*निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा,डाक्टर व कर्मी फरार*
बड़हलगंज।स्वास्थ्य विभाग ने बगैर मान्यता के संचालित निजी अस्पतालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।सीएमओ के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज के अधीक्षक डा. शुभम कुमार ने अपनी टीम के साथ शाम नगर पंचायत बड़हलगंज कस्बे में संचालित सर्वोदय अस्पताल में छापेमारी की।यहां से 12 मरीजों को ऑपरेशन कर के लेटाया गया था।
अस्पताल में चारों तरफ गंदगी का अंबार मिला।बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी चल रही है।अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है।किसी भी हॉस्पिटल में बिना डिग्रीधारी चिकित्सक मिले और न ही मरीज भर्ती का पेपर मिला। जिसके बाद कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया लेकिन कागज प्रस्तुत नहीं हो पाया।इसके बाद टीम बाईपास रोड स्थित ओम हास्पिटल पर पहुंचे। जहां चिकित्सक व कर्मचारी मौके से फरार हो गये।
अस्पताल में आपरेशन कर चार मरीजों को भर्ती किया गया था।जिसमें आपरेशन थिएटर में गंदगी का अंबार पड़ा मिला था।खिड़कियों पर पर्दे नहीं लगे थे।अस्पताल का फर्श बुरी तरह टूटा मिला।इसके बाद अमलावती हास्पिटल पर पहुंचे।जहां कोई डाक्टर नहीं मिला।आपरेशन किए हुए दो मरीज भर्ती मिले।वहीं सिरिंज और निडील बिखरा मिला।इसके बाद नेचुरल हास्पिटल पर पहुंचे।
मरीज ना डाक्टर मिले।इसके बाद नमामि महिला हॉस्पिटल पहुंचे।जिसमे बिना रजिस्ट्रेशन के अल्ट्रासाउंड रूम मिला।अधीक्षक द्वारा पूछने पर अस्पताल के चिकित्सक ने कहा का रजिस्ट्रेशन है।कल दिखाएंगे।
बिना पंजीकरण के चल रहे थे अस्पताल
बड़हलगंज में तीनों अस्पताल बिना पंजीकरण के चलते हुए मिले।लेकिन बिना पंजीकरण के मरीजों का उपचार किया जा रहा है।जिससे एसीएमओ के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम की मारा छापा।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज के अधीक्षक डा. शुभम कुमार ने कहा कि किसी अस्पताल का निरीक्षण के दौरान किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को की जा रही है। इस अवसर पर टीम में फार्मासिस्ट एस एन दीपक रजक, सतीश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Dec 24 2023, 11:35