Rahul_pandey

4 hours ago

सिंदरी के विजय अग्रवाल की घर के कुएँ में डूबने से हुई मौत
सिंदरी । गौशाला ओपी क्षेत्र के अग्रवाल स्वीट्स संचालक संजय अग्रवाल के छोटे भाई विजय अग्रवाल (37) की घर के कुएँ में डूबने से मौत हो गई। घटना झामुमो नगर अध्यक्ष अशोक महतो के कांड्रा दुर्गा मंदिर के समीप स्थित प्राइवेट आवास में गुरुवार को लगभग दो बजे दोपहर में हुई है। संजय और विजय इसी आवास में भाड़ा पर रह रहे हैं। विजय अग्रवाल के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि विजय काफी दिनों से बीमार चल रहा था और उसे चिकित्सकों की सलाह पर बीपी और नींद की दवा दी जा रही थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। छपाक की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने संजय को बताया। आनन फानन में संजय भी विजय को बचाने के लिए कुएँ में कूद गए। हालांकि तबतक देर हो चुकी थी। दोनों को बाहर निकाला गया और सूचना के आधार पर पहुँची गौशाला ओपी पुलिस विजय को लेकर चासनाला सीएचसी पहुँची। जहाँ चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल संजय अग्रवाल की स्थिति ठीक है। गौशाला ओपी प्रभार प्रभारी सालन पाल करकेट्टा ने बताया कि मृतक विजय अग्रवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है। विजय बीपी और नींद की गोली खाता था। उसकी घर के कुएँ में डूबने से मौत हो गई है।

Rahul_pandey

4 hours ago

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह का संतोष चौधरी ने किया भव्य स्वागत
सिंदरी । इंडिया गठबंधन की धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह का 101 किलो की फूलों की माला से फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन महामंत्री सह जिला काँग्रेस कमेटी महासचिव संतोष चौधरी ने सिंदरी के राँगामाटी स्थित आवासीय कार्यालय में गुरुवार की शाम भव्य स्वागत किया। कार्यालय में आयोजित सभा में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि नजदीकी बूथों पर जाकर मतदान करें। सांसद बनने के बाद आपकी समस्याओं को संसद में जरूर उठाऊँगी। जोश के साथ युवाओं और महिलाओं का साथ हमें मिल रहा है। बच्चे भी हमारे जनसंपर्क में शामिल हो रहे हैं। काँग्रेस पार्टी सरकार में आने के बाद प्रत्येक महिला को एक लाख रुपए देगी। वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा ने कहा कि यह लड़ाई जनता और भाजपा के बीच की लड़ाई है। काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि आपके हक और हुकूमत के लिए काँग्रेस लड़ाई लड़ेगी। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सांसद बनती है तो आपके लिए अवश्य काम करेगी। राजग गठबंधन की प्रत्याशी अपराधिक प्रवृत्ति का प्रत्याशी है। काँग्रेस नेता संतोष चौधरी ने कहा कि सिंदरी का एक भी आवास खाली नहीं होने देंगे। इंडिया गठबंधन की जीत पर स्वास्थ्य की सुविधा भी सिंदरी की जनता को मिलेगी। कार्यक्रम में फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन महामंत्री सह धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव संतोष चौधरी के आवास पर हुए कार्यक्रम में काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा, पंकज मिश्रा, सियाकांत दुबे, संतोष कुमार महतो, कृष्ण वर्मा, शिवराम, शमसुद्दीन, पूर्णेंदु सिंह, रोहित मंडल, संजय राय, मधु फिलिप्स, झामुमो नेता मुकेश सिंह, राजद के नवीन सिंह, जीवन राम सहित कई काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rahul_pandey

4 hours ago

काँग्रेस इंटक कार्यालय में हुआ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का जोरदार स्वागत
सिंदरी । इंडिया गठबंधन की धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह का गुरुवार को इंटक कार्यालय सिंदरी में आयोजित सम्मान समारोह में जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं ने उन्हें भावी जीत की बधाई दी।
लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा सहित सिंदरी की जनता के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूँगी। सिंदरी की जनता मतदान का प्रयोग कर अधिक से अधिक वोट करें। धनबाद का सर्वांगीण विकास ही पहली प्राथमिकता है।
काँग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुशिक्षित, बेदाग छवि की प्रत्याशी हैं। इनसे उम्मीद है कि जनता से किए गए वादे निश्चित रूप से पूरी होगी। जनता के वादों पर खरी उतरेंगी। इनका परिवेश राजनीतिक रहा है और इसका फायदा धनबाद लोकसभा की जनता को मिलेगा।
मौके पर काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा, पंकज मिश्रा, सियाकांत दुबे, पूर्णेंदु सिंह, काँग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार, वरिष्ठ काँग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा, काँग्रेस जिला महासचिव संतोष चौधरी, रघुनाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह, अजय सिंह, मनोज घोष, मुश्ताक, एस के सिंह, मदन प्रसाद, सोमनाथ दुबे, रिंकू देवी, सुनिता देवी, झामुमो महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल, परशुराम सिंह, सिंदरी अध्यक्ष अशोक महतो, फागु प्रमाणिक, राजद सिंदरी अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, भाकपा माले नेता बिमल रवानी, विकास कुमार ठाकुर सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

