*पवित्र मास सावन को लेकर क्षेत्र के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। पवित्र मास सावन को लेकर क्षेत्र के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में वैसे तो साल भर पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है परंतु सावन मास में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है ।
सावन मास में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु जहां पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाते हैं वहीं प्रत्येक सोमवार को भक्तों का जनसैलाब अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए उमड़ता है।बाबा जंगली नाथ मंदिर की इस क्षेत्र में भारी मान्यता है। इस मंदिर का निर्माण आज से लगभग 101, वर्ष पूर्व एक अंग्रेज अधिकारी डब्लू सी जी डन, एम,भी,ई स्पेशल मैनेजर द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर कराया गया था।
बताया जाता है कि पहले घने जंगलों के बीच स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक अनगढे शिवलिंग का पूजन किया जाता था परंतु उक्त अंग्रेज अधिकारी की मनोकामना पूर्ण होने पर उसके द्वारा रानी पृथ्वीपाल कुंवर तालुकदार आफ कटेसर के सौजन्य से एक भव्य मंदिर, तालाब, बारादरी का निर्माण कराया गया ।
जिस पर हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन लाखों श्रद्धालु बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर इस अवसर पर लगाए गए मिलेनियम पर खरीदारी करते हैं। बाबा जंगली नाथ मंदिर के निकट बाबा कृपाल दास मंदिर, क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ धाम मंदिर, नगर के भूलिया बाबा मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।
Jul 03 2023, 15:28