/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सुरेंद्र बहादुर सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन Gorakhpur
सुरेंद्र बहादुर सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पी.जी. काॅलेज हरनहीं के प्रांगण में स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई।सहजानंद राय भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सुरेंद्र बहादुर सिंह एक नेक तथा सामाजिक सरोकार के व्यक्तित्व थे। जो समाज सेवा पर भरोसा रखते थे तथा उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा एवं विकास पर बल दिया।

अध्यक्षता कर रहे उनके पिता गोरखपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह ने नम आंखों से दिवंगत युवा पुत्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्व.सुरेन्द्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अपनी विनम्रता,सरलता, सादगी, शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और समाज सेवा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह। उनकी धर्मपत्नी एवं ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वर्गीय पति के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया है।

श्रद्धांजलि सभा को एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सांसद प्रवीण निषाद, क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान,जिला साधन सहकारी समिति के सुरसरि मिश्रा बेलघाट की ब्लाॅक प्रमुख पूजा सिंह कौशिक बीजेपी के पूर्व जिला प्रभारी अजय गौतम,राम जियावन मौर्या,पूर्व विधायक जीएम सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला आदि ने संबोधित किया।

इससे पूर्व परिसर में स्थित स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मौन श्रद्धांजलि दी गई, तथा परिजनों और अतिथियों द्वारा गरीब,असहाय,वृद्ध एवं द्विव्यांग जनों को कंबल वितरित किया गया,और गुड्डू सिंह की पुण्यस्मृति में पौधरोपण किया गया।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने स्व.सुरेद्र बहादुर सिंह के जीवन वृत्त का संक्षिप्त परिचय दिया।

इस अवसर पर एसडीएम खजनी राजू कुमार क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय,पूर्व प्रमुख विकास सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव,बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी,जगदंबा शुक्ला,सुरेंद्र सिंह, चुन्नू सिंह,अरविंद सिंह,विजय कुमार सिंह,अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी,पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार,हरिशंकर तिवारी,विरेंद्र सिंह,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.पी.चौरसिया,संजय सिंह, अजय सिंह, एखलाक अहमद प्रधान संघ अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर सिंह प्रधान संघ जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह,प्राचार्य निलाम्बुज सिंह, प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह,पीजी कॉलेज प्राध्यापक तथा खजनी ब्लॉक के कर्मचारी गण,क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

खजनी गोरखपुर।उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं के स्टोर रूम में पहुंच कर भंडार कक्ष में पहुंच कर दवाओं का स्टाॅक और रिकार्डों की जांच की और उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली।

अस्पताल में पहुंचे एसडीएम ने पैदल घूमते हुए ओपीडी कक्ष,पर्ची काउंटर पर मरीजों से उनका हाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने अस्पताल में तैनात डाॅक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की उपस्थिति जानने के लिए रजिस्टर चेक किया।

पर्ची काउंटर पर उन्हें चौकीदार मौजूद मिले। जिसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से बात की। मरीजों के हाल जाना। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को मरीजों की सेवाएं सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था,शौचालय,पेयजल की सप्लाई का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्टर से दवाईयों को मिलान किया तो वह ठीक पाया गया।

इस संदर्भ में राजू कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोई बड़ी खामी नहीं मिली है। कुछ स्टॉफ के लोग अनुपस्थित मिले हैं। व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के लिए आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।

This news has been removed. ये खबर हटा दी गयी है |

Proper process as per StreetBuzz principles of journalism was not followed in publishing this news, hence it has been removed.

Viewpoints of all involved parties were not taken into account before publishing the news. 

We are taking due process to improve our processes and systems to avoid recurrence of such incidents.

We work hard everyday to bring reliable news to you in real time. We look forward for our viewers support in making it possible.

इस खबर को प्रकाशित करने में पत्रकारिता के स्ट्रीटबज सिद्धांतों के अनुसार उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, इसलिए इसे हटा दिया गया है।

समाचार प्रकाशित करने से पहले सभी संबंधित पक्षों के दृष्टिकोण को ध्यान में नहीं रखा गया।

हम ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए अपनी प्रक्रियाओं और प्रणालियों में सुधार के लिए उचित प्रक्रिया अपना रहे हैं।

हम वास्तविक समय में आप तक विश्वसनीय समाचार पहुंचाने के लिए प्रतिदिन कड़ी मेहनत करते हैं। हम इसे संभव बनाने में अपने दर्शकों के समर्थन की आशा करते हैं।


StreetBuzz team!

