/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz धनबाद: बरवाड्डा में टेंपो पलटने से एक की मौत, सड़क जाम dhanbad
धनबाद: बरवाड्डा में टेंपो पलटने से एक की मौत, सड़क जाम


धनबाद : कल्याणपुर के समीप जीटी रोड पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री घायल हो गया।जानकारी के अनुसार उक्त ऑटो राजगंज के मदयाडीह से धनबाद जा रही थी।

 इसी दौरान ऑटो कल्याणपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। मौके जूट ग्रामीणों ने तत्तकाल घायल व्यक्ति को इलाज के धनबाद भेजा। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने मृत यात्री के शव को उठाने नही दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। 

साथ ही जीटी रोड पर स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्रों में वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की। इसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव पुलिस को सौंपा।

पॉजिटिव न्यूज़: धनबाद जिला के कतरास क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल का पर्याय बने एएसआई दिलीप कुमार झा


हाथ में पतली छड़ी लेकर हल कर लेते है पल भर में समस्या,अब नही लगती सड़क जाम

धनबाद:(कतरास) : हाथ में पतली सी छड़ी,बदन पर खाकी वर्दी, उम्र भी ढलान पर परन्तु काम बाॅर्डर के सैनिकों सा....

चिलचिलाती धूप हो,तेज आंधी हो या बरसात काम ट्रैफिक कंट्रोल का। जी हां, कतरास थाना में पदस्थापित एएसआई दिलीप कुमार झा आज एक ऐसा नाम है कि अब वह किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनके भरोसे कतरास थाना चौक की ट्रैफिक व्यवस्था है. 

श्री झा जून 2022 में तिसरा थाना से ट्रांसफर होने के बाद कतरास थाना ज्वाइन किये हैं तब से लेकर आज तक कतरास थानेदार रणधीर सिंह ने उनको कतरास थाना चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल का जिम्मा सौंपा है जिसे वह बखूबी अपने बेहतरीन तरीके से कंट्रोल करने में कामयाब भी रहते हैं. चिलचिलाती धूप हो या बरसात श्री झा अपनी ड्यूटी टाइम में खड़े रह कर या चहलकदमी कर थाना चौक पर जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास करते रहते हैं. 

श्री झा हाथों में पतली सी छड़ी लेकर अपने अंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगे रहते हैं जरूरत पड़ने पर टोटो चालकों को इसका भय दिखाकर उन्हें रोड जाम करने से रोकने में भी कामयाब रहते हैं. 

श्री झा का ड्यूटी टाइम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने की रहती है उनके जाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी जाती है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी कतरास में जाम की समस्या सिरदर्द बनी रहती थी ,जब भी शांति समिति की बैठक होती थी हमेशा जाम की समस्या का मुद्दा छाया रहता था जिसके बाद ट्रैफिक विभाग से 3 सिपाहियों को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए तैनात किया गया था.  

लेकिन आज एक एसआई दिलीप झा के जिम्मे में पूरी ट्रैफिक की व्यवस्था छोड़ दी गई है. श्री झा ने बतया कि वे 2027 में रिटायर करेंगे.

धनबाद: ईसाइयों ने मनाया खजूर पर्व, संत मेरी चर्च में मिस्सा अनुष्ठान


धनबाद : ईसाई समुदाय के लोगों ने 2 अप्रैल रविवार को खजूर पर्व मनाया. धनबाद के संत मेरी गिरजाघर में सुबह में फादर थॉमस बाजरे की अगुआई में मिस्सा अनुष्ठान हुआ.

इसके बाद फादर ने खजूर की डाली के साथ पहुंचे विश्वसियों को आशीष दी. 

अपने संदेर में उन्होंने कहा कि आज का रविवार खजूर या दुःख भोग का रविवार कहा जाता है. इस दिन हम प्रभु यीशु के दुःख भोग और मृत्यु को याद करते हैं. खजूर की डाली जब पेड़ से जुड़ी रहती है, तो वह हरी रहता है.

