/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz अब दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ेगी मुजफ्फरपुर की विश्वप्रसिद्ध शाही लीची, विदेशी भी लेंगे इसका स्वाद muzaffarpur
अब दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ेगी मुजफ्फरपुर की विश्वप्रसिद्ध शाही लीची, विदेशी भी लेंगे इसका स्वाद

मुजफ्फरपुर : जिले का शाही लीची अपने स्वाद और नाम के लिए विश्वप्रसिद है, जहा ट्रेनों से लीची देश के अलग अलग प्रदेशों में जाती रहती है। वही अब दरभंगा एयरपोर्ट से भी अब शाही लीची भेजे जाने की सुविधा शुरू हो गई है। जिससे विदेशी में भी अब लोग मुजफ्फरपुर का विश्वप्रसीद शाही लीची का स्वाद ले सकेंगे।

इसको लेकर प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया की ट्रेनों के अलावा अब दरभंगा एयरपोर्ट से अब विदेशों के लिए शाही लीची भेजने की व्यवस्था की गई है. 

साथ ही कहा की लीची टास्क फोर्स की बैठक भी की गई है जिसमे किसानों से भी जानकारी ली जाएगी. साथ ही कहा की पूरी व्यवस्था की जा रही है। ताकि लीची अधिक से अधिक जगहों पर स समय बिना खराब हुए पहुंच सके।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : सदर अस्पताल से सैकड़ों एंटी रेबीज वैक्सीन बेची, ओटी सहायक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल से एंटी रेबीज वैक्सीन के सैकड़ों वायल की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने ऑपरेशन थिएटर सहायक नीलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

नीलेश ने वैक्सीन की बड़ी खेप ओडिशा के एक दलाल को औने- पौने दाम पर बेच दी थी। उसने मोटा मुनाफा पर वैक्सीन हरियाणा के दवा व्यवसायी को बेच दी। इस संबंध में हरियाणा के हिसार में केस दर्ज है।कालाबाजारी में दो और अस्पताल कर्मियों की संलिप्तता का संदेह है। पूछताछ में ओटी सहायक ने जुर्म कबूल कर लिया है। 

मंगलवार को उसे सीजेएम के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा ले जाया जाएगा। हरियाणा पुलिस इस मामले में पहले से गिरफ्तार ओडिशा के अनिरुद्ध गोड़ा को साथ लेकर शाम चार बजे सदर अस्पताल पहुंची। उसने ही नीलेश की निशानदेही की। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। हरियाणा पुलिस के आईओ एसआई सत्यवान ने नगर थानेदार श्रीराम सिंह के साथ अस्पताल में छानबीन की। 

बीते 24 मार्च को हिसार में ड्रग्स कंट्रोलर रजनीश धानीवाल ने दवा कारोबारी प्रवीण कुमार को दबोचा था। उसके पास से 497 वायल एंटी रैबीज वैक्सीन मिले, जिस पर बिहार गवर्नमेंट सप्लाई, नॉट फॉर सेल लिखा था। 

प्रवीण ने बताया कि उसने ये वैक्सीन ओडिशा के अनिरुद्ध से खरीदी है। अनिरुद्ध ने बताया कि यह वैक्सीन मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में खरीदी थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

दानापुर और पंडित दीन, दयाल उपाध्याय मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों का ठहराव

हाजीपुर:

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के विभिन्न स्टेशनो ंपर 08 जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 06 माह के लिए निम्नानुसार ठहराव प्रदान किया जा रहा है:

1. 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर जियारत एक्सप्रेस:

,12395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर जियारत एक्सप्रेस 17.05.2023 से 19.58 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 20.00 बजे प्रस्थान करेगी ।

12396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल जियारत एक्सप्रेस 19.05.2023 से 20.45 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 20.47 बजे प्रस्थान करेगी ।

2. 12355/12356 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस:

12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 16.05.2023 से 09.01 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 09.03 बजे प्रस्थान करेगी ।

12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 18.05.2023 से 18.51 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 18.53 बजे प्रस्थान करेगी ।

3. 13483/13484 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस:

13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 17.05.2023 से 06.16 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी तथा 06.18 बजे प्रस्थान करेगी ।

13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 17.05.2023 से 18.18 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी तथा 18.20 बजे प्रस्थान करेगी ।

4. 13413/13414 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस:

13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 16.05.2023 से 06.16 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी तथा 06.18 बजे प्रस्थान करेगी ।

13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 16.05.2023 से 18.18 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी तथा 18.20 बजे प्रस्थान करेगी ।

