सरायकेला : चांडिल में पहुंचे उड़ीसा से टाइगर ने किया बॉलरों पर हमला ,पहुंचे रासुनिया जंगलों की ओर ग्रामीण दहस्त में...
सरायकेला ब्रेकिंग: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रॉयल बंगाल टाईगर की हमला से बाल बाल बचे बॉलरों गाड़ी के  सवारी । घटना आज सुबह पांच बजे की चांडिल गोलचक्कर से मानिकुई जाने वाले सड़क पर उड़ीसा से पहुंचे वाइल्ड लाइफ रॉयल बंगाल टाईगर ने  हमला कर दिया था किसी प्रकार बच कर निकल गया । उसके बाद बाघ किस रास्ते होते हुए भालुककोचा गांव पहुंचे ,किसी ग्रामीणों को कोई पता नहीं लगा । रासुनिया जंगलों की ओर टाईगर की पद मार्ग देखने को मिला। भालुककोचा से रसूनिया जाने वाले सड़क निर्माण की कार्य चल रहा हे,ओर सड़क पर ताजा पीसीसी ढलाई भी हुआ था । पीसीसी ढलाई में स्पष्ट बाघों की पदमार्ग देखने को मिला।

बाघों की हमला की चर्चा से चांडिल वासियों को दहशत में डाल ओर लोगो भयवित रहने लगा । टाईगर  का अबतक पहला हमला बताया जा रहा ।इस संबंधन में चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी शशि रंजन प्रकाश पूछे जाने पर बताया कि जिस पर व्यक्ति पर  हमला की बाते सामने आए, चालक राम प्रसाद महतो से पूछे जाने पर बताया हमे लगा कि बाघों ने हमला किया ।ओर में डर गया था।

कहा से पहुंचे : टाईगर उड़ीसा राज्य के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व से एक सप्ताह पहले चांडिल पहुंचे ओर क्षेत्र में घूम रहा हे । किसी ग्रामीणों को  अबतक बाघों की सामना नहीं हुआ ।परंतु पदमार्ग देखने को मिल रहा ,जिस जिस जगह पर बाघ भ्रमण कर रहे हे।उस जगह पर बाघ की पदमार्ग देखने को मिल रहा हे। राज्य सरकार एंब वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों को के बीच दहशत फैला दिया। एक तरफ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजों की आतंक के बाद अब दूसरा आपत टाईगर की आतंक देखने को मिला । ग्रामीण बाघों से सुरक्षा के लिए ईश्वर पर भरोसे है।
सरायकेला : -खरसावां में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
सरायकेला-खरसावां में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा ।

उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि यह रथ लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वे मोटर साइकिल का परिचालन हेलमेट पहनकर निर्धारित गतिसीमा में करें और चार पहिया वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें। परिवहन विभाग द्वारा 01-31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
सरायकेला : जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र में फायरिंग और धमकी के आरोप में दो गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद ।
सरायकेला : जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवा कंपनी में फायरिंग और धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियो के पास से एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, गोली के छर्रे और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार हाईवा कंपनी में असिस्टेंट एचआर संजय कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे, भूतपूर्व सिक्योरिटी सुपरवाइजर समीर कुमार झा और वर्तमान क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा ने कंपनी में आकर सुरक्षा गार्ड से गाली-गलौज की और गेट न खोलने पर फायरिंग की। शिकायत के आधार पर आरआईटी थाना कांड संख्या 01/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 333, 109, 352, 351(2), 3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। मानवीय सूचना के आधार पर 5 जनवरी को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान समीर कुमार झा, पिता अरुण कुमार झा, निवासी एमआईजी-18, आदित्यपुर-2 तथा सर्वजीत शर्मा, पिता स्व. कृष्णा शर्मा, निवासी एलआईजी-192, आदर्श भवन, आदित्यपुर-2 के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटनास्थल से बरामद गोली के छर्रे तथा घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल संख्या जेएच05बीई 5847 बरामद किया। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

छापेमारी दल में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई शशि भूषण सिंह मुंडा, पु.अ.नि. राज कुमार साहा, आरक्षी 630 चंदन कुमार, आरक्षी 204 उमा शंकर सिंह तथा आरक्षी 416 आनंद मोहन शामिल थे पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सरायकेला : महाकुम्भ-2025 के लिए प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों को अद्भुत कलाकृतियों से सजाया गया है।
उत्तर प्रदेश महाकुम्भ-2025 के लिए प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों को अद्भुत कलाकृतियों से सजाया गया है। "पेंट माई सिटी" अभियान के तहत प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन को कला और संस्कृति के अद्भुत केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है ।

इन स्टेशनों की दीवारों पर हिंदू पौराणिक कथाओं और भारतीय परंपराओं को चित्रित करने वाले भव्य और आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई हैं। रामायण, कृष्ण लीला, भगवान बुद्ध, शिव भक्ति, गंगा आरती और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित ये कलाकृतियां श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से परिचित कराती हैं ।

महाकुम्भ मेला 2025 का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है, जो 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा ²। रेलवे प्रशासन ने इस अवसर के लिए विशेष तैयारियां की हैं, जिसमें 10 जोड़ी ट्रेनों को छिवकी भेजने के पूर्व तीन जोड़ी ट्रेनों को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलाने का भी निर्णय लिया है ।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल ने 06.01.2025 से 12.01.2025 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन करने की घोषणा की है।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल ने 06.01.2025 से 12.01.2025 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन करने की घोषणा की है। इसके परिणामस्वरूप कुछ ट्रेनें रद्द या संक्षिप्त-परिसमाप्ति/संक्षिप्त-प्रारंभ होंगी।

रद्द की गई ट्रेनें: 1. 68046/68045 (आसनसोल-आद्रा- आसनसोल) - 06.01.2025 और 11.01.2025 को रद्द।

2. 68090/68089 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) - 06.01.2025, 10.01.2025 और 12.01.2025 को रद्द।

संक्षिप्त-परिसमाप्ति/संक्षिप्त-प्रारंभ:

1. 68056/68060 (टाटानगर-आसनसोल- बाराभूम) - 06.01.2025 और 11.01.2025 को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनटेड होगी।

2. 63594/63593 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल) - 06.01.2025 से 11.01.2025 को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनटेड होगी।
सरायकेला : आज चांडिल अंचल के मौजा- आसनबनी, ग्राम रामगढ़ में भूमि अतिक्रमण के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया।
सरायकेला : आज चांडिल अंचल के मौजा- आसनबनी, ग्राम रामगढ़ में भूमि अतिक्रमण के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। मांझी बाबा श्री बाबूलाल सोरेन के नेतृत्व में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि M/S, ADG Ventures कंपनी द्वारा आदिवासी जमीन को अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने सीएनटी धारा 49 अनुमति रद्द करने की आवेदन दी है और अंचल अधिकारी के नाम से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि आदिवासी कानून के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए तैयार हैं। इस प्रदर्शन के मौके पर बाबु राम सोरेन, बद्री मारडी, रोबिन सिंह, कालीपद सिंह, बनमाली हांसदा, सत्यनारायण मुर्मू, समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के टुईलुंग और कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चेकेगढ़िया में शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के टुईलुंग और कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चेकेगढ़िया में शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विधायक सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।
विधायक सविता महतो ने खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य कामना की और कहा कि स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे निकालने की जरूरत है।

उन्होंने खिलाड़ियों को एकाग्रता के साथ खेलने को कहा। इस अवसर पर झामुमो के कई नेता और काफी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
सरायकेला :पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा। जिले के सभी पीभीटीजी गांवों में योजनाओ को सेच्युरेटेड करने की

सरायकेला : जिला  समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पीभीटीजी समुदाय के विकास पर केन्द्रित प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए पीभीटीजी गांव में विशेष कैम्प लगाकर आवश्यकतानुसार योजनाओं से जोड़ते हुए गांवों को सेच्चुरेटेड करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही राशन कार्ड,जॉब कार्ड,आवास, आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,बैंक एकाउंट,मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना,स्वास्थ्य कैम्प, आयुष्मान कार्ड,पीएम किसान और केसीसी से शत प्रतिशत पीभीटीजी गांवों को आच्छादित करने की दिशा में कैम्प लगाने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया,ताकि पीभीटीजी गांवों में रहने वाले जनजातीय समूहों की सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखण्डवार तरीके से आदिम जनजाति बहुल गांव एवं टोलों में सर्वे कराते हुए मुख्यमंत्री झारखण्ड उज्जवल योजना के तहत शत प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन देने तथा जल जीवन मिशन के तहत शेष बचे पीभीटीजी गांवों के शत प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन करने को लेकर सम्बन्धित कार्यपालक अभियंता निर्देश दिया। उपायुक्त नें संबंधित क्षेत्र में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से इच्छानुरूप विभिन्न क्षेत्र मे प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने तथा नियमानुसार सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देने मे सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सेचुरेशन मोड में अभियान चलाकर विशेष शिविर के माध्यम से छूटे हुए शत प्रतिशत लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करें तथा विभिन्न विकास योजनाओं के निर्माण हेतु संचालित कार्य मे सुधारात्मक प्रगति लाए। बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष कुमार अग्रवाल (भा.प्र.से.), जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्रम अधीक्षक समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला : जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजों का आतंक बढ़ता जा रहा है।दूसरी ओर टाईगर की आगमन से ग्रामीणों को असुरक्षित महसूस करने लगा।
सरायकेला : जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल से पलायन करके गजों का झुंड ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारों प्रखण्ड में डेरा जमाकर रखा है। शाम ढलते ही गजों की झुंड जंगल से उतर कर गांव प्रवेश कर किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं ।

गुरुवार की देर रात बाना जंगल से गजों की झुंड उतर कर बामनी नदी पार करके गांव पितकी टोला हरकींगटाड़ निवासी धीरेन महतो की आलू, टमाटर और बांदागोवी खेती प्रवेश करके खाएं और पैर तले नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि गजों का झुंड 30 की संख्या है।

चांडिल दलमा गज परियोजना में आज एक भी गजों की झुंड सेंचुरी में नहीं है। एलिफेंट की झुंड को पौष्टिक भोजन और पानी की तलाश में भटके हुए ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के छोटे बड़े जंगलो में डेरा हुआ है।
आज हाथी झुंड एक बड़ा समस्या बना हुआ है। कुछ दिनों से ईचागढ़ में रॉयल बंगाल टाईगर की होने की सूचना से ग्रामीणों में भय वित रहने लगा है।
सरायकेला : जिले में आगामी माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।
सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 17249 विद्यार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए 57 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।

वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12189 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिसके लिए 38 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।

उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों का चयन करते समय बच्चों की सहूलियत और यातायात की व्यवस्था को ध्यान में रखने के निर्देश दिए हैं।