uttarpradesh

Apr 21 2024, 22:48

सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कालेज के बच्चों ने बनाई जिले में धमक


रायबरेली। यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेलाखारा के सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने शानदार परिणाम दिया ।इंटरमीडिएट में विद्यालय की छात्रा पलक यादव ने 96.20 अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवीं रैंक और जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इसी तरह अल्पा यादव 94.6 ,अविनाश शुक्ला 94.6, संस्कार मौर्य 91.6 दीपशिखा 83.2,मंदाकिनी 83.2 

भूमिका यादव ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा रमा ने 95.17 अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान हासिल किया।नैंसी ने 94.5 ,खुशी तिवारी 91.67 ,सौम्या मौर्य 91.5,सुधांशु तिवारी 91.1 ,आकांक्षा तिवारी 90. 83,अंशिका तिवारी 90.67, शिवम 89.83,वैष्णवी यादव 89.5,निशि ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक ओम प्रकाश मौर्य ने सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा की ग्रामीण इलाके में खोला गया विद्यालय निरंतर इसी तरह प्रगति करता रहे। इसके लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया।प्रधानाचार्य अनिल यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी ।उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

uttarpradesh

Apr 20 2024, 16:37

*यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित, शुभम वर्मा इंटर और प्राची निगम हाई स्कूल टॉपर*

यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। 10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो इंटर बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा है। 12वीं सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% के साथ टॉप किया है।

प्राची ने हाईस्कूल में टॉप किया

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में सीतापुर के बने टॉपर हैं। सीतापुर की ही रहने वाली प्राची निगम ने हाईस्कूल में टॉप किया है। प्राची के 600 में से 591 नंबर आए हैं। उनके 98.50 प्रतिशत अंक आए हैं। प्राची निगम के पिता चन्द्रप्रकाश निगम भाजपा नेता हैं।

इंटर में शुभम वर्मा ने टॉप किया

इंटर में शुभम वर्मा ने टॉप किया है। 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उन्हें 489 अंक मिले हैं। परीक्षा कुल 500 अंकों की होती है। शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं।

10वीं, 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल हैं। वहीं अगर 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो इंटर बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा है, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल हैं। लड़कों की तुलना में 10वीं क्लास की लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35 अधिक रहा, जबकि 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 10.6% अधिक रहा है।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:26

कांग्रेस पार्टी का हर गारंटी न्याय का संकल्प है :प्रमोद तिवारी

 मिर्जापुर 9 अप्रैल को मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने आए राज्यसभा सांसद एवं उप नेता प्रमोद तिवारी एवं साथ में सोना तिवारी ने भी मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करते हुए कहां की इंडिया गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी के लोग घबराए हुए हैं जनता महंगाई से परेशान है जनता अब परिवर्तन करेगी सी तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का न्याय- पद देश की आवाज है लोकतंत्र बचाने के लिए जनता की आवाज को मजबूत करने के लिए और तानाशाही ताकतों को हारने के लिए हम सब एक जुट हैं श्री तिवारी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र का सभी संस्थाओं का युवाओं के सपनों का किसानों की मेहनत का महिलाओं के सम्मान का और आम लोगों की आकांक्षाओं का गला घोटा जा रहा है 

श्री तिवारी ने कहा कि देश में आज महंगाई आसमान छू रही है उपस्थित पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक के अध्यक्ष कांग्रेस के नेता सुधाकर तिवारी शिव शंकर चौबे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे रमेश प्रजापति पप्पू और पूर्व अध्यक्ष दीपचंद जैन राजधर दुबे भूपेंद्र शुक्ला कृष्णा गोपाल चौधरी वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह शशि भूषण दुबे कमलेश दुबे और राजेंद्र विश्वकर्मा इश्तियाक अंसारी सिराज अहमद मनीष दुबे बऊ पाठक हरिकेश त्रिपाठी राजेंद्र विश्वकर्मा संतोष यादव कमलेश मिश्रा जी अनुज मिश्रा कुंज बिहारी उपाध्याय अंकुर आजाद डॉ दिनेश चौधरी।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:22

प्रशिक्षित किये गये पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम पॉली में कोड संख्या 2501 से 3750 तक तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 3751 से 5000 तक के पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने अन्य अधिकारियों के साथ महाविद्यालय के विभिन्न कक्षों में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सघन निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनर्स, पर्यवेक्षणीय अधिकारियों तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 

