सरायकेला : मतदान के प्रथम चरण से पहले, 50 ईचागढ़, 51 सरायकेला तथा 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गए डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मी...

सरायकेला  :  राज्य के प्रथम चरण में  मतदान 43 विधान सभा क्षेत्र होने जा रहा हे। आज 50 ईचागढ़ विधान सभा में कल होने वाले मतदान को लेकर चुनाव सामग्री देकर मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है ।सरायकेला के एनआर गवर्मेंट स्कूल से खरसावां विधानसभा के लिए जबकि सरायकेला और ईचागढ़ विधानसभा के लिए काशी साहू कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।  जहां मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है।

सरायकेल - खरसावां जिले के तीनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 1055 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इनमें ईचागढ़ के लिए 342 केंद्र, सरायकेला के लिए 431 और खरसावां विधानसभा के लिए कुल 282 मतदान केंद्र शामिल हैं । जहां तीनो विधानसभा के कुल 8 लाख 85 हजार 62 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इसमें तीनों विधानसभा मिलकर पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,40,501 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 4,44,552 है. वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है. ईचागढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2, 88, 793 है, इसमे पुरुष वोटर 1, 44, 788 हैं।

जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 44,003 है. वहीं अन्य मतदाता 2 है. इसी तरह सरायकेला विधानसभा में कुल मतदाता 3

लाख 69 हजार 195 है. इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 83

हजार 420 हैं, जबकि महिला मतदाता 1 लाख 85 हजार

770 है. वहीं अन्य मतदाता 5 हैं. इधर खरसावां विधानसभा में कुल 2 लाख 27 हजार 74 मतदाता हैं ।

इसमे पुरुष वोटर 1 लाख 12 हजार 293 और महिला

मतदाता 1 लाख 14 हजार 779 हैं, जबकि अन्य मतदाता

की संख्या यहां दो हैं. आपको बता दें कि तीनों विधानसभा

मिलाकर कुल 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमे

ईचागढ़ से 23, सरायकेला से 13 और खरसावां से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ।
सरायकेला : आज मंहगाई आसमान छु रहा है।देश के आर्थिक स्थिति को बद्द से बद्दूर कर दिया है।आज आदिवासी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक त्राहिमाम है। हेमंत सो.
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह  स्थित मोहित बुरु मैदान पुरीयाड़ा चिगड़ा पाड़कीडीह में सोमवार को  50 ईचागढ़ विधानसभा के झामुमो उम्मीदवार निवर्तमान विधायक सविता महतो के चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे।इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा ने हमारे ग्रामिणों को झुठा राशन झुठा आश्वासन देने का काम कर रहा है।ये वहीं व्यापारी लोग देश को बर्बाद करना चाहते है।

आज मंहगाई आसमान छु रहा है।देश के आर्थिक स्थिति को बद्द से बद्दूर कर दिया है।आज आदिवासी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक त्राहिमाम है। श्री सोरेन ने कहा कि आज जो हमारे गांव के गरीब लोग है उसे हमारे सरकार ने सहयोग देने की काम कर रहें है।गांव देहात में गरीब लोगों के लिए बिजली बील भरने के लिए घर की सोना गहना बर्तन तक गिरवी रखते थे।हमारे सरकार ने बिजली बील मांग कर 2 सौ यूनिट बिजली फ्री कर दिया है।