 पेड़ से अलग कर देने पर वह सूख जाती है. उसी प्रकार हम येशु से जुड़े रहेंगे, तो जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

उन्होंने बताया कि बाइबल में भी खजूर पर्व (पाम संडे) का जिक्र है. प्रभु यीशु जब यरुशलम पहुंचे थे, तब उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग खजूर की डालियां लहराते हुए खड़े थे. इस दिन की याद में ईसाई समुदाय के लोग हर साल पाम संडे या खजूर रविवार मनाते हैं. प्रभु यीसु को सूली पर चढ़ाए जाने से पहले उनका स्वागत खजरू से किया जाता है.

हैवी ब्लास्टिंग के कारण डर के साये में जी रहे हैं कांटा पहाड़ी के ग्रामीण, अनहोनी की बनी रहती है आशंका

धनबाद : बीसीसीएल एरिया चार के कांटा पहाड़ी में रहने वाले ग्रामीणों का जीवन डर के साये में बीत रहा है. हैवी ब्लास्टिंग से यहां के लोगों के मन में अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है.

 बनी रहती है अनहोनी की आशंका : 

बाघमारा के बीसीसीएल एरिया चार के वेस्ट मोदीडीह परियोजना से महज 15 मीटर की दूरी पर ही ग्रामीण बसे हैं. हैवी ब्लास्टिंग और कोयले के उत्खनन के कारण इन ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है. यहां की रहने वाली शोभा देवी का कहना है कि उत्खनन कार्य के कारण घर की दीवारों में कंपन होने लग जाता है. छत से ईंट और बालू गिरने लगता है. हर वक्त अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पिंकी देवी ने कहा कि मशीनों के चलने से घर में कंपन होती है. इससे हमेशा खतरा बना रहता है.

धनबाद जेल में बंदियों के दो गुटों में भिड़ंत,छह लोग घायल, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थाने से पुलिस बल पहुंचे जेल गेट


धनबाद, धनबाद जेल में बं‍द‍ियों के दो गुटों में रव‍िवार को भि‍ड़ंत हो गई। मारपीट में छह से अधिक लोगों को चोटें लगी हैं। दोनों गुटों में भि‍ड़ंत की शुरुआत होते ही जेल प्रशासन ने आठ बार पगला सायरन बजाया। इससे हड़कंप मच गया।

जेल कर्मी जहां जि‍स हालत में थे, वैसे ही डंडा लेकर दौड़ पड़े। जि‍ला प्रशासन को भी सूचना दी गई। जिसके बाद, कई थानों की पुलि‍स स्‍थि‍त‍ि पर न‍ियंत्रण के ल‍िए जेल पहुंची।

जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12: 40 का समय था। इसी दौरान जेल में प्र‍िंस के भाई गोडव‍िन और मेंशन गुट के लोगों में क‍िसी बात पर बहस हुई। 

इसके बाद मारपीट होने लगी। नतीजा, बंदियों को काबू करने के लिए पगला सायरन बजाया गया। सायरन की आवाज सुनते ही पुलिस के गार्ड भी दौड़ पड़े।

पुलिस कर्मियों ने मारपीट रुकवाने की कोशिश की। इसके बाद जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जैप व आईआरबी के जवान सहित कई थाना की पुलिस जेल गेट पहुंचे।

 इसमें डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद सिन्हा व कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह भी दलबल के साथ पहुंचे।

बता दें कि इन दिनों झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित उनके समर्थक धनबाद जेल में बंद हैं। वही वासेपुर के भी कई समर्थक धनबाद जेल में बंद हैं।

बढ़ते कोरोना संक्रमण ने धनबाद के लोगों की बढ़ाई टेंशन अब तक यहां 2.90 लाख लोगों ने नहीं लगी है कोरोना की टीका


धनबाद। कोरोना वायरस के नए सब-वेरीएंट ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद, अब धनबाद सहित राज्य के अन्य जिलों में सतर्कता शुरू कर दी गई है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल एवं सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था शुरू की गई है।

