*एनएचएम संघ ने नवागत सीएमओ का किया स्वागत*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री आदित्य भारती के नेतृत्व में संगठन की जनपद शाखा के पदाधिकारियों द्वारा नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरपाल सिंह को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और बधाई दी।

इसके साथ ही संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ० पियूष बाजपेयी ने जनपद के संविदा कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हर सम्भव निवारण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के जिला महामन्त्री अजेंद्र कुमार, संगठन मंत्री अमित शर्मा, सीएचओ प्रशांत कुमार, विजयपाल भार्गव, वीरेंद्र मौर्या, नरेंद्र सिंह चौहान, डॉ संदीप, डॉ शंतनु, सत्य प्रकाश, जयोति, नीतू गुप्ता व मुकेश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

*पवित्र मास सावन को लेकर क्षेत्र के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। पवित्र मास सावन को लेकर क्षेत्र के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में वैसे तो साल भर पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है परंतु सावन मास में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है ।

सावन मास में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु जहां पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाते हैं वहीं प्रत्येक सोमवार को भक्तों का जनसैलाब अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए उमड़ता है।बाबा जंगली नाथ मंदिर की इस क्षेत्र में भारी मान्यता है। इस मंदिर का निर्माण आज से लगभग 101, वर्ष पूर्व एक अंग्रेज अधिकारी डब्लू सी जी डन, एम,भी,ई स्पेशल मैनेजर द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर कराया गया था।

बताया जाता है कि पहले घने जंगलों के बीच स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक अनगढे शिवलिंग का पूजन किया जाता था परंतु उक्त अंग्रेज अधिकारी की मनोकामना पूर्ण होने पर उसके द्वारा रानी पृथ्वीपाल कुंवर तालुकदार आफ कटेसर के सौजन्य से एक भव्य मंदिर, तालाब, बारादरी का निर्माण कराया गया ।

जिस पर हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन लाखों श्रद्धालु बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर इस अवसर पर लगाए गए मिलेनियम पर खरीदारी करते हैं। बाबा जंगली नाथ मंदिर के निकट बाबा कृपाल दास मंदिर, क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ धाम मंदिर, नगर के भूलिया बाबा मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

*पवित्र सावन मास को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मंगलवार से प्रारंभ होने वाले पवित्र सावन मास को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन में श्रावण मास को लेकर सड़क के किनारे संचालित मीट की दुकानों को बंद कराने, कावड़ियों की सुरक्षा, उनके रहने की उचित व्यवस्था के साथ साथ लाइट और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में मंदिर के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था एवं अंडा, मीट, शराब ठेका की दुकाने मंदिर के पास से हटाने की मांग की गई है, ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला शह संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी,

सतीश मिश्रा बजरंगी, नीरज बजरंगी, अभिषेक शुक्ला बजरंगी, लक्ष्मण पाल बजरंगी, सुनील अवस्थी बजरंगी, आराध्य शुक्ला बजरंगी, अमन वर्मा बजरंगी, शिवा तिवारी बजरंगी एवं अंकित हिंदू उपस्थित थे।

*विद्यालय खुलने पर बच्चों और अभिभावकों में दिखाई दिया जबरदस्त उत्साह*


लहरपुर, सीतापुर। ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर बच्चों और अभिभावकों में दिखाई दिया जबरदस्त उत्साह, कई विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा छात्रों का किया गया स्वागत।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने छात्रों को फूल-मालाएं पहना कर गुब्बारे और टाफ़ी दे कर स्वागत किया। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि,सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहें और अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय अवश्य भेजें तथा शिक्षकों से संपर्क कर बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक सरोज वर्मा, उमेश चन्द्र,रामावती वर्मा राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती तथा अभिभावक गण मौजूद थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर तथा प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद आदि में भी बच्चों को टीका लगा कर स्वागत किया गया।

*ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई, जिला अस्पताल हुआ रेफर।

जानकारी के अनुसार आदिल पुत्र अली हुसैन निवासी गोरिया प्रहलादपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार शाम उसका भाई मोहम्मद शफी उर्फ भज्जू 17 वर्ष गांव में हटिया हार की तरफ गया हुआ था।

जहां पर पैसों के लेनदेन को लेकर सद्दीक पुत्र अज्ञात, जाबिर पुत्र अज्ञात,साबिर पुत्र अज्ञात निवासी हटिया के द्वारा उसे जमकर मारा पीटा गया है जैसे उसको गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस संबंध में नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

