/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz रवि किशन ने मन की बात' सुन कहा- पीएम मोदी ने देश को दी नई पहचान Gorakhpur
रवि किशन ने मन की बात' सुन कहा- पीएम मोदी ने देश को दी नई पहचान

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का रविवार को 107वां एपिसोड प्रसारित किया गया। इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए गोरखपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोई कमी नहीं की । यहां के सासंद रवि किशन ने गिरधारगंज में पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात सुनी। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

ऐसा प्रधानमंत्री पहले न कोई हुआ न आगे होगा सांसद रवि किशन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी देश की नहीं विदेशों में भी अपनी कार्यशैली के लिए लोकप्रिय हैं। ऐसा प्रधानमंत्री पहले न कोई हुआ न आगे होगा। आज पूरे देशवासी पीएम मोदी की मन की बात सुन रहे हैं और सिर्फ सुन ही नहीं रहे हैं उसे आत्मसात भी कर रहे हैं। आमजन पर इसका काफी सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। नि:संदेह प्रधानमंत्री हम सभी के अभिभावक व मार्गदर्शक हैं। एक ऐसा मार्गदर्शक पा कर हमरा जीवन सफल हुआ है। पीएम मोदी के लिए यह देश ही परिवार है और यहां की जनता उस परिवार का सदस्य। सांसद ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम सिर्फ देश में ही विदेशों में भी सुना जा रहा है।

भाजपा आमजन की पार्टी सांसद ने कहा कि भाजपा ने यह साबित किया है कि यह आमजन की पार्टी है। जनता की सेवा सर्वोपरि रखती है। आज पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में पूरे देश व प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ चुका है। रेलमार्ग, वायुमार्ग सहित यातायात के साधनों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं जिससे आमजन के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

चित्रगुप्त मंदिर में वार्षिकत्सव में रंगोली सजाओं, दीपोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

गोरखपुर। चित्रगुप्त मंदिर सभा द्वारा मंदिर सभा प्रांगण में वार्षिकत्सव के तहत दीपोत्सव, सांस्कृतिक, रंगोली सजाओ, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि अपर जिला व सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश श्रीवास्तव एवं पुउरे मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव रहे।

वार्षिकत्सव कार्यक्रम में स्नेहा, अनु, निशा, उषा, श्वेता, शिविका, प्राची ने मंदिर प्रांगण को रंगोली से सजाकर सजाकर और दीपोत्सव के तहत सभी लोगों ने दीप जलाकर रोशनी की छटा बिखेरी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के श्रृंखला में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किये। मंचायुक्त कार्यक्रम के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विगत दिनों हुए चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विजेता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग प्रथम दीप लक्ष्मी, द्वितीय वान्या सिंह, शाम्भवी सिंह तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में साक्षी त्रिपाठी प्रथम, शिवांगी जायसवाल द्वितीय, संजना व अनन्या अनन्या त्रिपाठी तृतीय, वाद विवाद में सर्वश्रेष्ठ विजेता अंशिका सिंह व कनिष्क मार्ग में मेघना पांडेय रही।

कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता प्रिंस शर्मा, प्रथम, प्रिया पांडेय द्वितीय, कृति तृतीय, चित्रकला जूनियर वर्ग में प्रथम आराध्या यादव, प्रथम याशिका अस्थाना, अथर्व तृतीय, कनिष्ठ वर्ग में आराध्या प्रथम, अस्तित्व द्वितीय, मुग्धा तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में अन्या प्रथम, निखिल द्वितीय, अरुण कुमार तृतीय, सामान्य ज्ञान कनिष्ठ वर्ग ओम प्रथम शौर्य द्वितीय नैतिक तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में शिवांगी प्रथम पवन कुमार व रवि चौधरी द्वितीय, दीपक तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के कृपा शंकर श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सम्मान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत मंदिर सभा अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा एवं आभार मंत्री शुभेन्दु सिंह श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा श्रीवास्तव, शुबेन्द्र सत्यदेव द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, ओपी वर्मा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, रनजीत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विवेक अस्थाना, रीता श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव, शैवाल शंकर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, बीजेपी जिला महामंत्री देवेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, शिशिर मुकुल, कल्पना श्रीवास्तव, राखी वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, रेनू सहाय, ध्रुव श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अशोक गौड़, रीना श्रीवास्तव, निकिता वर्मा संगीता श्रीवास्तव शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे।

भाजपा युवा मोर्चा महानगर कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, मिशन 2024 पर हुई चर्चा

