India

1 min ago

गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें जब तक मोदी जिंदा है...आगरा में गरजे पीएम*
#pm_narendra_modi_in_agra_rallay_today_attacks_congress लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आगरा में जनता को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस पर लोगों की संपत्ति की जांच के कथित प्लान का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें कि जब तक मोदी जिंदा है, ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा। हमारा संकल्प है, जो भ्रष्टाचारी हैं, उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है, वो लूट का पैसा गरीबों को वापस मिलेगा। प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन के उस आरोप का करारा जवाब दिया जिसमें संविधान खत्म करने का आरोप लगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में कहा कि ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है। इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत। पीएम ने आगे कहा कि अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी। इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस का इंडी गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा है। उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें शत-प्रतिशत मुस्लीम लीग की छाप है। कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है। हमारा घोषणापत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, हमने देश में तुष्टीकरण की राजनीति देखी है, इस वजह से देश टुकड़ों में बंट गया है। इसने सच्चे और ईमानदार के हक को डूबोया है। इस वजह से मोदी तुष्टीकरण को समाप्त करने संतुष्टिकरण को ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है। हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है। सबका साथ, सबका विकास का मंत्र भी उसी का महामार्ग है। हमारा सेक्युलरिज्म भी वही है कि जो भी योजना जिसके लिए बने, बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ सबको मिलना चाहिए। सच्चा सामाजिक न्याय भी यही है जब आप बिना भेदभाव, बिना अपने-पराए, बिना रिश्वतखोरी सबका हक पूरा करें।

Patna

53 min ago

अर्बन नक्सल के प्रभाव में कांग्रेस भी लोगों की संपत्ति बांटने की बात कर रही है : शाहनवाज हुसैन

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि कांग्रेस की नजर लोगों की संपत्ति पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में ही जनता को डराना चाहती है। हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही घोषणा पत्र में संपत्ति के सर्वे की बात की है।

पटना भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह अर्बन नक्सल के प्रभाव है। जिस तरह से लोगों की संपत्ति लूटकर बांटने का भाषण नक्सली देते थे, आज उसी तरह की बात इंडी गठबंधन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सर्वे कर संपत्ति , सोना बांटने पर तो विवाद था ही , कांग्रेस के सैम पित्रोदा के बयान ने इसे जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस अब कह रही है कि जिस तरह अमेरिका में 55 प्रतिशत विरासत की संपत्ति सरकारी खजाने में चली जाती है, वही भारत में लागू होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की जीवन भर की कमाई को सरकारी खजाने में डालना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए काल से ही इनका यह मकसद है।

उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति पर भारत के लोगों का अधिकार है किसी घुसपैठिए का नहीं। लेकिन कांग्रेस की नजर अब विरासत पर भी है और संपत्ति पर भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और घोषणा पत्र में सर्वे की बात को वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में विकास योजनाएं जाति और धर्म देखकर नहीं लागू की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार गरीब का है। इसमें कहीं जाति नहीं आती, लेकिन कांग्रेस वोट बैंक को सियासत कर रही जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने विकास कार्यक्रमों का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सभी की चिंता की है। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि घुसपैठिए के लिए संपत्ति बांटने का काम नहीं करो।

हुसैन ने दावा किया कि प्रधानमंत्री कल अररिया और मुंगेर आ रहे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का लगाव बिहार के प्रति शुरू से रहा है।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कांग्रेस का डर लोगों के मन में है, इस कारण लोग अब कांग्रेस को नहीं आना देना चाहते। उन्होंने कहा कि हमलोग कांग्रेस का डर नहीं दिखा रहे बल्कि कांग्रेस को एक्सपोज कर रहे।

Patna_City

2 hours and 21 min ago

प्रभात फेरी निकाल कर नारों के साथ मतदान करने के लिए लोगो से की गई अपील

पटना : रोटरी सिटी सम्राट एवं पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी गांधी सरोवर परिसर से निकलकर हाथों में श्लोग्न तख़्ती लिए लोकतंत्र की है पहचान , मतदाता और मतदान।