5. 13483/13484 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस:

13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 17.05.2023 से 07.13 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 07.15 बजे प्रस्थान करेगी ।

13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 17.05.2023 से 17.36 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 17.38 बजे प्रस्थान करेगी ।

6. 13413/13414 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस:

13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 16.05.2023 से 07.13 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 07.15 बजे प्रस्थान करेगी ।

13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 16.05.2023 से 17.36 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 17.38 बजे प्रस्थान करेगी ।

7. 03376 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल:

03376 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल 16.05.2023 से 08.06 बजे सिकरिया पहुंचेगी तथा 08.07 बजे प्रस्थान करेगी ।

8. 03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू स्पेशल:

03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू स्पेशल 16.05.2023 से 09.58 बजे सिकरिया पहुंचेगी तथा 09.59 बजे प्रस्थान करेगी ।

9. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 16.05.2023 से 04.31 बजे दुर्गावती पहुंचेगी तथा 04.33 बजे प्रस्थान करेगी ।

14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 16.05.2023 से 22.10 बजे दुर्गावती पहुंचेगी तथा 22.12 बजे प्रस्थान करेगी ।

सहस्त्र चंडी महायज्ञ में पहुंचे सांसद अजय निषाद, टेका माथा, मंडप परिक्रमा कर की हवन

मुजफ्फरपुर : सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर एनएच 77 दरभंगा रोड रेलवे ढाला मुजफ्फरपुर, में श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ के चौथेे दिन हवन व मंडप परिक्रमा के लिए भीड उमडी। सांसद अजय निषाद यज्ञ स्थल पर पहुंचे तथा मंडप परिक्रमा कर हवन किया। आचार्यों ने उनको अंगवस्त्र व प्रसाद देकर आर्शीवाद दिया। सांसद ने कहा कि वह जिलावासियों के आपसी एकजुटता, शांति व समृद्धि की कामना मातारानी से किए है। आयोजन के लिए ग्रामीणों व यज्ञ आचार्य पंडित विनय पाठक, अध्यक्ष मुखिया अनिल चौबे, संयोजक अधिवक्ता अरूण पाण्डेय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिना समाज के सहयोग के महायज्ञ नहीं हो सकता। यज्ञाचार्य बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक ने बताया कि दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए जिस यज्ञ विधि को पूर्ण किया जाता है उसे चंडी यज्ञ बोला जाता है। शतचंडी यज्ञ को सनातन धर्म में बेहद शक्तिशाली वर्णित किया गया है। इस यज्ञ के बाद मनुष्य खुद को एक आनंदित वातावरण में महसूस कर सकता है। यज्ञाध्यक्ष मुखिया अनिल कुमार चौबे ने कहा कि महायज्ञ में मंडप परिक्रमा करने से धार्मिक स्थलों तीर्थों की परिक्रमा करने के बराबर फल की प्राप्ति होती है.

चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभू नाथचौबे ने बताया कि महायज्ञ में मात्र शामिल हो जाने एवं सहयोग करने से सभी प्रकार के मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस यज्ञ में हर दिन आम से लेकर खास लोग आ रहे तथा पुण्य के भागी हो रहे है।बनारस से आए हुए 51 आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गासप्सती का पाठ किया जा रहा है।

पूतना वध देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

वृंदावन से आए हुए रासलीला कमेटी के प्रमुख रास मृदुल शास्त्री ने बताया कि आज भगवान कृष्ण कन्हैया के द्वारा पूतना वध का मंचन हुआ। महायज्ञ में आए हुए भक्तों ने भगवान कृष्ण कन्हैया के द्वारा पूतना वध का प्रसंग देखकर भक्त भावविभोर हो गए। यहां धनवंत पांडेय, रामनवमी शास्त्री, आचार्य आशुतोष मिश्रा, पंडित राम कुमार मिश्रा, आचार्य हरे कृष्ण तिवारी,मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक,वैदिक यीशु पांडे, आचार्य विवेक पाठक आचार्य अमित तिवारी आचार्य विकास पांडे , आचार्य आवेश त्रिवेदी, आचार्य अनुज तिवारी, आचार्य प्रियांश मिश्रा ने स्वर पाठ किया।

प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई जिला स्तरीय विकास समन्वय समिति की समीक्षा बैठक, सभी पदाधिकारी हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : आज 15 मई को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी ,मुजफ्फरपुर ,श्री आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में, जिला स्तरीय विकास समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गई। 

जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सीडीपीओ इत्यादि ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक में भाग लिया।

