झारखंड: पेट मे बम प्लांट कर उड़ाया, 14 जवानों की हत्या, 40 केस…लातेहार में आतंक का दूसरा नाम था नक्सली मनीष

झारखंड के अलग-अलग जिलों में राज्य को नक्सली मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा बल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. सोमवार को भी सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया. पिछले 48 घंटे के दौरान झारखंड के लातेहार जिले में ही दो मुठभेड़ की घटना हुईं, जिसमें वांटेड 10 लाख के इनामी जेजेएमपी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, 5 लाख के इनामी प्रभात गंझू को सुरक्षा बलों ने निशाना बनाया.

जिस 5 लाख के इनामी कुख्यात मनीष यादव को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर किया है. उस पर 14 जवानों की हत्या के साथ-साथ कुल 40 नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं. साल 2013 में झारखंड के लातेहार जिले में ही बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवाटीकर टोला कटिया के जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी, जिसमें CRPF बटालियन 112 /बी के 10 जवान शहीद हुए थे, जबकि 15 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. इतना ही नहीं नक्सलियों ने उस दौरान एक मृत जवान के शरीर में बम भी लगाया था.

जब झारखंड पुलिस के 4 जवान शहीद हुए

इसके साथ ही वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले लातेहार जिले के ही चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया मोड़ के पास नक्सलियों ने पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला करते हुए जमकर फायरिंग की गई थी. इस घटना में झारखंड पुलिस के 4 जवान शहीद हुए थे. नक्सलियों ने पुलिस की एक पिस्टल, तीन राइफल और लगभग 100 के करीब में कारतूस भी लूट ली गई थीं. इन दोनों ही घटनाओं में मृतक कुख्यात 5 लाख का इनामी नक्सली यादव शामिल था.

मुठभेड़ में मारे गए 5 लाख के इनामी नक्सली मनीष यादव पर 14 जवानों की हत्या करने का आरोप था, इसके साथ ही उसके विरुद्ध 40 नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं. लातेहार जिले के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की छापेमारी दल की ओर से रात 1:30 बजे लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र ग्राम चोरहा टोला नीचे दौना की रेकी की जा रही थी.

5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव ढेर

इसी दौरान छापामारी दल को एक स्थान पर एक घर में दो नक्सलियों के छिपे होने की सूचना के बाद उस घर की घेराबंदी की. फिर नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई. मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 5 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली मनीष यादव मारा गया. जबकि 10 लाख के इनामी भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के जोनल कमांडर, कुंदन जी उर्फ सुधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

मृतक भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर मनीष यादव उर्फ मनीष बिहार के गया के डुमरिया थाने के चक्रबंधा गांव का रहने वाला था. मनीष और कुंदन ने कई बड़ी नक्सली हिंसाओं को अंजाम दिया है. इनमें साल जनवरी 2013 में ऑपरेशन सामना के दौरान बरवाडीह थानान्तर्गत अमवाटीकर टोला कटिया के जंगल में पुलिस और भा०क०पा० (माओ) उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें CRPF बटालियन-112/B कंपनी के 14 जवान और एक पुलिसकर्मी सुबोध साहू घायल हुए थे. इनमें से महेश कुमार की इलाज के दौरान हो मौत हो गई थी.

PCR वैन पर हमला कर फायरिंग की घटना

साल 2019 में चंदवा थानान्तर्गत लुकईया मोड़ के पास भा०क०पा० (माओ०) के नक्सलियों ने PCR वैन पर हमला कर फायरिंग की, जिसमें 4 गृहरक्षक शहीद हो गए थे. इसके बाद साल 2017 में नेतरहाट थानान्तर्गत ग्राम बदौनी के ग्राम साले के बीच स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास भा०क०पा० (माओ०) ने सुबिराम मुण्डा सा० बेदुआ टोली, थाना नेतरहाट, जिला लातेहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

वहीं साल 2012 में भण्डरिया थानान्तर्गत ग्राम कुटकु स्थित प्राथमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम के दौरान भा०क०पा० (माओ०) उग्रवादियों ने पुलिस कैम्प पर फायरिंग कर हमला कर दिया था. हालांकि इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी और कोई हताहत नहीं हुआ था. साल 2023 को नेतरहाट थानान्तर्गत ग्राम दौरान में भा०क०पा० (माओ०) नक्सलियों के ने ग्रामीण देव कुमार प्रजापति पे० खिजहर प्रजापति साकिन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे उनकी हो गई थी.