पहले मतदान , फिर जलपान ।

देश तब होगा उत्थान, जब हम करेंगे मतदान। मानव शक्ति के तीन पहचान, शिक्षा, सेवा और मतदान । जैसे नारों को बुलंद करते हुए मंगल तालाब त्रिमूर्ति चौक , गुरु गोविंद पथ होते भगत सिंह चौक पहुँचकर सभा में तब्दील होकर लोगो ने मतदान के लिए अपील की ।

पाटलिपुत्र परिषद महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार यादव ने लोगो से मतदान करने की अपील की। इस महापर्व में आप का एक एक वोट लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करेगा।

तपती धूप में जब देश की सीमा पर सुरक्षा प्रहरी , किसान खेत में कार्य कर सकते है तो क्या हम सशक्त गणतंत्र के लिए वोट नहीं कर सकते ।इसलिए हम सब वोट ज़रूर करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी सिटी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जंहाँ लोकतंत्र की जननी बिहार रही है वहाँ मतदान करना और बढ़ाना हमारा परम् कर्तव्य है।

कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अभिषेक पैट्रीक ने किया।

प्रभात फेरी में परिषद अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवाड़ा, पार्षद विनोद कुमार,शिव प्रसाद मोदी , गोविंद कनोडिया,राजदीप कुमार मेहता, बीएन कपूर, सुनील केशरी,प्रमोद कुमार, जेपी जायसवाल,ओपी जायसवाल,विनय प्रसाद, राजकिशोर सहित अन्य लोग शरीक हुए!

India

3 hours ago

*पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग,3 की मौत,15 घायल

राजधानी पटना में जंक्शन के ठीक सामने स्थित बहुमंजिले 'पाल' होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। आग के फैलने के कारन बगल वाले होटल में आग और धुंए का सैलाब उठ गया। इससे सटे पटना किराना को भी आग की चपेट में आने की शंका जताई गयी।'फायर एक्सटीन्गुइशेर' का इंतजाम इस आग के सामने कमजोर साबित हो रहा है। बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है। इधर, अगलगी के करीब डेढ घंटे एक शख्स की लाश बाहर निकाली गई। इसके आधे घंटे बाद दो युवतियों की लाशें बाहर निकाली गई। कुल तीन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। रसोई गैस से लगी आग स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में आग लगने के कारण ये हादसा हुआ और पूरी चार मंज़िला ईमारत इसकी चपेट में आ गयी । लोग ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे थे जिसके दौरे इस हादसे ने उसे दर्दनाक घटना में तब्दील कर दिया । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकाला जा चूका है। फायर ब्रिगेड की टीम की मानें तो अभी और भी लोग अंदर फेज हुए हैं जिन्हे बाहर निकला जाना है। आग इतनी प्रचंड है कि लोग अंदर जाने से कतरा रहे हैं। इधर, जिन लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर छोटे बड़े अग्निशमन के लगभग दर्जन भर गाड़ियां मौजूद हैं। लगातार आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। इधर, भीषण आग ने पाल होटल के पास के दो अन्य होटलों में भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हवा तेज होने के कारण पाल होटल के दाहिनी तरफ के दोनों होटल भी आग की जद में आ गए। अब तक करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। कितने लोग घायल या अंदर फेज है इसकी कोई पुख्ता जानकारी है। मौके पर पुलिस भी करवाई में जुटी हुई है। अभीतक अनुमान ही लगाया जा रहा है की लोगों की मौत की संख्या और बढ़ भी सकती है।

Patna

4 hours ago

*कांग्रेस हिंदुओं को बड़ा से बड़ा नुक़सान कर सकती है, बीजेपी कभी भी ऐसा नहीं होने देगी : प्रभाकर मिश्र*