सभी विभागों से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बिंदुवार प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा की गई तथा उक्त समीक्षा के क्रम में जिन प्रखंडों द्वारा सात निश्चय योजना अथवा अन्य किसी भी योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई दी, उन सभी को आगामी शनिवार तक वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

 पंचायत उपचुनाव तथा नगर निकायों के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गई।

 अतिक्रमण संबंधी सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अंचलाधिकारियों को निष्पादन का निर्देश दिया गया।

 सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अचूक रूप से नल के जल से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

 एमएमजीएवाई के प्रगति की भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई ।

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय स्तर पर लंबित अतिक्रमण एवं भूमि विवादों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी अंचलाधिकारियो को तत्परता पूर्वक कंप्लायंस करने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

सात निश्चय योजनाओं के विभिन्न अवयवों की समीक्षा के क्रम में, पीछे रहने /शिथिलता बरतने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक वैकल्पिक दिवस को जूम कॉल के माध्यम से, संध्या 7:00 बजे ,कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की समाप्ति की गई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*AES जागरूकता को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने LED वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

मुजफ्फरपुर : सोमवार को मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर से AES जागरूकता को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने LED वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे. 

आपको बता दें AES/चमकी बुखार से निपटने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके. 

इसी कड़ी में 6वीडियो वाहनों को रवाना किया गया है जो लगभग चार सौ से ज्यादा दलित टोलो में जाकर वीडियो के माध्यम से लोगो को AES/चमकी बुखार से बचाव और नियंत्रण को लेकर जागरूक कर सके.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*आंधी के कारण अलाव से भड़की आग, मवेशी को बचाने में जिंदा जल गया किसान*

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मवेशी को बचाने के चक्कर में किसान जिंदा जल गया। घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा गांव की है। 

बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम उठी आंधी के कारण मवेशी के बथान में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। बथान में बंधे मवेशियों को बचाने के दौरान किसान गजेंद्र सिंह जिंदा जल गए। आग बुझने के बाद किसान की मौत की जानकारी लोगों को हुई। 

घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। चारों ओर चीख-पुकार मची थी। अगलगी में पलटन राय, विलास राय, गजेंद्र राय आदि का घर जलकर राख हो गया। अगलगी में लाखों की संपत्ति भी जल गई। ग्रामीणों ने बताया कि आंधी के कारण आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी। पांच किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिख रही थी। 

वार्ड सदस्य कमरे आलम ने बताया बताया कि घटना के बाद पांच पंपसेट चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आंधी के बीच बारिश भी होने लगी. लेकिन आग नहीं बुझी। सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ कर्मी दीपक कुमार पहुंचे। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद लोग किसान गजेंद्र सिंह की खोज होने लगी। आग बुझने के बाद बथान के मलबे के बीच किसान की लाश पड़ी मिली। घटना की जानकारी थाना व अंचल प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस जले हुए शव के अवशेष को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही थी।

मवेशी को बचाकर खुद आग में घिर गए गजेंद्र

आंधी के दौरान सभी किसान देशको यान के अंदर बांध दिए थे बयान में मार भगाने के लिए अलाव जलाया गया था। आशंका है कि उसी दारी से आग लगी है। गजेंद सिंह मदेशी खोलने के लिए बयान में घुसे थे। आग फैल चुकी थी। रस्सी खुलने के बाद मवेशी तो बचान से भगा दिया। इसी दौरान बथान का छप्पर उनके शरीर पर गिर गया और आग के बीच घिर जाने के कारण जिंदा जल गए। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ के तृतीय दिवस पर बाबा गरीब नाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कही यह बात

 मुजफ्फरपुर, में श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ के तृतीय दिवस पर यज्ञाध्यक्ष बाबा गरीब नाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक ने बताया कि मां दुर्गा को शक्ति की देवी कहा जाता है मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जिस विधि को पुर्ण किया जाता है

उसे सहस्त्र चंडी महायज्ञ कहा जाता है इस यज्ञ से मानव खुद को एक आनंदित वातावरण में महसूस कर सकता है , वही यज्ञाध्यक्ष मुखिया अनिल कुमार चौबे ने कहा कि यह महायज्ञ जनकल्याण की भावना से किया जा रहा है 

पंडित शंभू नाथचौबे ने बताया कि मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार के लिए यह महायज्ञ कल्याणकारी सिद्ध होगा

महायज्ञ के मुख्य यजमान अधिवक्ता अरुण पांडे एवं मनीष कुमार अविनाश के द्वारा महायज्ञ का पूजन कार्य किया जा रहा है

वही बनारस से आए हुए 51 आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह से ही श्री दुर्गा सरस्वती पाठ सस्वर किया जा रहा है जिससे महायज्ञ में  हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है वही गांव से लेकर शहर तक सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है भक्तों के द्वारा जय माता दी जय माता दी जय माता दी की जय कारों से भक्तिमय माहौल बना हुआ है वही भक्तों के लिए तरह-तरह के झूले एवं अनेकों प्रकार के मनोरंजन के साधन की पूर्ण व्यवस्था किया ! 

