झारखंड: पेट मे बम प्लांट कर उड़ाया, 14 जवानों की हत्या, 40 केस…लातेहार में आतंक का दूसरा नाम था नक्सली मनीष

झारखंड के अलग-अलग जिलों में राज्य को नक्सली मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा बल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. सोमवार को भी सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया. पिछले 48 घंटे के दौरान झारखंड के लातेहार जिले में ही दो मुठभेड़ की घटना हुईं, जिसमें वांटेड 10 लाख के इनामी जेजेएमपी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, 5 लाख के इनामी प्रभात गंझू को सुरक्षा बलों ने निशाना बनाया.
जिस 5 लाख के इनामी कुख्यात मनीष यादव को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर किया है. उस पर 14 जवानों की हत्या के साथ-साथ कुल 40 नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं. साल 2013 में झारखंड के लातेहार जिले में ही बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवाटीकर टोला कटिया के जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी, जिसमें CRPF बटालियन 112 /बी के 10 जवान शहीद हुए थे, जबकि 15 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. इतना ही नहीं नक्सलियों ने उस दौरान एक मृत जवान के शरीर में बम भी लगाया था.
जब झारखंड पुलिस के 4 जवान शहीद हुए
इसके साथ ही वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले लातेहार जिले के ही चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया मोड़ के पास नक्सलियों ने पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला करते हुए जमकर फायरिंग की गई थी. इस घटना में झारखंड पुलिस के 4 जवान शहीद हुए थे. नक्सलियों ने पुलिस की एक पिस्टल, तीन राइफल और लगभग 100 के करीब में कारतूस भी लूट ली गई थीं. इन दोनों ही घटनाओं में मृतक कुख्यात 5 लाख का इनामी नक्सली यादव शामिल था.
मुठभेड़ में मारे गए 5 लाख के इनामी नक्सली मनीष यादव पर 14 जवानों की हत्या करने का आरोप था, इसके साथ ही उसके विरुद्ध 40 नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं. लातेहार जिले के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की छापेमारी दल की ओर से रात 1:30 बजे लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र ग्राम चोरहा टोला नीचे दौना की रेकी की जा रही थी.
5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव ढेर
इसी दौरान छापामारी दल को एक स्थान पर एक घर में दो नक्सलियों के छिपे होने की सूचना के बाद उस घर की घेराबंदी की. फिर नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई. मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 5 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली मनीष यादव मारा गया. जबकि 10 लाख के इनामी भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के जोनल कमांडर, कुंदन जी उर्फ सुधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
मृतक भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर मनीष यादव उर्फ मनीष बिहार के गया के डुमरिया थाने के चक्रबंधा गांव का रहने वाला था. मनीष और कुंदन ने कई बड़ी नक्सली हिंसाओं को अंजाम दिया है. इनमें साल जनवरी 2013 में ऑपरेशन सामना के दौरान बरवाडीह थानान्तर्गत अमवाटीकर टोला कटिया के जंगल में पुलिस और भा०क०पा० (माओ) उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें CRPF बटालियन-112/B कंपनी के 14 जवान और एक पुलिसकर्मी सुबोध साहू घायल हुए थे. इनमें से महेश कुमार की इलाज के दौरान हो मौत हो गई थी.
PCR वैन पर हमला कर फायरिंग की घटना
साल 2019 में चंदवा थानान्तर्गत लुकईया मोड़ के पास भा०क०पा० (माओ०) के नक्सलियों ने PCR वैन पर हमला कर फायरिंग की, जिसमें 4 गृहरक्षक शहीद हो गए थे. इसके बाद साल 2017 में नेतरहाट थानान्तर्गत ग्राम बदौनी के ग्राम साले के बीच स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास भा०क०पा० (माओ०) ने सुबिराम मुण्डा सा० बेदुआ टोली, थाना नेतरहाट, जिला लातेहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
वहीं साल 2012 में भण्डरिया थानान्तर्गत ग्राम कुटकु स्थित प्राथमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम के दौरान भा०क०पा० (माओ०) उग्रवादियों ने पुलिस कैम्प पर फायरिंग कर हमला कर दिया था. हालांकि इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी और कोई हताहत नहीं हुआ था. साल 2023 को नेतरहाट थानान्तर्गत ग्राम दौरान में भा०क०पा० (माओ०) नक्सलियों के ने ग्रामीण देव कुमार प्रजापति पे० खिजहर प्रजापति साकिन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे उनकी हो गई थी.
2018 से लेकर 2024 तक की नक्सली हिंसा
2018 में भंडरिया थाना से करीब 35 किलोमीटर पूरब में ग्राम खपरी महुआ में पुलिस बलों को लक्षित करते हुए IED विस्फोट किया गया, जिसमें 06 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. 2019 में बारेसाढ़ बस स्टैंड पर अशोक प्रसाद के साथ मारपीट कर उसके 2 ट्रैक्टर, 1 ट्रक (407) और एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई थी. 2022 में माओवादी ने कन्सट्रक्शन के कार्य में लगे बॉस कचरा प्लांट में मौजूद 2 JCB, 4 पानी टैंकर, एक पोपलेन, एक टाटा-407 के कुल 09 वाहनों को तेल छिड़ककर आग लगा दी.
2023 को माओवादी उग्रवादी संगठन के 10-12 हथियारबंद दस्ता सदस्यों ने चटकपुर से सरनाडीह रोड़ में बुढ़ा नदी पर पुल निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों से मारपीट कर की और चार ट्रैक्टर, एक पोकलेन मशिन पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी थी. 2023 में ही माओवादी उग्रवादी संगठन के 18-20 हथियारबंद दस्ता सदस्यों ने महुआडांड़ थाना अन्तर्गत ग्राम चुटिया स्थित चुटिया नदी पर पुल निर्माण का कार्य कर रहे मैनेजर, मजदूरों से मारपीट, गाली गलौज कर एक कंक्रीट पम्प मशीन को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. वहीं पिछले साल 2024 को भा०क०पा० (माओ०) संगठन ने नेतरहाट थानान्तर्गत ग्राम-दौना और दुरूप मे BSN टॉवर में काम कर रहे मजदूरों से मारपीट की और सारा सोलर प्लेट, 08 बैटरी, SCDV, CPU को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.
May 28 2025, 17:36