Chhattisgarh

4 hours ago

PCC चीफ दीपक बैज का भाजपा सरकार पर प्रहार, कहा – मोदी और साय सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेसी की लहर, हर चीजों में सांय-सांय कर रहे कटौती

बिलासपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राहुल गांधी के सकरी स्थित प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बैज ने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 4 महीने की सरकार से सरकार संभल नहीं रही और सरकार चल नहीं रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है इसलिए छत्तीसगढ़ में बिजली, राशन, बेरोजगारी, भत्ता समेत हर चीजों में सांय-सांय कटौती चल रही है. लिहाजा राज्य सरकार का कटौती में कोई नियंत्रण नहीं है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, देश और छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार और चार महीने की साय सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकंबेसी की लहर है. पूरे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीट जीतने का दावा भी किया.

मोदी सरकार को ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं : बैज

दीपक बैज ने कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मोदी सरकार की वादाखिलाफी और झूठे वादे को मुद्दा बनाएगी. महंगाई, बेरोजगारी, काला धन, किसानों के समृद्धि और ट्रेनों का मुद्दा है. पूरे भारत देश के यात्री ट्रेनों की समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन केंद्र और भाजपा सरकार को गरीब और ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, लेकिन इन मुद्दों पर कोई जिक्र तक नहीं किया.

Chhattisgarh

4 hours ago

पीएम ने जनसभाओं में सीएम को भाई कहकर किया संबोधित, मोदी बोले- राकेट की गति से चल रही साय सरकार, भ्रष्टाचार और नक्सवाद पर सख्ती सराहनीय

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधनों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की खूब सराहना की. सरगुजा में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को पूरे अंक देते हुए कहा कि साय सरकार रॉकेट की गति से काम कर रही है. देश के प्रधानमंत्री मोदी के मुख से निकले ये शब्द निश्चित रूप से “विष्णु के सुशासन की सरकार” के लिए उत्साहवर्धक साबित होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम विष्णु देव साय को अपना साथी और भाई कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाई विष्णु  विकास के लिए बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। अभी ज्यादा समय नहीं हुआ, बहुत कम समय में उन्होंने रॉकेट की गति से सरकार चलाई है। साय सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने कम समय में साय सरकार ने धान पर किसानों को दी हुई गारंटी पूरी कर दी। तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी अब ज्यादा पैसा मिलेगा और तेंदूपत्ता की खरीद भी तेजी से होगी। यहां की माताओं को भी महतारी वंदन योजना से लाभ हुआ है, साथ ही उन्होंने कहा की “छत्तीसगढ़ मे जिस तरह कांग्रेस के घोटालेबाजों पर एक्शन हो रहा है ये पूरा देश देख रहा है”.

प्रधानमंत्री मोदी ने सक्ती के जेठा की सभा मे साय सरकार की कामयाबी का जिक्र करते हुए  भूपेश सरकार की नाकामी बताई, उन्होंने साय और बघेल सरकार के बीच अंतर समझाया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने जनहित के सारे काम रोक दिए थे लेकिन अब विष्णु देव साय हैं तो सारे काम मुझे पूरे करने हैं। उन्होंने साय सरकार के पूरी टीम की तारीफ की और कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए हमने जो गारंटी दी थी उसे हमारे नए मुख्यमंत्री भाई विष्णु देव साय और उनकी टीम ने आते ही ‘कमाल’ कर दिया। सरकार मे आते ही प्रमुख गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा किया। प्रधानमंत्री के “भाई” जैसे आत्मीयता भरे शब्द “ साय सरकार “ पर भरोसे का प्रतीक है। यह बताता है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे पर खरी उतरी है.