प्रशिक्षण कक्षों के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने में पीठासीन और मतदान अधिकारी-प्रथम का रोल सबसे महत्वपूर्ण है। निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया विशेषकर ई.वी.एम. संचालन से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लें और यदि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका भी समाधान अवश्य करें। मास्टर्स ट्रेनर्स को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण की जॉच-परख के लिए मतदान कार्मिकों से सवाल-जवाब भी किया जाय।  

सीडीओ रम्या आर ने मतदान कार्मिकों को निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ई.वी.एम. मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें। इसके अतिरिक्त एस.एम.एस. और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त की जाय। सभी कार्मिकों को सुझाव दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। रम्या आर ने मतदान कार्मिकों का आहवान्ह किया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें इससेे मतदान के दिन आपके सामने कोई समस्या नहीं आयेगी। 

सीडीओ ने मास्टर्स ट्रेनर्स को निर्देश दिया कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को क्वालिटी बेस्ड प्रशिक्षण प्रदान करें। प्रशिक्षण देते समय एक-एक मतदान कार्मिक पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि उन्हें मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की जानकारी हो गयी है। उन्होंने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरन्तर अन्तराल पर प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा प्रशिक्षार्थियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। 

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य अधिकारी, डी.आर.डी.ए. के सहा.अभि. आफताब हुसैन सहित अन्य अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स तथा काफी संख्या में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन 10 अप्रैल 2024 को प्रथम पाली में कोड संख्या 5001 से 6250 तक तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 6251 से 7000 तक के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए राज कुमार, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीएसओ नरेन्द्र देव, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:20

शैलपुत्री का पूजन कर शुरू हुआ हिंदू नववर्ष

विवेक शास्त्री,नैमिषारण्य ।पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य धाम मंगलवार को प्रथम वासंतिक नवरात्र के अवसर पर मां ललिता देवी का भव्य श्रृंगार एवं पूजन किया गया । प्रथम दिवस के उपलक्ष्य पर माँ ललिता देवी के पावन दरबार में माता शैल पुत्री के रूप में माँ ललिता का ध्यान करके बड़ी संख्या में भक्तो ने बड़े ही भक्तिभाव से वैदिक रिवाजों माँ के श्री चरणों में पूजन अर्चन करके शीश नवाया ।

नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही माँ ललिता देवी मन्दिर प्रांगण बड़ी संख्या में आचार्यो ने दुर्गा सप्तशती, ललिता सहस्त्रनाम सहित विभिन्न स्तुतियों से देवी की आराधना की गई । माता के दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा वहीं बड़ी संख्या में मन्दिर प्रांगण में भक्तो और आचार्यों ने मन्दिर प्रांगण में पाठ का क्रम जारी रखा । पुजारी अटल बिहारी शास्त्री द्वारा आरती उतारी गई ।

 मंदिर प्रबंधक बम शंकर दीक्षित द्वारा मंदिर को फूलों और रंगीन लाइटो से भव्य सजाया गया और श्रद्धालुओं को पंचामृत और फ़लाहर प्रसाद वितरण किया गया । नवरात्र के पर्व पर तीर्थ स्थित ललिता आश्रम के संचालक पुजारी लाल बिहारी शास्त्री के सानिध्य में कन्यायों को भोजन कराया और दक्षिणा प्रदान की इससे पूर्व कन्याओ पैर धोकर पूजन किया गया । कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने किया दर्शन नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा थाना प्रभारी पंकज तिवारी स्वयं मन्दिर द्वार पर तैनात रहे पुलिस के माध्यम से बनाई गई बैरिकेटिंग से होकर श्रद्धालुओं ने दर्शन किया ।

 नवरात्र के पर्व पर तीर्थ स्थित ललिता आश्रम के संचालक पुजारी लाल बिहारी शास्त्री के सानिध्य में कन्यायों को भोजन कराया और दक्षिणा प्रदान की इससे पूर्व कन्याओ पैर धोकर पूजन किया गया ।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:18

