India

Mar 13 2023, 11:53

*तेलंगाना के सीएम केसीआर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती*

#telanganacmkcradmittedtohospitalafterstomachtrouble

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को रविवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रशेखर राव ने पेट की परेशानी के बाद एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का में भर्ती कराया गया। पीटीआई ने अस्पताल के हवाले से बताया कि मेडिकल जांच के दौरान उनके पेट में एक छोटा अल्सर पाया गया।

अस्पताल ने जारी किया बुलेटिन

के चंद्रशेखर राव को रविवार को पेट में दिक्कत होने के बाद हैदराबाद के गचीबोवली के एआईजी अस्पताल पहुंचे। पेट में तकलीफ होने के बाद केसीआर को प्रगति भवन से अस्पताल ले जाया गया। जांच के दौरान उनके पेट में छोटा अल्सर होने की बात सामने आयी। अस्पताल ने कहा कि मेडिकल जांच के दौरान उनके पेट में एक छोटा अल्सर पाया गया है। अल्सर का इलाज किया जा रहा है और उनके अन्य सभी पैरामीटर सामान्य हैं। अस्पताल ने कहा उनका सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी किया गया। जांच में उनके पेट में अल्सर होने की बात सामने आयी है, जिसके लिए दवाएं दी जा रही हैं। बयान में कहा गया है कि उनके शरीर में अन्य चीजें सामान्य हैं और उन्हें उचित दवाएं दी जा रही हैं।

पिछले साल भी हुए थे अस्पताल में भर्ती

पिछले साल मार्च के महीने में भी मुख्यमंत्री केसीआर को बाएं हाथ में कमजोरी और दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उनका टेस्ट किया था और कहा था कि सीएम ने कमजोरी और बाएं हाथ में दर्द की शिकायत की थी। उन्हें एक हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई थी।

India

Mar 13 2023, 11:53

*तेलंगाना के सीएम केसीआर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती*

#telanganacmkcradmittedtohospitalafterstomachtrouble

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को रविवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रशेखर राव ने पेट की परेशानी के बाद एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का में भर्ती कराया गया। पीटीआई ने अस्पताल के हवाले से बताया कि मेडिकल जांच के दौरान उनके पेट में एक छोटा अल्सर पाया गया।

अस्पताल ने जारी किया बुलेटिन

के चंद्रशेखर राव को रविवार को पेट में दिक्कत होने के बाद हैदराबाद के गचीबोवली के एआईजी अस्पताल पहुंचे। पेट में तकलीफ होने के बाद केसीआर को प्रगति भवन से अस्पताल ले जाया गया। जांच के दौरान उनके पेट में छोटा अल्सर होने की बात सामने आयी। अस्पताल ने कहा कि मेडिकल जांच के दौरान उनके पेट में एक छोटा अल्सर पाया गया है। अल्सर का इलाज किया जा रहा है और उनके अन्य सभी पैरामीटर सामान्य हैं। अस्पताल ने कहा उनका सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी किया गया। जांच में उनके पेट में अल्सर होने की बात सामने आयी है, जिसके लिए दवाएं दी जा रही हैं। बयान में कहा गया है कि उनके शरीर में अन्य चीजें सामान्य हैं और उन्हें उचित दवाएं दी जा रही हैं।

पिछले साल भी हुए थे अस्पताल में भर्ती

पिछले साल मार्च के महीने में भी मुख्यमंत्री केसीआर को बाएं हाथ में कमजोरी और दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उनका टेस्ट किया था और कहा था कि सीएम ने कमजोरी और बाएं हाथ में दर्द की शिकायत की थी। उन्हें एक हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई थी।