कोरोना का नया सब-वैरिएंट से संक्रमित होने पर गले में हल्के खराश, सर्दी और बुखार की समस्या हो रही है। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सह कोविड-19 के प्रभारी डॉ. उमेश कुमार ओझा ने बताया सब-वैरिएंट काफी संक्रामक है।

डॉक्टर ने बताया कि कोरोना का यह वेरिएंट पहले की तुलना में कुछ कमजोर है, लेकिन बीमार लोगों, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, हृदय रोग के मरीजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा वृद्ध व्यक्तियों को इससे खतरा है।

डॉ. ओझा ने बताया कि नए शोधों से पता चल रहा है कि यह वायरस रोग प्रतिरोधक क्षमता कम वाले लोगों को ज्यादा संक्रमित कर रहा है। इसके अलावा जो बुजुर्गों ने अभी तक टीका नहीं लिया, वैसे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सब-वेरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 के वजह से संक्रमण फैल रहा है। कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित होने पर सूंघने की क्षमता कम नहीं हो रही है लेकिन सर्दी, बुखाार होने लगभग 15 दिनों तक मरीज बेड पर चला जा रहा है।

डॉ. ओझा ने बताया कि कई लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे लोगों की विशेष निगरानी की जरूरत है। दूसरी और बीमारी के वजह से लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाते हैं। ऐसे लोगों को सतर्क होने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

एक ओर संक्रमण से बचने के लिए सरकार टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश दे रही है तो दूसरी और धरातल पर अधिकारियों की निष्क्रियता के वजह से लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। धनबाद में 3.50 लाख 60 साल से ऊपर बुजुर्गों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 40 हजार बुजुर्गों ने अभी तक एक भी टीका नहीं लिया है।

धनबाद में 2.90 लाख लोगों ने नहीं लगाई कोरोना की वैक्सीन

धनबाद में कुल 20 लाख लोगों को टीकाकरण से जोड़ने का लक्ष्य साल 2020 में रखा गया। दो वर्ष बीतने के बाद 17,10,206 लोगों ने पहला डोज लिया है। 12,29,385 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जबकि बूस्टर डोज के लिए 12 लाख लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य था, अभी तक 1,37,771 लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है।

 धनबाद में 2.90 लाख में अभी तक एक भी टीका नहीं लिया है। यह डाटा 1 अप्रैल 2023 तक के हैं।

निरसा में गोकशी की सूचना के बाद ग्रमीणों में आक्रोश,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस,किया मामले को शांत,कहा दोषी होने पर होगी कार्रवाई

निरसा (धनबाद)। हिंदुओं के पवित्र पर्व रामनवमी के दिन निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव में एक सप्रदाय विशेष के घर में गोकशी की घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने गृह स्वामी के बेटे को बंधक बनाकर गांव में ही रखा है। साथ ही गौ मांस को ग्रामीणों ने जब्‍त कर लिया है।

आरोपित के घर पर पथराव भी किया। ग्रामीणों की सूचना पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है। और मामले को शांत कर दिया।पुलिस की कार्रवाई से लोग संतुष्ट हैं।और लोग कानून के हिसाब से करवाई पर भरोसा जताया है।

इस घटना के बाद पुलिस ने पहुँच कर किया लोगों को शांत,पुलिस करवाई से लोग सन्तुष्ट

घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव था जिसको पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर।दोनों पक्षों को समझाने में सफल रही। इस घटना के बाद भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को संदेह हुआ तो हम लोग उसके घर पर गए तो देखा कि उसके घर में बछड़े का मुंडी एवं मांस टुकड़ों बोरे में रखा गया है। ग्रामीणों के पहुंचते ही नसरुद्दीन किसी तरह से वहां से भागने में सफल रहा। उसकी पत्नी तैमून बीवी एवं उसकी दो बच्चियां घर पर हैं।

