/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें हुई नष्ट, पहले गेहूं की फसल को लगा झटका ,अब खेतों में पड़ा सड़ रहा भूसा* lucknow
*बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें हुई नष्ट, पहले गेहूं की फसल को लगा झटका ,अब खेतों में पड़ा सड़ रहा भूसा*


सरोजनीनगर/ लखनऊ। इस बार की बेमौसम बारिश ने ग्रामीण किसानों को तगड़ा झटका दिया है। पहले जहां बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया , वही अब खेतों में पड़ा किसानों का भूसा आए दिन हो रही बारिश के कारण सड़ने लगा है। मार्च के महीने से लेकर अब तक इस तरीके से बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया है कि अभी भी कुछ किसानों की गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है या फिर काटकर बोझ बांध दिए गए हैं वहीं पड़े पड़े सड़ने लगे हैं।

बेमौसम बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण ग्रामीण किसानों की गेहूं की फसल की कटाई और मड़ई का कार्य पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया।जैसे-तैसे किसानों ने काफी हद तक गेहूं की फसल की कटाई करके मड़ई भी कर ली है और गेहूं तो घर के अंदर ले जाने में सफल रहे हैं लेकिन भूसा अभी भी खेतों में पड़ा हुआ है।जैसे ही किसान भूसा उठाने के लिए प्रयास करते हैं अचानक बारिश दस्तक दे देती है जिससे फिर भीग जाता है। भूसा लगातार भीग जाने के कारण उसे भरा भी नहीं जा सकता क्योंकि भीगा हुआ भूसा अगर भर दिया गया तो पूरा भूसा सड़ कर नष्ट हो जाएगा।

इन हालातों में किसानों के लिए इस बार का मौसम सबसे अधिक दुखदाई रहा है।जब से गेहूं सरसों आदि फसलें तैयार हुई खराब मौसम ने सब पर अपना कहर बरपाया है।परन्तु सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसल को ही हुआ है क्योंकि जब से गेहूं की फसल खेतों में काटने के लिए तैयार हुई मौसम ने इस तरीके से अपने तेवर दिखाए हैं जिसकी कल्पना भी कोई कभी नहीं कर सकता। बेमौसम बारिश इस तरीके से हो रही है जैसे मानो आषाढ़ सावन भादों के महीने चल रहे हो।

बुजुर्ग बताते हैं कि इससे पहले इस तरीके का मौसम अप्रैल मई के महीने में नहीं देखा लगातार बारिश होती रहे कभी कभार अगर बारिश हुई तो थोड़ी देर में ही मौसम साफ हो गया। बुजुर्गों का कहना है कि अप्रैल मई के महीने में इस तरीके से भीषण गर्मी होती थी कि लोग तबाह हो जाते थे। चटक धूप होने के कारण सुबह नौ बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल होता था। इस बार मौसम इस तरीके से सुहाना हो गया है कि कूलर एसी चलाना तो दूर की बात रही यहां तक कभी-कभी पंखे भी नहीं चलाने पड़ते हैं क्योंकि मौसम पूरी तरीके से ठंडक में परिवर्तन हो गया है।

मौसम के मिजाज की उठापटक के चलते ग्रामीण किसानों को भारी भरकम नुकसान हुआ है और हो रहा है इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन इस मौसम की वजह से बीमारियां भी पैर पसार रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

*बच्चों के कैंसर के इलाज में मदद देने के लिए बनी सहमति, कैनकिड्स किड्सकैन और प्रदेश सरकार के बीच हुआ करार*


लखनऊ । प्रदेश में बच्चों के कैंसर के इलाज में वित्तीय सहायता देने के लिए कैनकिड्स किड्सकैन और प्रदेश सरकार के बीच एक करार हुआ है। इसके तहत प्रदेश में बच्चों के कैंसर के इलाज के लिए उनके ज्ञान व समर्थन भागीदार के रूप में कैनकिड्स किड्सकैन संस्था स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, एनएचएम, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ चाइल्डहुड कैंसर केयर और सपोर्ट देगी। यह एमओयू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा यू और कैंकिड्स की अध्यक्ष पूनम बगई के हस्ताक्षर पर हुआ है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि कैंसर से बचे लोग कैंसर विजेता होते हैं। हमें उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कैंकिड्स के कैंसर कार्य की सराहना की। पूनम बगाई, संस्थापक अध्यक्ष कैनकिड्स केडिस्कन ने कहा कि वर्ष 2030 तक हमारा लक्ष्य राज्य में कैंसर से पीड़ित हर बच्चे के लिए 60% उत्तरजीविता और 100% देखभाल तक पहुंच है।

