/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz AES और JE मरीजों के जांच एवम उनके बीच जागरूकता संदेश देने को मीनापुर प्रखंड पहुंचे AES कोर कमिटी के सदस्य muzaffarpur
AES और JE मरीजों के जांच एवम उनके बीच जागरूकता संदेश देने को मीनापुर प्रखंड पहुंचे AES कोर कमिटी के सदस्य

मुजफ्फरपुर : पूर्व के वर्षों से चिन्हित AES और JE मरीजों के जांच एवम उनके बीच प्रचार प्रसार कर जागरूकता संदेश देने के उद्देश से आज निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमों में मीनापुर प्रखंड के हाई स्कूल में AES कोर कमिटी के सदस्य पहुंचे। 

प्रभारी जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच जागरुकता का संचार किया गया।साथ ही ग्रामीणों ने भी अपनी सावधानी और जनकारी शेयर किया। 

स्वास्थ्य कर्मी,आंगनवाड़ी कर्मी विकास मित्र के द्वारा किए जा रहे गृह भ्रमण और व्यवहारिक कार्य का निरीक्षण किया गया।

प्रभारी डीएम ने सबको सतर्क और जागरूक रहने का संदेश दिया।खिलाओ, जगाओ और अस्पताल ले जाओ के साथ QRT टीम की मुस्तैदी के संबंध में उन्होने बताया कि सभी निरीक्षी पदाधिकारी को लगातार विजिलेंट रहने का निर्देश दिया।

मौके पर सिविल सर्जन डीपीएम जीविका, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगन उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के 04 रेक में से 01 रेक का आईसीएफ से एलएचबी रेक में होगा परिवर्तित

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की यात्रा को और भी सुरक्षित एवं आरामदायक बनाते हुए बरौनी और लखनऊ के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 15203/04 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के 04 रेक में से 01 रेक को पारंपरिक आईसीएफ कोच के बदले अत्याधुनिक एलएचबी कोच के रेक में परिवर्तन किया जा रहा है।

यह परिवर्तन बरौनी से दिनांक 20.05.2023 से तथा लखनऊ से 23.05.2023 से प्रभावी होगा । इस ट्रेन के अन्य 03 रेकों को भी जल्द ही एलएचबी कोच के रेक में बदला जायेगा । 

विदित हो कि एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। 

कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है। एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं। 

कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं। फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कंपनी एजेंट से लुट-पात करने वालों को दबोचा, 6 हथियार के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. 

पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट कांड का ना सिर्फ सफल उद्धबेधन किया है बल्कि कांड मे संलिप्त मुख्य आरोपी समेत 6 लोगो को हथियार के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है।

मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि मंगलवार को मोतीपुर में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एजेंट गुंजन कुमार से दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर ₹26000 कैश, एक बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया गया था.

मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने सफलतापूर्वक कार्य करते हुए 24 घंटे के अंदर ही मोतीपुर से मुख्य अभियुक्त निशांत कुमार उर्फ चिंकि को उसके 5 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार बदमाशो की पहचान

1. निशांत कुमार उर्फ चिंकि पिता गजाधर प्रसाद साकिन बरजी, थाना-मोतीपुर ।

2. राज कुमार यादव उर्फ सोनू पिता देवीलाल यादव साकिन कोदरकट्टा थाना - मोतीपुर ।

3. टिंकु साह पिता दिनेश साह साकिन सेढाबरजी, -मोतीपुर। थाना-

4. राजेश यादव पिता इन्दु राय साकिन- माधोपुर फुलवरिया थाना- साहेबगंज । साकिन- महिमा गोपीनाथपुर,

5. मनीष कुमार पिता स्व० लालबाबू राय साकिन महिमा गोपीनाथपुर, थाना- मोतीपुर ।

6. राजेश कुमार सहनी उर्फ भोला पिता सीताराम सहनी साकिन-कोदरकट्टा थाना-मोतीपुर के रुप मे हुई है।

वहीं इनके पास से यह बरामदगी हुई है...