सरकारी स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच

खजनी गोरखपुर।आज खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी के निर्देशानुसार खजनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भिटहां में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माइक्रोप्लान के तहत स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए बच्चों को मुफ्त दवाएं भी दी गई।

साथ ही डेंटल डिजीज,एनिमिया, स्किन डिजीज,बुखार आदि से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी बुलाया गया।जांच टीम के नोडल प्रभारी डॉ त्रिवेणी दूबे मेल स्टाॅफ नर्स सुवेश राय ऑपटोमेट्रिस्ट विकास श्रीवास्तव तथा स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।

उनवल नगर पंचायत में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक हुई

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी जिला किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक की गई।

जिसमें सभी विधानसभाओं और नगर क्षेत्रों में आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के सम्बंध में विस्तृत जानकारियां देते हुए आवश्यक चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान निर्धारित किया गया कि भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा कैंपेन चलाकर स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को सम्मान देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में जीते हुए खिलाड़ियों को जिला और प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में सम्मिलित होने पर सम्मानित किया जाएगा।इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने में बड़ी मदद मिलेगी।बैठक में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश सिंह,विनय सिंह जिला अध्यक्ष रामानंद नन्हे क्षेत्रीय मंत्री,जिला महामंत्री तथा चेयरमैन नगर पंचायत उनवल एड.महेश कुमार दूबे,संजय सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति की अपील



गोरखपुर । पूर्व ब्लॉक प्रमुख खजनी स्वर्गीय सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ 'गुड्डू भईया' की सप्तम (7वीं) पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक- 23 नवंबर को अपरान्ह 12:30 बजे से वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज परिसर हरनहीं महुरावं में किया गया है। ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी क्षेत्रीय गणमान्य जनों,जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने की प्रार्थना की है।

मन मंथन से ही परमानंद की प्राप्ति- राघव ऋषि

खजनी गोरखपुर।मंगलाचरण की कथा में व्यास पीठ से राघव ऋषि ने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि कथा के माध्यम से सच्चिदानंद प्रभु की प्राप्ति होती है। जो आनंद हमारे भीतर है,उसे जीवन में किस प्रकार प्रकट करें यही श्रीमद्भागवत शास्त्र सिखाता है। जैसे दूध में मक्खन रहता है,पर वह दिखाई नहीं देता किंतु मंथन करने पर मिल जाता है।उसी प्रकार मानव मन का मंथन करके आनंद प्रकट करना ही मानव जीवन का लक्ष्य है।

परमात्मा से मिलना उनकी कृपा अनुकंपा प्राप्त करने में ही जीवन की सफलता है। जिसने प्रभु को प्राप्त किया उसी का जीवन सफल है।

उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत आदर्श दिव्य ग्रन्थ है। गृहस्थ में रहकर के भगवान को कैसे प्राप्त करें इस शास्त्र में सिखाया गया है। गोपियों ने घर नहीं छोड़ा घर गृहस्थी का काम करते हुए भी भगवान को प्राप्त किया।

एक योगी को जो आनंद समाधी में मिलती है वही आनंद आप घर में रहकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

कथाक्रम को आगे बढ़ते हुए पूज्य राघव ऋषि ने कहा कि भागवत की रचना व्यासजी ने की है,किंतु इसका लेखन श्रीगणेश जी ने किया उन्होंने कथा का माहात्म्य बताते हुए कहा की जिस समय शुकदेव जी परीक्षित जी को कथा सुना रहे थे।

उसी समय स्वर्ग से देवता अमृत भरा कलश लेकर प्रकट हुए और उन्होंने कहा की स्वर्ग का अमृत हम राजा को देते हैं, जिसे पीकर वो अमर हो जायेंगे। बदले में कथामृत आप हमको प्रदान करें शुकदेव जी ने राजन से पूछा तुम्हें कौन सा अमृत पीना है। उत्तर में राजा ने कहा की स्वर्ग का अमृत पीने से पुण्यों का क्षय होता है। परन्तु कथामृत पीने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है, और जीव पवित्र हो जाता है अतः मैं इस कथामृत का ही पान करूंगा मनुष्य के भीतर ज्ञान और वैराग्य जो सोये हुए हैं।

उन्हें जागृत करने के लिए ही यह कथा है इस हृदयरूपी वृन्दावन में कभी-कभी वैराग्य जागृत होता है परन्तु स्थाई नहीं रहता उसे स्थायित्व इस कथा से मिलता है।

पहले दिन की कथा बताया कि तुंगभद्रा नदी के किनारे आत्मदेव नाम का ब्राह्मण रहते थे, उनकी पत्नी धुन्धुली क्रूर स्वाभाव की थी। पुत्रहीन होने कारण एक दिन आत्महत्या करने के लिए जाते हैं।

मनुष्य शरीर ही तुंगभद्रा है,इसमें जीवात्मा रुपी आत्मदेव निवास करता है। तर्क कुतर्क करने वाली बुद्धि ही धुन्धुली है। किसी संत की कृपा से विवेकरूपी पुत्र का जन्म होता है, जो जीव का कल्याण करता है। धुन्धुली का पुत्र धुंधकारी अनाचारी था जो व्यक्ति अनाचारी होता है वह क्रमशः रूप,रास,गंध, शब्द एवं स्पर्श रुपी पांच वेश्याओं से फँस जाता है,जो इस जीवात्मा की हत्या कर देती हैं जिससे वह प्रेत योनि में चला जाता है।

उसे श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से मुक्ति मिलती है।कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे।इससे पूर्व बांसगांव ऋषि सेवा समिति माल्हनपार के तत्वावधान में क्षेत्र के धोबौली गहरवार गांव में चल रही भागवत कथा के पहले दिन कथा के भव्य शुभारंभ में अनेक श्रद्धालु,गणमान्य और मुख्य यजमान नरेंद्र सिंह नूर सिंह ने भागवत सहित व्यासपीठ आसीन पूज्य श्री राघव ऋषिजी का सविधि पूजन किया।

उनवल नगर पंचायत के निर्माणाधीन मकान में चोरी

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-14 में बीती रात एक निर्माणाधीन मकान में रखे हुए लगभग 25 हजार से अधिक के कारपेंटर टूल्स अज्ञात चोर उठा ले गए।

चोरी की जानकारी होते ही वार्ड संख्या-13 के निवासी मकान मालिक नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह वार्ड-14 में नया मकान बनवा रहे हैं। कारपेंटर द्वारा लकड़ी का काम किया जा रहा है। छठ पूजा में दो दिन काम बन्द था। लकड़ी के काम करने वाले मिस्त्रीयों के सभी सामानों का टूल बैग अज्ञात चोर उठा ले गए।

जिसमें हेक्सा कटर, आरी,ड्रिल मशीन,हैमर मशीन, गुनियां,रंदा मशीन सहित लगभग 25 हजार रुपए से अधिक मूल्य के सामान थे। उसे कमरे में रख कर बाहर से ताला लगाया गया था।अनुमान है कि चोर पीछे पेड़ के रास्ते चढ़े और कमरे में रखा सभी सामान चुरा ले गए होंगे।

घटना की तहरीर पुलिस चौकी पर दे दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।

बता दें कि हाल फिलहाल में उनवल चौकी क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसी चोरियां नशेड़ी किस्म के चोर कर रहे हैं। पुलिस भी इस बात को जानती है लेकिन चोर पकड़े नहीं जा रहे हैं।

पुल और अंडरपास की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की की की मांग

गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव/प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद के नेतृत्व में वार्ड सं018 गायत्रीनगर झरना टोला, कैण्ट स्टेशन के समीप बने रेलवे क्रासिंग फाटक के ऊपर ब्रिज एवं भूमिगत अण्डरपास की मांग एवं कैण्ट स्टेशन के समीप तीन फीट संकरे लोहे के पैदल पुल के बगल में पुल निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से सौंपा गया।

इस दौरान नेतागणों ने अपनी मांग को लेकर नारे भी लगायें। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग देवेन्द्र निषाद धनुष ने किया।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव/प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि सेटेलाईट कैण्ट स्टेशन गोरखपुर के समीप रेलवे के आवागमन के लिये रेलवे क्रासिंग फाटक लगा हुआ है।

जो आये दिन रेल के आवागमन पर हर पांच मिनट में बन्द हो जाता है और लगभग 45-60 मिनट के बाद खुलता है। झरना टोला, गायत्रीनगर, लालगंज, उंचवा टोला, टीचर कालोनी, दरगहिया टोला, पवन विहार, सिंहासनपुर, कोड़इया टोला इसके अलावा रेलवे सेटेलाईट स्टेशन कैंट, आकाश विहार एयरफोर्स, कारखाना कंक्रीट यान, पुल कारखाना, लौह भण्डार कारखाना, नीना थापा इण्टर कालेज, बाबू पुरुषोत्तमदास डिग्री कालेज, लिटिल कान्वेंट स्कूल, जानकी मॉडल स्कूल, जे0सी0 इण्टरनेशनल स्कूल, ईस्वी पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एयरफोस, एयरफोर्स विद्यालय के छात्र-छात्राओं के आवागमन का मुख्य मार्ग है।

रेलवे क्रासिंग फाटक बन्द होने से ये सभी लोग प्रभावित होते हैं। क्रासिंग फाटक के ऊपर ब्रिज एवं अण्डरपास की मांग को लेकर 2001 से लगभग 22 वर्षों से मांग चल रही है। जिसके सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें 50 हजार लोगों ने अपना हस्ताक्षर करते हुए समर्थन दिया जो रेल महाप्रबंधक को सौंपा जा चुका है।

रेल प्रशासन का कहना है कि दोना क्रासिंग फाटक के ऊपर हम ब्रिज बनाने को तैयार हैं यहीं तक हमारा अधिकार है दोनों ढलान तरफ राज्य सरकार का परिक्षेत्र है राज्य सरकार सेतु बनाये तो समस्या का समाधन होगा। मांगों पर यथाशीघ्र विचार नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी जनहित में सड़क पर उतरकर संघर्ष करने को बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी एवं देवेन्द्र निषाद धनुष ने संयुक्त रूप से कहा कि छावनी स्टेशन के समीप कई वर्षों से तीन फीट लोहे का संकरा पुल बना हुआ है जो छावनी कैंट स्टेशन एवं आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के मध्य है। रेलवे लाईन विस्तार के कारण इस संकरे लोहे के पैदल पुल पर आवागमन बाधित हो रहा है।

राज्य सरकार द्वारा गोड़धोइया नाले से लेकर तीन फुट लोहे के संकरे पुल के समीप सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान (एसटीपी) का निर्माण कार्य प्रगति पर है इस योजना के तहत गोड़धोइया नाले से लेकर तीन फुट लोहे के संकरे पुल के अन्तिम छोर तक कई पुल का निर्माण होना है। राज्य सरकार से हमारी मांग है कि लोहे के संकरे पैदल पुल के समीप एक पुल का निर्माण किया जाय।

जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत हो सके।कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष अरूण अग्रहरी, अनवर हुसैन, देवेन्द्र निषाद धनुष, इन्द्रजीत चौधरी, एआईसीसी स्नेहलता, महानगर अध्यक्ष अनुसूचित विभाग सुनीला देवी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जयनरायन यादव, तौकीर आलम, राहुल निषाद, साहिल निषाद, सुदीप निषाद, मोनू निषाद, वार्ड अध्यक्ष विपुल निषाद, अंकित निषाद आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

अधिवक्ताओं ने तहसील कर्मचारी को मारपीट कर किया घायल मुकदमा दर्ज*एल

गोरखपुर। तहसील कैंपियरगंज में तैनात फौजदारी लिपिक संबंध एसडीएम न्यायिक कैंपियरगंज कार्यालय में रीडर संतोष कुमार सिंह को 21 नवंबर 2023 को लगभग 2:30 बजे अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह जैनुल अबुद्दीन सहित 10 से 12 अधिवक्ता एसडीएम न्यायिक कार्यालय में आकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात धूषो से मारपीट कर घायल कर दिए कोर्ट में रखे हुए फाइलों को इधर-उधर फेंक कर दहशत फैलाकर हमें लहू लुहान कर दिए कोर्ट में आए हुए फरियादी इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए कैंपियरगंज थाने पर मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया।

इंस्पेक्टर कैंपियरगंज ने तत्परता दिखाते हुए धारा 147, 323, 504, 506, 324, 353, 333 एससी एसटी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसडीएम कैंपियरगंज में बताया कि हमारे कर्मचारियों को अधिवक्ताओं द्वारा मारा पीटा गया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष द्वारा थाने पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

जिसकी जांच कराई जा रही है की किन कारणों से अधिवक्ताओं ने हमारे कर्मचारियों को मारा पीटा है। उधर अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया। आरोप लगाया कि अधिकारी व कर्मचारी अधिवक्ताओं का उत्पीड़न करते हैं।

अब तो जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि अधिवक्ता कर्मचारी का उत्पीड़न कर रहे हैं या कर्मचारी अधिवक्ता का बरहाल कैंपियरगंज थानेदार ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।