*जहानगंज पुलिस ने मोबाइल सहित एक को किया गिरफ्तार, सीओ ने किया खुलासा*
फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते एक अभियुक्त को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है l
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे | अभियान के तहत थाना जहानगंज पुलिस द्वारा चोरी गये मोबाइल VIVO फोन सहित एक अभियुक्त लंकुश उर्फ रघुनन्दन पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम विरायमपुर थाना भौगाँव जिला मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त लंकुश उर्फ रघुनन्दन द्वारा बताया कि प्रदुम्मन राजपूत पुत्र नकुल राजपूत निवाली नीवलपुर थाना मऊदरवाजा एव विवेक सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना निवासी ग्राम धीमरपुर पंचालघाट थाना कादरीगेट के साथ मिलकर रुनी के पास से एक गांव से चोरी किये थे। जिसमे थोडे जेवर कुछ नकद पैसे एव एक मोटर साईकिल मिली थी। फिर हम तीनो लोग अपने घर विरायमपुर भौगाव चले गये थे। उसके बाद मोटर साईकिल व जेवर पैसे आदि लेकर प्रदुम्मन व विवेक सक्सेना मैनपुरी की तरफ चले गये थे। यह फोन मेरे ही पास था ।
उसके बाद पता चला कि विवेक सक्सेना मैनपुरी कोतवाली से चोरी मे पकड़े जाने पर जेल चले गये। इस लिए गुरुवार को अपने साले प्रदुम्मन का पता करने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त
लंकुश उर्फ रघुनन्दन पुत्र हेम सिंह निवासी ग्राम विशदमपुर थाना भीगाव जिला मैनपुरी का रहने वाला है l
थाना जहानगंज टीम ,चौकी प्रभारी राजपूताना, भोलेन्द्र चतुर्वेदी,हे0का0 वीरपाल सिंह ,का0 दुर्गेश कुमार ने गिरफ्तार किया है l
Aug 10 2023, 19:19