2018 से लेकर 2024 तक की नक्सली हिंसा

2018 में भंडरिया थाना से करीब 35 किलोमीटर पूरब में ग्राम खपरी महुआ में पुलिस बलों को लक्षित करते हुए IED विस्फोट किया गया, जिसमें 06 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. 2019 में बारेसाढ़ बस स्टैंड पर अशोक प्रसाद के साथ मारपीट कर उसके 2 ट्रैक्टर, 1 ट्रक (407) और एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई थी. 2022 में माओवादी ने कन्सट्रक्शन के कार्य में लगे बॉस कचरा प्लांट में मौजूद 2 JCB, 4 पानी टैंकर, एक पोपलेन, एक टाटा-407 के कुल 09 वाहनों को तेल छिड़ककर आग लगा दी.

2023 को माओवादी उग्रवादी संगठन के 10-12 हथियारबंद दस्ता सदस्यों ने चटकपुर से सरनाडीह रोड़ में बुढ़ा नदी पर पुल निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों से मारपीट कर की और चार ट्रैक्टर, एक पोकलेन मशिन पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी थी. 2023 में ही माओवादी उग्रवादी संगठन के 18-20 हथियारबंद दस्ता सदस्यों ने महुआडांड़ थाना अन्तर्गत ग्राम चुटिया स्थित चुटिया नदी पर पुल निर्माण का कार्य कर रहे मैनेजर, मजदूरों से मारपीट, गाली गलौज कर एक कंक्रीट पम्प मशीन को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. वहीं पिछले साल 2024 को भा०क०पा० (माओ०) संगठन ने नेतरहाट थानान्तर्गत ग्राम-दौना और दुरूप मे BSN टॉवर में काम कर रहे मजदूरों से मारपीट की और सारा सोलर प्लेट, 08 बैटरी, SCDV, CPU को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.

इराज लालू यादव… तेजस्वी यादव के बेटे का रखा गया नाम, लालू ने खुद पोस्ट कर बताया मतलब

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पोते और परिवार के लोगों के साथ फोटो शेयर की है. उन्होंने शेयर किए गए पोस्ट में लिखा हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है. तेजस्वी और राज श्री ने उसका पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है.

कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इस नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, इसलिए उसका नाम इराज रखा गया है. उन्होंने कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! बच्चा और बच्चे की मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पटना में क्रिकेट टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग, मुखिया प्रतिनिधि पर बरसाई गोलियां… तीन लोग घायल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही यहां अपराधियों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो चुके हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल की रानीतालाब थाना क्षेत्र का है. यहां सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह और दो लोगों को सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला.

घायल अंजनी सिंह और दो लोगों को पहले बिक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए इन लोगों को डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. पटना के पारस अस्पताल में अंजनी सिंह को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जबकि, अन्य दो को पटना एम्स में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात्रि रानीतलाब थाना से महज कुछ ही दूरी पर कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन था. इसी क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह पहुंचे थे. टूर्नामेंट के समापन के दौरान पुरस्कार का वितरण किया जा रहा था.

तबी दो बाइक पर सवार होकर चार अज्ञात अपराधी वहां आ धमके. उन्होंने अंजनी सिंह के ऊपर कई राउंड गोलियां चला दीं, जिसमें अंजनी सिंह बुरी तरह से घायल होकर गिर गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बदमाश जैसे ही वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागने लगे, लोगों ने उनका पीछा किया. तब बदमाशों ने उनका पीछा कर रहे दो लोगों को भी गोली से घायल कर दिया.

घायलों की पहचान राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इन दोनों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. घटनास्थल से पुलिस ने 6 गोली का खोखा एक मैगजीन और अपराधी का एक बाइक को भी बरामद किया है.

दो बार मुखिया का चुनाव लड़ा

मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह दो बार से मुखिया का चुनाव लड़े थे. लेकिन पिछले बार उन्होंने पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी ममता देवी को सैदाबाद पंचायत से मुखिया के पद पर खड़ा किया था. वो भी चुनाव जीत गई थीं. हालांकि, पिछले एक माह से अंजनी सिंह को जान से मार डालने की धमकी मिल रही थी. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. डीएसपी 2 तक को लिखित आवेदन में दिया था और सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया.

इन तीनों पर लगाया इल्जाम

घटना में घायल मुखिया प्रतिनिधि अंजली सिंह ने अपना बयान देते हुए बताया- विक्रम विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव ने ही मुझे मरवाने की साजिश रची है. अगर हमें कुछ होता है तो यही तीनों दोषी होंगे.

मामले में आगामी कार्रवाई जारी

इधर घटना को लेकर थानाप्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया- कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुख्य अतिथि अंजनी सिंह और दो लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. सूचना मिलने के पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां तीनों को घायल अवस्था में विक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बेहतर इलाज के लिए तीनों को पटना रेफर किया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने अपराधी के एक बाइक एक मैगजीन और 6 गोली का खोखा बरामद किया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी हैघायलों की पहचान राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इन दोनों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. घटनास्थल से पुलिस ने 6 गोली का खोखा एक मैगजीन और अपराधी का एक बाइक को भी बरामद किया है.

