/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके,तीव्रता 5.6 मापी गई,नेपाल रहा केंद्र Delhincr
दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके,तीव्रता 5.6 मापी गई,नेपाल रहा केंद्र

दिल्ली:- दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नोएडा गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 3 दिन में भूकंप का ये तीसरा झटका है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार दोपहर बाद 4.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए है। भूकंप के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर खुली जगह की ओर जाते दिखे। 

झटके दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए। नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। 

फिलहाल अभी कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को ही नेपाल में भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी। इसमें जाजरकोट में 905 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 2745 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा था। 

वहीं रुकुम पश्चिम में भूकंप से 2,136 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और 2,642 घरों को आंशिक व 4,670 घरों को सामान्य नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा 150 से अधिक लोगों को इस जलजले में अपनी जान गंवानी पड़ी और करीब 200 लोग घायल हुए थे। 

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। 

जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर सात या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

जयंती पर विशेष : ट्रक ड्राइवर की बेटी ने ऐसे बनाई इंडस्ट्री में खास पहचान, पहली नजर में ही दिल हार बैठे थें नवाजुद्दीन सिद्दीकी!


नयी दिल्ली :- छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सुनीता रजवार आज यानी 6 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

टीवी सीरियल और हिंदी फिल्मों के अलावा सुनीता ने गुल्‍लक और पंचायत जैसी शानदार वेब सीरीज में अपने अभिनय के लिए जानी-जाती हैं। अपनी दम पर इंडस्ट्री पर खास मुकाम बनाने वाली सुनीता के जन्मदिन पर आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आपको बताने जा रहे हैं।DDLJ से लेकर ZNMD तक… इस दीवाली OTT पर देखें बॉलीवुड की ये एवरग्रीन फिल्में

ट्रक ड्राइवर की बेटी बन गई अभिनेत्री

6 नवंबर 1969 में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में जन्मीं सुनीता रजवार के पिता पहाड़ की सड़कों पर ट्रक चलाते थे। उनका जन्म तो बरेली का है, लेकिन स्कूलिंग हल्द्वानी से हुई है। बचपन से ही सुनीता को एक्टिंग में दिलचस्पी थीं। वो अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों में ड्रामा आदि में खूब भाग लेती थीं। 

सुनीता पाठक को पहला बड़ा ब्रेक निर्मल पाठक के सीरियल में मिला था। हालांकि उन्हें पहचान 2007 में फिल्म ‘एक चालीस लोक’ से मिली थीं। सुनीता की डेब्यू फिल्म एक चालीस की लास्ट लोकल है, जिसमें उन्होंने एक गैंगेस्टर का रोल निभाया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली गर्लफ्रेंड

अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर सुनीता रजवार का नाम उस समय लाइमलाइट में आ गया था। जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में एक्ट्रेस को अपना पहला प्यार बताया था। 

सुनीता और नवाजुद्दीन दोनों ही थियेटर कर चुके हैं और दोनों की शानदार एक्टिंग में उसकी झलक भी साफ देखने को मिलती है। अपनी ऑटोबायोग्राफी में एक्टर ने सुनीता संग अपने रिश्ते को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था।

गरीबी बनी ब्रेकअप की वजह

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया था कि वो डेढ़ साल तक सुनीता के साथ रिलेशनशिप में थे और अदाकारा ने उन्हें गरीब होने के कारण छोड़ दिया था। नवाज के इन आरोपों के बाद सुनीता राजवार ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नवाज को खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा था कि ‘कहते हैं नसीब वक्त बदल सकता है, इंसान की फितरत नहीं। 

नवाज की किताब पढ़कर कुछ ऐसा ही लगा और यकायक 'मेलाराम वफा' का एक शेर याद आ गया, "एक बार उसने मुझको देखा था मुस्कुराकर, इतनी सी हकीकत है बाकी कहानियां हैं"। क्योंकि इस बायोग्राफी में काफी हद तक सिर्फ छपाई है, सच्चाई नहीं, कई बातें नवाज ने अपने मन से, अपने हिसाब से और अपने हक में लिखी हैं, चित भी मेरी पट भी मेरी टाइप्स।’

