*विद्यालय खुलने पर बच्चों और अभिभावकों में दिखाई दिया जबरदस्त उत्साह*
लहरपुर, सीतापुर। ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर बच्चों और अभिभावकों में दिखाई दिया जबरदस्त उत्साह, कई विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा छात्रों का किया गया स्वागत।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने छात्रों को फूल-मालाएं पहना कर गुब्बारे और टाफ़ी दे कर स्वागत किया। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि,सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहें और अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय अवश्य भेजें तथा शिक्षकों से संपर्क कर बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक सरोज वर्मा, उमेश चन्द्र,रामावती वर्मा राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती तथा अभिभावक गण मौजूद थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर तथा प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद आदि में भी बच्चों को टीका लगा कर स्वागत किया गया।
Jul 03 2023, 14:55