और दो लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. सूचना मिलने के पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां तीनों को घायल अवस्था में विक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बेहतर इलाज के लिए तीनों को पटना रेफर किया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने अपराधी के एक बाइक एक मैगजीन और 6 गोली का खोखा बरामद किया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है

दिल्ली से दो जासूस अरेस्ट, PAK को भेजते थे खुफिया जानकारी, ISI ने इन्हें कैसे बनाया अपना ‘हथियार’?

दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने राजधानी को दहलाने की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. यह साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने रची थी. इस साजिश को अंजाम देने दिल्ली पहुंचे दो जासूसों को पुलिस ने अरेट कर लिया है. इनकी पहचान नेपाल मूल के अंसारुल मियां अंसारी और रांची में रहने वाले अखलाक आजम को अरेस्ट किया है. जांच एजेंसियों को इस साजिश में भी पाकिस्तान एंबेसी में तैनात रहे दानिश का रोल होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस और अन्य एजेंसियां इन दोनों जासूसों से पूछताछ कर रही हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ा धमाका करने का प्लान बनाया था. इसकी तैयारी जनवरी महीने में ही शुरू कर दी थी. उस समय ISI ने नेपाल के रास्ते दिल्ली में अंसारुल को भारत भेजा था. भारतीय एजेंसियों ने आईएसआई के इस प्लान को इंटरसेप्ट किया तो मामले की जानकारी हुई. इसके बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियों ने निगरानी शुरू की और पुख्ता इनपुट के आधार पर इन्हें अरेस्ट किया है. हालांकि इन जासूसों की गिरफ्तारी के लिए सुरक्षा एजेंसियां को 3 महीने तक गुप्त ऑपरेशन चलाना पड़ा है.

सेना की जासूसी का था जिम्मा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह ऑपरेशन जनवरी से मार्च तक चलाया गया. इस दौरान पता चला कि पकड़े गए जासूसों में से एक नेपाली मुल्क का है और हाल ही में पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर दिल्ली आया है. वहीं दूसरे जासूस को भारतीय नागरिक बताया गया था. इनमें अंसारुल मियां अंसारी को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उसे 15 फरवरी को सेंट्रल दिल्ली से अरेस्ट किया गया था. उस समय वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान वापस जाने की फिराक में था.

दानिश से भी मिले कनेक्शन

पुलिस ने उसके कब्जे सेसेना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे. इसी क्रम में सुरक्षा एजेंसियों ने रांची के रहने वाले अखलाक आजम को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक साजिश में अखलाक ने अंसारुल की मदद की थी. इसकी गिरफ्तारी मार्च में हुई. यह दोनों जासूस पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के सीधे संपर्क में थे. फिलहाल जांच एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान एंबेसी में रहे दानिश से भी इनके संबंध पाए गए हैं. पुलिस इनके संबंधों का सत्यापन कर रही है.

टैक्सी चलाता था अंसारुल

पुलिस के मुताबिक अंसारुल नेपाल से साल 2008 में कतर जाकर वहां टैक्सी चलाता था. वहीं पर ISI के संपर्क में आया. इसके बाद वह आईएसआई के कहने पर जून 2024 में रावलपिंडी पहुंचा. जहां उसका ब्रेनवॉश हुआ और जरूरी ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद वह अपने हैंडलर के निर्देशन में काम करने के लिए भारत आया था. पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

देश में फिर कोरोना का कहर! 2 की मौत, 257 मरीज आए सामने… केरल में सबसे ज्यादा 69 केस

दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में फिलहाल देश में सबसे ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जिससे राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ गई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फिलहाल मामला कंट्रोल में है. हालांकि बढ़ते मामलों के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई है.

बता दें कि दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. केरल में अब तक 69 एक्टिव कोरोन के मरीज हैं जबकि तमिलनाडु में 34 एक्टिव केस हैं. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर आंकड़ों के मुताबिक कुल 44 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. इनके अलावा कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में भी कोरोना के केस सामने आए हैं.

दिल्ली में भी कोरोना की दस्तक

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के तीन एक्टिव केस सामने आए हैं, वहीं कर्नाटक और गुजरात में क्रमशः 8 और 6 एक्टिव केस सामने आए हैं. इनके अलावा हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी 1-1 एक्टिव मरीज डिटेक्ट किए गए हैं. मुंबई में कोरोना से 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. एशियाई देशों में कोरोना के फिर से फैलने की वजह से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. इससे वैश्विस स्तर पर कोरोना को लेकर एक बार फिर से चिंताएं बढ गई हैं.

