना कर आउट हुए नगर आयुक्त नाट आउट 14 रन बनाए पन्द्रह ओवर पर पूरी टीम नगर आयुक्त एकादश ने दो विकेट खो कर 143 रन बना कर 144 रनो कॉल लक्ष दिया था।

महापौर एकादश के तरफ से अभिषेक अजय की जोड़ी सस्ते में निपट गई थी लेकिन अभिषेक और रणजीत सिंह जुगनू की जोड़ी ने मैच का रुख ही पलट दिया अभिषेक ने 123 रन की पारी खेल कर मैच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया अंतिम ओवर के पहले बॉल पर चौका मार कर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच पार्षद अभिषेक वेस्ट बालर नगर आयुक्त वेस्ट फिल्डर पार्षद धर्मदेव चौहान को दिया गया। महापौर के तरफ से महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जियाउल इस्लाम अजय राय रणजीत सिंह जुगनू मन्नू जायसवाल विश्वजीत त्रिपाठी शशांक सोनकर अजय ओझा धर्म देव चौहान बिजेंद्र अग्रहरी अभिषेक मिश्रा विवेक मिश्रा।

नगर आयुक्त टीम से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह मणि भूषण त्रिपाठी संजय चौहान राघवेंद्र धीरज इंद्र प्रकाश संजय विकास सिंह रवि सिंह ने मैच खेलकर अपना अहम योगदान दिया।

*सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेताओ ने किया प्रदर्शन, कहा मोदी और भाजपा को पड़ेगा महंगा*

गोरखपुर। टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लोकप्रिय नेता और विपक्ष की मुखर आवाज बन चुके सांसद संजय सिंह जी को षड्यंत्र के तहत राजनैतिक द्वेष और डर के चलते मोदी सरकार ने तानाशाही कर के जेल में बन्द कर रखा है।

सांसद संजय सिंह प्रत्येक शुक्रवार को जेल में उपवास रखेंगे। उनके समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हर जिले में भारत माता के चित्र के सामने उपवास रखेंगे। यही नहीं आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र बचाओ रैली मेरठ, गाजियाबाद और मऊ सहित सभी मण्डलों में आयोजित कर चुकी हैं जिसमें दिल्ली और पंजाब सरकार के विधायक और कैबिनेट मंत्री भी भाग लें चुके हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने सांसद की रिहाई तक आंदोलन जारी रखेंगे और एक दिन सरकार को सर झुकाना ही होगा।

पूर्व महापौर प्रत्याशी रमेश शर्मा ने कहा कि मां भारती देश की एकता और अखंडता का प्रतीक हैं। हमलोग संजय सिंह जी के समर्थन में आज भारत माता के चित्र के सामने उपवास रखे हैं। उन्होंने कहा की वर्ष 2024 के चुनाव में देश की जनता ने मोदी सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया हैं और उनको हराकर जनता इस सरकार को बदलेगी।

प्रदेश सचिव अमिताभ जायसवाल ने बताया कि सांसद संजय सिंह ने अपनी पत्नी अनिता सिंह के जेल में पंहुचकर मुलाक़ात के बाद अपने उपवास के बारे में बताया। जिसके बाद हमलोग उपवास पर बैठे हैं।

यूथ विंग की ऋतु सागर ने कहा कि इस उपवास के साथ ही लोगों में देश के प्रति एकता और अखंडता स्थापित करने की भी कोशिश होगी।

किसान प्रकोष्ठ के कुंज बिहारी निषाद ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा अवैध गिरफ्तारी के विरोध में लम्बे समय से आंदोलन चला रहे हैं।

व्यापार प्रकोष्ठ के गोविंद गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक लाख से ऊपर घरों तक घर घर पर्चा बाँट कर लोगों को संजय सिंह के फर्जी मुकदमे में गिरफ़्तारी का सच बता चुके हैं।