इन फिल्मों में किया काम

केदारनाथ, बाला, स्त्री, शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों में सुनीता राजवार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। मगर उन्हें अपने एक्टिंग करियर में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी वेब सीरीज पंचायत के दूसरे सीजन में वनकारस भूषण कुमार की पत्नी क्रांति के रोल से मिली थी। टीवी की दुनिया में भी वो हिटलर दीदी, ये रिश्ता क्या कहलता है, रामायण, संतोषी मां जैसे मशहूर शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

स्वास्थ्य:किडनी डैमेज होने के पूर्व ना करें इन लक्षणों को इग्नोर,तुरंत लें चिकित्सको से परामर्श,आइये जानते हैं इन लक्षणों को...?

किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है । किडनी किसी कारण से शरीर में काम करना बंद कर देती है या फिर ठीक से काम नहीं कर पाती है, तो इसके कारण शरीर के अन्य अंग भी काम करना बंद कर देता है। इसलिए किडनी को हेल्दी रखने की सलाह दी जाती है।

 किडनी से जुड़े किसी भी लक्षण को इग्नोर नहीं करना चाहिए। हालांकि, दिन में नहीं बल्कि किडनी डैमेज से जुड़े कुछ लक्षण रात के समय भी महसूस होते हैं और ये लक्षण बहुत कॉमन होने के कारण कई बार इग्नोर भी हो जाते हैं। 

चिकित्सकों का मानना है कि समय महसूस होने वाले किडनी डैमेज से जुड़े लक्षणों के बारे में जानना जरूरी है।

 रात के समय किडनी डैमेज सेजुड़े लक्षण विशेष रूप से महसूस होने लगते हैं, जबकि कई बार किडनी डैमेज के कारण दिन में महसूस हो रहे लक्षणों का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने आगे बताया कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये संकेत किसी अन्य शारीरिक बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टर से सही जांच कराना बहुत महत्वपूर्ण है। किडनी डैमेज से जुड़े ऐसे लक्षण जो आमतौर पर रात के समय देखे जा सकते हैं, इस प्रकार हैं:

1. रात के समय अक्सर पेशाब आना 

रात के समय बार-बार पेशाब जाने की जरूरत पड़ना, यानी रात के समय बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता, किडनी के क्षति का संकेत हो सकता है। किडनी आपके खून से कचरा फिल्टर करने का काम करती है और तरल संतुलन को नियंत्रित करने में मदद करती है। जब वे प्रभावित होते हैं, तो वे पेशाब को सही ढंग से एकत्र करने में संघटन कर सकते हैं। 

इसके परिणामस्वरूप, आपको पेशाब करने के लिए कई बार जागने की आवश्यकता हो सकती है, जिससे आपकी नींद बिगाड़ सकती है।

2. अंगों में सूजन 

किडनी डैमेज होने पर शरीर में जरूरत से ज्यादा द्रव जमानो होने लग सकता है, जिस कारण से शरीर के कई हिस्सों में सूजन होने लगती है जैसे टांग या पैरों में सूजन आना आदि। यह सूजन दिन में अधिक दिखाई देगी, लेकिन रात को जब आप लेटते हैं तो तरल शरीर में पुनः वितरित होता है, तो यह रात को अधिक भी हो सकता है। ऐसे में जब आप उठते हैं तो आपके शरीर के कुछ अंगों में सूजन दिख सकती है।

3. पीठ या बाईं ओर दर्द होना 

किडनी निचली पीठ क्षेत्र में स्थित होती हैं, बढ़ते रिब केज के नीचे। किडनी के क्षति को पीठ या बाएं ओर क्षेत्र में दर्द के रूप में प्रकट हो सकता है, जो रात को लेटते समय अधिक बढ़ सकता है। इस दौरान हो रहे दर्द की गंभीरता से यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि किडनी में डैमेज कितना हो चुका है। इस दौरान होने वाला दर्द आमतौर पर काफी तेज व चुभन जैसा होता है, जो किडनी की समस्या की गंभीरता को दर्शाता है।