उन्होंने कहा आपके घर में 24 घंटा बिजली मिलेगा और बिजली बील कभी नहीं आएगा।किसी किसी के बिजली बील पर केस हुआ है,दोवरा हमारे सरकार बनने ही सारा बिजली बील का केस वापस लिया जाएगा।करोना काल में हमारे सरकार ने गरीबों को खुब ख्याल रखा।दोवरा सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में 1 लाख लाख पहुंचाने का हमारे सरकार ने काम करेगा।अब महिलाओं के खाते में 1 हजार करके दिया जा रहा वह दिसंबर माह से 2 हजार 5 सौ रुपया होने जा रहा है।हमारे सरकार जो बोलता है वह कर के दिखाते है।
सरायकेला : फर्जी युटूबर द्वारा स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम को चोर व दलाल कहने पर आदिवासी समाज आक्रोशित,कारवाई की मांग ।
सरायकेल :ईचागढ़ 50 विधान सभा चुनाव के दौरान बीते तीन दिन पहले फर्जी युटूबर रबेल सदानंद पति ईचागढ आकर स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम के खिलाफ युटूबर पर चोर ओर जमीन दलाल कह कर लोगों को भड़काने ओर उसे इंटरनेट मिडिया पर वायरल करने को लेकर ईचागढ़ के आदिवासी समाज आक्रोशित है।इसको लेकर सोमवार को चौका में पाककोम दिसोम मांझी पारगाना महाल,आदिवासी भूमिज मुंडा चुआड़ सेना झारखंड प्रदेश ,गांव गणराज्य लोक परिषद, आदिवासी समन्वय समिति ,कुड़ूख विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने प्रेस वार्ता कर एक स्वर में कहा कि स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम के लोकप्रियता से बाहरी प्रत्याशी घबरा गए है।ओर बाहरी प्रत्याशी द्वारा हरियाणा के फर्जी युटूबर रबेल सदानंद पति को बुलाकर स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम को एमएस स्टील कंपनी के लिए जमीन दलाली करने व चोर कहकर बदनाम करने ओर उसे इंटरनेट मिडिया पर वायरल करने को लेकर ईचागढ़ के आदिवासी समाज आक्रोशित है।वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा बाहरी प्रत्याशी ने यहां के जनता को 35सालों से ठगते आ रहे हैं।ओर ईचागढ विधानसभा में राज किया।अब इचागढ़ के स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम चुनाव में खडड़ा हो गए है गए हैं ओर उसकी लोकप्रियता को देखकर बाहरी प्रत्याशी घबराकर कर सुखराम हेम्ब्रम को डेमेज करने की षडयंत्र रच रहे हैं।वहीं आदिवासी भूमिज मुंडा चुआड़ सेना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मानिक सिंह सरदार ने कहा कि रैयतों ने स्वेच्छा से एम एस स्टील कंपनी को जमीन बिक्री कर रहें हैं।वहीं ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर कंपनी द्वारा जमीन खरीद रहें है। उन्होने कहा वैसे बाहरी प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम की लोकप्रिय से घबराकर बाहर से फर्जी युटूबर को बुलाकर आदिवासी प्रत्याशी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि ने सुखराम हेम्ब्रम को बदनाम करने वाले फर्जी युटूबर के खिलाफ कारवाई की मांग की है।वहीं मांझी पारगाना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी द्वारा चुनाव के समय में ईचागढ के स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम पर बेबुनियाद आरोप लगाना गलत है।सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि ने चुनाव आयोग से उस फर्जी युटूबर पर कारवाई की मांग की है।
सरायकेला : आदित्यपुर में एक सभा 51 सरायकेला विधान सभा के एनडीए प्रत्याशी चम्पाई सोरेन के पक्ष में अमिता शाह करेंगे सभा को संबोधित करेंगे ।
सरायकेला : 51 सरायकेला विधान सभा क्षेत्र के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में आज गृह मंत्री अमित शाह का सभा होगी जिसकी तैयारी में चल रही है हालांकि यह सभा पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ओर उनके सहयोगी खरसांवा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को लेकर सभा को सम्बोधित अमित शाह करंगे ,  जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सरायकेला खरसांवा के भाजपा के वरीय नेता कार्यकता शामिल होंगे जिसके बाद आज शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार प्रसार थाम जाएगा जिसमे हजारों लोग शामिल होने ।
सरायकेला : नीमडीह के रघुनाथपुर में हुआ भव्य पदयात्रा में उमड़ी भीड़ ईचागढ़ की जनता अपने भूमिपुत्र को विजय बनाने को कमर कस चुकी है: सुदेश महतो ।