उपवास कार्यक्रम में विनीत मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, अनिरुद्ध श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष, धनन्जय कुमार श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष, फूलबदन यादव निवर्त्तमान जिलाउपाध्यक्ष, संजीव गुप्ता पूर्व पार्षद प्रत्याशी, डॉ वाहिद रहमान, बाल्मीकि शर्मा और राजेंद्र सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वरक्षा अभ्यास से सामान्य जीवन जी सकते हैं दिव्यांग कुष्ठ रोगी

गोरखपुर। कुष्ठ से हुई दिव्यांगता को भले ही समाप्त न किया जा सके लेकिन स्वरक्षा अभ्यास से इसके कुप्रभाव को नियंत्रित किया जा सकता है । कुष्ठ प्रभावित अंग की सही से देखभाल करने और निरंतर व्यायाम करने से मरीज को काफी आराम मिलता है और वह अपने दिनचर्या से जुड़े कार्य कर सकता है ।

चरगांवा ब्लॉक में 34 ऐसे दिव्यांग कुष्ठ रोगी हैं जिन्हें स्वरक्षा अभ्यास में पारंगत किया जा चुका है । यह जानकारी जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी ।

उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगियों के स्वरक्षा कार्यक्रम में बेहतर योगदान के लिए चरगांवा ब्लॉक के नान मेडिकल असिस्टेंट (एनएमए) विनय श्रीवास्तव को एनएलआर इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने बताया कि फाउंडेशन के सहयोग से ही कुष्ठ रोगियों को स्वरक्षा अभ्यास सिखाया गया है । उन्हें बताया गया कि कुष्ठ प्रभावित अंग को पहले सामान्य पानी में भिगोना है ।

प्रभावित अंग को रगड़ना नहीं है । इसके बाद प्रभावित अंग पर नारियल या सरसो का मुलायम तेल लगाना है । नियमित तौर पर इस प्रकार देखभाल करने से घाव नहीं बनने पाता है। इसके लिए दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पताल से सेल्फ केयर किट भी दी जाती है ।

पैरों में घाव वाले मरीजों को एमसीआर चप्पल दी जाती है । मरीजों को व्यायाम भी सिखाए जाते हैं ताकि प्रभावित अंग ठीक से काम करते रहें। व्यायाम सीखने के लिए मरीज असुरन चौक स्थित जिला कुष्ठ रोग कार्यालय पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ आसिफ से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

एनएमए विनय श्रीवास्तव ने बताया कि एनएलआर इंडिया फाउंडेशन के समन्वयक विपिन सिंह के सहयोग से जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला की देखरेख में मार्च 2023 से प्रत्येक तीन माह पर कैंप लगाया गया ।

इस कैंप के जरिये कुष्ठ रोगियों को स्वरक्षा अभ्यास और व्यायाम सिखाया गया । ब्लॉक स्तर पर कुष्ठ रोगी जयप्रकाश को चैम्पियन भी बनाया गया है । इस चैम्पियन और बाकी प्रशिक्षित कुष्ठ रोगियों को मॉडल के तौर पर प्रदर्शित कर बाकी दिव्यांग कुष्ठ रोगियों का भी मनोबल बढ़ाया जाएगा ।

मिला है काफा आराम

चरगांवा ब्लॉक के 45 वर्षीय कुष्ठ रोगी आज्ञा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह पिछले 10 वर्ष पहले इस बीमारी की जद में आए । पहले शरीर पर दाग निकला जिस पर उन्होंने खास ध्यान नहीं दिया । वर्ष 2017 तक यह दाग पूरे शरीर पर फैल गया और बायें हाथ की अंगुलियां टेढ़ी होने लगीं।

पैर में भी घाव बनने लगा। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में दिखाया तो कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई। चरगांवा ब्लॉक से ही उनकी दवा चली, लेकिन दिव्यांगता बनी रही । इस साल उन्हें कैंप में बुलाया गया और स्वरक्षा अभ्यास कराया गया । इससे उनके बायें हाथ की अंगुलियों की स्थिति सुधरी और वह अपनी हाथ की हथेली खोल पाते हैं।