सिंगापुर में 14000 मामले

हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सिर्फ मई के महीने में ही सिंगापुर में 14000 कोरोना के एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. हालांकि भारत में फिलहाल यह आंकड़ा सिर्फ 257 एक्टिव केस तक सीमित है. जो कि जनसंख्या को देखते हुए काफी कम हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. बैठक के बाद कहा गया है कि फिलहाल भारत में कोरोना महामारी कंट्रोल में हैं.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि भारत में जो भी मामले सामने आए हैं वह फिलहाल बहुत हल्के हैं और इनमें हॉस्पिटल में भर्ती होने की भी जरूरत नहीं है. उन्होंने इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

1974 में आज ही के दिन हुआ था भारत का पहला परमाणु परीक्षण, कांग्रेस ने की इंदिरा गांधी की सराहना

आज भारत के पहले परमाणु परीक्षण की 51वीं वर्षगांठ हैं. 18 मई 1974 को आज ही के दिन देश ने पोखरण में पहली बार परमाणु परीक्षण किया था. यह परमाणु परीक्षण भारत की तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में किया गया था. रविवार को कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इस नेतृत्व की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री ने विपरीत परिस्थितियों में भी साहस से काम लिया.

कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि 18 मई 1974 का दिन भारत के लिए स्वर्णिम था, क्योंकि देश ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पहला सफल परमाणु परीक्षण किया. जिसका नाम ‘स्माइलिंग बुद्धा’ रखा गया. इसके आगे पार्टी ने लिखा कि यह परीक्षण देश की वैज्ञानिक क्षमता और मजबूत राजनीतिक नेतृत्व का प्रतीक बन गया.

इंदिरा गांधी ने किया कुशल नेतृत्व’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 51 साल पहले भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था और इस तरह का परमाणु परीक्षण करके भारत दुनिया का छठा देश बन गया. इसके आगे खरगे ने लिखा ‘यह उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और समर्पण के बिना हासिल करना नामुमकिन था. हम सब उनके प्रति आभारी हैं’. इसके बाद उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के काम की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने साहस का परिचय दिया और इस परीक्षण को सफल बनाया.

राहुल गांधी ने वैज्ञानिकों का आभार जताया’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने 51 साल पहले पोखरण में अपना सफल परीक्षण ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा किया था. इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘मैं उन प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के प्रति बहुत आभार व्यक्त करता हूं जिसके समर्पण से यह संभव हो पाया है.’

सात साल की मेहनत हुई कामयाब

इस परमाणु परीक्षण को सफल बनाने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया था. इस परीक्षण को सफल होने का सारा श्रेय देश के वैज्ञानिकों को जाता है. वैज्ञानिकों की अथक मेहनत और राजनीति के बूते ही देश परमाणु परीक्षण करने में कामयाब रहा था. 75 वैज्ञानिक और इंजीनियरों की टीम ने 1967 से लेकर 1974 तक सात साल जमकर मेहनत की थी. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में शामिल अमेरिका, रूस, फ्रांस, यूके, चीन के पास तक ही सिर्फ परमाणु ताकत थी.

YouTube वीडियो तो बहाना था, ज्योति मल्होत्रा ने कबूला जासूसी का सच

पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हरियाणा में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं कि खुद पुलिस के भी होश उड़ गए. हरियाणा में हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच के गिरफ्त में ज्योति मल्होत्रा ने पहले बताया कि वह यूट्यूबर है और वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए देश-विदेश घूमकर वीडियो बनाती है. हालांकि उसका ये झूठ ज्यादा देर नहीं चल पाया और उसने कबूल लिया कि वीडियो तो बस बहाना है, वह पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे पर खुफिया सूचनाएं एकत्र करने का काम करती थी.

इस काम के लिए उसे ना केवल काफी पैसे मिलते थे, बल्कि पाकिस्तान और चीन यात्रा के दौरान उसे वीआईपी ट्रीटमेंट भी मिलता था. ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह जब भी पाकिस्तान जाती, उसे पाकिस्तान पुलिस की सिक्योरिटी मिलती थी. यही नहीं, उसे स्वेच्छा से पाकिस्तान में जहां चाहें, घूमने की छूट थी. जबकि आम भारतीयों को पाकिस्तान में कदम रखते ही निगरानी शुरू हो जाती है. ज्योति ने बताया कि वह कई बार पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल पार्टियों में भी शामिल हो चुकी है.

