/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz देवांशु बने बीजेपी जिला किसान मोर्चा के प्रभारी, नचिकेता को बनाया गया जिला कार्यक्रम प्रभारी muzaffarpur
देवांशु बने बीजेपी जिला किसान मोर्चा के प्रभारी, नचिकेता को बनाया गया जिला कार्यक्रम प्रभारी


मुजफ्फरपुर : संगठनात्मक नियुक्ति के क्रम में आज सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा नेता देवांशु किशोर को जिला किसान मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया। वहीं जिला मंत्री नचिकेता पाण्डेय को भाजपा के जिला कार्यक्रम प्रभारी का दायित्व दिया। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके पार्टी नेता देवांशु किशोर एवं नचिकेता पाण्डेय के अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा और आने वाले दिनों में संगठन और भी मजबूत होगा।

इस क्रम में उन्होंने संगठन के रिक्त विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक की भी घोषणा करते हुए मतस्जीवी प्रकोष्ठ के संयोजक का दायित्व बसंत लाल सहनी, व्यापार प्रकोष्ठ राकेश कुमार शर्मा, वाणिज्य प्रकोष्ठ कृपा शंकर सर्राफ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रकाश कुमार बब्लु एवं सहकारिता प्रकोष्ठ सुरेन्द्र ठाकुर एवं स्वच्छता प्रकोष्ठ का संयोजक उदय शंकर सिंह नन्हें को मनोनीत किया।

जिला महामंत्री सचिन कुमार ने जानकारी दी की शेष रिक्त प्रकोष्ठ महादलित, चिकित्सा कला संस्कृति, बुनकर, लघु उधोग एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक के नामों पर स्वीकृति मिलते ही उन सभी की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

इन सभी को मनोनीत किए जाने पर भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देने वालों में जिला महामंत्री सचिन कुमार, प्रभु कुशवाहा, धर्मेंद्र शाहु, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, उपेंद्र पासवान, विशेश्वर प्रसाद शंभु, रामनरेश मालाकार, अंकज कुमार, डाo रागीनी रानी, चंदा देवी, रानी सिंह, जिला मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, रामश्रेष्ठ सहनी, सुरभी शिखा, गीता कुमारी, समिता शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, भारत रत्न यादव, विकास गुप्ता, राशी खत्री, फेंकूराम, सैयद नजफ हुसैन सहित पवन दुबे, प्रदुमन राणा, राजीव कुमार, सत्यप्रकाश भारद्वाज, मनोज कुमार पिन्टु,आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, आशीष श्रीवास्तव, राकेश पटेल, मनोज नेता जी दिलीप कुमार आदि शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में नहीं थम रहा नाइट गार्ड के हत्या का सिलसिला, एक सप्ताह में तीसरे नाइट गार्ड का मर्डर

मुजफ्फरपुर : शहर में नाइट गार्ड की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रविवार की रात एक और गार्ड की हत्या कर दी गई। एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी घटना है जब नाइट गार्ड की हत्या की गई है। 

शहर निवासी कमल कांत झा के गौशाला की प्रहरी की हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी राघव दयाल और अहियापुर थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गए है। 

मामले में पूछे जाने पर डीएसपी नगर राघव दयाल ने कहा कि अहियापुर थाना क्षेत्र में एक रात्रि प्रहरी की हत्या हुई है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई चल रही है। 

डीएसपी ने क्या कहा ? 

जिले में नाइट गार्ड की हत्या मामले में जब डीएसपी राघव दयाल से सवाल किया गया कि यहां सप्ताह भर में तीन नाइट गार्ड की हत्या और एक गार्ड गंभीर रुप से जख्मी होने के बाद अस्पताल में भर्ती है। तब उन्होंने कहा कि जितनी भी हत्याएं अब तक हुई है। 

तीनों हत्या में किसी प्रकार की कोई दुश्मनी या फिर अन्य बिंदु नहीं सामने आया है। पुलिस की टीम सभी मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में कामयाबी हासिल करेगी।

अभी तक किसी भी मामले की जांच पड़ताल में किसी दुश्मनी की जानकारी सामने नहीं आई है। इस कारण अभी तक हमलोगों को जांच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस गार्ड की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

12 से 21 मई को होगा महायज्ञ,यज्ञशाला और देव प्रतिमाओं का हो रहा निर्माण

मुजफ्फरपुर। 12 मई से शुरू होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी जोर शोर से चल रही है। यज्ञशाला और देव प्रतिमाओं का निर्माण भी हो रहा है।