 किडनी से जुड़े किसी भी लक्षण को इग्नोर नहीं करना चाहिए। किडनी डैमेज होने के पीछे कई कारक हो सकते हैं जिनमें आमतौर पर डायबिटीज, संक्रमण और अन्य कई कारक शामिल हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए।

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पहुंचा खतरनाक सीमा से ऊपर,सरकार ने इस पर कंट्रोल के लिए लागू की शख्त नियम


अब LNG, CNG, और इलैक्ट्रिक वाहनों को हीं दिल्ली एनसीआर में मिलेगी इंट्री ट्रैफिक हुआ शख्त

(नई दिल्ली एनसीआर डेस्क)

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में बढ़ती प्रदूषण को लेकर ग्रैप के सबसे आखिरी कदम चरण-4 को लागू कर दिया गया है।

प्रदूषण का स्तर AQI 468 पर पहुंच गया है जिसके कारण ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है।

कमिशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया। नई पाबंदियों के मुताबिक, जरूरी सामानों से जुड़े और LNG, CNG, इलैक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर दूसरे ट्रक दिल्ली में नहीं चल सकेंगे। NCR से वही गाड़ियां एंट्री कर सकेंगी जो इलैक्ट्रिक, CNG, BS-6 डीजल की होंगी। हाइवे, सड़कें, फ्लाईओवर, पाइपलाइन आदि का निर्माण नहीं हो सकेगा।

सरकारें इमरजेंसी से जुड़े कदम पर फैसले ले सकती हैं, जैसे ऑड-ईवन लागू करने, दफ्तरों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलाने का फैसला।

 पूर्वानुमानों के मुताबिक, आने वाले समय में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने की संभावना भी नहीं दिख रही है। पिछले साल ग्रैप-4 तीन नवंबर को लगाया गया था और छह नवंबर को इसे हटा लिया गया था।

प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने नर्सरी से क्लास 5 (प्राइमरी क्लास) तक की क्लासों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया है। साथ ही, बाकी कक्षाओं के लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराने का ऑप्शन दिया है। जो स्कूल फिजिकल मोड पर नहीं चलाए जाएंगे, उनके टीचर्स को स्कूल आना होगा और नियमित तौर पर ऑनलाइन क्लास लेनी होंगी।

 सभी स्कूलों को कहा है फैसले की जानकारी पैरंट्स को दें। इससे पहले प्राइमरी क्लास 3 और 4 नवंबर को बंद किए थे।

लगातार गंभीर होते जा रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सीएक्यूएम ने रविवार शाम से दिल्ली में ग्रैप के चौथे फेज को लागू करने की घोषणा कर दी। इसके कुछ ही देर बाद दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग ने ग्रैप-4 की एडवाइजरी के तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी के संबंध में आदेश जारी कर दिया। यह आदेश रविवार देर शाम से ही लागू कर दिया गया है।

 ट्रांसपोर्ट विभाग की एनफोर्समेंट विंग की सभी टीमों को बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग करके यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि इन पाबंदियों को पूरी सख्ती से लागू किया जाए, ताकि दिल्ली में अनावश्यक गाड़ियों की एंट्री को रोका जा सके।

इन ट्रकों को मिलेगी दिल्ली में एंट्री

ट्रांसपोर्ट विभाग के स्पेशल कमिश्नर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में तुरंत प्रभाव से ग्रैप-4 लागू हो गया है। इसके साथ ही ग्रैप-1 से लेकर 3 तक की पाबंदियां भी लागू रहेंगी। ग्रैप-4 के तहत मिले निर्देशों का पालन करते हुए ट्रासंपोर्ट विभाग गाड़ियों की मूवमेंट को नियंत्रित करेगा। इसके तहत अब अगले आदेश तक डीजल से चलने वाले केवल उन्हीं ट्रकों को दिल्ली में एंट्री मिलेगी, जो सिर्फ दूध, दही, अनाज, फल, सब्लियां, अंडे, ब्रेड, बर्फ, खाने का सामान, दवाइयां, पेट्रोलियम पदार्थ, एलपीजी सिलिंडर जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें ला रहे होंगे। बाकी सामान ला रहे ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हालांकि, सीएनजी, एलएनजी या इलेक्ट्रिक ट्रकों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। यानी अगर किसी को आवश्यक वस्तुओं के अलग कोई सामान दिल्ली में मंगाना है, तो उसके लिए इलेक्ट्रिक या सीएनजी से चलने वाले ट्रक का इंतजाम करना पड़ेगा।