पटना : कांग्रेस हिंदुओं को बड़ा से बड़ा नुक़सान कर सकती है। कांग्रेस दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग से आरक्षण छिन कर उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहती है। लेकिन, भाजपा कभी भी ऐसा नहीं होने देगी। उक्त बाते भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कही है। श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में विपक्ष अपने तय हार से हतासे में है। पीएम मोदी ने विपक्ष के मंसूबे को उजागर कर दिया है। कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति उजागर हो चुकी है और यह अब सिद्ध हो चुका है कि कांग्रेस धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए हिंदुओं को बड़ा सा बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। चाहे संपत्ति के हिस्सेदारी हो अथवा आरक्षण के दावेदारी कांग्रेस आदिवासियों से दलितों से आरक्षण छीनकर मजहब के आधार पर उसे मुसलमान को देना चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगी। 2024 लोकसभा का एजेंडा तैयार हो चुका है और कांग्रेस के तुष्टीकरण नीति के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रवाद कांग्रेस और राजद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा के विकास का जनता तय कर चुकी है। बिहार समेत पूरे देश में मोदी की गारंटी ही चलेगी। कांग्रेस की घोषणा पत्र से जनता बहकावे में नहीं आने वाली है। कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र सिर्फ एक धर्म विशेष की तुष्टिकरण के लिए है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

5 hours ago

पटना जंक्शन के समीप मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में कई लोगों फंसे, रेस्क्यू करके लोगों को निकाला जा रहा*

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना जंक्शन के निकट बीणा सिनेमा हॉल परिसर स्थित एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी है। घटना के सूचना के बाद मौके पर दमकल के कई गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मिल रही सूचना के अनुसार बिल्डिंग में कई लोग फंसे हुए हैं और लोगों को रेस्क्यू करके वहां से निकाला जा रहा है। आग में आसपास के कई बिल्डिंग को भी अपने चपेट में ले लिया है फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है लोगों की भारी भी वहां इकट्ठा हो चुकी है कई लोगों को रेस्क्यू करके वहां से निकाला जा चुका है। पटना से मनीष प्रसाद

Jharkhand

7 hours ago

बस एक टेलर से टकराने से रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में तीन लोगों की मौत, 10 घायल





रामगढ़ स्थित चुटुपालू घाटी में आज बस और एक टेलर टकरा गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.

Patna

8 hours ago

*पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त भी गोली लगने से गंभीर रुप से घायल

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं इस घटना में जदयू नेता के दोस्त भी गोली लगने से गंभीर रुप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपराधियो ने घटना को परसा बाजार इलाके में अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जदयू नेता सौरभ कुमार बीते बुधवार की देर रात परसा बाजार थाना क्षेत्र के बढइयां कोल गांव में अपने एक मित्र अजीत कुमार के भाई की रिसेप्शन पार्टी में गए थे। रात लगभग 12 बजे रिसेप्शन पार्टी से अपने एक मित्र मुनमुन कुमार के साथ वापस अपने घर शिव नगर लौट रहे थे। सौरभ कुमार अपनी गाड़ी पर बैठ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल से आए तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दीं। सौरभ कुमार के सिर और उनके दोस्त मुनमुन कुमार के पेट-हाथ में गोलियां लगीं। गोली लगते ही वे लोग वहीं गिरकर गए। अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया जदयू नेता को सिर में गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की खोज के लिए पुलिस टीम ने खोजी कुत्तों के साथ फॉरेंसिक साइंस की टीम की मदद ली है। घटना की सूचना फैलते ही गांव के लोगों ने पटना पुनपुन मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी, डीएसपी मसौढ़ी कन्हैया सिंह ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

Purnea

8 hours ago

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने पूर्णिया में पप्पू यादव को समर्थन देने का किया एलान, पप्पू यादव ने आभार जताते हुए कही यह बात*