सरायकेला :  एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में रविवार को नीमडीह के रघुनाथपुर में भव्य पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए। पदयात्रा अमूल्य महतो मेला टांड़ से शुरू होकर पूरे रघुनाथपुर बाजार का भ्रमण किया, पदयात्रा का समापन शहिद निर्मल महतो चौक पर हुआ, जहां सुदेश महतो ने शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। पूरे पदयात्रा में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ खूब नारेबाजी की। पदयात्रा के दौरान रघुनाथपुर बाजार के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने अपने प्रतिष्ठान एवं घर की छतों से सुदेश महतो का अभिवादन किया। सुदेश महतो ने नीमडीह क्षेत्र के मतदाताओं से केला छाप पर वोट देकर एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो को विजय बनाने का अपील किया। इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़, नीमडीह, कुकड़ू और चांडिल वीर शहीदों की भूमि है इस भूमि की सेवा के लिए हरेलाल महतो उपयुक्त जनसेवक है। हमने एक दायित्वन एवं कर्मठ जनसेवक को अपना उम्मीदवार बनाया है। सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ की जनता इस बार बदलाव चाहती है तथा अपने भूमि पुत्र को विजय बनाने के लिए कमर कस चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र जनमुद्दों पर आधारित है हम युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने पदयात्रा में सामिल आजसू एवं भाजपा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक एवं जनता के प्रती आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नीमडीह जिला परिषद सदस्य सह आजसू केंद्रीय सदस्य असित सिंह पात्र, सत्यनारायण महतो, भाजपा नेता देवाशीष राय, वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू वर्मा, अशोक साव, नवकिशोर महतो, अनिता पारित, बैद्यनाथ महतो, अमूल्य महतो, दिगम्बर सिंह, विशाल चौधरी, महेश कुंडू, भरत महतो, प्रभात पोद्दार, दुर्योधन गोप, दिलीप महतो, विपुल सिंह सरदार, अमला मुर्मू , कंचन सिंह, भोला सिंह सरदार, राजू दत्ता, सुलोचना प्रमाणिक, रेखा प्रमाणिक, रेणुका पुरान, अरुण महतो, सुदर्शन महतो समेत हजारों कार्यकर्ता सामिल थे। आज चांडिल बाजार में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में पदयात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो समेत कई भाजपा के दिग्गज नेता सामिल होंगे।
सरायकेला : ईचागढ़ के स्थानीय बेटा निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने मतदाताओं से मांगे वोट, जनसमर्थन के दौरान लोगो में देखा परिवर्तन का लहर ।.
सरायकेला :  ईचागढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने आज चांडिल, नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा करते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा और फुटबॉल खिलाड़ी चुनाव चिन्ह में क्रमांक संख्या 23 में  13 नवंबर को अपने बहुमत मतदान दे कर विजय बनाए।

साथ ही दर्जनों  गांवों में जनसंपर्क चलया गया।जैसे गांव बड़ालाखा,कांदरबेड़ा,सिमागोड़ा,शहरबेड़ा, चिरुगोड़ा,रोयाडीह,कुरली,जुनाडीह,तुलिन,माकुलाकोचा,कदमझोर,दुबराजपुर,हामसादा,काठझोर,घोड़ानेगी,लेगंडीह,आमड़ा,वनडीह,हुटुब,फारेंगा,पाहाड़मुड़ी,नीमडीह,दोड़दा,दारुदा आदि गांव ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क के दौरान सुखराम हेंब्रम ने मतदाताओं से मिले तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। एवं अपने पक्ष में वोट करने का अपील किए। स्थानीय बेटा साथ उम्मीदवार होने के कारण सुखराम हेंब्रम को जनता की आशीर्वाद मिल रहा हे। ग्रामीणों में चेहरे में परिवर्तन की लहर दिख रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान मौके पर राकेश महतो,मोहन महतो,मेहिर सिंह मुंडा, रविन्द्र तिवारी, निर्मल टुडू, सोनाराम टुडू, अल्ताफ अंसारी,आसिम अंसारी,रोहन अंसारी, संतोष बेसरा,सोमचांद लायक, नकुल लायक,भीम लायक, विदेश कुमार,मलई कुमार,मनोज सिंह, मंगल सोरेन, देवलाल कुमार, शिवनाथ कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सरायकेला :मानभूम कला संस्कृती छौ नृत्य प्रदर्शन के लिए  इंडोनेशिया रवाना । गौरभ का विषय हे जो आज हमारे द्वारा प्रशिक्षण देकर आठ कलाकारों को विदे
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के  कुकड़ु प्रखण्ड अंतर्गत  पारगामा पंचायत स्थित चुनचुरिया के  गिरीधारी कालकेंद्र की और से आठ कलाकार मानभूम छौ कला संस्कृति प्रदर्शन करने के लिए साथ ही हमारे देश की गर्व को बढ़ावा देने के लिए आज कलाकारों  इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए।

जहां एक तरफ हमारे मानभूम क्षेत्र में हमारी कला संस्कृति छौ नृत्य विलुप्त होते जा रहा है वहीं विदेशों में इसका प्रदर्शन क्षेत्र और झारखंड के लिए गौरव का विषय बन हे ।  सिल्ली एकेडमी के छौ उस्ताद गंभीर महतो: श्री महतो ने बताया की हमारे लिए एक बहुत ही गौरभ का विषय हे जो आज हमारे द्वारा प्रशिक्षण देकर आठ कलाकारों को विदेश  जाने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी नारायण महतो जो 1987 में स्विट्जरलैंड,लन्दन आदि देश जा चुके है और हमने भी इससे पहले एक बार 2011 को विदेश जाने का मौका मिला था तो जेनेवा गए थे,आज दोबारा हमको इंडोनेशिया जाने का मौका मिला इससे हमारे गांव के साथ-साथ प्रखंड तथा जिला एवं राज्यों के लिए भी विशेष गौरव की बात है।