मौके पर स्थानीय आईटी इजराइल मंसूरी पधारे साथ में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा भी पधारे इनको महायज्ञ कमेटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

वही वृंदावन से आए हुए रासलीला कमेटी के प्रमुख रास मृदुल शास्त्री ने बताया कि आज भगवान कन्हैया का जन्म उत्सव मनाया जाएगा वही महायज्ञ में आए हुए भक्तों ने भगवान का जन्म उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया एवं भक्तिमय का माहौल बना रहा! यज्ञाचार्य पंडित विनय पाठक के सानिध्य में धनवंत पांडेय, रामनवमी शास्त्री, रामजनम पांडेय, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक ,

हरे कृष्ण तिवारी,आशुतोष मिश्रा, गोविंदाचार्य मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक,वैदिक यीशु पांडे, आचार्य विवेक पाठक आचार्य अमित तिवारी आचार्य विकास पांडे , आचार्य आवेश त्रिवेदी, आचार्य अनुज तिवारी, आचार्य प्रियांश मिश्र सहित 51 पुरोहितों मुख्य रूप से शामिल हैं

स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल की 89वीं पुण्यतिथि आज, भव्य श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर : प्रथम बिहारी बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के 89वीं पुण्यतिथि पर आज 14 मई 2023 (रविवार) को मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल गोलंबर पार्क में श्रद्धांजलि समारोह का भव्य आयोजन किया गया। 

जिसमें सर्वप्रथम जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल द्वारा शहीद की प्रतिमा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इस्राइल मंसूरी , विधायक केदार गुप्ता , पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा , प्रशासनिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध देशभक्तों आदि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया।  

अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस समारोह में दोनों ही दिन कार्यक्रम किया जा रहा है।

 

अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार केजरीवाल तथा संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने किया। 

बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री इसराइल मंसूरी स्वागताध्यक्ष के रूप में तथा संगठन के सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला समारोह के मुख्य संयोजक के रूप में समारोह में उपस्थित रहे। 

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि उनकी मांग है कि अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला के नाम पर गया जेल का नाम रखा जाए। 

वहीं इस मांग को लेकर बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इस्राइल मंसूरी ने कहा कि सरकार में इस बात को रखा जाएगा।

इस कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों और राष्ट प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ला बैरिया गोलंबर को सजाने और संवारने का काम सहारा इंडिया परिवार के तरफ से बिगत कई वर्षों से किया जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर में श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ का दूसरा दिन

मुजफ्फरपुर। सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर सहित आसपास का क्षेत्र देवी स्तोत्र और वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा है। बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीश्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ से वहां की रौनक देखते बन रही है।महायज्ञ शुरू होने से इलाके के आसपास गांवों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।महायज्ञ में भाग लेने और देवी-देवताओं के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे हैं।

यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को सुबह शंखनाद और देवी के जयघोष के साथ पूजा शुरू हुई। यज्ञाचार्य पंडित विनय पाठक के सानिध्य में धनवंत पांडेय, रामनवमी शास्त्री, रामजनम पांडेय, हरे कृष्ण तिवारी, आशुतोष मिश्रा, गोविंदाचार्य, पंडित पंकज झा , पंडित हरिशंकर पाठक, आचार्य विवेक पाठक, वैदिक यीशु पाठक, आचार्य विकास पांडे, आचार्य अमित तिवारी, पंडित रामकुमार मिश्र सहित पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ किया गया।

सुबह करीब आठ बजे पूजा-पाठ शुरू हुई। यज्ञाचार्य ने बताया कि सभी मंडलों के पूजन के के बाद पाठ शुरू हुआ। नित्य दुर्गा सप्तशती की 140 आवृति सम्पूर्ण सस्वर पाठ हो रहा है। संध्याकालीन कार्यक्रम में मथुरा से आई रास मंडली द्वारा रासलीला हुई।