आरोपी की बीवी ने उगल दिया सारा सच

इस संबंध में आरोपित की बीवी ने बताया कि भुरकुंडाबाड़ी गांव के ही कुछ सहयोगी के साथ मेरे पति ने बछड़े को जिबह किया है। मेरे पति एवं उसके दोस्त गांव में ही खरीदार खोजने गए थे। इसी बीच ग्रामीण घर पर पहुंच गए। इधर ग्रामीणों ने आरोपित के घर पर जमकर पथराव किया। इससे उसके घर को काफी नुकसान पहुंचा है।

इस घटना की पुलिस छानबीन कर रही है जांच के बाद कानून सम्मत कार्रवाई होगी स्थिति सामान्य है,पुलिस कानून के हिसाब से काम कर रही है।

दिलचस्प : लगातार पुलिस को चुनौती देने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान पासपोर्ट बनाकर फरार


पुलिस को भनक तक नहीं, लापरवाही के आरोप में बैंकमोड़ थाना के एसआई सस्पेंड,कतरास थानेदार को शोकॉज

धनबाद : धनबाद गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े मोस्ट वांटेड क्रिमिनल प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पासपोर्ट बनाकर पुलिस की लापरवाही से देश छोड़कर भाग गया है, पासपोर्ट बनने के बाद उसने अपना टूरिस्ट वीजा बनवाया और मध्य पूर्व के किसी देश में भागने की जानकारी मिली है.सीआईडी सूत्रों के अनुसार गैंगेस्टर प्रिंस खान अभी मिडिल ईस्ट या खाड़ी या पड़ोस के किसी इस्लामिक देश में हो सकता है.

पुलिस ने उसका लोकेशन खोज निकाला है.. इधर पासपोर्ट बनाने के मामले में बैंकमोड़ थाना में पदस्थापित दरोगा कालिका राम को एसएसपी संजीव कुमार ने सस्पेंड कर दिया है.जबकि बैंकमोड़ थाना के तत्कालीन व वर्तमान में कतरास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह को शोकॉज किया गया है.

बता दें गैंगेस्टर प्रिंस खान ,नन्हे हत्याकांड के बाद से ही पिछले डेढ़ साल से धनबाद से गायब है.

40 से ज्यादा मामले दर्ज है प्रिंस के उपर

सूत्रों ने बताया कि जब पासपोर्ट के कागजात जांच के लिए आए थे उस समय बैंकमोड़ थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह थे, श्रीकुमार वर्तमान में कतरास थाना के प्रभारी हैं ,दरोगा कालिका राम बैंकमोड़ में पदस्थापित है.SIश्रीराम पर आरोप है कि उन्होंने जांच में लापरवाही बरती तो पूर्व थानेदार पर आरोप है कि उन्होंने कागजात को सही ढंग से नहीं जांचा और पासपोर्ट कार्यालय पुनः वापस कर दिया.

.इधर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मियों की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है, जब पासपोर्ट मे ये साफ़ लिखा था कि हैदर नाम का व्यक्ति अपने अड्रेस पर नहीं पाया गया तो फिर पासपोर्ट कैसे जारी हुआ है..?

राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के केंद्रीय कमेटी में धनबाद के कई लोगों को मिली जगह

धनबाद : राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन केंद्रीय कमेटी में धनबाद से कई लोगों को जगह मिली है। इसमें एक बार फिर से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद को इंटक से संबद्ध फेडरेशन कमेटी में जगह मिली है।

जबकि विधायक को जेएमएम की ओर से पहले ही इंटक का संगठन करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था।

कमेटी में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को मिली जगह

16-17 दिसंबर में पूरी अधिवेशन के दौरान हुए चुनाव में कमेटी बनाने का अधिकार अध्यक्ष को दिया गया था।कमेटी में कोल इंडिया, जिंक, टाटा के कंपनियों के प्रतिनिधियों को जगह दी गई है। कमेटी जारी कर दी गई है, लेकिन वरीयता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। संगठन में वरीयता पर भी गंभीरता नहीं दिख रही है।

बुधवार जारी की गई कमेटी की सूची

393 सदस्यीय कमेटी की सूची फेडरेशन के अध्यक्ष जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के हस्ताक्षर से 25 मार्च को संबंधित विभाग को भेजा गया, लेकिन सूची बुधवार को जारी की गई। इसमें धनबाद से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ, महासचिव एके झा, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, मिथिलेश सिंह, रामप्रीत यादव आदि को शामिल किया गया है।

जानें कमेटी में किन्‍हें मिली जगह

कमेटी में अध्यक्ष विधायक अनूप सिंह, वरीय उपाध्यक्ष में गिरजाशंकर पांडेय, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, मन्नान मल्लिक, एके झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक सोहन बालमिकी, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद, केक सिहं आदि। उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ, एसएस जामा, सीपी सनतन, मिथिलेश सिंह, रामप्रीत यादव, हेमंत प्ररधान, आरपी शर्मा, महेश प्रसाद आदि शामिल रहे।

ये भी हैं कमेटी में शामिल

सेक्रेटरी जनरल एसक्यू जामा, जनरल सेक्रेटरी केएस सक्शावत, सौभाग्य प्रधान, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी प्रदीप कोकश, एके पांडा, लगन देव यादव, महेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक महासचिव एनपी सिंह बल्लू, योगेश पति त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, गोपाल सिंह, एसके शाही, एस नदीम जामा, संगीता तिवारी, अशोक लाल, सहायक सचिव संजय सिंह, रमेश भरद्वाज, उमा शंकर सिहं, रणधीर सिंह, संगठन सचिव विजय कुमार चौबे, बिमलेश चौबे, प्रदीप कुमार राय, कपील देव रवानी, इंदल यादव, क्यूम खान, कार्यकारी सदस्य में नबूल गक, प्रसाद निधि, मुाउद्दनी, ललन प्रसाद, शंकर कोयरी शामिल रहे और इसी के साथ शिक्षा, युवा, सेफ्टी कमेटी का भी गठन किया गया।

निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बस सेवा की डीपीआर को सूडा ने किया खारिज, 29 रूटों का हुआ सर्वे,मात्र 15 रूटों की बनी डीपीआर


धनबाद : निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा की डीपीआर को सूडा ने किया खारिज, क्रेडिबल ने 15 रूटों पर सीएनजी-इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए बनायी है डीपीआर. सिटी बस सेवा के तहत धनबाद में 15 रूटों पर 120 सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की डीपीआर को सूडा (स्टेट अरबन डेवलपमेंट ऑथिरिटी) ने तकनीकी खामियां बता कर धनबाद नगर निगम को वापस लौटा दिया है.

सिटी बस सेवा के तहत इस योजना की डीपीआर बनाने वाली कंपनी क्रेडिबल को इसमें संशोधन कर डीपीआर फिर से तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

रांची में इलेक्ट्रिक बस सेवा को लेकर आयोजित बैठक में धनबाद की योजना का प्रजेंटेशन दिया गया. सूडा निदेशक अमित कुमार ने रूट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब 29 रूटों का सर्वे किया गया तो फिर 15 रूट पर ही इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की डीपीआर क्यों बनायी गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद ही है कि अधिक से अधिक रूटों पर लोगों को सुविधाएं दी जाएं.

क्रेडिबल कंपनी द्वारा तैयार डीपीआर में 120 बसों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें से 108 बसें सीएनजी से और 12 बसें इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगी. इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे.

बचे हुए रूटों पर बसों की संभावना तलाशने का निर्देश बैठक में शामिल हुए धनबाद के अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने बताया कि सूडा निदेशक ने बचे हुए रूटों पर बसों के चलने की संभावना तलाशने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद नगर निगम अब फिर से क्रेडिबल कंपनी को बुलाकर रूट सर्वे कराएगा. जल्द ही संशोधित डीपीआर तैयार कर उसे मंजूरी के लिए सूडा निदेशक के पास भेजा जाएगा.