Oct 02 2018, 17:22
राष्ट्रपिता की जयंती के अवसर पर समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों ने रखी उपवास।
धनबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना सह उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दस वर्षों से अधिक समय से सरकार ले रही है काम
आपको बता दें कि मनरेगा कर्मी पिछले 10-12 वर्षों से लगातार सरकार के ब्लॉक लेबल पर अपनी सेवा दे रहे हैं और समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत भी हैं ।
पिछले दिनों मनरेगा कर्मियों ने स्थानीय विधायक और सांसदों के आवास के समक्ष धरना देकर भी अपना विरोध जताया था जिसमें लगभग 60 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ था ।
धरना कार्यक्रम का संचालन अजीत महतो ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, विशेष आमंत्रित प्रदेश समिति सदस्य नीरज सिंह, जिला अध्यक्ष मुकेश राम ,अमित कुमार ,राजेश रजक, मनोज पांडेय, भीम सेन, तस्लीम अंसारी, विकास पांडेय, सुनील सिंह, जमशेद अंसारी, मलय जीत मित्रा, राजकमल महतो, प्रसनजीत दास, अजय महतो, अमन सिन्हा, जेपी यादव, संतोष, शशी महतो, लाल मोहम्मद समेत दर्जनों की संख्या में मनरेगा कर्मी मौजूद रहें। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री जयप्रकाश दत्ता ने किया।

Oct 02 2018, 17:51