दूसरे कॉमर्शियल वाहनों पर भी लागू होगा नियम

दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड लाइट कमर्शल वीकल्स पर भी यही नियम लागू होगा। केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-6 डीजल इंजन वाली लाइट कमर्शल गाड़ियों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी। हालांकि, रोजमर्रा की जरूरत का सामान ला रहीं लाइट कॉमर्शियल गाड़ियों पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी। इसके अलावा दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाले मीडियम और हैवी गुड्स वीकल्स को चलाने पर भी रोक रहेगी। केवल आवश्यक वस्तुएं ले जा रही गाड़ियों को ही चलने की छूट मिलेगी। अगर कोई गाड़ी नियम तोड़ते हुए पाई गई, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और मोटर वीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 20 हजार रुपये का चालान भी कट सकता है। ट्रैफिक पुलिस से भी कहा गया है कि वह बॉर्डर पर ट्रकों की चेकिंग में ट्रांसपोर्ट विभाग की एनफोर्समेंट टीमों को सहयोग करे।

अपने 35 वा जन्मदिन पर विराट कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे

नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर कोहली आईसीसी विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में मुकाबला खेल रहे हैं।

कोहली की नजर अपने 49वें वनडे शतक पर है. वह 49वां शतक जड़ते ही दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर लेंगे. विराट मौजूदा विश्व कप में शानदार लय में हैं. विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में अपने रनों की संख्या 500 के पार पहुंचा चुके हैं।

इस विश्व कप में वह 500 या इससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।विराट कोहली को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. 35 साल के कोहली को जन्मदिन की बधाई देने वालों में बीसीसीआई, आईसीसी से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, आर अश्विन, पत्नी अनुष्का शर्मा आदि हैं.

35 साल के कोहली मौजूदा विश्व कप में बेहतरील लय में हैं. वह 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. कोहली आज सबसे कम पारियों में 49वां वनडे शतक ठोक सकते हैं।

फिल्म अभिनेता आमिर खान के घर जल्द बजेगी शहनाई बेटी इरा खान की शादी के फंक्शन हुए शुरु, 'केलवन' सेरेमनी की रस्म पूरी


नयी दिल्ली : आमिर खान के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। एक्टर की बेटी इरा खान आने वाले साल अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में बॉलीवुड के मिस्टर परफकशनिस्ट के घर शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन की शुरुआत भी हो गई है, जिसकी तस्वीरें हाल ही में इरा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

आमिर की बेटी इरा खान की शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन हुए शुरु आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द ही नुपुर शिखरे संग शादी करने जा रही हैं। ऐसे में बीते कल होने वाले दूल्हा और दुल्हन की केलवन सेरेमनी की रस्म गई। जिसके बाद शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। 

इरा खान ने हाल ही में इस सेरेमनी की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस दौरान इरा पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके साथ नुपुर और रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं। 

दरअसल इरा के बॉयफ्रेंड नुपुर महाराष्ट्रियन हैं, जहां शादी से पहले केलवन की रस्म की जाती है। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन का परिवार पारंपरिक भोज में शामिल होता है। इस रस्म की मान्यता है कि इससे दोनों परिवार शादी के लिए एक-दूसरे को निमंत्रण भेज सकते हैं। वहीं होने वाली दुल्हनिया को महाराष्ट्रियन 'नोजरिंग' भी पहनाई जाती है। इस सेरेमनी के बाद आमिर खान की बेटी की शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन की खूबसूरत शुरुआत हो गई है।

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरा और नुपुर अगले साल 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे। बाद में कपल की उदयपुर में धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग भी होगी। इस शादी के लिए आमिर खान ने काफी समय पहले से ही तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। वह पर्सनली सारी चीजें मैनेज रहे हैं।

दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से बढ़ी टेंशन,पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर उठाई गई कदमों के बारे में दी जानकारी


 

दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से टेंशन बढ़ गई है. AAP सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रदूषण को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया में AQI तेजी से बढ़ा है. दिल्ली में सरकार कठोर कदम उठाने जा रही है. दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक लगी है.

