सुल्तानपुर जिले का युवा पहुंचा भारतीय सिनेमा जगत में
विद्याधर तिवारी
सुलतानपुर । भारतीय सिनेमा में सुल्तानपुर से एक और उभरता हुआ कलाकार अपनी छाप छोड़ रहा है। हाल ही में 20 जनवरी 2023 को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई पिक्चर मिशन मजनू जिस के डायरेक्टर थे शांतनु बक्शी द्वारा प्रस्तुत की गई पिक्चर में अहम किरदार निभाने वाले भावेश यादव पुत्र स्वर्गीय राम यादव केनरा बैंक सुल्तानपुर, निवासी एआरटीओ ऑफिस गोराबारिक और पैतृक निवास सोनावा कोइरीपुर ने अपना परचम लहराया।
भावेश यादव ने अपनी आरंभिक शिक्षा सुल्तानपुर के केंद्रीय विद्यालय अमहट से प्राप्त की और स्नातक कमला नेहरू शैक्षिक संस्थान से प्राप्त की। दिल्ली वा लखनऊ के उच्च संस्थानों द्वारा अभिनय का प्रशिक्षण लेने के बाद 2019 में माया नगरी मुंबई के तरफ प्रस्थान किया कई सारे टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम करने के बाद मिशन मजनू जैसी बड़े बजट की फीचर फिल्म में एक अहम किरदार निभा करके जिले का नाम रोशन किया।
सुल्तानपुर जनपद ने मजरूह सुल्तानपुरी, अजमल सुल्तानपुरी जैसे तमाम नगीने बॉलीवुड को दिए हैं आज सुल्तानपुर के युवा भारत में अपने हुनर के दम पर लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना जैसे बड़े फिल्म जगत के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए भावेश यादव ने एक अभूतपूर्व, उत्कृष्ट अभिनय का परिचय दिया है। मित्रों परिवारजनों और जनपद के उत्कृष्ट नागरिकों द्वारा भावेश यादव को बधाई संदेश लगातार प्राप्त हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर Bhaveshyadav.official पर बधाई संदेश आप दे सकते हैं।
Feb 15 2023, 17:04