*एक शराबी ने नशे में भगवान शिव के शिवलिंग के अरघे को तोड़ा,पुलिस ने आरोपी को बनाया बंदी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला पुरबिया टोला में एक शराबी ने नशे में भगवान शिव के शिवलिंग के अरघे को तोड़ा,पुलिस ने आरोपी को बनाया बंदी।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरबिया टोला में स्थित एक शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग के अरघे को नशे की हालत में रंगी लाल पुत्र प्रभु दयाल निवासी मोहल्ला पुरबिया टोला ने तोड़ डाला, अरघे को तोड़ें जाने की सूचना पर जमा मोहल्ले के लोगों के द्वारा विरोध किया गया।
जिस पर नशेड़ी ने राजेश पुत्र दिनेश निवासी मोहल्ला बदायूं टोला पर हमला कर उसके साथ मारपीट करने लगा, घटना की सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शराबी रंगीलाल को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि राजेश की तहरीर पर धारा 295, 504, 301 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने बताया कि अरघे की मरम्मत करा दी गई है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।
Jul 03 2023, 13:33