गोरखपुर- भाजपा युवा मोर्चा महानगर कार्यसमिति बैठक एवं मंडल सशक्तिकरण,वोटर चेतना अभियान की कार्यशाला बेनीगंज स्तिथ भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई।कार्यशाला बैठक की बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रही।विशिष्ट अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय शोध प्रमुख भाजयुमो दुर्गेश बजाज उपस्थित रहे।

राजेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे कहा की कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है और हम अन्य पार्टियों से अलग इसलिए हैं। क्योंकि हमारी विचारधारा और से अलग है युवा मोर्चा अपनी सकारात्मक ऊर्जा की बदौलत समाज में अपनी एक अलग पहचान बना ली है युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करती है। युवा मोर्चा भाजपा का एक महत्वपूर्ण अंग है शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी कार्यक्रम युवा मोर्चा को दिया जाता है वह अपनी कर्तव्य निष्ठा से अपनी भूमिका निभाती है मिशन 2024 में एक बार पुनः देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र भाई मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं।

गुप्ता जी ने कहा कि सत्यार्थ मिश्रा जब से युवा मोर्चा महानगर की कमल संभाली है एक बड़े स्तर पर युवाओं को जोड़ने का कार्य किया है। दुर्गेश बजाज ने बताया की जो भी अभियान चल रहे मंडल सशक्तिकरण, वोटर चेतना अभियान, एवं युवती सम्मेलन मे युवा मोर्चा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है और आशा है की पूरी निष्ठा के साथ सभी अभियानो को सफल बनाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा ने कहा की शिर्ष नेतृत्व द्वारा जो भो अभियान युवा मोर्चा को दिए गए है युवा मोर्चा महानगर की पूरी टीम पूरी निष्ठा लगन के साथ अभियान को सफल बनाएगी और 25 नवम्बर से 3 दिसंबर तक चलने वाले वोटर चेतना अभियान मे युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्त्ता अपने सभी बूथों पर नय वोटरों को फार्म न• 06 भरवा कर नय वोटरों को जोड़न का कार्य करेगा| और हर बार की तरह इस बार भी गोरखपुर महानगर को क्रमांक 1पे रखने का कार्य करेगी|

बैठक का सफल संचालन महामंत्री हर्ष श्रीवास्तव ने किया

बैठक में उपस्थित भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अम्बिकेश धर दुबे,महामंत्री रजत गुप्ता, हर्ष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनीष जैन, अभिनव एबट, कर्मवीर सिंह, शिवम रॉय,अमित नारायण,अनामिका सिंह,मंत्री राहुल गिरी, राहुल राना,आलोक आनंद,मीडिया प्रभारी राहुल साहनी, सुभम अग्रहरी सुभम मिश्रा सत्या सिंह, चंदन प्रताप सिंह, प्रदीप निषाद, अभिलाष शाही, सुभम मिश्रा,मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल, विजय यादव, सूरज शर्मा, अनुराग, मनीष, सत्या, राहुल पाण्डेय, अनमोल पाण्डेय, धर्मवीर शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

एक दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर- कमल सिंह बालिका इंटर कॉलेज सहजनवा, गोरखपुर में एक दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन पाखी हेगड़े फाउंडेशन द्वारा कमल सिंह बालिका इंटर कॉलेज सहजनवा गोरखपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा छात्रों के लिए आत्मरक्षा कल सिखाना बहुत जरूरी है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम सब महिलाओं ने यह ठाना है शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना है।

इस अवसर पर शिफू शिव जी और नीलेश सोनकर ने बच्चों को WING CHUN नमक सेल्फ डिफेंस आर्ट की ट्रेनिंग दी। साथ ही साथ इस अवसर पर गोरखपुर शहर के युवा कवि मिन्नत गोरखपुर व भावना द्विवेदी ने अपनी कविता से सबको मंद मुक्त कर दिया। कॉलेज के निर्देश कैप्टन मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर पाखी हेगड़े, शिफू शिव जी, निलेश सोनकर, अशफाक हुसैन मेकरानी, मिन्नत गोरखपुरी, मुर्तुजा हुसैन रहमानी, साबिया खातून आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आर्य एन.सिंह, श्रीमती माधवी त्रिपाठी, संतोष कुमार सिंह, बी.के.यादव, जनक नंदिनी यादव, सोनिया पारीक, शालिनी शुक्ला, अनुराधा यादव, रचना सिंह, नीलम तिवारी, निधि पाठक, नीलम तिवारी, साक्षी शुक्ला, मामा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

