साहिबगंज : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण अमानत दियारा में आयोजित।
साहिबगंज : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण अमानत दियारा में आयोजित।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज उधवा के अमानत दियारा बरहेट के तलवारिया पतना के अर्जुनपुर,बरहरवा के पलाशबोनामंडरो के तेतरिया पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत में लगाए जाने शिविर का उद्देश्य है ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए एवं सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सके। इसके अलावा शिविरों में ग्रामीणों से संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा भू लगान रसीद बिजली से संबंधित समस्याओं का निष्पादन, जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण वैसे योग्य लाभुक जो सर्वजन पेंशन योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें योजना अंतर्गत जोड़ना ग्रामीण छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना तथा अन्य योजनाओं के तहत लाभुकों को आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ग्रामीणों के समक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी,गांव के मुखिया, प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि प्रखंड स्तरीय कर्मी विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से लाभ पहुंचा रहे हैं उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है तथा इसके निस्तारण के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं।
वहीं योजना अंतर्गत कई लाभुकों को स्वीकृत एवं प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया जा रहा है जबकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आईडी कार्ड एवं व्यवसाय हेतु सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है इसके माध्यम से गांव की महिलाएं तो सशक्त हो ही रही हैं बल्कि ग्रामीणों को कई योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही जिले के एलईडी वन के माध्यम से भी योजनाओं से संबंधित वीडियो चलाकर लोगों में जागरूकता फैलाया जा रहा है।
Dec 28 2023, 15:39