इसकी तैयारियों की समीक्षा एवं सफ़ल आयोजन के लिए रविवार को सोमनाथपुरी, मिठनसराय में महासभा बुलाई गई। अध्यक्षता यज्ञाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने की। बैठक के बाद महायज्ञ के संयोजक अधिवक्ता अरुण पाण्डेय ने बताया कि महायज्ञ में तन-मन-धन से सहयोग देने के लिए लोग आ रहे हैं। सभी सनातनी, ग्रामवासियों एवं महायज्ञ समिति के सम्मानित सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे इस महायज्ञ के सफ़ल आयोजन के लिए अपनी राय एवं सहयोग देने की कृपा करें।

इसके लिए सोमवार की सुबह आठ बजे बैठक बुलाई गई है। सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आयोजन के लिए जिन संकल्पों को हम सभी ने लिया था, उसे पूरा करने में सबका सहयोग अपेक्षित है। बताते चलें कि बाबा विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।

11 मई को सुबह आठ बजे भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें 501 कुंवारी कन्याएं और युवतियां शामिल होंगी। संगम घाट से जलबोझी के बाद नगर भ्रमण होगा। नगर भ्रमण के बाद यज्ञ मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन होगा। 12-21 मई तक महायज्ञ होगा। 1008 दुर्गा सप्तशती पाठ होगा। चौबीसों घंटे हवन चलेगा। मौके पर राम कथा व रासलीला का आयोजन भी होगा। यज्ञ के दौरान हर दिन अनवरत भंडारा चलता रहेगा। शिवभक्तों के सहयोग से यह यज्ञ संपन्न होगा।

बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी, मुखिया इंद्रमोहन झा, शंकर कुशवाहा, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे, विकास चौबे, कमलेश कांत गिरि, नीरज प्रकाश, रंजन कुमार, श्रीकांत पांडे, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक, पंडित रामकुमार मिश्र,सुरेश सिंह, अरुण तिवारी, चुटुन तिवारी, लालू पांडे, कौशल कुमार झा, रवि दुबे, साकेत तिवारी, आदित्य कुमार, समोद राम, अरुण राम, बबलू राम आदि भी शामिल रहे।

बीच सड़क महिला और पुरुष ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, मौके पर जुटी भारी भीड़

मुजफ्फरपुर : शहर में सड़कों पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। 

आपको बता दें कि जब प्यार में एक औरत धोखा खाती है तो फिर उसके लिए क्या घर और क्या सड़क। ऐसा ही एक मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की में देखने को मिला। 

जहां एक महिला एक युवक को पकड़ कर खींचातानी करने लगी। जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

जानकारी के अनुसार महिला ने अपने पति को छोड़कर इस युवक से शादी रचाई थी लेकिन युवक शादी के बाद फरार हो गया था। 

जिसके बाद महिला उसे तलाश रही थी। वही लगभग एक साल बाद रविवार को जिले के सदर थाना क्षेत्र में युवक को पत्नी कविता देवी ने पकड़ लिया और फिर हुआ जमकर बीच सड़क हंगामा। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। 

वहीं स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेते हुए सकरा थाने की पुलिस सुपुर्द कर दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय पहुंचे मुज़फ़्फ़रपुर,जिले में चल रही विकास कार्यो की समीक्षात्मक बैठक अधिकारियों केसाथ की

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, के मंत्री जितेंद्र कुमार राय पहुचे और जिला सभागार में जिले में चल रही विकास कार्यो की समीक्षात्मक बैठक अधिकारियों के साथ कि , इसमें कई विधायक भी मौजूद दिखे ,

 बैठक करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, जिले में कई प्रोजेक्ट लंबित होने के सवाल पर भी उन्होंने बताया कि उसके लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हो चुकी हैं और बहुत जल्द ही उसको पूरा कर लिया जाएगा , 

बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने बताया कि चमकी और बाढ़ जैसे गंभीर विषयों पर प्रतिनिधियों का सुझाव भी लिया गया है , बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों की स्थिति को भी देखा गया है , जिला प्रशासन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बताया 

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मोतिहारी का यह गांव, एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत

मोतिहारी : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के फेनहारा प्रखंड के इजोरबारा गांव की आज सुबह की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट से शुरु हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह सुमो सवार अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग किया। अपराधियों द्वारा तकरीबन 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई। जिसमे स्कॉर्पियो पर सवावर शिवहर जिला के लक्ष्मीनिया निवासी ओम प्रकाश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को लेकर मोतिहारी के लिए हुई रवाना। स्कॉर्पियो में ओम प्रकाश के अलाव उसका ड्राइवर था। हालांकि ड्राइबर बाल बाल बचा गया।  

घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

बीजेपी का सीएम पर हमला, कहा नीतीश कुमार समाज में डाल रहे हैं फूट

मुजफ्फरपुर : बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति जनगणना के नाम पर समाज में फूट डालने का काम कर रहे है। 

दरअसल आज मुजफ्फरपुर में सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार स्व सुरेश अचल की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी CM सीएम तार किशोर प्रसाद, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए। सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।   

इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और BJP की केंद्रीय कमिटी में शामिल संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा सीएम नीतीश कुमार उद्देश्य जातीय जनगणना के आड़ में पूरे समाज में वैमनष्यता फैलाकर राज करना है। जिसपर अब कोर्ट ने रोक लगाया है। इससे सीएम नीतीश की जातीय जनगणना कराया जाने की नियति जगजाहिर हो गई है। सीएम नीतीश ने सूबे में जातीय उन्माद को फैलाएं जाने के उद्देश्य से जातीय जनगणना को करवा रहे थे।

वे बिहार में जातीय गणना की आड़ में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच में लड़ाई करवाने का काम करते हैं और इसके साथ ही दोनो समुदाय के बीच में खाई पैदा करने में लगे हुए हैं और यह अब सामने आ गया है।  

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में चाय दुकानदार की हत्या, लीची बगान मे इस हाल मे मिली लाश

मुजफ्फरपुर : जिले के न्यू मार्केट बोचहाँ लीची बगान मे मठ मझौली गांव के छेदी महतो के 50 वर्षीय पुत्र बच्चे लाल महतो की हत्या कर शव को लीची बगान मे अपराधियो ने फेक दिया।मृतक चाय दुकान चला कर परिवार का परवरिश करता था।

मृतक के पुत्र विकास कुमार ने बताया की उसके पिता को अपराधियो द्वारा रड,बेल्ट से मार कर हत्या कर दिया गया है।वही घटना स्थल से सिर्फ मोबाइल बरामद किया गया है।घटना के पीछे स्मैकियर गिरोह पर शंका जाहिर किया गया है।

थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मामल हत्या का प्रतित हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। इसके साथ ही जांच व कार्यवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं लोगो ने बताया कि लगातार लीची बगान मे हत्या का शिलशिला जारी है। जबकि बागान बोचहाँ थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। बाबजूद अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है।

इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को किया चैलेंज, कहा-हिम्मत है तो बाबा बागेश्वर को गिरफ्तार करके देखें

मुजफ्फरपुर : बाबा बागेश्वर के बिहार में कार्यक्रम को लेकर सियासत गरम है। प्रदेश की महागठबंधन सरकार में शामिल दलों द्वारा उनके कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। वहीं बीजेपी इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है। इसी बीच बीजेपी के फायर ब्रिगेड व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला है। 

आज मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिहं ने कहा कि गाँधी मैदान में बाबा बागेश्वर को कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देना राज्य सरकार की नियत को साफ दर्शाता है। 

उन्होंने नीतीश सरकार को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत तो बाबा बागेश्वर को गिरफ्तार करके देखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार की हालत विनाश काले विपरीत बुद्ध वाली हो गई है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने जक्ष ग्रेविटी एग्रों एण्ड इनर्जी के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का किया निरीक्षण, उत्पादन तकनीक को जाना

मुजफ्फरपुर : खरौनाडीह, कुढ़नी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जक्ष ग्रेविटी एग्रों एण्ड इनर्जी के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का निरीक्षण किया। यह फर्म कृषि क्षेत्र में हरित व्यवहार को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। 

कार्बन क्रेडिट सटिर्फिकेट प्राप्त कर स्वंय और कई लोगों को आर्थिक रूप से लाभांवित भी कर रही है। मुख्य रूप से यह विशेष प्रकार के मशरूम उत्पादन के साथ-साथ मार्केटिंग भी करती है। जैविक कंपोस्ट और अवशेष के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने की काम करती है। 

वेस्ट गुलाब के रस से विभिन्न प्रकार के बाई प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती है। प्लास्टिक, पराली का सदुपयोग कर वैकल्पिक ईंधन में बदलने का कार्य करने में यह कंपनी जिले में अग्रणी है।  

जिला पदाधिकारी ने मशरूम, गुलाब और उनके उत्पादन तकनीक को जाना। जीविका डीपीएम, डीडीएम नाबार्ड तथा पीडी आत्मा को उन्होंने अपने अधीनस्थ कलस्टर एवं समूह को मोटिवेट कर इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उक्त कार्य में यह फर्म प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी। साथ ही लागत, मुनाफा और इसके सोशल व्यवहार परिवर्तन के संबंध में भी लोगों को बतायेगें। 

डीपीएम जीविका ने बताया की बोचहां प्रखंड से प्रशिक्षण और समूह निर्माण कार्य की शुरूआत की जायेगी। इस मौके पर डीडीसी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पश्चिमी श्री ब्रजेश कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जीविका उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी