जिले में 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर बनाया अपने विद्यालय को कचड़ा मुक्त
जिले में 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर बनाया अपने विद्यालय को कचड़ा मुक्त।
साहिबगंज जिले में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम का थीम इस वर्ष कचरा मुक्त भारत रखा गया है। इसके अंतर्गत जिला प्रखंड गांव पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर गांव पंचायत को कचड़ा मुक्त बनाना है।इसी कड़ी में आज विद्यालय स्तर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन के समन्यवय से विभिन्न पंचायत में विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में विद्यालयों को बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।
उपरोक्त के अलावा कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर लिगसी वेस्ट से संबंधित जानकारी दी गई तथा विद्यालयों में शिक्षक समेत बच्चों द्वारा वृहत पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इस क्रम में शिक्षकों एवं बच्चों ने कचड़ा चुन कर उसकी सही निपटारा किया इसी संबंध में बच्चों को जिला एवं सूखा कचरा की जानकारी दी गई। जबकि प्लास्टिक वेस्ट का कैसे निपटारा करें इस विषय में एकल प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया गया। बच्चों से कहा गया कि अपने आस पड़ोस भी सफाई रखें एवं विद्यालय में भी कचड़ों को सही जगह फेंके एवं इसका सही निपटारा करें। उन्हें बताया गया कि जो जानकारियां उन्हें मिल रही है वह अपने घरों में भी उपयोग करें तथा आस-पड़ोस दोस्तों रिश्तेदारों आदि को भी इस विषय में बताएं।
वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर स्वच्छता रैली भी निकल गई जहां बच्चों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं श्रेष्ठ भारत जैसे नारे लगाते हुए ग्रामीणों में स्वच्छता संबंधित जानकारियां फैलाई।
Sep 21 2023, 19:34
जिले में 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर बनाया अपने विद्यालय को कचड़ा मुक्त।