वहीं सोनल शर्मा-कोफाउंडर कैनकिड्स ने बताया कि हमारी संस्था वित्तीय आवश्यकता वाले मरीजों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थव सारथी सेन शर्मा, डॉ सोनिया नित्यानंद, निदेशक आरएमएलआईएमएस, डॉ आरके धीमान, निदेशक एसजीपीजीआईएमएस और केएसएससीआई, सीईओ-साचिस संगीता सिंह, डॉ रेणु वर्मा डीजी-एफडब्ल्यू एंड एमएच, डॉ श्रुति सिंह डीजी चिकित्सा शिक्षा, डॉ मनोज कुमार शुकुल जीएम आरबीएसके, डीजीएम डॉ. रेशमा और स्टेट कोऑर्डिनेटर-कांकिड्स डॉ. योगिता भाटिया मौजूद रहीं।

*महिला आॅनलाइन ठगी का शिकार, साइबर क्राइम सेल ने वापस कराया पैसा*


लखनऊ । राजधानी में एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 28 हजार रुपये निकाल लिये। महिला की शिकायत को साइबर क्राइम विभाग ने गंभीरता से लेते हुए ठगे हुए पैसा वापस कराया। पैसा मिलने के बाद महिला के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता अनीमा दास के द्वारा साइबल सेल आकर अवगत कराया गया कि उन्हें 15 अप्रैल का एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया।

जिसने स्वयं को आॅर्मी आॅफीसर बताया और कहा कि वह अपने बच्चे को संगीत की शिक्षा दिलाना चाहता है। इसके लिए वह शिकायतकर्ता के खाते में एडवांस फीस जमा करना चाहता है। इसके पश्चात उस अंजान कॉलर द्वारा शिकायतकर्ता से पेमेंट अपने खाते में रिसीव करने के लिए एक लिंग रिसीव कराया गया। जिसके पश्चात शिकायतकर्ता के एसबीआई खाते से 28 हजार रुपये धोखाधड़ीपूर्वक निकाल लिये गए। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के ठगी के सभी पैसे आज वापस करा दिया गया।

*पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का नया खुलासा : अतीक को आठ, अशरफ को पांच गोलियां लगीं, पहली ही गोली में हो गयी थी मौत*


लखनऊ । माफिया अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम करने वाले चार डॉक्टरों का भी बयान दर्ज किया गया। सूत्रों का कहना है कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी। यह भी बताया कि दोनों को कुल 13 गोलियां लगी थीं। इनमें से अतीक को आठ जबकि अशरफ को पांच गोलियां लगीं। हालांकि पहली गोली ही उनके लिए घातक साबित हुई। अतीक काे सिर के बीचोबीच जबकि अशरफ को माथे के पास गोली लगी थी। इसके बाद भी गोलियां मारी गईं लेकिन पहली ही गोली दोनों के लिए जानलेवा साबित हुई। उधर एसआईटी ने घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे दो अन्य पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया है।

15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर अतीक व अशरफ की गई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन हॉस्पिटल में एक के बाद एक कई गोली मारकर हत्या कर दी गई। 15 अप्रैल को देर रात कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास मीडिया कर्मी बनकर आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी। अतीक और अशरफ की हत्या करने वालों की पहचान लवलेश तिवारी, शनि और अरुण मौर्य के रूप में हुई। घटना के बाद से रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं।

इस प्रकरण में पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया

एसआईटी ने इस प्रकरण से संबंधित दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया है। वहीं, अतीक अहमद व अशरफ को कुल 13 गोलियां लगी थीं। लेकिन दोनों के लिए सिर व माथे पर लगी पहली गोली ही घातक साबित हुई। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान से यह बात सामने आई है। हत्याकांड की विवेचना कर रही एसआईटी शूटरों का बयान दर्ज कर चुकी है। अब घटना से संबंधित अन्य लोगों का बयान दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

निकाय चुनाव : लखनऊ में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों का रहेगा पहरा,गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर


लखनऊ । नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर व सयुंक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त विधानसभा व प्रभारी चुनाव सेल व अन्य उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में चार मई को होने वाले मतदान को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। जनपद में स्थित कुल 770 मतदान केन्द्र में संवेदनशील मतदान केन्द्र114, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र145, अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र 75, सामान्य मतदान केन्द 435 व समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पुलिस बल का व्यापक व्यवस्था की गयी है।

नौ हजार 225 व पांच हजार 498 होमगार्ड की लगाई है ड्यूटी

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि उक्त मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए गैर जनपद से कुल उ.नि.291, मु.आ. व आ.-208 / 350 प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक व पांच कम्पनी, एक प्लाटून पीएसी बल व एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स प्राप्त हुआ है। कुल मतदान केन्द्रों के अनुसार निरीक्षक178, उ.नि.1371, उ.नि. प्रशिक्षु 350, मु.आ. / आ.9225, होमगार्ड 5498 एवं पांच कम्पनी एक प्लाटून पीएसी एवं एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स की ड्यूटी लगायी है। इसके अतिरिक्त कमिश्नरेट लखनऊ में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक थानों पर क्यूआरटी की दो-दो टीमों का आवंटन किया गया है। इसके अतिक्ति 23 एसीपी मोबाइल, 11 एडीसीपी मोबाइल एवं 10 डीसीपी मोबाइल की टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर समस्त मतदान केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद में 133 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, 35 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

प्रत्येक थाना स्तर पर दो-दो क्यूआरटी टीम आवंटित

इस प्रकार शान्ति व्यवस्था में मतदान केन्द्रों पर 10 डीसीपी, 11 एडीसीपी, 23 एसीपी, 178 निरीक्षक, उ.नि. 1371, उ.नि. प्रशिक्षु 350, हे.का.व का. 9225, होमगार्ड 5458 एवं 5 कम्पनी एक प्लाटून पीएसी बल, एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स, की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद में 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, 35 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रत्येक थाना स्तर पर दो-दो क्यूआरटी टीम (कुल 94 क्यूआरटी टीम ) इस उद्देश्य से लगायी गयी है कि निरन्तर भ्रमणशील हो कर मतदान प्रक्रिया व शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें।

सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी

मतदान प्रक्रिया के दौरान आवागमन सुचारू रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की समुचित व्यवस्था की गयी है, जिससे लोगों की आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मतदान केन्द्र पर आने-जाने वाले वाहनो को आसानी से लाया व ले जाया जा सके। कमिश्नरेट के कुल आठ फायर स्टेशन मतदान के दिन उपलब्ध सभी अग्निशमन उपकरणों के साथ हाईएलर्ट पर रहेंगें किसी भी समस्या व सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेंगे। मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष कराने हेतु अभिसूचना तंत्र को प्रशिक्षण व ब्रीफ करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर एसे प्रत्येक सूचना को संकिलत करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतू लगया गया है।

शराब की दुकान खुली तो खैर नहीं

जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगों की बीच शराब के वितरण धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी भी मतदाता आदि का डराया धमकाया न जा सके तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष सतर्क दृष्टि रखेंगें तथा ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही के लिए सूचना का आदान प्रदान करेंगें ।सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों व बीट आरक्षी की ड्यूटी लगयी गयी है। जो भ्रमणशील रहकर लखनऊ के अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगें।मतदान दिवस पर शराब व बीयर की दुकानें पूर्णत: बन्द रहेंगें, सम्बिन्धित थाना प्रभारी व मोबाइल निरन्तर इनकी चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में वैध व अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी।

*पहलवानों के समर्थन में बोलीं मेनिका गांधी, कहा- अफसोस की बात है, भगवान करे उन्हें न्याय मिले*


लखनऊ । पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ उतर आई हैं। सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, अफसोस की बात है, भगवान करे उन्हें न्याय मिले। मेनका गांधी के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई।