पैर का घाव (अल्सर) भी नियंत्रित है । उन्हें दवा, चप्पल और महत्वपूर्ण जानकारियां इस कैम्प के माध्यम से दी जाती हैं । उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बना है जिसकी मदद से प्रति माह 3000 रुपये पेंशन पा रहे हैं ।

सावधानी से होगा दिव्यांगता से बचाव

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने बताया कि इस बीमारी से आई विकृति और दिव्यांगता लाइलाज है लेकिन ऐसी स्थिति आने से बचा जा सकता है । अगर शरीर पर कोई सुन्न दाग धब्बा है जो चमड़े से हल्के रंग का है तो यह कुष्ठ हो सकता है । इसकी जांच हो जाने पर सम्पूर्ण इलाज उपलब्ध है । दवाएं भी ब्लॉक स्तर से मिल जाती हैं ।

प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद भी लापरवारी बरतने पर कुष्ठ दिव्यांग बना सकता है । नये कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए चार जनवरी तक अभियान चल रहा है जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी घर घर जा रहे हैं । लक्षणों की सूचना देकर कुष्ठ उन्मूलन में लोग उनकी मदद कर सकते हैं।

अयोध्या में रामलला के जलाभिषेक के लिए नेपाल से आ रहें जल रथ का महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ किया गया पूजन अर्चन

गोरखपुर। नेपाल के विभिन्न नदियों के संग्रहित जल को गोरखनाथ मंदिर में लाया गया जहां पर गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ एवं सचिन द्वारिका तिवारी द्वारा उसकी भव्य आरती एवं पूजा अर्चना की गई श्रद्धालुओं का सैलाब देखते बना था सभी जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।

इससे पूर्व उत्तराधिकारी राम रोशन दास बैष्णव तथा जनकपुर उप महानगरपालिका के मेयर ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर कलश रथ को भी को अयोध्या के लिए रवाना किया था। कलश लेकर रथ गोरखनाथ मंदिर पहुंची।

रास्ते में जगह-जगह फूल अक्षत फेंक कर स्वागत किया। बुधवार को जानकी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने पूजा अर्चना किए। नेपाल के भेरी, महाकाली, सेती मेरी, कमला, कोशी बागवती, नारायणी, बलान, दूधमती सहित अन्य नदियों से संचय किए जल से प्रभु श्री राम का जलाभिषेक किया जाएगा।

जल यात्रा विश्व हिन्दू परिषद नेपाल तथा श्री गहवा माई रथ यात्रा समिति द्वारा जल यात्रा का आयोजन किया गया है। जल यात्रा में गहवा माई रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष श्याम पोखरेल, उपाध्यक्ष देवा नंद कलवार, पप्पू गुप्ता, राजन कुमार, विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, योग गुरु मनोहर साह, मोहन साह हिन्दू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गोरखपुर में स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सगुण श्रीवास्तव प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी मनोज गौंड जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह सोमेश मुक्तअमरजीत शीतल दीपक मौर्य, मुकेश, श्री प्रकाश सुमित भारी मात्रा में कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

*गीता वाटिका द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (फैमली फ्रेंड हॉस्पिटल), सहजनवा के प्रांगण में शुक्रवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस महीने के सबसे ज्यादा ठंडे और घने कोहरे होने के बावजूद यहां 127 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव से कैंसर संबंधित परामर्श लिया, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवाई पाकर शिविर का लाभ उठाया।

शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे। सबसे ज्यादा दिखाने वाले पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट आदि में परेशानी वाले लोग रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय आदि की समस्या वाले लोग आए।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

अस्पताल में आए सभी लोगों एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको भारत में लोगों में कैंसर तेजी से बढ़ कैंसर के लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई कि इसके प्रबंधन और उपचार के लिए शुरुआती पहचान जरूरी है।

अज्ञानता, भय और सामाजिक कलंक के कारण कई लोगों को स्टेज III या IV कैंसर हो जाता है जिसके लिए सर्जरी और व्यापक उपचार की आवश्यकता होती है। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है।

इसीलिए इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि लोगों को कैंसर के बारे बताकर उन्हें कैंसर से बचने के तरीकों के बारे में जागरूक करना है। अगर कैंसर हो भी जाए तो भी घबराना नहीं चाहिए बल्कि सही समय पर कैंसर की पहचान कर कैंसर के चिकित्सक से उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है नहीं तो यह लाइलाज हो जाता है।

इन्हें बताया गया कि कैंसर से बचाव के लिए लोग सिगरेट, पान मसाला, गुटका आदि का सेवन एकदम न करें खास खासकर बीबी-बच्चों के सामने तो कभी भी धूम्रपान न करें क्योंकि यह धूम्रपान न करने वालों को सेकेंड हैंड धुएं से दूर रखेगा। माता-पिता अपने परिवार को संतुलित आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां खाने, जंक फूड आदि न लेने से एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने की सलाह दें।

उन्हें यह समझने की जरूरत है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया। जिससे वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें। जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. व्यास कुशवाहा, डॉ. सुनीता अजय श्रीवास्तव, ज्योति चौरसिया, रानी त्रिपाठी, राजेश शरण, श्रीभगवान यादव, सविता, नारद मुनि, संजय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत सराहनीय रहा।

*भ्रष्टाचार के प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पर चेतना शून्य बनी सरकार*

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में कैग रिपोर्ट आधारित लगभग करोड़ों रुपए वार्षिक घोटाले के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 900 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पर शासकीय तंत्र की खामोशी इस बात को उजागर करती है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नारा आम नागरिकों के साथ कपट पूर्ण नारा है।

अगर गौर किया जाए तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सत्याग्रह संकल्प का वर्तमान समय मे भ्रष्ट शासकीय तंत्र के व्यवहारिक दृष्टिकोण में कोई वजूद नहीं है।

इस कार्य शैली से अहिंसात्मक सत्याग्रह संकल्पों का अस्तित्व खतरे में हैं, यही कारण है कि वर्तमान सरकार के दमनकारी कार्यकाल में देश व प्रदेश में अहिंसात्मक सत्याग्रह संकल्प के आंदोलनों का कोई वजूद नही है और निरंकुश अपराध व भ्रष्टाचार का बाजार गर्म है

जिसकी 900 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पुष्टि कर रहा है।

जबकि सत्याग्रह संकल्प व आंदोलनों का मूल उद्देश्य है कि प्रशासकीय तंत्र के भ्रष्ट कार्यशाली को शासकीय तंत्र के संज्ञान में दिया जाए ताकि उसे गम्भीरता से लेते हुए अंकुश लगाया जा सके लेकिन जब शासकीय तंत्र के संरक्षण में भ्रष्ट प्रशासकीय तंत्र का संरक्षण व पोषण किया जा रहा हो तो सत्याग्रह संकल्प पर आंदोलनकारीयों का कौन सुने।

वर्तमान समय में सरकारों का न्यायिक क्षेत्र में अतिक्रमण भ्रष्ट लोक सेवकों के लिए शुभ संकेत साबित हो रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप जन सामान्य की न्यायिक क्षेत्र में आस्था आहत हो रही है फिर भी संगठन लोकहित में मांगे पूरी न होने तक न्यायिक क्षेत्र में आस्था रखते हुए सत्याग्रह संकल्प जारी रखने के लिए कटिबद्ध है और आज दिनाँक 29 दिसम्बर 2023 को भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प के 9वें शतक पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का उत्साह वर्धन करते हुए सत्याग्रह संकल्प को और प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया।