पाकिस्तान और चीन में VIP ट्रीटमेंट

उसने बताया कि चीन यात्रा पर भी गई थी तो उसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिला था. कहा कि वह उसके पिता हरीश कुमार मल्होत्रा हरियाणा में बिजली निगम से रिटायर्ड हैं. वह हिसार में उनके साथ ही रहती है, लेकिन अपने खर्चों के लिए उनसे पैसे नहीं लेती. यहां तक कि यूट्यूब से होने वाली आय भी खर्च नहीं करती. उसके घूमने-फिरने का पूरा खर्च पाकिस्तान के अफसरों द्वारा वहन किया जाता था. वह हवाई जहाज या ट्रेन में हमेशा फ्रर्स्ट क्लास में ही यात्रा करती और महंगे होटलों में ही ठहरती थी. हिसार क्राइम ब्रांच की पूछताछ में उसने बताया कि अब तक वह तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन और कई बार कश्मीर जा चुकी है.

इन देशों की कर चुकी है यात्रा

यहां तक कि पाकिस्तानी अफसरों के साथ वह इंडोनेशिया, थाइलैंड, दुबई, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल की भी यात्रा कर चुकी है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका पासपोर्ट 22 अक्टूबर 2018 को बना था और 21 अक्टूबर 2028 तक वैलिड है. बीते तीन साल से वह अपने यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” के लिए वीडियो बनाने के नाम पर देश विदेश घूम रही है. उसने बताया कि दो बार वह दिल्ली से सिख जत्थे बंदी के साथ व एक बार अकेली करतारपुर साहिब गुरुद्वारा, पाकिस्तान गई थी.

लाखों में हैं फॉलोवर्स

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर करीब 3.77 लाख फॉलोवर्स हैं. इसी प्रकार इंस्टाग्राम पर भी उसके फॉलोवर्स की संख्या 1.31 लाख से अधिक है. उसके सोशल मीडिया एकाउंट को देखने से पता चलता है कि वह जिस भी देश में जाती है, वहां की खास जगहों और खाने और संस्कृति से जुड़ी वीडियो जरूर बनाती है और उसे अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड करती है. इसकी वजह से उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब व्यूज भी आते हैं.

कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी

हरियाणा के हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को जासूसी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्योति पर आरोप है कि उसने भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना से जुड़ी कई गुप्त जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं. पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से भी संपर्क में थी. ऐसे में आईये जानते हैं कि आखिर कौन है ज्योति मल्होत्रा.

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है. उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वो एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर उसको 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है. उसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है. लोगों के बीच वो काफी लोकप्रिय है. सोसल मीडिया पर उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि ज्योति को घूमने फिरने का काफी शौक था. वो देश विदेश की यात्राएं कर चुकी है. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

पिछले साल ज्योति ने किया था पाकिस्तान का दौरा

पिछले साल ज्योति ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान वो पाक न हाईकमीशन भी गई थी, जहां उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.इंस्टाग्राम पर उसने खुद इस बात की जानकारी दी थी. कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए उसने बताया था कि पाकिस्तान हाईकोर्ट में से मुलाकात हुई, देसी अंदाज में यात्रियों से बातचीत साझा करके खुशी हुई क्योंकि हम दोनों हरियाणवी हैं. व्लॉग आज ही यूट्यूब पर अपलोड कर रही हूं. पाजी से तो काफी पहले से जुड़े हुए हैं, हम सिख तीर्थयात्री के रूप में एक साथ पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं, उनसे मिलना वाकई अद्भुत था.

पाक में मौजूद 5000 साल पुराने मंदिर के किए दर्शन

इसके साथ ही ज्योति ने पाकिस्तान में स्थित 5000 साल पुराने मंदिर के भी दर्शन किए थे. उसने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 5000 साल पुराने इतिहास वाले सबसे बड़े हिंदू मंदिर में भारतीय लड़की…आंसुओं के इस पवित्र तालाब में स्नान करें और आपके पाप धुल जाएंगे! कटास राज के अंदर इस तालाब के बारे में हिंदुओं की यही मान्यता है. इस वीडियो ने मंदिर की झलकियां और उसके आसपास के नजारे को दिखाया. वीडियो में ज्योति पूजा अर्चना करते दिखाई दे रही है.

5 मिनट तक गरजीं AK-47, अंग-अंग में धंसी गोलियां… कौन थे मंत्री बृजबिहारी, जिन्हें श्रीप्रकाश-मुन्ना ने अस्पताल में घुसकर मारा

उस दिन तारीख 13 जून 1998 की थी. शाम के पांच बज रहे थे, उस समय राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बेहद खास और राबड़ी देवी सरकार में मंत्री बृजबिहारी प्रसाद को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. उनकी सुरक्षा के लिए दो लेयर की सुरक्षा थी. पहले लेयर में 22 कमांडो थे. वहीं दूसरे लेयर में बिहार पुलिस का सुरक्षा घेरा था. ठीक उसी समय एक एंबेसडर कार और बुलेट पर सवार होकर पांच हथियारबंद लोग अस्पताल पहुंचे. इन्हें देखकर हड़कंप मच गया.