धमतरी के श्यामतराई की सभा मे भी प्रधानमंत्री मोदी ने विष्णु देव साय की जमकर तारीफ की और कहा कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद तीसरी बार मेरी सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जायेगा. इससे जुड़ी सारी जानकारियां विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार दिल्ली भेज रही है. यह कहकर मोदी ने केंद्र सरकार से लगातार जीवंत संपर्क एवं विकास को लेकर सतत् प्रयास किए जाने की पुष्टि की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में नई सरकार बनने के पहले 100 दिन में छत्तीसगढ़ के लिए जो फैसले होंगे उसके लिए इससे मदद मिलेगी। उन्होंने नक्सल उन्मूलन की दिशा मे साय सरकार के प्रयासों की सराहना तो की ही साथ ही भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की भी तारीफ की। मोदी ने कहा भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनो को काबू किया है अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है और मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं माओवाद को और नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा. भाजपा ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को 3100 रुपए कीमत और 2 साल का बकाया बोनस देने की गारंटी दी थी यहां विष्णु देव जी की सरकार ने इतने कम समय में ही ये गारंटी पूरी कर हजारों करोड़ों रुपए किसानों तक पहुंचा दिए हैं.

स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विष्णु की सरकार के काम-काज से पूरी तरह संतुष्ट हैं, उन्होंने सार्वजनिक रूप से जनता के बीच सकारात्मक समीक्षा कर यह साफ कर दिया. यह भी सही है कि महज सौ दिन की सरकार ने छत्तीसगढ़ मे जिस तरह से ‘सांय सांय’ फैसले लिए हैं उससे विष्णु देव साय की छवि ‘काम काजी मुख्यमंत्री’ के रूप मे निखर कर आई है। पूत के पाँव पालने के कहावत की तर्ज पर विष्णु सरकार ने जो बेहतरीन आगाज किया है, उसका अंजाम छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता के लिए बेहद सुकून भरा होगा, इसमे कोई संदेह नहीं है.

Jharkhand

4 hours ago

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किन्नर सामाज नें चलाया जागरूकता अभियांन


धनबाद : भारत निर्वाचन आयोग की पूरी कोशिश है कि इस बार लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो। इसके लिए हर वो जतन किए जा रहे हैं, जिससे लोगों तक मतदान के महत्व को बताया जा सके और उन्हें बूथों तक लाया जा सके।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने सड़क पर उतरा किन्‍नर समाज

इस कड़ी में किन्नर समाज भी चुनाव का पर्व, देश का गर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए उतर चुका है। अभी तक बच्चे के जन्म अथवा शादी विवाह में गीत गाकर बधाई मांगने वाला थर्ड जेंडर अब सड़कों पर उतर गीत गा रहे हैं और अपने गीतों के माध्यम से बधाई नहीं बल्कि लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

रोल्‍स रॉयस पर सवार होकर थर्ड जेंडर ने निकाली रैली

गुरूवार की सुबह थर्ड जेंडर की ऐसी ही एक शानदार रैली सड़कों पर निकली। दुनिया की चहेती राेल्स राॅयस कार, बैंड पार्टी, ढोल और किन्नरों की टोली सड़कों पर गीत गाते हुए चल रही थी।

यह जागरुकता अभियान अखिल भारतीय किन्नर समाज, झारखंड प्रदेश की ओर से आयोजित किया गया था। सभी किन्नरों ने सफेद रंग की साड़ी पहन रखी थी।

गीत गाकर समझाया वोट का महत्‍व

इन्होंने अपने गीत के माध्यम से यह बताया कि मतदान नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है। यह देश के विकास में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करता है। किन्नरों ने एक वोट के महत्व को भी समझाया।

थर्ड जेंडर की यह रैली धनबाद शहर के बैंक मोड़, श्रमिक चौक, पूजा टाकिज चौक, डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची। किन्नरों ने कहा कि मतदान जरूरी है।

मतदान के दिन सबसे पहले अपना वोट डालें और फिर अपना काम करें। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।

dinanath

4 hours ago

युवती ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद थाना अंतर्गत झारूडीह में एक 23 वर्षीय युवती ने बाथरूम में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतका के पिता राजेश गोप ने बताया कि वह पेशे से हॉकर हैं. वे अपने काम से बाहर थे. घर से उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. घर पहुंचे तो पाया उनकी बेटी बाथरूम में गिरी पड़ी थी. आनन फानन में युवती को गंभीर हालत में जालान अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राजेश गोप की पुत्री के शादी की बात चल रही थी. उनकी बेटी शादी से इंकार कर रही थी. फिलहाल धनबाद थाना की पुलिस मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई है

Muzaffarpur

4 hours ago

NDA प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण निषाद के नामांकन से एक दिन पूर्व 94 विधानसभा मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की विशाल सम्मेलन सभा

मुजफ्फरपुर: NDA प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण निषाद के नामांकन से एक दिन पूर्व 94 विधानसभा मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की विशाल सम्मेलन सभा, स्थानीय रामदयालू स्थित होटल अतिथि के सभागार में संपन्न हुई। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा अंतर्गत सभी मंडल शक्ति केंद्र एवं बूथ समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता के साथ एनडीए के सभी घटक दलों के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा आप कार्यकर्ताओं के बदौलत मैं आज अपने प्रत्याशी को अस्वस्थ करना चाहता हूं, कि आप अपने मिशन में लगे रहिए सभी कार्यकर्ताओं के दम पर हम लोग आपको 5 लाख वोट से जीता कर भेजेंगे और यही नहीं हमें विश्वास है कि हमारी जीत मुजफ्फरपुर की जीत बिहार में सबसे बड़ी जीत होगी पूरे बिहार में सबसे ज्यादा वोट से अगर कोई जीतेगा तो वह हमारा प्रत्याशी राज भूषण चौधरी निषाद जीतने का काम करेंगे। जिससे एनडीए गठबंधन का मान सम्मान बढ़ेगा और निश्चित तौर पर बिहार से हम इनको भारी बहुमत से जीत दिलाते हैं, और जब केंद्र में सरकार बनेगी तब मुजफ्फरपुर का भी सम्मान किया जाएगा। जिससे मुजफ्फरपुर का मान सम्मान बढ़ेगा और विकास की गति जो धीमी पड़ी हुई है,और स्मार्ट सिटी अंतर्गत जो हम मुजफ्फरपुर को एक आदर्श शहर के रूप में देखना चाहते हैं वह उनके नेतृत्व में पूरा होगा।

वहीं प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने कहा देश के सामने जब कोई चुनौती होती है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश पर कोई संकट आता है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश बड़े लक्ष्य तय करता है तब जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। जब देश की आकांक्षाएं चरम पर होती हैं, तब भी उसकी पूर्ति के लिए देशवासियों का भरोसा भाजपा पर ही होता है। आज जब भारत विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, तब जनता का भरोसा भाजपा पर है। उन्होंने कहा केंद्र की योजना मिशन शक्ति से देश में महिला सशक्तिकरण का वातावरण तैयार होगा। पीएम विश्वकर्मा योजना से परंपरागत कला से जुड़ी बहनें सशक्त होंगी। गांव के पास ही बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनेंगे तो बेटियां खेलों में कमाल करेंगी। बीते 10 वर्ष साहसिक फैसलों और दूरगामी निर्णयों के साल हैं। सदियों से लटके काम पूरे किए गए हैं। 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण किया। सात दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली। चार दशक बाद वन रैंक वन पेंशन की सौगात मिली है। तीन दशक बाद लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है। दशकों से नए संसद भवन की जरूरत थी उसे भाजपा ने पूरा किया। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह जनता जनार्दन का आर्शीवाद प्राप्त कर अपने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे।

वहीं मौके पर सुरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा का परंपरा है कि कोई भाग जाता है तो पार्टी के एक भी कार्यकर्ता उसके पीछे नहीं जाता है यह हमारे संगठन की विशेषता है और ऐसा हुआ भी है जो गया सो गया और जो मेरा है उन्हीं के बदौलत नरेंद्र मोदी जी के गले में जो माला पहनना है मुजफ्फरपुर का एक फूल राजभूषण निषाद को जिताकर डालना है उन्होंने कहा हमारे पार्टी के सभी कार्यकर्ता नेक हैं और एक हैं साथ ही उन्होंने कहा इस बार मुजफ्फरपुर के मुसलमान भाइयों ने भी ठाना है कि वह इस बार नरेंद्र भाई मोदी के प्रतिनिधि को ही वोट देंगे। उन्होंने कहा इस बार हमें अपने प्रतिनिधि को, खुद को, मुजफ्फरपुर को और देश को मजबूत करने के लिए जिताना है दुनिया के सारे देश हमारे विकास से हतोत्साहित है और वह सभी जानते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व पटल पर नंबर एक हो जाएगा इस कारण विपक्ष के साथ दूसरे देश भी नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते हैं और ऐसे में यह हमारे लिए चुनौती है कि हम अबकी बार 400 पर कर अपार बहुमत से नरेंद्र मोदी जी को जीत दिलाए।

मौके पर मंचासिन पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ने कहा कि आप सभी को मालूम है इस देश के अंदर किसी नेता ने पिछले 10 वर्षों में काम किया है तो वह नरेंद्र मोदी जी हैं और ऐसे में तेजस्वी जी सवाल पूछ रहे हैं प्रधानमंत्री जी से की संविधान को उन्होंने बदलने का प्रयास किया है ऐसे में उन्होंने कहा कि श्रीमान तेजस्वी जी आप बच्चे हैं पढ़ने में आपकी रुचि रहती तो बाबूजी पैरवी करके डीपीएस दिल्ली में दाखिला करवा दिए मगर फिर भी आप नवी तक पास नहीं कर पाए आपको बता दें कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में 25 बदलाव किया और मोदी जी ने 10 वर्षों में केवल आठ बदलाव किया वह भी कैसे राष्ट्र मजबूत हो इसके लिए जीएसटी,और समाज में दलित को कैसे मजबूत किया जाए तो उसके लिए काम किया और आप भ्रम फैला रहे हैं कि दलितों का आरक्षण खत्म हो रहा है आपको शायद याद नहीं होगा जिस कांग्रेस के गोद में आप बैठे हैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर उस कांग्रेस को रो-रोकर छोड़े थे और चार कारण जो अपने त्यागपत्र में लिखा था उसमें एक ओबीसी आयोग नहीं बनाने का भी उन्होंने कारण बताया था और आज आप कह रहे हैं कि भाजपा आरक्षण खत्म कर रही है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारत की राजनीति के मुद्दों में बदलाव आ गया। अब देश की राजनीति में गरीब का विकास, मजदूर का सम्मान और स्वच्छता एवं बेटी बचाओ जैसे विषय मुद्दों के रूप में सामने आ रहे है। मोदी सरकार के पहले कार्याकाल में जहां प्रशासनिक क्षमताओं के साथ, सुरक्षित भारत का परिचय और पारदर्शिता का परिचय दिया। वहीं दूसरे कार्यकाल में दुनिया ने भारत को महाशक्ति माना। अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने की दिशा में कार्य करना है।और मुजफ्फरपुर लोकसभा से जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी डॉ राज भूषण निषाद को 5 लाख वोटों से जीता कर विजयी बनाना है। ताकि केंद्र के साथ जुड़ कर यहां कि आम जनता तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा सके।

वहीं मौके पर संजीव कुमार शर्मा ने कहा उन्होंने कहा कि बीजेपी का विजन विकासवादी है। हमारी सरकार ने हर देशवासी का जीवन आसान किया है।'हमारी पार्टी देश को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है। दशकों तक शासन करने वाली पार्टियों ने इसी राजनीतिक संस्कृति को देश की पहचान बना दी थी। नए भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों तक पहुंच रहा है।'

बैठक को लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह, मुजफ्फरपुर महापौर निर्मला साहू, जदयू जिला अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र प्रसाद सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही, हम जिला अध्यक्ष संजय पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह कुशवाहा, लोकसभा सहसंयोजक मुकेश चंद्रवंशी, जिला प्रभारी नीलम सहनी, विधानसभा प्रभारी प्रभु कुशवाहा, विष्णुकांत झा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस जिला अध्यक्ष अजय सिंह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड जिला अध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, महिला जिला अध्यक्ष जदयू सोनी तिवारी ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश भारद्वाज ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से नंदकिशोर पासवान, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, विजय पाण्डेय, फेंकूराम, डॉ रीतू राज, सैयद नजफ, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, कोमल सिंह, कुमारी ममता, शांतनु शेखर, सभी मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, मौजूद रहे.

Jamshedpur

5 hours ago

जमशेदपुर लोकसभा रिकॉर्ड मतों से जीतेगी भाजपा, विद्युत महतो लगाएंगे जीत की हैट्रिक : दिनेश

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ईचागढ़ के चुनाव प्रभारी दिनेश कुमार ने जमशेदपुर संसदीय सीट को लेकर दावा किया है कि यहाँ भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी. दिनेश कुमार ने कहा कि विद्युत वरण महतो रिकॉर्ड 5 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल करेंगे और जीत की हैट्रिक लगाएंगे. 

कहा की झामुमो शुरू से ही इस सीट पर अनिर्णय की स्थिति में रही है, उनके पास विद्युत वरण महतो को चुनौती देने वाले उम्मीदवार तक नहीं थें. औपचारिकता के लिए समीर मोहंती के नाम का ऐलान किया गया है, जबकि सच्चाई ये है की हार की बदनामी से कोई भी झामुमो के सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. 

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की जमशेदपुर की जनता ने विद्युत महतो के विकास कार्यों और मोदी की गारंटी पर मुहर लगाने का मन बना लिया है, यहाँ जीत की हैट्रिक लगना तय है.

saraikela

5 hours ago

पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु उपायुक्त को प्राचार्य ने लिखा पत्र

सरायकेला : झारखंड प्रदेश में हीट वेव में वृद्धि के साथ जलसंकट भी गहराता जा रहा है। सिंहभूम कॉलेज चांडिल में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है।

 इस महाविद्यालय में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज के लगभग छह हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। 

विद्यार्थियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर एक डीप बोरिंग सह जलमीनार निर्माण का आग्रह किया। 

पत्र का प्रतिलिपि कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, ईचागढ़ विधानसभा के विधायक व चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया गया है।

 मालुम हो कि 24 अप्रैल को उत्कल मेल समाचार पत्र में इस समस्या के संबंध प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया था। 25 अप्रैल सुबह तक महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समाजसेवी सह आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा प्रदत्त जलमीनार को दुरस्त किया गया। विद्यार्थियों के अनुसार कुछ हद तक पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी। प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने कहा कि विद्यार्थियों के समस्या समाधान के लिए कॉलेज प्रबंधन सदैव तत्पर है।

Rahul_pandey

4 hours ago

सिंदरी के विजय अग्रवाल की घर के कुएँ में डूबने से हुई मौत
सिंदरी । गौशाला ओपी क्षेत्र के अग्रवाल स्वीट्स संचालक संजय अग्रवाल के छोटे भाई विजय अग्रवाल (37) की घर के कुएँ में डूबने से मौत हो गई। घटना झामुमो नगर अध्यक्ष अशोक महतो के कांड्रा दुर्गा मंदिर के समीप स्थित प्राइवेट आवास में गुरुवार को लगभग दो बजे दोपहर में हुई है। संजय और विजय इसी आवास में भाड़ा पर रह रहे हैं। विजय अग्रवाल के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि विजय काफी दिनों से बीमार चल रहा था और उसे चिकित्सकों की सलाह पर बीपी और नींद की दवा दी जा रही थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। छपाक की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने संजय को बताया। आनन फानन में संजय भी विजय को बचाने के लिए कुएँ में कूद गए। हालांकि तबतक देर हो चुकी थी। दोनों को बाहर निकाला गया और सूचना के आधार पर पहुँची गौशाला ओपी पुलिस विजय को लेकर चासनाला सीएचसी पहुँची। जहाँ चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल संजय अग्रवाल की स्थिति ठीक है। गौशाला ओपी प्रभार प्रभारी सालन पाल करकेट्टा ने बताया कि मृतक विजय अग्रवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है। विजय बीपी और नींद की गोली खाता था। उसकी घर के कुएँ में डूबने से मौत हो गई है।

Rahul_pandey

4 hours ago

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह का संतोष चौधरी ने किया भव्य स्वागत
सिंदरी । इंडिया गठबंधन की धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह का 101 किलो की फूलों की माला से फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन महामंत्री सह जिला काँग्रेस कमेटी महासचिव संतोष चौधरी ने सिंदरी के राँगामाटी स्थित आवासीय कार्यालय में गुरुवार की शाम भव्य स्वागत किया। कार्यालय में आयोजित सभा में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि नजदीकी बूथों पर जाकर मतदान करें। सांसद बनने के बाद आपकी समस्याओं को संसद में जरूर उठाऊँगी। जोश के साथ युवाओं और महिलाओं का साथ हमें मिल रहा है। बच्चे भी हमारे जनसंपर्क में शामिल हो रहे हैं। काँग्रेस पार्टी सरकार में आने के बाद प्रत्येक महिला को एक लाख रुपए देगी। वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा ने कहा कि यह लड़ाई जनता और भाजपा के बीच की लड़ाई है। काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि आपके हक और हुकूमत के लिए काँग्रेस लड़ाई लड़ेगी। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सांसद बनती है तो आपके लिए अवश्य काम करेगी। राजग गठबंधन की प्रत्याशी अपराधिक प्रवृत्ति का प्रत्याशी है। काँग्रेस नेता संतोष चौधरी ने कहा कि सिंदरी का एक भी आवास खाली नहीं होने देंगे। इंडिया गठबंधन की जीत पर स्वास्थ्य की सुविधा भी सिंदरी की जनता को मिलेगी। कार्यक्रम में फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन महामंत्री सह धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव संतोष चौधरी के आवास पर हुए कार्यक्रम में काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा, पंकज मिश्रा, सियाकांत दुबे, संतोष कुमार महतो, कृष्ण वर्मा, शिवराम, शमसुद्दीन, पूर्णेंदु सिंह, रोहित मंडल, संजय राय, मधु फिलिप्स, झामुमो नेता मुकेश सिंह, राजद के नवीन सिंह, जीवन राम सहित कई काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rahul_pandey

4 hours ago

काँग्रेस इंटक कार्यालय में हुआ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का जोरदार स्वागत
सिंदरी । इंडिया गठबंधन की धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह का गुरुवार को इंटक कार्यालय सिंदरी में आयोजित सम्मान समारोह में जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं ने उन्हें भावी जीत की बधाई दी।
लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा सहित सिंदरी की जनता के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूँगी। सिंदरी की जनता मतदान का प्रयोग कर अधिक से अधिक वोट करें। धनबाद का सर्वांगीण विकास ही पहली प्राथमिकता है।
काँग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुशिक्षित, बेदाग छवि की प्रत्याशी हैं। इनसे उम्मीद है कि जनता से किए गए वादे निश्चित रूप से पूरी होगी। जनता के वादों पर खरी उतरेंगी। इनका परिवेश राजनीतिक रहा है और इसका फायदा धनबाद लोकसभा की जनता को मिलेगा।
मौके पर काँग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ काँग्रेसी ए के झा, पंकज मिश्रा, सियाकांत दुबे, पूर्णेंदु सिंह, काँग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार, वरिष्ठ काँग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा, काँग्रेस जिला महासचिव संतोष चौधरी, रघुनाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह, अजय सिंह, मनोज घोष, मुश्ताक, एस के सिंह, मदन प्रसाद, सोमनाथ दुबे, रिंकू देवी, सुनिता देवी, झामुमो महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल, परशुराम सिंह, सिंदरी अध्यक्ष अशोक महतो, फागु प्रमाणिक, राजद सिंदरी अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, भाकपा माले नेता बिमल रवानी, विकास कुमार ठाकुर सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

Chhattisgarh

4 hours ago

PCC चीफ दीपक बैज का भाजपा सरकार पर प्रहार, कहा – मोदी और साय सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेसी की लहर, हर चीजों में सांय-सांय कर रहे कटौती

बिलासपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राहुल गांधी के सकरी स्थित प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बैज ने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 4 महीने की सरकार से सरकार संभल नहीं रही और सरकार चल नहीं रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है इसलिए छत्तीसगढ़ में बिजली, राशन, बेरोजगारी, भत्ता समेत हर चीजों में सांय-सांय कटौती चल रही है. लिहाजा राज्य सरकार का कटौती में कोई नियंत्रण नहीं है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, देश और छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार और चार महीने की साय सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकंबेसी की लहर है. पूरे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीट जीतने का दावा भी किया.

मोदी सरकार को ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं : बैज

दीपक बैज ने कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मोदी सरकार की वादाखिलाफी और झूठे वादे को मुद्दा बनाएगी. महंगाई, बेरोजगारी, काला धन, किसानों के समृद्धि और ट्रेनों का मुद्दा है. पूरे भारत देश के यात्री ट्रेनों की समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन केंद्र और भाजपा सरकार को गरीब और ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, लेकिन इन मुद्दों पर कोई जिक्र तक नहीं किया.

Chhattisgarh

4 hours ago

पीएम ने जनसभाओं में सीएम को भाई कहकर किया संबोधित, मोदी बोले- राकेट की गति से चल रही साय सरकार, भ्रष्टाचार और नक्सवाद पर सख्ती सराहनीय

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधनों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की खूब सराहना की. सरगुजा में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को पूरे अंक देते हुए कहा कि साय सरकार रॉकेट की गति से काम कर रही है. देश के प्रधानमंत्री मोदी के मुख से निकले ये शब्द निश्चित रूप से “विष्णु के सुशासन की सरकार” के लिए उत्साहवर्धक साबित होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम विष्णु देव साय को अपना साथी और भाई कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाई विष्णु  विकास के लिए बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। अभी ज्यादा समय नहीं हुआ, बहुत कम समय में उन्होंने रॉकेट की गति से सरकार चलाई है। साय सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने कम समय में साय सरकार ने धान पर किसानों को दी हुई गारंटी पूरी कर दी। तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी अब ज्यादा पैसा मिलेगा और तेंदूपत्ता की खरीद भी तेजी से होगी। यहां की माताओं को भी महतारी वंदन योजना से लाभ हुआ है, साथ ही उन्होंने कहा की “छत्तीसगढ़ मे जिस तरह कांग्रेस के घोटालेबाजों पर एक्शन हो रहा है ये पूरा देश देख रहा है”.