अतीक और मुख्तार पर हुई कार्रवाई पर की सीएम योगी की तारीफ

मेनका गांधी ने माफिया अतीक और मुख्तार पर हुई कार्रवाई से जुड़े सवाल पर सीएम योगी की तारीफ की। साथ ही सुल्तानपुर के भद्र बंधुओं का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि ये भी पूर्वांचल का एक हिस्सा है, यहां भी एक माफिया होता था। इसकी इस वक्त कमर टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी शराफत से जीना चाहता है। वो नहीं चाहता कोई किसी से डरे, किसी की वजह से अपना दरवाजा बंद रखे।

आज पहली बार इकाना में खेलेंगे धोनी


लखनऊ । इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स ( एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से मैच है। इकाना में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी मैच खेलने उतरेंगे। धोनी मंगलवार शाम को लखनऊ पहुंच चुके हैं।

लखनऊ और चेन्नई आईपीएल इतिहास में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। यह आईपीएल का 45वां मैच है। इससे पहले सीजन के छठे मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब चेन्नई 12 रन से जीती थी। चेन्नई की टीम मैच से पहले प्रैक्टिस भी करेगी।

धोनी के क्रेज के चलते एलएसजी और सीएसके के बीच होने वाले मैच के टिकट रेट कई गुना बढ़ा दिए हैं। शुरुआती मैचों में जो टिकट 349 रुपए का था। उसके रेट 1500 कर दिए हैं। इसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट है। जबकि अभी तक जो सबसे महंगा टिकट 14000 रुपए का होता था उसके लिए 24000 रुपए देने होंगे।

लखनऊ को इकाना ग्राउंड पर पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच यह मैच लो स्कोर था। आरसीबी की टीम 126 रन बना सकी थी। जबकि एलएसजी 108 रन पर सिमट गई।

*आईपीएल मैच : आज दोपहर बाद से बदली रहेगी यातायात व्यवस्था*


लखनऊ । आईपीएल मैच के चलते बुधवार को दोपहर एक बजे से मैच की समाप्ति (रात करीब आठ बजे) तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन के दौरान ट्रैफिक संबंधी कोई भी दिक्कत आने पर कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

कमता की तरफ से आने वाले वाहन

-कमता चौराहे से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से न उतरकर शहीद पथ पर सीधे जा सकेंगे।

-अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू, गोमतीनगर की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन शहीद पथ पर सीधे जाकर मेदांता अस्पताल से यू-टर्न लेकर जाएंगे।

-अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 12 बजे से मैच समाप्ति तक यू-टर्न नहीं ले सकेंगे। अहिमामऊ रैंप से उतरने के बाद बाएं जा सकते हैं।अहिमामऊ रैंप से उतरने के बाद पैलेसियो की तरफ भी यू-टर्न नहीं ले सकते हैं।

सुल्तानपुर से आने वाले वाहन

-सुल्तानपुर से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किए जाएंगे, ये वाहन लुलु मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे।

-सुल्तानपुर रोड से पीएचक्यू की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पैलेसियो अंडरपास की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जाएंगे।

-सुल्तानपुर से स्टेडियम जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाएं मुड़कर जा सकेंगे।

एकल मार्ग : -मलेशेमऊ चौराहे के पास स्थित टनल से आगे पिंक बूथ इकाना स्टेडियम व पैलेसियो मॉल के पास स्थित टनल 12 बजे से मैच समाप्ति तक एकल दिशा मार्ग रहेंगे। इनका केवल इकाना व शहीद पथ पर चढ़ने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

-पीएचक्यू व जी-20 की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी, जिसका इस्तेमाल मात्र जाने के लिए किया जाएगा। -जी -20 तिराहा से स्टेडियम को जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर पिंक बूथ की तरफ से अंदर जा सकेंगे।

- मैच समाप्ति के बाद समस्त वाहन अहिमामऊ और पैलेसियो अंडरपास से होकर जा सकेंगे। यह केवल जाने के लिए होगा।

यहां रहेगा नो पार्किंग जोन

- वाटर टैंक तिराहे से पैलेसियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी। यहां खड़े होने वाले वाहनों को क्रेन से हटाया जाएगा। इकाना स्टेडियम व पैलेसियो मॉल के सामने कोई भी पार्किंग जोन नहीं होगा। अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा व पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी। इकाना के सामने का रैम्प बंद रहेगा।

पहले चरण का मतदान कल सुबह छह बजे से, मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने पर रहेगी पाबंदी


लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार शाम छह बजे प्रचार बंद होते ही मतदान को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने वाहनों से मतदान केंद्र तक जा सकते हैं। लेकिन, मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में प्रवेश वर्जित रहेगा। मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मतदान केंद्र पर मोबाइल जमा कराने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। घूंघट वाली व पर्दानशीन महिलाओं को अपनी पहचान मतदान पार्टी में शामिल महिला कर्मी अथवा सरकारी महिला कर्मचारी व महिला पुलिस कांस्टेबल से करानी होगी।

बार-बार मतदान केंद्र पर जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी कार्रवाई

मतदान केवल एपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 15 प्रकार के विकल्पों के माध्यम से ही कर सकेंगे। यदि कोई व्यक्ति बार-बार अपने वाहन से मतदान स्थल पर आता है तो उसे किसी पार्टी विशेष का प्रचारक समझ कर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्रत्याशी अब घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं, प्रचार के लिए अब लाउडस्पीकर आदि की अनुमति नहीं होगी। दो मई शाम 6 बजे से चार मई शाम 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर पाबंदी रहेगी। वाहनों की अनुमति भी खत्म हो गई है। प्रत्याशियों, उनके एजेंट या उनके कार्यकर्ताओं के लिए चार मई का अलग से वाहन पास जारी किया जाएगा।

दो लाख से अधिक नकदी ले जाते मिले तो होगी कार्रवाई

अंतिम 48 घंटों के दौरान नगर निगम/नगर पंचायत क्षेत्र के सभी होटलों, लॉज, गेस्ट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस की सघन तलाशी होगी। कम्यूनिटी हॉल, विवाह मंडप और सामुदायिक केंद्रों पर शादी-विवाह के अलावा कोई सामूहिक भोज या खाने-पीने की चीजें बांटने के आयोजन नहीं होंगे। वाहनों की सघन तलाशी की जाएगी। जो व्यक्ति दो लाख से ऊपर की नगदी बिना प्रमाण के ले जाता मिलेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

*कैंसर से ग्रस्त मरीज की बांह से मांस निकाल कर बनायी जीभ*


लखनऊ। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ में पहली बार माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी की गई है। कैंसर से ग्रस्त जीभ के हिस्से को काट कर अलग किया गया तथा फ्री रेडियल आर्टरी फोरआर्म फ्लैप से सात सेंटीमीटर की जीभ का पुनर्निर्माण करते हुए कटे हुए हिस्से में वापस जोड़ा गया। मरीज अब तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहा है।

रोगी को चार माह से जीभ में अल्सर की शिकायत थी

प्राथमिक ट्यूमर (कैंसरग्रस्त जीभ) का रिसेक्शन डॉ इंदु शुक्ला, सहायक प्रोफेसर, ईएनटी द्वारा किया गया और बांह के मांस से जीभ की पुनर्निर्माण सर्जरी डॉ मुक्ता वर्मा, सहायक प्रोफेसर, प्लास्टिक और रीकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी द्वारा की गई। 6 अप्रैल को केएसएससीआई की ईएनटी ओपीडी में फैजाबाद निवासी 56 वर्षीय रोगी ओपीडी में आया, रोगी को लगभग 4 महीने से अल्सर और जीभ के बाएं किनारे पर दर्द की शिकायत थी।

टाइप 2 डायबिटीज और लिवर रोग से भी पीड़ित है रोगी

हिस्टोपैथोलॉजी जांच से स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के रूप में रोग की पुष्टि हुई और उन्हें जीभ के कैंसर के मामले के रूप में निदान किया गया। इसके बाद सर्जरी प्लान की गयी तथा 27 अप्रैल को मरीज का ऑपरेशन किया गया। फ्री रेडियल आर्टरी फोरआर्म फ्लैप (माइक्रोवैस्कुलर तकनीक) की मदद से जीभ को फिर से बनाया गया। बताया गया है कि अल्कोहल का सेवन और धूम्रपान करने वाला यह रोगी टाइप 2 डायबिटीज और लिवर रोग से भी पीड़ित है। आज ऑपरेशन के बाद का पांचवा दिन है। मरीज अब स्वस्थ है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ मुक्ता वर्मा, डॉ इंदु शुक्ला के अलावा रेजीडेंट ईएनटी डॉ अर्चना और ओटी स्टाफ ऋ चा शामिल रहीं।