पूर्णिया : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने बुधवार को जेल चौक स्थिति आस्था मंदिर में लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर एक दिवसीय बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को पूरे समाज की तरफ से अपना जोरदार समर्थन दिया। उन्होंने पूर्णिया लोकसभा के सभी विश्वकर्मा समाज के वंशजों - सोनार, लोहार, बढई, प्रजापति, कसेरा, ठठेरा को ये संदेश दिया गया की इस चुनाव में तन, मन और धन से पप्पू यादव का समर्थन करें। मुकुल आनंद ने कहा कि समाज में 8 प्रतिशत की आबादी होने के बावजूद भी किसी राजनितिक पार्टी ने हमें मान - सम्मान और टिकट नहीं दिया। आजादी से लेकर अब तक राजनीति में हासिए पर रहने के कारण सामाजिक, शैक्षिनिक व आर्थिक रूप से विश्वकर्मा समाज की स्थिति दयनीय है। इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में जो हमारे समाज के लिए खड़ा होगा हम उसे ही जिताने का काम करेंगे। साथ हीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम अपने संगठन तले सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने का काम करेंगे। वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्णिया लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिलाया की वो हर परिस्थिति में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा वंशजों के अधिकार और सम्मान के लिए जब तक जिन्दा रहूँगा तब तक खड़ा रहूँगा। पप्पू यादव ने भारतीय विश्वकर्मा महासंघ को अपना समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके समर्थन से हीं पूर्णिया का विकास संभव है। प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रो. डॉक्टर रत्नेश कुमार शर्मा ने कहा की विश्वकर्मा समाज का जो सम्मान करेगा हमलोग उसके साथ हैं। विश्वकर्मा समाज इतनी बड़ी संख्या में हैं जिसके साथ हम सभी रहें, उसको जीता कर सत्ता में ला सकते हैं और जिसके साथ नहीं रहे उसको सत्ता से उखाड़ कर फेंक भी सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित महासंघ के पटना जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा, युवा नेता जुगनू शर्मा, अवधेश लालू, प्रमोद शर्मा, भोला प्रसाद शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, निरंजन शर्मा, शिवजी शर्मा, राजेश्वर शर्मा, यशवंत शर्मा, स्वर्णकार समाज के दुर्गा प्रसाद शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के सभी लोगों ने पूर्णिया से पप्पू यादव को विजय बनाने का संकल्प लिया। पूर्णिया से जेपी मिश्र

Bihar

8 hours ago

मौसम विभाग का अलर्ट ; बिहार में 29 अप्रैल तक बना रहेगा हीट वेव का प्रकोप, इस काम को करने से बचे लोग*

डेस्क ; बिहार मे एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रचंड गर्मी और झुलसा देने वाली गरम हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 29 अप्रैल तक प्रचंड पछुआ के प्रवाह और ताप के प्रभाव से हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में इसका व्यापक असर रहेगा। पटना सहित अधिकतर शहर लू की चपेट में रहेंगे और इस दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है, वहीं उत्तर बिहार के जिलों में एक दो जगहों पर लू का प्रभाव बना रहेगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के रुख को देखते हुए बुधवार को विशेष बुलेटिन जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। *दोपहर में हीट स्ट्रोक का खतरा* मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लोगों को घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। इस दौरान पारा चरम पर होगा और इससे हीट वेव के दौरान हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ सकते हैं। लोगों को पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि बार बार पानी पिएं भले ही प्यास न लगी हो। लोगों को सचेत करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि हीट वेव के दौरान शारीरिक तनाव की स्थिति हो सकती है, जिससे जान जाने तक का खतरा हो सकता है। तापमान अधिक रहने पर लोगों को ज्यादा मेहनत वाले काम से परहेज करने को कहा गया है। श्रमिकों, बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों और कम तापमान वाले क्षेत्रों से बिहार आ रहे लोगों को लू के दौरान घर पर ही रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि उन लोगों को हीट स्ट्रोक का ज्यादा खतरा है जो कम तापमान वाले क्षेत्रों से आ रहे हैं। ऐसे लोग एक हफ्ते की अवधि तक खुले मैदान में आने- जाने से बचें।

India

1 min ago

गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें जब तक मोदी जिंदा है...आगरा में गरजे पीएम*
#pm_narendra_modi_in_agra_rallay_today_attacks_congress लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आगरा में जनता को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस पर लोगों की संपत्ति की जांच के कथित प्लान का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें कि जब तक मोदी जिंदा है, ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा। हमारा संकल्प है, जो भ्रष्टाचारी हैं, उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है, वो लूट का पैसा गरीबों को वापस मिलेगा। प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन के उस आरोप का करारा जवाब दिया जिसमें संविधान खत्म करने का आरोप लगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में कहा कि ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है। इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत। पीएम ने आगे कहा कि अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी। इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस का इंडी गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा है। उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें शत-प्रतिशत मुस्लीम लीग की छाप है। कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है। हमारा घोषणापत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, हमने देश में तुष्टीकरण की राजनीति देखी है, इस वजह से देश टुकड़ों में बंट गया है। इसने सच्चे और ईमानदार के हक को डूबोया है। इस वजह से मोदी तुष्टीकरण को समाप्त करने संतुष्टिकरण को ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है। हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है। सबका साथ, सबका विकास का मंत्र भी उसी का महामार्ग है। हमारा सेक्युलरिज्म भी वही है कि जो भी योजना जिसके लिए बने, बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ सबको मिलना चाहिए। सच्चा सामाजिक न्याय भी यही है जब आप बिना भेदभाव, बिना अपने-पराए, बिना रिश्वतखोरी सबका हक पूरा करें।

Patna

53 min ago

अर्बन नक्सल के प्रभाव में कांग्रेस भी लोगों की संपत्ति बांटने की बात कर रही है : शाहनवाज हुसैन

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि कांग्रेस की नजर लोगों की संपत्ति पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में ही जनता को डराना चाहती है। हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही घोषणा पत्र में संपत्ति के सर्वे की बात की है।

पटना भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह अर्बन नक्सल के प्रभाव है। जिस तरह से लोगों की संपत्ति लूटकर बांटने का भाषण नक्सली देते थे, आज उसी तरह की बात इंडी गठबंधन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सर्वे कर संपत्ति , सोना बांटने पर तो विवाद था ही , कांग्रेस के सैम पित्रोदा के बयान ने इसे जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस अब कह रही है कि जिस तरह अमेरिका में 55 प्रतिशत विरासत की संपत्ति सरकारी खजाने में चली जाती है, वही भारत में लागू होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की जीवन भर की कमाई को सरकारी खजाने में डालना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए काल से ही इनका यह मकसद है।

उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति पर भारत के लोगों का अधिकार है किसी घुसपैठिए का नहीं। लेकिन कांग्रेस की नजर अब विरासत पर भी है और संपत्ति पर भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और घोषणा पत्र में सर्वे की बात को वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में विकास योजनाएं जाति और धर्म देखकर नहीं लागू की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार गरीब का है। इसमें कहीं जाति नहीं आती, लेकिन कांग्रेस वोट बैंक को सियासत कर रही जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने विकास कार्यक्रमों का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सभी की चिंता की है। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि घुसपैठिए के लिए संपत्ति बांटने का काम नहीं करो।

हुसैन ने दावा किया कि प्रधानमंत्री कल अररिया और मुंगेर आ रहे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का लगाव बिहार के प्रति शुरू से रहा है।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कांग्रेस का डर लोगों के मन में है, इस कारण लोग अब कांग्रेस को नहीं आना देना चाहते। उन्होंने कहा कि हमलोग कांग्रेस का डर नहीं दिखा रहे बल्कि कांग्रेस को एक्सपोज कर रहे।

Patna_City

2 hours and 21 min ago

प्रभात फेरी निकाल कर नारों के साथ मतदान करने के लिए लोगो से की गई अपील

पटना : रोटरी सिटी सम्राट एवं पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी गांधी सरोवर परिसर से निकलकर हाथों में श्लोग्न तख़्ती लिए लोकतंत्र की है पहचान , मतदाता और मतदान।

पहले मतदान , फिर जलपान ।

देश तब होगा उत्थान, जब हम करेंगे मतदान। मानव शक्ति के तीन पहचान, शिक्षा, सेवा और मतदान । जैसे नारों को बुलंद करते हुए मंगल तालाब त्रिमूर्ति चौक , गुरु गोविंद पथ होते भगत सिंह चौक पहुँचकर सभा में तब्दील होकर लोगो ने मतदान के लिए अपील की ।

पाटलिपुत्र परिषद महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार यादव ने लोगो से मतदान करने की अपील की। इस महापर्व में आप का एक एक वोट लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करेगा।

तपती धूप में जब देश की सीमा पर सुरक्षा प्रहरी , किसान खेत में कार्य कर सकते है तो क्या हम सशक्त गणतंत्र के लिए वोट नहीं कर सकते ।इसलिए हम सब वोट ज़रूर करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी सिटी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जंहाँ लोकतंत्र की जननी बिहार रही है वहाँ मतदान करना और बढ़ाना हमारा परम् कर्तव्य है।

कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अभिषेक पैट्रीक ने किया।

प्रभात फेरी में परिषद अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवाड़ा, पार्षद विनोद कुमार,शिव प्रसाद मोदी , गोविंद कनोडिया,राजदीप कुमार मेहता, बीएन कपूर, सुनील केशरी,प्रमोद कुमार, जेपी जायसवाल,ओपी जायसवाल,विनय प्रसाद, राजकिशोर सहित अन्य लोग शरीक हुए!

India

3 hours ago

*पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग,3 की मौत,15 घायल

राजधानी पटना में जंक्शन के ठीक सामने स्थित बहुमंजिले 'पाल' होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। आग के फैलने के कारन बगल वाले होटल में आग और धुंए का सैलाब उठ गया। इससे सटे पटना किराना को भी आग की चपेट में आने की शंका जताई गयी।'फायर एक्सटीन्गुइशेर' का इंतजाम इस आग के सामने कमजोर साबित हो रहा है। बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है। इधर, अगलगी के करीब डेढ घंटे एक शख्स की लाश बाहर निकाली गई। इसके आधे घंटे बाद दो युवतियों की लाशें बाहर निकाली गई। कुल तीन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। रसोई गैस से लगी आग स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में आग लगने के कारण ये हादसा हुआ और पूरी चार मंज़िला ईमारत इसकी चपेट में आ गयी । लोग ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे थे जिसके दौरे इस हादसे ने उसे दर्दनाक घटना में तब्दील कर दिया । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकाला जा चूका है। फायर ब्रिगेड की टीम की मानें तो अभी और भी लोग अंदर फेज हुए हैं जिन्हे बाहर निकला जाना है। आग इतनी प्रचंड है कि लोग अंदर जाने से कतरा रहे हैं। इधर, जिन लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर छोटे बड़े अग्निशमन के लगभग दर्जन भर गाड़ियां मौजूद हैं। लगातार आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। इधर, भीषण आग ने पाल होटल के पास के दो अन्य होटलों में भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हवा तेज होने के कारण पाल होटल के दाहिनी तरफ के दोनों होटल भी आग की जद में आ गए। अब तक करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। कितने लोग घायल या अंदर फेज है इसकी कोई पुख्ता जानकारी है। मौके पर पुलिस भी करवाई में जुटी हुई है। अभीतक अनुमान ही लगाया जा रहा है की लोगों की मौत की संख्या और बढ़ भी सकती है।

Patna

4 hours ago

*कांग्रेस हिंदुओं को बड़ा से बड़ा नुक़सान कर सकती है, बीजेपी कभी भी ऐसा नहीं होने देगी : प्रभाकर मिश्र*