शुक्रवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गई है. गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, पूरा उत्तर भारत प्रदूषण से जूझ रहा है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री (भूपेंद्र यादव) कहां हैं? उन्होंने कहा, मैं पिछले दो महीनों से सड़क पर हूं. प्रदूषण से निपटने के लिए नीतियां बना रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार कहां है? राय का कहना था कि मौसम बदलने से धुंध की चादर छाई है. धूल के कण नहीं रोक सकते हैं. लेकिन गाड़ियों का प्रदूषण कम कर सकते हैं. दिवाली पर पुताई आदि के काम भी नहीं हो सकेंगे.

इन 14 गतिविधियों पर रोक लगाई गई- बोरिंग, ड्रिलिंग कार्य, खुदाई-भराई, मिट्टी कार्य, निर्माण, विंध्वस, स्टोन क्रेशर, खनन जैसी गतिविधि बंद रहेगी. लोडिंग, अनलोडिंग, कच्चे माल के स्थानांतरण पर रोक रहेगी. कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. बैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक रहेगी. ओपन ट्रिच प्रणाली द्वारा सीवर लाइन, वाटर लाइन, ड्रैनेज कार्य और विद्युत केबिल बिछाने के कार्य पर भी रोक रहेगी. टाइल्स और पत्थरों, अन्य फर्श सामग्री को काटना और ठीक करने पर रोक रहेगी।

पाइलिंग कार्यों पर रोक रहेगी. वाटर प्रूफिंग कार्य बैन रहेगा. पेंटिंग और पॉलिसिंग के कार्यों पर रोक रहेगी. सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य, जिसमें फुटपाथ रास्ते, सेंट्रल ब्रिज आते हैं.उनको पक्का करने पर भी रोक लगाई गई है।

आधी रात को आई भूकंप से नेपाल में आई तबाही नेपाल में मरने वाले की संख्या पहुंची 70 संख्या बढ़ने की आंशका


नई दिल्ली :- पड़ोसी देश नेपाल में देररात भूकंप से भारी तबाही हुई है। अभी तक की सूचना के अनुसार कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है। भोर होते ही राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

शुक्रवार देररात 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली और एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने इसके बाद जानकारी दी कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई और इसका केन्द्र नेपाल में 10 किलोमीटर नीचे पाया गया है। तभी से आशंका थी कि इससे नेपाल में जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है।

सुबह होते तक नेपाल के सूत्रों ने बताया है कि बीती रात आए भूकंप से कई लोगों की जीवनलीला समाप्त हो गई है। इनमें से रुकुम पश्चिमी जिले में 36 और जाजरकोट में 34 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। 

रुकुम के जिलाधिकारी हरि प्रसाद पंत ने 36 लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है। अभी पहुंच वाले क्षेत्रों में ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। 

सुबह होने के साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में भी राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। इसके बाद ही मृतकों की सही संख्या और नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

दिल्ली:दिल्ली एनसीआर समेत बिहार,यूपी में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस,6.4 रही तीव्रता,नेपाल रहा केंद्र

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग काफी सहम गए। भूकंप के झटके लगातार कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई गई। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया। भूकंप का समय 11.32 मिनट रहा। भूकंप के झटके यूपी के साथ ही बिहार में महसूस किए। 

भूकंप का झटका इतना जबरदस्त था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। एनसीआर में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने फ्लैट से बाहर निकल आए।

यूपी, बिहार में भी महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके यूपी से लेकर बिहार तक महसूस किए गए। यूपी, बिहार में जब भूकंप आया उस समय तक अधिक लोग सो चुके थे। ऐसे में अचानक भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुल गई। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। 