सत्याग्रह संकल्प पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पांडे "राजू", प्रदेश संयोजक ध्रुव नारायण सिंह, आरके श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार वर्मा, रामचंद्र दुबे, गिरजा शंकर चौधरी, कुशीनगर जिला अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, चंद्रप्रकाश मणि, महानगर अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, साहेब राम साहनी व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।

*नहर के पानी से बेलभदरा चक व कटयां गांव की फसलें जलमग्न*

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बेलभदरा चक कटयां सुरैनी गांव के दर्जनों एकड़ गेहूं और रबी की फसलें पानी में जलमग्न हो गई हैं। सरयू नहर कैनाल में रिसाव के कारण नहर का तटबंध टूटने से अचानक खेतों में तैयार फसलों में पानी भर गया और खेत जलमग्न हो गए।

नहर का पानी भरना अभी भी जारी है। वहीं रबी की फसलों के पानी में डूबने से किसानों को भारी नुक़सान हुआ है। बीती रात से ही अचानक पानी भरना शुरू हुआ वहीं मौसम में आए बदलाव से गुरूवार 28 दिसंबर से ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।

जिससे लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। ऐसे में अचानक खेतों में पानी भरने से किसानों की रबी की फसलों को भारी क्षति हुई है।

स्थानीय किसानों में विरेंद्र, संतोष, दीनानाथ गुप्ता,रमेश,राम अशीष,

रामजियावन, छांगुर, दीपक,दुर्गेश आदि ने बताया कि मंहगी जुताई बुवाई सिंचाई और खाद के खर्च के बाद अच्छी फसल और पैदावार की उम्मीद थी लेकिन अचानक खेतों में पानी भरने से हमारी फसलें चौपट हो गई हैं।

प्रतिभाओं से संपन्न देश 21वीं सदी में दुनियां का प्रतिनिधित्व करेगा: देवेंद्र प्रताप सिंह

खजनी गोरखपुर।खजनी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की जयंती पर वीर बहादुर सिंह ग्रुप आॅफ काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतीकूल परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए,प्रतिकूलताएं जितनी अधिक होंगी सफलता उतनी ही बड़ी होगी। 21वीं सदी में ज्ञान, विज्ञान, तकनीकी और प्रतिभाओं से संपन्न देश ही दुनियां का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा आयोजकों को बधाई दी।

ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर देकर उन्हें ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने और सुरेंद्र बहादुर सिंह के अधूरे सपने को पूरा करेंगी।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी और पीजी कॉलेज की छात्राओं ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सभी आगंतुकों और अतिथियों के द्वारा सुरेंद्र बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस दौरान बीडीओ रमेश शुक्ला, आयूष सिंह,डॉ.के.पी.चौरसिया, नीलांबुज सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, रोली सिंह, बीपत यादव, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी अभिभावक और क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*नायब तहसीलदार ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया*

खजनी गोरखपुर।ठंड से बचने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा गरीब बेसहारे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का निर्देश दिया गया है। शासनादेश के क्रम में एसडीएम खजनी राजू कुमार वर्मा के निर्देश पर आज खजनी कस्बे में स्थित स्टेट बैंक तिराहे पर नायब तहसीलदार खजनी रामसूरज कुमार के द्वारा गरीबों,यात्रियों,साधू संत, दिव्यांगजनों और जरूरतमंद लोगों को रोककर कम्बल दिया गया।

कंबल वितरण के दौरान तहसील अधिवक्ता एवं सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार पांडेय,श्रीप्रकाश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नायब तहसीलदार रामसुरज कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल‌ का वितरण किया जा रहा है।

युवा नेता विनोद कुमार पांडेय ने कहा ठंड में गरीब असहायजनों को ठंड से बचने के लिये कम्बल बांटने का फरमान जारी किया गया है। प्रदेश की योगी सरकार नि: स्वार्थ भाव से निरंतर जनहित और जनसेवा के कार्य कर रही है।यह एक सकारात्मक सोच सराहनीय कदम है।