*एक शराबी ने नशे में भगवान शिव के शिवलिंग के अरघे को तोड़ा,पुलिस ने आरोपी को बनाया बंदी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला पुरबिया टोला में एक शराबी ने नशे में भगवान शिव के शिवलिंग के अरघे को तोड़ा,पुलिस ने आरोपी को बनाया बंदी।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरबिया टोला में स्थित एक शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग के अरघे को नशे की हालत में रंगी लाल पुत्र प्रभु दयाल निवासी मोहल्ला पुरबिया टोला ने तोड़ डाला, अरघे को तोड़ें जाने की सूचना पर जमा मोहल्ले के लोगों के द्वारा विरोध किया गया।

जिस पर नशेड़ी ने राजेश पुत्र दिनेश निवासी मोहल्ला बदायूं टोला पर हमला कर उसके साथ मारपीट करने लगा, घटना की सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शराबी रंगीलाल को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि राजेश की तहरीर पर धारा 295, 504, 301 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने बताया कि अरघे की मरम्मत करा दी गई है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।

*कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत चलाया गया व्यापक वाहन चेकिंग अभियान*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत चलाया गया व्यापक वाहन चेकिंग अभियान।

चौकी प्रभारी विकास यादव ने वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया और कहा कि जान है तो जहान है, पुलिस के डर से नहीं अपनी जान की रक्षा के लिए हेलमेट अवश्य लगाएं, चौकी प्रभारी ने ट्रिपलिंग कर बाइक सवारों को रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जगरूक करते हुए 8 बाइक सवारों के ई चालान किए, इस मौके पर चेकिंग अभियान के दौरान चार चौपहिया वाहन चालकों के भी ई चालान काटे गए।

चौकी प्रभारी ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट लगाए चालकों एवं बाइक पर 3 लोग सवार होकर गुजर रहे लोगों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया ।

*नहर में नहाते समय डूबा किशोर, तलाश जारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव क्षेत्र के ग्राम नयागांव नेवादा के पास से निकली शारदा सहायक नहर में ग्राम नयागांव नेवादा के बच्चे अक्सर नहर में नहाया करते हैं।

आज भी काफी बच्चे नहर में नहा रहे थे तभी नफीस 15 वर्ष पुत्र रहीस गहरे पानी में चला गया, साथ में नहा रहे गांव के बच्चे व युवकों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई है। मगर नफीस का समाचार लिखे जाने तक कोई भी पता नहीं चल सका।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है।

*रोजगार दिलाने के नाम पर साठ हजार की ठगी का आरोप*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। रोजगार दिलाने के नाम पर साठ हजार की ठगी का आरोप। ग्राम बरगदहा थाना रामकोट निवासी अखिलेश पुत्र रामनरेश ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कौशल पुत्र भारत निवासी ग्राम समैसा थाना तालगांव ने छह माह पूर्व जिसको वो भलीभांति जानता था उसने कहा की हम आपको सीएससी में आधार सेंटर दिलवा देंगे, जिसके लिए आपको साठ हजार रूपए नगद देने पड़ेंगे।

आरोपी के झांसे में आकर उसने गांव समैसा में जाकर साठ हजार रूपए दे दिए जब धीरे धीरे छह महीने गुजर गए तब उसने आरोपी से कहा की काम न हो पाए तो पैसे वापस कर दीजिए जिससे उसने नाराज होकर गाली गलौज की और कहा अगर तुम दुबारा पैसे मांगने के लिए आए तो जान से मार दूंगा ।

पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना तालगांव में दी है तहरीर दिए एक सप्ताह से ज्यादा हो जाने के बाद भी आरोपी पर अभी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।

इस संबंध में तालगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में नहीं है, जानकारी करके कार्रवाई करता हूं।

*अलग- अलग स्थानों से 9 वांछितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा अलग- अलग स्थानों से 9 वांछितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों से पुष्पेंद्र, प्रमोद, प्रदीप पुत्रगण मनोहर लाल निवासी रुखारा थाना लहरपुर, उमाकांत पुत्र कैलाश निवासी महुआताल थाना लहरपुर,रामाधार पुत्र छोटकन निवासी खालेपुरवा थाना लहरपुर, धीरज, वीरेंद्र पुत्रगण लक्ष्मन निवासी गंगुआबेहड थाना लहरपुर, सादाब पुत्र सगीर निवासी मोहल्ला किनारी टोला, थाना लहरपुर, अंकित पुत्र रामलखन निवासी मोहल्ला जोशी टोला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।