1. दो (02) देश कट्टा |

2. दो (02) जिंदा कारतुस ।

3. लूटी गई होण्डा मोटरसाईकिल ।

4. लूटी गई मोबाईल POCO कंपनी का मोबाईल ।

5. लूटी गई 15,000 /- रूपया ।

6. लूटी गई बी0टी0 प्रिंटर मशीन |

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नौगछिया-बरौनी-हाजीपुर-छपरा के रास्ते कटिहार से दिल्ली के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन


हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कटिहार से दिल्ली के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकरी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

उन्होनें बताया कि यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से केवल एक दिन 19.05.2023 को परिचालित की जायेगी।

गाड़ी संख्या 05784 कटिहार-दिल्ली वन-वे स्पेशल दिनांक 19.05.2023 को कटिहार से 05.00 बजे खुलकर 05.48 बजे नौगछिया, 06.55 बजे खगड़िया, 07.28 बेगुसराय, 08.00 बजे बरौनी, 10.08 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे छपरा रूकते हुए 20.05.2023 को 11.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

जलपुरुष डॉ राजेंद्र सिंह के परिसंवाद की तैयारी पर की गई प्रेस वार्ता

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वराज्य के प्रणेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की स्मृति में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर समृति न्यास के तत्वावधान में आयोजित होने वाले स्वराज्य पर्व के परिप्रेक्ष्य में 28 मई 2023, दिन रविवार, 10:00 बजे से राम दयालु सिंह महाविद्यालय के श्री कृष्ण सभा भवन में 'सामुदायिक विकेंद्रित जल प्रबंधन' विषयक राष्ट्रीय परिसंवाद हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजन की रूपरेखा तथा तैयारी की विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्या डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है

जिसमें जल पुरुष के नाम से पूरे संसार में विख्यात डॉ राजेंद्र सिंह को हम लोग सुनेंगे। पर्यावरण प्रदूषण तथा मानवीय महत्वकांक्षा के कारण जल प्रदूषण और संकट दिनानुदिन बढ़ता चला जा रहा है। 

कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित डॉ राजेंद्र सिंह ने अपना जीवन ही जल की चिंता और चिंतन के लिए समर्पित कर दिया है। नदियों को एक दूसरे से जोड़ने के साथ ही पोखर, तालाब तथा अन्य जल संग्रहण के संसाधनों को बनाए रखने की आवश्यकता है। जीवन और हरियाली को बचाए रखने के लिए जल को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जल का बहुत दुरुपयोग होता है, अनावश्यक रूप से उसकी बर्बादी होती है जिसे रोकना अनिवार्य है। 

परिसंवाद के संयोजक साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने कहा कि डॉ राजेंद्र सिंह की कई पुस्तकें जल के विषय में प्रकाशित और चर्चित हैं। उन्होंने लगातार इस पर शोध किया है और आज भी जन जागरूकता के लिए वह पूरे देश विदेश में संवाद करते रहते हैं। जल ही जीवन है कहने के बावजूद हम जल के प्रति बहुत संवेदनशील नहीं हैं। शुद्ध जल विशेष रूप से पेयजल का अभाव होता चला जा रहा है। जल के प्राकृतिक स्रोत या तो सूखते या फिर नष्ट होते चले जा रहे हैं। डॉ राजेंद्र सिंह ने जन सहयोग से कई मरती हुई नदियों को पुनर्जीवित किया है। देश के कई प्रांतों में तालाब, नहर, झील और पोखर को बचाते हुए उसके लिए उचित जल का प्रबंधन भी अपने परिश्रम और सूझ बूझ से किया है। 

जल संरक्षण के लिए व्यापक जन जागरूकता तथा सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित किए बिना जल संकट को दूर नहीं किया जा सकता है। केवल सरकार के भरोसे जीवन-संजीवनी जल को संकट में छोड़ना कहीं से भी विवेक सम्मत नहीं है। 