शैलपुत्री का पूजन कर शुरू हुआ हिंदू नववर्ष

रायबरेली।नवरात्र पर्व की शुरुआत सोमवार से हो गई। कलश स्थापना के साथ सोमवार से शक्ति स्वरुपा मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई। शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी के पहले रूप माता शैलपुत्री की अराधना पूरे विधि विधान से की गई। मां शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं और नवरात्र पर्व के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा होती है। 

पंडितों के अनुसार देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पड़ा।मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ लग गई। यह मां पार्वती का ही अवतार है। मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं, इसलिए इन्हें पार्वती एवं हेमवती के नाम से भी जाना जाता है। मां शैलपुत्री की आराधना से मन वांछित फल मिलता है।

शहर हो या गांव हर स्थान पर स्थित देवी के मंदिरों में मां जगदम्बा की पूजा अर्चना के लिए देवी भक्तों की भारी भीड़ रही। घर में भी देवी मां के भक्तों खासकर महिलाओं ने देवी मां की स्थापना कर पूजा अर्चना शुरु कर दी। महिलाओं ने मां से मनचाहा वर पाने के लिए पूरे नवरात्रि के व्रत भी शुरु कर दिए। घर हो या मंदिर मां के जयकारे से सभी गुंजायमान हो उठे। सभी भक्तों ने अपनी श्रद्धा के अनुसार मां की आराधना की।

 महिलाओ ने भक्ति भाव से मां को लाल चुनरी पहना कर भोग लगाया गया और दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां की आराधना की गई। कहीं कहीं रामचरित मानस का पाठ तो कही जगराते का आयोजन शुरु हो गया है।हर क्षेत्र में भक्तों ने अपनी श्रद्धानुसार धार्मिक आयोजन आरंभ कर दिए हैं। यह आयोजन अब नवरात्रि भर चलेंगे।

बाजारों में भी फल और धार्मिक सामग्री की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ रही। भक्तो ने अपनी इच्छानुसार खरीददारी की। रोजमर्रा की बजाय पहले दिन फल विक्रेताओं ने अच्छी बिक्री की। अधिकतर लोग फल के ठेलों पर खरीददारी करते नजर आए।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:06

जल निकासी हेतु नालों के निमार्ण का निरीक्षण

बलरामपुर।बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु नव निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू किया एवं मानक अनुरूप कार्य समय सीमा से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सभासद संदीप मिश्र,संजय शुक्ल,अक्षय शुक्ल,गौरव मिश्र,अम्बरीष शुक्ल,उपस्थित रहे।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:04

आपसी भाईचारे से मनाएं ईद और अंबेडकर जयंती का त्योहार

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना परिसर में ईद-उल-फीतर और रमजान के तीसरे जुमा के मद्देनजर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें थानाध्यक्ष ने ईद और अंबेडकर जयंती के त्योहार को आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

थाना फरधान परिसर में नायब तहसीलदार अश्ववनी कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजन किया गया। अश्वनी कुमार ने थानाध्यक्ष कौशल किशोर एसएसआई रविंद्र सोनकर ने शांति समिति की बैठक ली। इसमें दोनों समुदायों से व्यवस्था बनाने और ईद पर आपसी सौहार्द के साथ बनाने की अपील की। मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद आपसी भाई चारे और प्रेम से मानने की अपील की।

 एसओ ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसे शांति पूर्वक बनाए। किसी तरह की शिकायत है तो उन्हें जानकारी दी। किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दें। वही 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मानने की अपील की।

 चुनाव आचार संहिता चल रही है। उन्होंने कहा आप लोग कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो। बैठक में प्रधान ब्रजेश वर्मा, संतराम वर्मा, रामसरन, जितेंद्र सिंह, रविशंकर मिश्रा, इमरान, सरोज कुमार आदि मौजूद रहे।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 23:01

कभी कतरन ही वह काम कर देती थी जो आज बड़ी खबरें नहीं कर पातीं

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज तहसील कोरांव मे चौथे स्तम्भ के पतन की शुरुआत यहां बखुबी देखी जा सकती है, जहां अखबार बेचने के लिए व विज्ञापन वशूलने के लिए संवाददाता नियुक्त कर दिया जाता है। जिसमें शिक्षा का कोई मानक नहीं होता पैसा दो एजेंसी लो और पत्रकार के नाम पर धौश जमाकर अपना समय ख़राब करों।इसे शौभाग्य कहें या दुर्भाग्य कि शिक्षा का कोई मानक नहीं होने के कारण किस अधिकारी से किस सम्बन्ध में क्या बात करने है। 