स्थानीय पत्रकारों से मिले नवागत क्षेत्राधिकारी, खजनी थाना परिसर का निरीक्षण किया

गोरखपुर- सर्किल के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमकार दत्त तिवारी ने खजनी सर्किल का पदभार ग्रहण करने के साथ ही थाने में आयोजित समाधान दिवस में एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष जी.आर.कन्नौजिया के साथ मौजूद रहकर अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

अपराह्न 2 बजे के बाद उन्होंने खजनी थाना परिसर में घूम कर पुलिसकर्मियों की बैरक,मेस, शस्त्रागार, शौचालय,कार्यालय और परिसर की सफाई व्यवस्था का हाल जाना तथा साथ चल रहे थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट करते हुए सभी का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करेंगे पीड़ितों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा तथा क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की दिशा में काम किए जाएंगे।

इस दौरान राम अशीष तिवारी, गजेन्द्र तिवारी,राजाराम यादव, शत्रुघ्न मणि तिवारी,सत्येंद्र तिवारी, अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुर- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खजनी बीआरसी कार्यालय परिसर में आयोजित दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बीईओ खजनी राकेश कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में ऊरुवां,बेलघाट और खजनी ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी परीषदीय स्कूलों से आए कुल 65 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया।

दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए गीत संगीत की प्रतियोगिता,छूकर पहचानों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहला स्थान प्रिंस कुमार और दूसरा स्थान अमन ने प्राप्त किया। वहीं श्रवण बाधित बालकों के लिए 100 मीटर लंबी दौड़ में प्रथम स्थान किशन और दूसरा स्थान समीर ने प्राप्त किया।

श्रवण बाधित बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुन्दन तथा दूसरा स्थान समीर ने प्राप्त किया। श्रवण बाधित बालिकाओं तथा अस्थि बाधित दिव्यांग बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुभव और दूसरा स्थान शौर्य ने प्राप्त किया। बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुपम और द्वितीय स्थान रूपा नें प्राप्त किया। इसी प्रकार बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की रिंग थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रसिका और द्वितीय स्थान अनुपम ने प्राप्त किया।

दिव्यांग बच्चों की इस खेलकूद प्रतियोगिता में बीईओ राकेश पांडेय तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिक्षक ओम प्रकाश रावत,स्पेशल एजुकेटर रजनीश तिवारी,यतेन्द्र, अजय सिंह,विजय प्रताप सिंह, संदीप पांडेय,रूबी,रामराज,सुरेश यादव,राम विलास मौर्या,सुरेंद्र बहादुर सिंह,संतोष त्रिपाठी,मुरारी लाल,आभा पांडेय,सुधीर कुमार मिश्र,अंजनी त्रिपाठी,शशिकांत तिवारी,हरिकेश मिश्रा,संजय मिश्रा, नीरज राय,संजीव सिंह,आशुतोष त्रिपाठी,अजीत यादव,रामानंद, जगदीश चौरसिया,विनोद शर्मा, आदर्श राम त्रिपाठी,व्यास यादव सहित दर्जनों की संख्या में अभिभावक एवं स्थानीय लोग पीमौजूद रहे।

महाविद्यालय में मनाया गया 74वाँ संविधान दिवस

गोरखपुर- चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पी0जी0 काॅलेज में 74वे संविधान दिवस के अवसर पर ”विश्व में उभरता हुआ आतंकवाद“ (इजराजल-फिलीस्तीन के विशेष सदर्भ में) विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित ”युवा संसद“ में संदन को मुख्य अतिथि प्रो0 रजनीकांत पाण्डेय (रा0 वि0 विभाग दी0द0उ0 गोरखपुर पूर्व कुलपति सिद्वार्थ वि0वि0) ने आहूत किया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा भारत में परिवर्तन का दौर चल रहा है संसद से लेकर सामान्य जन तक आज राजनीतिक व्यवस्था के प्रति जागरूक है और अपनी भूमिका को भलीभॅाति जानते है।

महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा इस प्रकार के किया कलापो से उनका बौद्विक शैक्षणिक एवं सर्वागीण विकास होता है। किसी देश का युवा ही विकसित एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता है। महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रकार के शैक्षणिक किया कलापों सें छात्राओं को भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा भारत से जुडे अनेक ऐतिहासिक राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों एवं राजनीतिक प्रकियाओ से सम्बन्धित माॅडल का प्रस्तुतिकरण किया।

महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॅा0 स्वप्निल पाण्डेय ने कार्यक्रम का निर्देशन किया। संसद का सयोजन रा0वि0विभाग की प्रवक्ता डॅा0 प्रीती त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधक डॅा0 विजयलक्ष्मी ने छात्राओं की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियो से लोकतंत्र जीवित रहता है।

इस अवसर पर रा0 विज्ञान विभाग की प्रवक्ता श्रेया द्विवेदी, डॅा0 रेखा रानी शर्मा, शंकर थापा, डॅा0 रेखा श्रीवास्तव, डॅा0 अर्पणा, डॅा0 अमिता अग्रवाल, डॅा0 पवन राज, डॅा0 आस्था प्रकाश, डॅा0 शिवानी श्रीवास्तव, डॅा0 धीरज उपस्थित रहे एवं आभार ज्ञापन महाविद्यालय की प्रचार्या डॅा0 सुमन सिंह ने किया।

दवा शुरू होने के तीन सप्ताह बाद टीबी मरीज से नहीं फैलता है संक्रमण-डॉ गणेश यादव

गोरखपुर- भेदभाव और कलंक की भावना (स्टिगमा एंड डिस्क्रिमिनेशन) टीबी उन्मूलन के लिए बड़ी बाधा है । इसके कारण बीमारी को छिपाने वाले मरीज एक साल में दस से पंद्रह स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर मरीज बना सकते हैं । इसके ठीक उलट, अगर टीबी मरीज की पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो तीन सप्ताह बाद वह किसी स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित नहीं कर सकता है । यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी।

जिले में 23 नवम्बर से शुरू हुए सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ कैम्पेन) के प्रचार वाहनों को कार्यवाहक सीएमओ और एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर जिले में नये टीबी मरीजों को खोजने के लिए पांच दिसम्बर तक यह अभियान चलेगा ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि फेफड़े की टीबी का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसार खांसने और छिंकने के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के जरिये होता है । सिर्फ फेफड़े की टीबी ही संक्रामक होती है। वैसे तो बाल और नाखून छोड़ कर शरीर के किसी भी अंग में टीबी हो सकती है लेकिन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक टीबी का प्रसार फेफड़े के टीबी के मामलों में ही होता है। अगर समय से बीमारी की पहचान कर इलाज हो जाए तो यह टीबी भी तीन सप्ताह बाद संक्रामक नहीं रह जाती है। फेफड़े की टीबी भी दो प्रकार की होती है। फेफड़े की ड्रग सेंसिटिव टीबी (डीएसटीबी) का इलाज छह महीने में पूरा हो जाता है, जबकि ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (डीआर टीबी) के इलाज में डेढ़ से दो साल का समय लग सकता है। डीएसटीबी का मरीज जांच व इलाज न होने पर स्वस्थ लोगों को इसी बीमारी से ग्रसित करता है जबकि डीआर टीबी के मरीज से स्वस्थ व्यक्ति में डीआर टीबी का संक्रमण होता है। यह संक्रमण न फैले इसके लिए आवश्यक है कि उच्च जोखिम समूहों जैसे मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों, ईंट भट्ठा श्रमिकों, सेक्स वर्कस, कुपोषित समूहों आदि के बीच से नये टीबी मरीज खोजे जाएं और उनका इलाज करवाया जाए ।

डॉ यादव ने बताया कि एसीएफ अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले की बीस फीसदी आबादी के बीच लक्षणों वाले संभावित टीबी मरीजों को खोज रही है । इन मरीजो का बलगम और एक्स रे जांचा जाएगा और जो नये मरीज निकल कर आएंगे उनको निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत कर इलाज किया जाएगा । नये टीबी मरीज को इलाज चलने तक प्रति माह पांच सौ रुपये पोषण के लिए उनके खाते में दिये जाएंगे । प्रत्येक टीबी मरीज की मधुमेह और एचआईवी जांच कराई जाती है । टीबी मरीजों के एचआईवी और मधुमेह ग्रसित होने की आशंका अधिक होती है । इसी प्रकार एचआईवी और मधुमेह ग्रसित व्यक्ति के टीबी मरीज होने की आशंका भी ज्यादा होती है । नये टीबी मरीजों की सीबीनॉट जांच करा कर पता लगाया जाता है कि वह डीआर टीबी के मरीज हैं या डीएसटीबी के । इसी आधार पर उनकी दवा शुरू की जाती है। जरूरतमंद टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों को गोद दिलवाया जाता है ताकि उन्हें पोषण और मानसिक संबल मिल सके और वह इस बीमारी से मुक्त हो सकें।

इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, जिला समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, वर्ल्ड विजन इंडिया, जीत टू समेत जिला क्षय रोग केंद्र से जुड़े सभी प्रतिनिधिगण मौजूद रहे ।

एसीएफ अभियान पर एक नजर

लक्षित आबादी-10.42 लाख

कुल टीम-444

टीम के सदस्य-1332

पर्यवेक्षक-89

चिकित्सा अधिकारी-24

लैब टेक्निशियन-44

अभियान से खोजे गये 2778 मरीज

डीटीओ ने बताया कि जिले में अब तक ग्यारह बार एसीएफ अभियान चलाया जा चुका है । इसके जरिये 64.96 लाख लोगों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है, जिनमें 34400 संभावित मरीज मिले । इन मरीजों की जांच के बाद 2778 नये टीबी मरीज खोजे गये और उनका इलाज शुरू कराया गया । इस बार बारहवां एसीएफ अभियान चलाया जा रहा है ।

यह लक्षण दिखे तो छिपाएं नहीं, जांच कराएं

• दो सप्ताह से अधिक की खांसी

• रात में पसीने के साथ बुखार

• भूख न लगना

• बलगम में खून आना

• तेजी से वजन घटना

इन स्थानों पर होती है जांच

• नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर

• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर

• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर

• जिला क्षय रोग केंद्र पर

• बीआरडी मेडिकल कॉलेज

बीते दो दिन की उपलब्धि

कुल स्क्रीनिंग-2367

संभावित टीबी रोगी-26

समाधान दिवस में एसपी साउथ ने सुनीं जनसमस्याएं, 12 लोगों ने की की फरियाद

गोरखपुर- थाने में आयोजित नवंबर माह के आखिरी सामाधान दिवस में पहुंचे एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे कुल 12 फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। लमती गांव के सुभाष चंद्र त्रिपाठी,उनवल के श्याम सुन्दर तिवारी तथा भरोहियां गांव की महिला किरन देवी समेत एक दर्जन लोगों ने अपनी भूमि विवादों से संबंधित समस्याओं से एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी ओंकार दत्त तिवारी तथा कोतवाल जी.आर.कन्नौजिया को अवगत कराया। अधिकारियों ने राजस्व लेखपालों और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर समस्याओं की जांच और उन्हें पारदर्शिता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक,दर्जन से अधिक लेखपाल थाने के एसआई और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक किसी भी मामले का समाधान नहीं हुआ।

आईजीएल के बिजनेस हेड ने डीएफवो गोरखपुर के नेतृत्व में स्थापित पर्यावरण,शिक्षा एवं शोध लाइब्रेरी में एक लाख रूपये का किया सहयोग

रमेश दूबे

गोरखपुर- इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा वन विभाग गोरखपुर ( उ. प्र.) द्वारा स्थापित पर्यावरण शिक्षा एवं शोध पुस्तकालय में एक लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया और कहा की जिस तरह से वन्य जीव जंतुओं एवं जलवायु परिवर्तन तथा जैव विविधता संरक्षण पर प्रभागीय वनाधिकारी विकास यादव (आईएफएस ) ने कार्य किया है वह अपने आप में अत्यंत प्रशंसनीय है।

आईजीएल कंपनी सदैव वन विभाग के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाता है।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ३५ करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित था , जिसमे कंपनी द्वारा ३० हजार पौध रोपण कराया गया है। डीएफवो विकास यादव ने आईजीएल द्वार कराये गए पौधरोपण की सराहना करते हुए कंपनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा की पिछले वर्ष भी आईजीएल द्वारा मियांवाकि पद्धति से पच्चीस हजार पौधों का रोपण कराया गया था और इस वर्ष भी तीस हजार पौधरोपण करना एक सराहनीय कार्य है। इसके साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कंपनी द्वार जीरो पॉइंट , मोक्ष धाम , सहजनवा ,कबीर कमाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय,पिपरौली,और अन्य प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण कराया गया है।

तक़रीबन अस्सी प्रतिशत पौधे जीवंत है और उनकी सुरक्षा हेतु तारबंदी भी की गयी है। प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने कहा की कंपनी की पहली प्राथमिकता पर्यावरण , शिक्षा , रोजगार , गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन है और हम सब बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में लगातार इन क्षेत्रो में कार्य कर रहे है। डीएफवो से मिले प्रशस्ति पत्र हेतु डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने वन विभाग के प्रति आभार जताया।