*ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई, जिला अस्पताल हुआ रेफर।
जानकारी के अनुसार आदिल पुत्र अली हुसैन निवासी गोरिया प्रहलादपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार शाम उसका भाई मोहम्मद शफी उर्फ भज्जू 17 वर्ष गांव में हटिया हार की तरफ गया हुआ था।
जहां पर पैसों के लेनदेन को लेकर सद्दीक पुत्र अज्ञात, जाबिर पुत्र अज्ञात,साबिर पुत्र अज्ञात निवासी हटिया के द्वारा उसे जमकर मारा पीटा गया है जैसे उसको गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस संबंध में नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
Jul 03 2023, 14:53