यह पांचों लोग धड़धड़ाते हुए अस्पताल में सीधे उस वार्ड में पहुंचे, जहां मंत्री बृजबिहारी प्रसाद भर्ती थे. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और यह सभी लोग वापस निकलकर अपनी गाड़ियों में बैठे और फरार हो गए. बावजूद इसके, सुरक्षा घेरे में तैनात किसी पुलिसर्मी या कमांडो ने इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. रोकते भी कैसे? हमलावर कोई सामान्य बदमाश नहीं थे, बल्कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला और उसके साथी थे. जिन्हें देखकर ही पुलिस वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी. श्रीप्रकाश शुक्ला खुद सबसे आगे चल रहा था. उसके पीछे सुधीर त्रिपाठी और अनुज प्रताप सिंह था. वहीं सबसे पीछे आज के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी चल रहे थे.

सूरजभान पर लगा साजिश रचने का आरोप

वारदात के बाद कहा गया कि बृजबिहारी प्रसाद की हत्या बेऊर जेल में बंद मोकामा गैंग के सरगना सूरजभान सिंह ने कराई. हालांकि बाद में वारदात की पूरी कहानी सामने आ गई. दरअसल बृजबिहारी प्रसाद पर गैंगस्टर छोटन शुक्ला, उनके भाई भुटकुन शुक्ला और देवेन्द्र दूबे की हत्या कराने का आरोप था. कहा जाता है कि छोटन और भुटकन की हत्या के बाद इनके भाई मुन्ना शुक्ला ने जनेऊ हाथ में लेकर कसम ली थी कि वह बृजबिहारी प्रसाद का सर्वनाश करेगा.

श्रीप्रकाश ने किया था ऐलानिया कत्ल

चूंकि उस समय तक बृजबिहारी कड़े सुरक्षा घेरे में चलते थे, ऐसे में मुन्ना शुक्ला ने मोकामा गैंग के जरिए श्रीप्रकाश शुक्ला से संपर्क किया. इससे बिहार में गैंगवार की आशंका प्रबल हो गई थी. यह खबर जैसे ही बिहार सरकार को मिली, बृजबिहारी प्रसाद की सुरक्षा में 22 कमांडो तैनात कर दिए गए. लेकिन श्रीप्रकाश को इसकी परवाह कहां थी. वह 11 जून को गोरखपुर से पटना पहुंचा और उसी दिन आज अखबार के दफ्तर पहुंच कर ऐान कर दिया कि पटना में दो दिन के अंदर कुछ बड़ा होने वाला है. इसके बाद उसने 13 जून की शाम पांच बजे वारदात को अंजाम दिया और फिर आज अखबार के दफ्तर में फोन कर कहा कि ‘बृजबिहारी को इतनी गोलियां मारी है कि पूरा शरीर छेद ही छेद हो गया है.

हत्यारोपियों में केवल दो ही जिंदा बचे

इस वारदात से बिहार ही नहीं, देश की राजनीति को हिला कर रख दिया था. दबाव बढ़ने पर पुलिस ने दो दिन बाद यानी 15 जून को मुकदमा दर्ज किया. इसमें जेल में बंद सूरजभान के अलावा श्रीप्रकाश शुक्ला, अनुज प्रताप सिंह, सुधीर त्रिपाठी, मुन्ना शुक्ला, मंटू तिवारी के साथ ललन सिंह, राजन तिवारी, भूपेंद्र दुबे और सतीश पांडेय समेत करीब दर्जन भर आरोपी बनाए गए थे. हालांकि बाद में जितने भी नाम जोड़े गए, उन सभी नामों को हाईकोर्ट ने हटा दिया. इसी प्रकार वारदात को अंजाम देने वाले पांच लोगों में से श्रीप्रकाश शुक्ला, अनुज प्रताप सिंह और सुधीर त्रिपाठी यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मार दिए गए. ऐसे में जिंदा बचे मंटू तिवारी और मुन्ना शुक्ला के खिलाफ मुकदमा चला और इन्हें पहले जिला कोर्ट, फिर हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

विधायक के घर पर रूका था श्रीप्रकाश

बृजबिहारी की हत्या के बाद पांचों बदमाशों मुजफ्फरपुर से विधायक रघुनाथ पांडेय के आवास पर पहुंचे और करीब तीन घंटे तक ठहरे. यही पर उसने किसी हथियार डीलर से अपनी AK 47 के लिए मैगजीन लिया और फिर पटना से निकल गए. इस घटना से खुद सरकार भी दहशत में थी. खुद मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी सुरक्षा दो गुनी कर ली थी. इस घटना का जिक्र यूपी एसटीएफ के अधिकारी रहे राजेश पांडेय ने भी अपनी किताब वर्चस्व में किया है.

