*पवित्र सावन मास को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मंगलवार से प्रारंभ होने वाले पवित्र सावन मास को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में श्रावण मास को लेकर सड़क के किनारे संचालित मीट की दुकानों को बंद कराने, कावड़ियों की सुरक्षा, उनके रहने की उचित व्यवस्था के साथ साथ लाइट और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में मंदिर के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था एवं अंडा, मीट, शराब ठेका की दुकाने मंदिर के पास से हटाने की मांग की गई है, ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला शह संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी,
सतीश मिश्रा बजरंगी, नीरज बजरंगी, अभिषेक शुक्ला बजरंगी, लक्ष्मण पाल बजरंगी, सुनील अवस्थी बजरंगी, आराध्य शुक्ला बजरंगी, अमन वर्मा बजरंगी, शिवा तिवारी बजरंगी एवं अंकित हिंदू उपस्थित थे।
Jul 03 2023, 14:56