समाज के हर व्यक्ति को जल संकट की समस्या के निदान के लिए आगे बढ़ कर आना होगा तभी आने वाली पीढ़ियों को बचाया जा सकता है। जल के बिना जीवन हरियाली और प्रकृति की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। 

इस अभियान को पूरे देश में ले जाने के लिए न्यास समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार को साधुवाद कि वे मैग्सेसे जैसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ राजेंद्र सिंह की व्यवस्थाओं के बीच से उनकी दूरदर्शिता और चिंतन का लाभ भारतीय जनता को भी उपलब्ध करा रहे हैं। 

अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने राष्ट्रीय सेमिनार में ज्यादा से ज्यादा युवाओं तथा प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति के लिए निवेदन किया और कहा कि डॉ राजेंद्र सिंह अपने संवाद से जल के प्रति हमारे भीतर जिस करुणा को जगा देते हैं वह प्रणम्य है। इस सेमिनार में बाहर से कई विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। कई बड़े नामों की स्वीकृति आ चुकी है। 

प्रेसवार्ता में डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, डाॅ पायोली, डाॅ मीनू कुमारी, डाॅ गणेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि इस सेमिनार को लेकर छात्रों में उत्साह है और वे निबंध, संभाषण तथा चित्र के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति के लिए तैयार हैं। 

मौके पर डाॅ ललित किशोर, शैलेन्द्र चौधरी, दीपक कुमार, सोनी, चंदन, रुपेश आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

रोजगार संवर्धन और उद्यमी विकास को लेकर प्रभारी डीएम ने बैंकरों के साथ की बैठक

मुजफ्फरपुर : बैंकरों के साथ एक बार पुनः रोजगार संवर्धन और उद्यमी विकास को लेकर समाहरनालय सभा कक्ष में प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी ने बैठक की।

इस दौरान सरकार को दो महत्वपूर्ण आर्थिक कल्याणकारी सहायता राशि में बैंकों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश और अनुरोध किया। 

पीएमईजीपी और पीएमएफएमई में प्राप्त आवेदकों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। स्वीकृत 300 आवेदनों मे से मात्र 200 को अब तक डिस्पर्स किया गया। शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया गया। 

उन्होने कहा कि निजी बैंक को इस ऋण प्रदाता के रूप बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। उन्होंने बैंक शाखा वार 10से 15 ऋण आवेदन स्वीकृत करने को कहा गया।अच्छे सिबिल रिपोर्ट वाले उद्यमियों को उनके उद्यमी विकास के लिए पुनः लोन देने की बात कही। 

बैठक मे जीएम डीआईसी,एलडीएम डीपीआरओ दिनेश कुमार सहित उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सदर अस्पताल से एंटी रैबीज इमनोग्लोबिन दवा की कालाबाजारी, 500 लोगों के फर्जी नाम पर हुई हेराफेरी

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल से एंटी रैबीज इमनोग्लोबिन दवा की कालाबाजारी 500 लोगों के नाम पर हेराफेरी कर की गई है। विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि जिस दवा की कालाबाजारी की गई है, वह काफी महंगी है। बीएमएसआईसीएल से एक वायल तीन हजार रुपये में आता है। इस दवा की बाजार में कीमत चार हजार रुपये है। यह दवा कुत्ते के काटने के बाद अगर खून में संक्रमण हो जाये या मांस निकल जाये तो दी जाती है। यह दवा आम एंटी रैबीज से अलग है।

विभागीय कर्मियों का कहना है कि अस्पतालों को एंटी रैबीज दवा उनकी मांग पर दी जाती है। दवा के खत्म हो जाने के बाद अस्पतालों के स्टोर को यह बताना पड़ता है कि उसे कितनी दवा की जरूरत है। इसके बाद उस दवा की इंट्री की जाती है। दवा खत्म होने के बाद अस्पताल को बताना पड़ता है कि इस दवा की खपत कहां-कहां हुई। 

सदर अस्पताल में इसके लिए एक रजिस्ट्रर भी रखा गया है, जिसमें प्रतिदिन एंटी रैबीज की सूई लेने वाले मरीजों का नाम और पता रिकार्ड किया जाता है। सदर अस्पताल के अलावा पीएचसी में भी ऐसा किया जाना है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने टीका नहीं लिया उसके नाम भी दर्ज कर इसका उठाव करवा लिया गया व हरियाणा की एजेंसी को बेच दिया गया।

एंटी रैबीज का इंजेक्शन लेने पहुंचने वाले मरीजों को पहले सदर अस्पताल की इमरजेंसी में पर्चा कटाना पड़ता है। पर्चा कटाने के बाद ही उसे दवा दी जाती है। एंटी रैबीज की कालाबाजारी के तार सदर अस्पताल की इमरजेंसी से भी जुड़ रहे हैं। पुलिस को इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले एक कर्मचारी पर संदेह है। चूंकि इमरजेंसी में पर्चा कटने के कारण सारा रिकार्ड भी वहां मौजूद रहता है, इसलिए वहां भी नाम में फर्जीवाड़े का खेल होने पर जांच की सूई घूम रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सहस्त्र चंडी महायज्ञ में पहुंचे फथुआ महंत ब्रजेश मुनी, टेका माथा, मंडप परिक्रमा कर की हवन

मुजफ्फरपुर : सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर एनएच 77 दरभंगा रोड रेलवे ढाला मुजफ्फरपुर, में श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ के पांचवें दिन हवन व मंडप परिक्रमा के लिए भीड उमडी। यज्ञ स्थल पर पहुंचे महंत ब्रजेश मुनी तथा मंडप परिक्रमा कर हवन किया। आचार्यों ने उनको अंगवस्त्र व प्रसाद देकर आर्शीवाद दिया।

महंत ब्रजेश मुनी ने कहा कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ से अपार शक्तियों की प्राप्ति होती है तथा दुश्मन आंख उठाकर नहीं देख सकता यह महायज्ञ जनमानस के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा आयोजन के लिए ग्रामीणों व यज्ञ आचार्य पंडित विनय पाठक, अध्यक्ष मुखिया अनिल चौबे, संयोजक अधिवक्ता अरूण पाण्डेय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिना समाज के सहयोग के महायज्ञ नहीं हो सकता। यज्ञाचार्य बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक ने बताया कि चंडी महायज्ञ से पाप,ताप, तथा संताप नष्ट होता है एवं मनुष्य को अपार शक्तियों की प्राप्ति होती है। यज्ञाध्यक्ष मुखिया अनिल कुमार चौबे ने कहा कि इस महायज्ञ में माता रानी का जिन भक्तों पर अपार कृपा होती है जो माता के अनन्य भक्त होते हैं वही इस महायज्ञ में माता रानी कृपा से शामिल हो पाते हैं एवं मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है

चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभू नाथचौबे ने कहा कि यह महायज्ञ पूरे भारतवर्ष के लिए कल्याणकारी सिद्ध हो। इस यज्ञ में हर दिन आम से लेकर खास लोग आ रहे तथा पुण्य के भागी हो रहे है।बनारस से आए हुए 51 आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गासप्सती का पाठ किया जा रहा है।

वृंदावन से आए हुए रासलीला कमेटी के प्रमुख रास मृदुल शास्त्री बताया कि महायज्ञ में आए हुए तमाम भक्त रासलीला को देखकर भावविभोर हो रहे हैं पंडित विनय पाठक ,आचार्य धनवंत पांडेय, रामनवमी शास्त्री,

आचार्य आशुतोष मिश्रा, पंडित राम कुमार मिश्रा, आचार्य हरे कृष्ण तिवारी,मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक,वैदिक यीशु पांडे, आचार्य विवेक पाठक आचार्य अमित तिवारी आचार्य विकास पांडे , आचार्य आवेश त्रिवेदी, आचार्य अनुज तिवारी, आचार्य प्रियांश मिश्रा आदि शामिल हैं

छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बने अमरेन्द्र कुमार, बधाई देने वालों का लगा तांता

मुजफ्फरपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आदेश पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के संरक्षण में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने मंगल बार को नए प्रदेश पदाधिकारियों के सूची जारी करते हुए छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार को अब प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दिया है।

बताते चले की भ्रष्टचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले मीनापुर प्रखण्ड के मदारीपुर कर्ण गांव के अमरेन्द्र कुमार को 2015 में छात्र राजद का प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया था बिहार विधान सभा 2015 के चुनाव में अच्छे कार्यों को देखते हुए छात्र राजद मुजफ्फरपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया उसके बाद उसे 2019 के लोकसभा और 2020 के बिधानसभा चुनाव में चुनाव अभिकर्ता जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेबारियो को अच्छे तरीके से निभाया तो उन्हे,2021 और 2022 में छात्र राजद बिहार प्रदेश का महासचिव बनाया पार्टी और जनता के प्रति वफादारी और संघर्ष हमेशा जारी रखें हुए है। छात्र युवाओं में छात्र नेता का काफी लोकप्रियता भी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ,छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां की पार्टी,संगठन के प्रति वफादारी,आम आवाम,छात्र के आवाज को हमेशा की तरफ बुलंद करते रहेंगे एक गरीब आदमी के लड़के और ग्रामीण क्षेत्र से जिनके कोई सगा संबंधी भी राजनीति में नहीं है उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है इसका किस शब्दों में आभार प्रकट करें मेरे पास शब्द नहीं है।

उनके इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी पर आईटी मंत्री इस्राइल मंसूरी,एमएलसी कारी सोहेब ,मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, बोचहां विधायक अमर पासवान, गायघाट विधायक निरंजन राय, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, अभिमन्यु यादव, प्रदेश महासचिव विष्णु यादव,छात्र नेता अमन पटेल,मीनापुर राजद अध्यक्ष उमाशंकर सहनी,रणधीर यादव, आइटी शेल के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, अतुल यादव, सोनू पांडे,आकाश यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता ने बधाई दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बोचहा बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम की हुई बैठक, महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : आज 16 मई को बोचहा में प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। इस मीटिंग में महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की गई साथ साथ महिलाओं की समस्याओं को प्रखंड स्तर पर समाधान किया गया। 

बोचहा थाना के एसएचओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि पुलिस 24 घंटे महिलाओं के लिए काम कर रही है और हम सभी महिलाओ के लिए साथ साथ काम करेंगे। सी थ्री के ज़िला परियोजना अधिकारी अतिकुर रहमान ने इस बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा किया साथ साथ इस फोरम को अग्रतर सुचारू रूप से किस तरह से करना है इस पर प्रकाश डाला।  

इस बैठक का आयोजन जीविका व सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के समन्वय से किया गया। लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम तथा इस दिशा में चल रहे प्रयास के लिए जीविका व सी थ्री संस्था साथ मिलकर कार्य कर रही है और इसी प्रयास को सुचारु रूप से चलाने के लिए जीविका साझा शक्ति केन्द्र का उद्घाटन गत वर्ष किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा रोकने तथा लेंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिए उनके आवाज को बुलंद करने तथा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अधिकारों तक पहुंच दिलवाना तथा उन्हें उचित परामर्श देना हैं। 

साथ हीं विभिन्न सहायक सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं जैसे महिला थाना, महिला हेल्पलाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर इत्यादि विभागों के साथ समन्वय करके महिलाओं को यथोचित लाभ दिलाना है, जिसके लिए इन सभी विभागों में जीविका दीदियों का परिभ्रमण कराया गया। 

इस कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांता और मुकेश ने किया। आशीष चंद्र, रितेश कुमार, अतिकुर रहमान तथा जीविका दीदीयां मौजूद रही।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी