*तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया बमबाजी मामले में एसपी ने एसआईटी का किया गठन जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।*
तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया बमबाजी मामले में एसपी ने एसआईटी का किया गठन जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।
साहिबगंज :- ज़िले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज-राजमहल मुख्य पथ पर मसकलैया में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर हुई बमबाजी में कन्हैया स्थान निवासी चिन्हित सुबेश मंडल सहित पांच लोग घायल हो गए। इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए घायल अवस्था में सीधे राजमहल थाना पहुंचा। जहां से राजमहल थाना पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सुबेश मंडल, ड्राइवर सुभाष पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। घीसू मंडल का इलाज किया जा रहा है। दो अन्य लोगों का इलाज निजी संस्थान में चल रहा है। इधर, पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से घटना के संबंध से जानकारी ली. वहीं देर शाम एसपी नौशाद आलम ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए गए कई साक्ष्य को एकत्रित किया और मामले की गंभीरता से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गई है। मामले के उद्भेदन के लिए बरहरवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप, राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू शामिल हैं। वारदात को अंजाम देने वाले किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी। इधर एसपी ने देर शाम तालझारी थाना पहुंच पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
Sep 16 2023, 22:26