ऐसे हुई हुई थी मर्डर की प्लानिंग

कहा जाता है कि देवेंद्र दुबे के मर्डर के बाद बृजबिहारी प्रसाद बिहार अंडरवर्ल्ड पर कब्जा करना चाहते थे. हालांकि उस समय मोकामा गैंग के मुखिया सरगना सूरजभान सिंह काफी ताकतवर बन चुके थे. चूंकि बृजबिहारी मंत्री थे ही, ऐसे में उन्होंने जेल में सूरजभान की हत्या की साजिश रच डाली. उस समय तक गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी की गैंग में शूटर श्रीप्रकाश शुक्ला सूरजभान सिंह के संपर्क में आ चुका था. उस समय मुन्ना शुक्ला ने मौका देखा और सूरजभान से हाथ मिला लिया. फिर सूरजभान ने मुन्ना शुक्ला के जरिए श्रीप्रकाश शुक्ला को अपना संदेश भेज दिया. कहलवाया कि ‘गुरू दक्षिणा का यह सही समय है’. इस संदेश के बाद श्रीप्रकाश शुक्ला के पटना आने, यहां पर हथियार उपलब्ध कराने और वारदात के बाद हवाई जहाज से दिल्ली जाने की व्यवस्था मुन्ना शुक्ला ने कराई.

कौन थे बृजबिहारी प्रसाद?

बृजबिहारी प्रसाद आदा में रहने वाले एक सामान्य परिवार में पैदा हुए थे. उनके पिता आदा में राजपरिवार की संपत्तियों के केयर टेकर थे. बृजबिहारी पढ़ाई लिखाई में तेज थे, इसलिए ना केवल मैट्रिक में टॉप किया, बल्कि सिविल इंजीनियरिंग की पढाई कर पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर भी बन गए. उस समय बिहार में जातीय संघर्ष चरम पर था. कई बार दबंगों ने ठेका लेने के लिए उनकी कनपटी पर तमंचा भी सटा दिया था. इन घटनाओं से परेशान होकर बृजबिहारी ने नौकरी छोड़ दी और राजपूत समाज के कुछ युवाओं को अपने साथ मिलाकर राजनीति शुरू की. फिर चंद्रशेखर की पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ झा के संपर्क में आए और 1990 में पहली बार विधायक बने. इसके बाद वह धीरे धीरे लालू यादव के खास बनते चले गए.

ऐसे बने टकराव के हालात

छोटन शुक्ला की हत्या के बाद केशरिया सीट से भुटकन शुक्ला चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. उनके सिर पर आनंद मोहन का हाथ था. ऐसे में बृजबिहारी प्रसाद को लगा कि उनका प्रभाव कम हो जाएगा. उसने भुटकन शुक्ला को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया तो 3 दिसंबर 1994 को पुलिस की वर्दी पहने गुंडों ने भुटकुन शुक्ला की हत्या कर दी. इसके बाद पटना से वैशाली तक आनंद मोहन की अगुवाई में भुटकुन शुक्ला की शव यात्रा निकाली गई. जैसे ही यह यात्रा गोपालगंज पहुंची, वहां के डीएम जी कृष्णैया ने शवयात्रा को रोक दिया. इससे नाराज भीड़ ने डीएम की हत्या कर दी. इस मामले में आनंद मोहन को आजीवन कारावास हुआ, हालांकि वह 14 साल सजा काटने के बाद बाहर आ चुके हैं. जैसे तैसे शवयात्रा वैशाली पहुंची, उस समय छोटन शुक्ला के छोटे भाई मुन्ना शुक्ला ने हाथ में चिता की राख और जनेऊ लेकर कसम खाई थी कि वह अपने दोनों भाइयों की हत्या का बदला जरूर लेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष?

बिहार में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सारे राजनीतिक दल अपने-अपने गुणा गणित में लगे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी पूरे तरीके से अपनी रणनीति को बनाने में लगी हुई है. लेकिन एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या विधानसभा चुनाव से पहले राजद को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा या फिर जगदानंद सिंह ही राजद की कमान को संभालेंगे?

इस साल जनवरी माह में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से सभी अहम संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रमों के शेड्यूल को जारी किया गया था. जिसके अनुसार, आगामी चार जुलाई को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के मसौदे और प्रस्ताव पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तय की गई थी. पांच जुलाई को राष्ट्रीय परिषद की बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव और उसी दिन नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल के खुले अधिवेशन को आयोजित किया जाएगा.

जून में नया प्रदेश अध्यक्ष!