भूकंप के झटकों से घर का सामान हिलने लगा। भूकंप के बाद लोग अपने घरों के भीतर जाने से डर रहे थे। लोगों के मन में डर था कि कहीं भूकंप के झटके दुबारा ना आ जाएं। पटना में स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप के झटके 25 से 30 सेकंड तक महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि अभी हम लोग सोने की तैयारी में थे तभी अचानक पलंग हिलने लगा।

लखनऊ में सोसायटी से बाहर निकले लोग

लखनऊ में भी लोगों को 30 से 40 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। लोगों का कहना था कि वह सोए हुए थे तभी लगा कुछ तेजी से हिल रहा है। अचानक उठकर बाहर देखा तो लोग बाहर इकट्ठा हो गए। लोगों का कहना था कि पहली बार इतनी देर तक भूकंप का झटका महसूस हुआ। एक व्यक्ति ने बताया कि पहली बार में लगा कि चक्कर आ रहे हैं, फिर देखा तो फैन भी हिल रहा था। इसके बाद हम लोग नीचे की तरफ भागे। सोसायटी के लोगों ने बताया कि उनके घरों के झूमर भी हिलने लगे।

पति दो पत्नियां,दोनो ने साथ रखा करवाचौथ व्रत,एक परिवार की पंसद, दूसरी से लव मैरिज


नयी दिल्ली :- करवाचौथ का त्योहार पति-पत्नी के लिए बेहद खास होता है। पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी पति के लिए व्रत रहती है। ऐसे में आगरा में एक पति के लिए दो पत्नियों ने व्रत रखा।

शख्स की दोनों पत्नियां एक साथ एक घर में रहती है। पति रामबाबू ने तीन महिने पहले ही मंदिर में दूसरी शादी की थी। यह रामबाबू की लव मैरिज है। रामबाबू बिहार के रहने वाले हैं। परिजन ने बताया कि दोनो पत्नियां एक दूसरें को बहन मानती हैं।

8 साल पहले हुई थी पहली शादी

रामबाबू की पहली शादी 8 साल पहले शीला देवी से हुई थी। दोनों का गृहस्थ जीवन अच्छा चल रहा है, शीला देवी ने बताया कि वह 8 साल से अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत कर रही है। रामबाबू ने 3 महीने पहले मन्नू देवी से दूसरी शादी की थी। मन्नू देवी का यह पहला करवाचौथ व्रत था। रामबाबू ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि शीला और मन्नू ने अपने पति रामबाबू की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करवाचौथ का व्रत रख एक साथ पूजा की थी। 

शीला देवी और मन्नू ने अपने करवाचौथ व्रत पूजा का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद यह वीडियों जमकर वायरल हो गया। हर कोई इस व्रत की तारीफ कर रहा है। अपने- अपने कमेंट पोस्ट कर रहे है।

दोनो पत्नियां एक साथ रहती

पति रामबाबू ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दोनों पत्नियों की तारीफ की। रामबाबू बताते हैं, कि उनकी दोनों पत्नियां बेहद समझदार है, उनके बीच झगड़ा तो दूर कभी मामूली बहस भी नही होती है। हम लोग खुशी-खुशी अपनी गृहस्थी चला रहे है। हम तीनों अपने जीवन के एक साथ बहुत खुश है। दोनों पत्नियों में आपसी समझ बहुत है, वो दोनों कभी कोई डिमांड नही करती है।

दोनों पत्नियां एक दूसरें को बहन मानती

दोनों पत्नियां ने सोशल मीडिया पर बताया कि हम दोनों एक दूसरें को सौतन नहीं मानते है, बल्कि बहनों की तरह प्यार से एक दूसरें के साथ रहते है। शीला देवी कहती है, कि मुझे अपने पति की दूसरी शादी या मन्नू से कोई शिकायत नही है। मेरे पति खुश है, तो मै भी खुश हूं। उनकी खुशी में मेरी खुशी हैं, मै मन्नू को अपनी सगी बहन की तरह ही प्यार करती हूं।