पटना : कांग्रेस हिंदुओं को बड़ा से बड़ा नुक़सान कर सकती है। कांग्रेस दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग से आरक्षण छिन कर उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहती है। लेकिन, भाजपा कभी भी ऐसा नहीं होने देगी। उक्त बाते भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कही है। श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में विपक्ष अपने तय हार से हतासे में है। पीएम मोदी ने विपक्ष के मंसूबे को उजागर कर दिया है। कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति उजागर हो चुकी है और यह अब सिद्ध हो चुका है कि कांग्रेस धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए हिंदुओं को बड़ा सा बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। चाहे संपत्ति के हिस्सेदारी हो अथवा आरक्षण के दावेदारी कांग्रेस आदिवासियों से दलितों से आरक्षण छीनकर मजहब के आधार पर उसे मुसलमान को देना चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगी। 2024 लोकसभा का एजेंडा तैयार हो चुका है और कांग्रेस के तुष्टीकरण नीति के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रवाद कांग्रेस और राजद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा के विकास का जनता तय कर चुकी है। बिहार समेत पूरे देश में मोदी की गारंटी ही चलेगी। कांग्रेस की घोषणा पत्र से जनता बहकावे में नहीं आने वाली है। कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र सिर्फ एक धर्म विशेष की तुष्टिकरण के लिए है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

5 hours ago

पटना जंक्शन के समीप मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में कई लोगों फंसे, रेस्क्यू करके लोगों को निकाला जा रहा*

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना जंक्शन के निकट बीणा सिनेमा हॉल परिसर स्थित एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी है। घटना के सूचना के बाद मौके पर दमकल के कई गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मिल रही सूचना के अनुसार बिल्डिंग में कई लोग फंसे हुए हैं और लोगों को रेस्क्यू करके वहां से निकाला जा रहा है। आग में आसपास के कई बिल्डिंग को भी अपने चपेट में ले लिया है फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है लोगों की भारी भी वहां इकट्ठा हो चुकी है कई लोगों को रेस्क्यू करके वहां से निकाला जा चुका है। पटना से मनीष प्रसाद

Jharkhand

7 hours ago

बस एक टेलर से टकराने से रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में तीन लोगों की मौत, 10 घायल





रामगढ़ स्थित चुटुपालू घाटी में आज बस और एक टेलर टकरा गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.

Patna

8 hours ago

*पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त भी गोली लगने से गंभीर रुप से घायल

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं इस घटना में जदयू नेता के दोस्त भी गोली लगने से गंभीर रुप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपराधियो ने घटना को परसा बाजार इलाके में अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जदयू नेता सौरभ कुमार बीते बुधवार की देर रात परसा बाजार थाना क्षेत्र के बढइयां कोल गांव में अपने एक मित्र अजीत कुमार के भाई की रिसेप्शन पार्टी में गए थे। रात लगभग 12 बजे रिसेप्शन पार्टी से अपने एक मित्र मुनमुन कुमार के साथ वापस अपने घर शिव नगर लौट रहे थे। सौरभ कुमार अपनी गाड़ी पर बैठ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल से आए तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दीं। सौरभ कुमार के सिर और उनके दोस्त मुनमुन कुमार के पेट-हाथ में गोलियां लगीं। गोली लगते ही वे लोग वहीं गिरकर गए। अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया जदयू नेता को सिर में गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की खोज के लिए पुलिस टीम ने खोजी कुत्तों के साथ फॉरेंसिक साइंस की टीम की मदद ली है। घटना की सूचना फैलते ही गांव के लोगों ने पटना पुनपुन मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी, डीएसपी मसौढ़ी कन्हैया सिंह ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

Purnea

8 hours ago

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने पूर्णिया में पप्पू यादव को समर्थन देने का किया एलान, पप्पू यादव ने आभार जताते हुए कही यह बात*

पूर्णिया : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने बुधवार को जेल चौक स्थिति आस्था मंदिर में लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर एक दिवसीय बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को पूरे समाज की तरफ से अपना जोरदार समर्थन दिया। उन्होंने पूर्णिया लोकसभा के सभी विश्वकर्मा समाज के वंशजों - सोनार, लोहार, बढई, प्रजापति, कसेरा, ठठेरा को ये संदेश दिया गया की इस चुनाव में तन, मन और धन से पप्पू यादव का समर्थन करें। मुकुल आनंद ने कहा कि समाज में 8 प्रतिशत की आबादी होने के बावजूद भी किसी राजनितिक पार्टी ने हमें मान - सम्मान और टिकट नहीं दिया। आजादी से लेकर अब तक राजनीति में हासिए पर रहने के कारण सामाजिक, शैक्षिनिक व आर्थिक रूप से विश्वकर्मा समाज की स्थिति दयनीय है। इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में जो हमारे समाज के लिए खड़ा होगा हम उसे ही जिताने का काम करेंगे। साथ हीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम अपने संगठन तले सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने का काम करेंगे। वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्णिया लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिलाया की वो हर परिस्थिति में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा वंशजों के अधिकार और सम्मान के लिए जब तक जिन्दा रहूँगा तब तक खड़ा रहूँगा। पप्पू यादव ने भारतीय विश्वकर्मा महासंघ को अपना समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके समर्थन से हीं पूर्णिया का विकास संभव है। प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रो. डॉक्टर रत्नेश कुमार शर्मा ने कहा की विश्वकर्मा समाज का जो सम्मान करेगा हमलोग उसके साथ हैं। विश्वकर्मा समाज इतनी बड़ी संख्या में हैं जिसके साथ हम सभी रहें, उसको जीता कर सत्ता में ला सकते हैं और जिसके साथ नहीं रहे उसको सत्ता से उखाड़ कर फेंक भी सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित महासंघ के पटना जिलाध्यक्ष जयंत शर्मा, युवा नेता जुगनू शर्मा, अवधेश लालू, प्रमोद शर्मा, भोला प्रसाद शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, निरंजन शर्मा, शिवजी शर्मा, राजेश्वर शर्मा, यशवंत शर्मा, स्वर्णकार समाज के दुर्गा प्रसाद शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के सभी लोगों ने पूर्णिया से पप्पू यादव को विजय बनाने का संकल्प लिया। पूर्णिया से जेपी मिश्र

Bihar

8 hours ago

मौसम विभाग का अलर्ट ; बिहार में 29 अप्रैल तक बना रहेगा हीट वेव का प्रकोप, इस काम को करने से बचे लोग*

डेस्क ; बिहार मे एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रचंड गर्मी और झुलसा देने वाली गरम हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 29 अप्रैल तक प्रचंड पछुआ के प्रवाह और ताप के प्रभाव से हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में इसका व्यापक असर रहेगा। पटना सहित अधिकतर शहर लू की चपेट में रहेंगे और इस दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है, वहीं उत्तर बिहार के जिलों में एक दो जगहों पर लू का प्रभाव बना रहेगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के रुख को देखते हुए बुधवार को विशेष बुलेटिन जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। *दोपहर में हीट स्ट्रोक का खतरा* मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लोगों को घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। इस दौरान पारा चरम पर होगा और इससे हीट वेव के दौरान हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ सकते हैं। लोगों को पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि बार बार पानी पिएं भले ही प्यास न लगी हो। लोगों को सचेत करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि हीट वेव के दौरान शारीरिक तनाव की स्थिति हो सकती है, जिससे जान जाने तक का खतरा हो सकता है। तापमान अधिक रहने पर लोगों को ज्यादा मेहनत वाले काम से परहेज करने को कहा गया है। श्रमिकों, बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों और कम तापमान वाले क्षेत्रों से बिहार आ रहे लोगों को लू के दौरान घर पर ही रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि उन लोगों को हीट स्ट्रोक का ज्यादा खतरा है जो कम तापमान वाले क्षेत्रों से आ रहे हैं। ऐसे लोग एक हफ्ते की अवधि तक खुले मैदान में आने- जाने से बचें।