इससे पहले आगामी जून महीने में पार्टी की सभी जिला इकाई तथा जिलों से राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा. जबकि 12 जून को राज्य परिषद के सदस्यों की सूची को प्रकाशित भी कर दिया जाएगा. 21 जून को राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी के सदस्य और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा. यानि राष्ट्रीय जनता दल का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? इस बात पर मुहर लगने में अब बहुत कम वक्त बच गया है. 21 जून को यह तय हो जाएगा कि क्या पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के चेहरे के रूप में किसी नए नाम पर विश्वास करेगी या फिर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जगदानंद सिंह हीं सेनापति होंगे.

मंगनीलाल मंडल का नाम सबसे आगे

दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के सूत्रों और पार्टी से जुड़े वरिष्ठ लोगों की माने तो नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मंगनी लाल मंडल का भी नाम अहम हो सकता है. मंगनी लाल मंडल ने इसी साल जनवरी माह में जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दिया था. तब वह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. मंगनी लाल मंडल आरजेडी से ही जदयू में गए थे. उनकी गिनती अति पिछड़ों के बड़े नेता के रूप में होती है. जब मंगनी लाल मंडल ने राजद में वापसी की थी तो बिहार में सियासी बयान बाजी का यह दौर शुरू हो गया था.

कहा जा रहा था कि अति पिछड़ों के नेता के रूप में मंगनी लाल मंडल की घर वापसी कराकर के आरजेडी आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई बड़ा खेल रचने की तैयारी में है. यहां तक की मंगनी लाल मंडल ने जब आरजेडी में अपनी घर वापसी की थी तब उन्होंने कहा था कि लालू यादव हमारे नेता है. पुराने सहयोगी रह चुके हैं. मैं अपने पुराने घर में लौट आया हूं.

तेजस्वी करते रहते हैं समीक्षा

बिहार की राजनीति में अति सक्रिय तेजस्वी यादव पार्टी के सभी कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं. खुद तेजस्वी यादव नियमित अंतराल पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आकर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं. पार्टी के करीब करीब हर निर्णय में तेजस्वी यादव की सहमति रहती है.

जगदानंद सिंह की पार्टी ऑफिस में उपस्थित कम

दरअसल, बिहार में पिछले साल चार सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद से ही जगदानंद सिंह की राजद प्रदेश कार्यालय में उपस्थित न के बराबर रही है. विधानसभा उपचुनाव में जगतानंद सिंह के बेटे को रामगढ़ विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. जबकि रामगढ़ विधानसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल की परंपरागत सीट मानी जाती है. इस सीट पर राजद की हार किसी झटके से काम नहीं थी.

इस चुनाव परिणाम के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में जगदानंद सिंह की उपस्थिति न के बराबर हो गई. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदानंद सिंह चुनाव परिणाम के बाद केवल एक बार पार्टी कार्यालय में आए थे. हालांकि बीच में यह चर्चा भी जोरों पर थी कि जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने की बात कही थी. यह भी बात सामने आई थी कि वह विभिन्न कारणों का हवाला देकर के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहते हैं.

नहीं करते खुल कर बात

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कौन नया नाम होगा, इस बारे में पार्टी की तरफ से कोई भी नेता खुल कर बात नहीं करता है. पार्टी नेताओं की माने तो यह मामला शीर्ष नेतृत्व का है. इसे पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा. क्योंकि जगदानंद सिंह हो या फिर मंगनीलाल मंडल, दोनों की ही गिनती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के अति निकट सहयोगियों में होती है.

अब तक दूसरा लंबा कार्यकाल

1997 में जब राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना हुई थी तब से लेकर अब तक राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद ही रहे हैं. जबकि इस दौरान छह प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को मिल चुके हैं. जब राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना हुई थी, तब इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष कमल पासवान को बनाया गया था लेकिन उनका कार्यकाल महज 24 दिन का ही रहा था. इसके बाद उदय नारायण चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई. उदय नारायण चौधरी का कार्यकाल 30 जुलाई 1997 से 17 अप्रैल 1998 तक रहा. पीतांबर पासवान को राजद का तीसरा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. पीतांबर पासवान का कार्यकाल 18 अप्रैल 1998 से 29 सितंबर 2003 तक रहा.

जब बिहार का बंटवारा हुआ, तब पीतांबर पासवान ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे. इसके बाद 2003 में अब्दुल बारी सिद्दीकी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. वह इस पद पर 2010 तक रहे. 2010 में रामचंद्र पूर्वे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. वह 2019 तक इस पद पर बने रहे. 2019 में जगदानंद सिंह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी जो आधिकारिक तौर पर अभी जारी है. यानी प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल की अवधि को देखें तो अभी तक का सबसे लंबा कार्यकाल डॉक्टर रामचंद्र पूर्वे का रहा है और दूसरे नंबर पर फिलहाल जगदानंद सिंह का नाम है. जगदानंद सिंह के साथ एक और अनोखी उपलब्धि जुड़ी है कि वह राजद के पहले सवर्ण प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.