क्या प्रश्न पूछने है स्वयं पता नहीं जिससे आज चौथा स्तंभ हंसी का पात्र बनकर रह गया है। और यदि कहीं कोई मामला फंस गया तो अखबार तुरन्त पल्ला झाड़ लिया करता है और उसे अपने संस्था का कार्य कर्ता तक नहीं मानता नहीं कोई कार्ड ही जारी करता है। चौथा स्तंभ में शिक्षा की अनदेखी ही आज पत्रकारिता नाम से लोग दूरी बना ली है। दुर्भाग्य देखिए सुबह से साम तक पत्रकार को क्षेत्र में खबर के लिए दौड़ाया जाता है, जबकि बदलें में पारिश्रमिक के नाम पर देना कुछ नहीं सिर्फ विज्ञापन का दबाव ही शेष। कभी कभी तो लगता है कि पत्रकारिता से अच्छा तो मनरेगा के लेबर ही है जो काम के बदले पारिश्रमिक तो पा जातें हैं, किन्तु पत्रकार घर से तेल, पेट्रोल पर निर्भर हो कर रह जाता है। वहीं कुछ लोग तो समझौता कर कुछ हासिल कर लेते हैं, जिससे पत्रकारिता का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है। 

इसके लिए जहां अखबार के मालिक पूरी तरह जिम्मेदार है जो न तो पत्रकारिता में योग्यता का निर्धारण करते हैं और नहीं मासिक सैलरी के साथ आपदा कोश का गठन करना चाहिए। क्योंकि आपके अखबार की रीढ़ यही है जो दिन रात मेहनत करके आपके अखबार में चार चांद लगाते हैं।

uttarpradesh

Apr 09 2024, 22:59

कांग्रेस के न्याय पत्र में रोजगार पर फोकस जातीय जनगणना का भी वादा

रायबरेली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र' नाम दिया है। इसमें कांग्रेस पार्टी ने देशभर में जाति आधारित जनगणना कराने का भी वादा किया है। 

कांग्रेस ने कहा है कि उसका घोषणा पत्र पांच न्याय (हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय) पर आधारित है। कांग्रेस ने युवा न्याय के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है।मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेसवार्ता में बताया कि 2024 में अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है कि भाजपा के इस अन्याय को खत्म कर हम इंडिया गठबंधन के न्याय का राज स्थापित करेंगे।  

कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना करायेगी तथा एससी-एसटी एवं ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों को एक साल में भरा जायेगा। कांग्रेस सरकार बनने पर संविदा कर्मियों का नियमितीकरण होगा। साथ ही अलपसंख्यक वर्ग के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, आदि में बिना किसी भेदभाव के उचित अवसर प्रदान किये जायेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने नारी न्याय पर रोशनी डालते हुए कहा कि महालक्ष्मी योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गरीब परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के खाते में प्रतिवर्ष एक लाख रूपया स्थानांतरित किया जायेगा।

 महिला आरक्षण के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा किये गये छल को समाप्त कर 2025 से सीटों पर आरक्षण लागू किया जायेगा। साथ ही केन्द्र सरकार की 50 प्रतिशत नौकरियों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जायेगा।

शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने किसान न्याय पर बात करते हुए बताया कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दी जायेगी। फसल बीमा योजना को किसान हितैषी बनाकर दावों का निपटारा 30 दिनों के भीतर किया जायेगा। कृषि इनपुट जैसे कृषि यंत्रों, खाद इत्यिादि पर जीएसटी नहीं लगेगा। 

कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने श्रमिक न्याय पर बताया कि देश में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी श्रमिकों को प्रतिदिन 400 रूपये न्यूनतम राष्ट्रीय वेतन की गारंटी दी जायेगी और असंगठित श्रमिकों के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए कानून बनाया जायेगा। इस मौके पर एआईसीसी कोआॅर्डिनेटर लोकसभा रायबरेली इन्दल कुमार रावत, प्रदेश सचिव व प्रभारी फिरोज अहमद खान, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव,शैलजा सिंह,मोहित मौर्या, अम्बरीश बाजपेयी, आयुष द्विवेदी, जनाब हाफिज रियाज, रमाकांत सिंह, विजय पटेल, ओम प्रकाश पाल उपस्थित रहे।