इसबार मेरे पुत्र सुकदेव महतो और अनुज भ्राता रमेश महतो के साथ में अन्य पांच कलाकार करम चांद महतो चुनचुरिया,विश्वनाथ महतो चुनचुरिया,लखीराम नायक सिल्ली,दीपक कुमार महतो जानूम,लखीकांत महतो कुशपुतुल शामिल है। सभी कलाकार इंडोनेशिया में अलग अलग किरदार निभाएंगे कुछ कलाकार वाद्ययंत्र तो कुछ के द्वारा छौ कला प्रस्तुक किया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि हमलोग का आने जाने को मिलाकर कुल आठ दिन का कार्यक्रम रहेगा एवं विदेश में भी हमलोग अपना छौ संस्कृति का सारा प्रस्तुतीकरण क्षेत्रिय बंगला भाषा एवं मानभूम मुखोश (मास्क) लगाकर, ढोल,नगाड़ा तथा शहनाई के सुर द्वारा किया जाएगा। मौके पर उपस्थित सभी कलाकारों ने विदेश जाने को लेकर खुशियां जाहिर किया और अपने आपको विदेश जाने को लेकर भाग्यशाली माना।
सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे  के आद्रा मंडल में 11 नम्बर से 17 नवंबर साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में 11.11.2024 (सोमवार) से 17.11.2024 (रविवार) तक इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और सिग्नल विभाग द्वारा साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन नियोजित किया गया है। परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। रद्दीकरण: 1. 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर -आद्रा) मेमू दिनांक :- 12.11.2024, 15.11.2024 और 17.11.2024 को रद्द रहेंगी। 2.18602/18601 (हटिया-टाटा -हटिया) मेमू दिनांक:- 11.11.2024, 13.11.2024 और 16.11.2024 को रद्द रहेंगी।
सरायकेला : डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने शुक्रवार को चांडिल-मुरी रेलखंड पर स्थित गुंडा बिहार, झिमड़ी, बाकारकुड़ी, लेटेमदा और तिरुलडीह निरीक्षण कि

सरायकेला :दक्षिण पूर्वी रेलवे  के रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने शुक्रवार को चांडिल-मुरी रेलखंड पर स्थित गुंडा बिहार, झिमड़ी, बाकारकुड़ी, लेटेमदा और तिरुलडीह निरीक्षण किया. विशेष सैलून से पहुंचे डीआरएम ने स्टेशनों में चल रहे विकास कार्य के अलावा सिग्नल, सुरक्षा और अन्य जरूरी चीजों की जांच की और आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रेलवे यार्ड समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई अधिकारी उनके साथ मौजूद थे।

इस संबंध में रांची रेल मंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने डीआरएम के निरीक्षण को रूटीन निरीक्षण बताया. उन्होंने बताया कि अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेलवे की पुलिस और अधिकारी मुस्तैद दिखे. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम पश्चिम बंगाल स्थित रांची रेल मंडल के सुईसा, तोड़ाग और ईलु स्टेशन का निरीक्षण के लिए रवाना हुई।

सरायकेला :51 सरायकेला तथा 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर तथा तीनो विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए की जा रही तैयारीयों का जायज
सरायकेला : झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदान हेतू तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम, 51 सरायकेला तथा 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर तथा तीनो विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए की जा रही तैयारीयों का जायजा लिया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त के द्वारा विधानसभा वार की जा रही तैयारीयों का निरिक्षण कर सभी तैयारियां 10 नवंबर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने काशी साहू कॉलेज, सरायकेला स्थित सामग्री कोषांग में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए समाग्री वितरण हेतु किए जा रहे पैकेजिंग का निरीक्षण किया तथा सभी थैलों में निर्धारित समाग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर हेतु कि जा रही तैयारीयों का समीक्षा करते हुए सभी कमरों की साफ सफाई, पेयजल एवं चलन्त शौचालय की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, मेडिकल टीम तथा अग्निशमन दल की उपलब्धता एवं सभी आवश्यक साइनेस बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार ,निदेशक डी.आर.डी.ए श्री अजय कुमार तिर्की, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।