प्रधानमंत्री मोदी ने सक्ती के जेठा की सभा मे साय सरकार की कामयाबी का जिक्र करते हुए  भूपेश सरकार की नाकामी बताई, उन्होंने साय और बघेल सरकार के बीच अंतर समझाया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने जनहित के सारे काम रोक दिए थे लेकिन अब विष्णु देव साय हैं तो सारे काम मुझे पूरे करने हैं। उन्होंने साय सरकार के पूरी टीम की तारीफ की और कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए हमने जो गारंटी दी थी उसे हमारे नए मुख्यमंत्री भाई विष्णु देव साय और उनकी टीम ने आते ही ‘कमाल’ कर दिया। सरकार मे आते ही प्रमुख गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा किया। प्रधानमंत्री के “भाई” जैसे आत्मीयता भरे शब्द “ साय सरकार “ पर भरोसे का प्रतीक है। यह बताता है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे पर खरी उतरी है.

धमतरी के श्यामतराई की सभा मे भी प्रधानमंत्री मोदी ने विष्णु देव साय की जमकर तारीफ की और कहा कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद तीसरी बार मेरी सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जायेगा. इससे जुड़ी सारी जानकारियां विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार दिल्ली भेज रही है. यह कहकर मोदी ने केंद्र सरकार से लगातार जीवंत संपर्क एवं विकास को लेकर सतत् प्रयास किए जाने की पुष्टि की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में नई सरकार बनने के पहले 100 दिन में छत्तीसगढ़ के लिए जो फैसले होंगे उसके लिए इससे मदद मिलेगी। उन्होंने नक्सल उन्मूलन की दिशा मे साय सरकार के प्रयासों की सराहना तो की ही साथ ही भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की भी तारीफ की। मोदी ने कहा भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनो को काबू किया है अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है और मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं माओवाद को और नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा. भाजपा ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को 3100 रुपए कीमत और 2 साल का बकाया बोनस देने की गारंटी दी थी यहां विष्णु देव जी की सरकार ने इतने कम समय में ही ये गारंटी पूरी कर हजारों करोड़ों रुपए किसानों तक पहुंचा दिए हैं.

स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विष्णु की सरकार के काम-काज से पूरी तरह संतुष्ट हैं, उन्होंने सार्वजनिक रूप से जनता के बीच सकारात्मक समीक्षा कर यह साफ कर दिया. यह भी सही है कि महज सौ दिन की सरकार ने छत्तीसगढ़ मे जिस तरह से ‘सांय सांय’ फैसले लिए हैं उससे विष्णु देव साय की छवि ‘काम काजी मुख्यमंत्री’ के रूप मे निखर कर आई है। पूत के पाँव पालने के कहावत की तर्ज पर विष्णु सरकार ने जो बेहतरीन आगाज किया है, उसका अंजाम छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता के लिए बेहद सुकून भरा होगा, इसमे कोई संदेह नहीं है.

Jharkhand

4 hours ago

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किन्नर सामाज नें चलाया जागरूकता अभियांन


धनबाद : भारत निर्वाचन आयोग की पूरी कोशिश है कि इस बार लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो। इसके लिए हर वो जतन किए जा रहे हैं, जिससे लोगों तक मतदान के महत्व को बताया जा सके और उन्हें बूथों तक लाया जा सके।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने सड़क पर उतरा किन्‍नर समाज

इस कड़ी में किन्नर समाज भी चुनाव का पर्व, देश का गर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए उतर चुका है। अभी तक बच्चे के जन्म अथवा शादी विवाह में गीत गाकर बधाई मांगने वाला थर्ड जेंडर अब सड़कों पर उतर गीत गा रहे हैं और अपने गीतों के माध्यम से बधाई नहीं बल्कि लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

रोल्‍स रॉयस पर सवार होकर थर्ड जेंडर ने निकाली रैली

गुरूवार की सुबह थर्ड जेंडर की ऐसी ही एक शानदार रैली सड़कों पर निकली। दुनिया की चहेती राेल्स राॅयस कार, बैंड पार्टी, ढोल और किन्नरों की टोली सड़कों पर गीत गाते हुए चल रही थी।

यह जागरुकता अभियान अखिल भारतीय किन्नर समाज, झारखंड प्रदेश की ओर से आयोजित किया गया था। सभी किन्नरों ने सफेद रंग की साड़ी पहन रखी थी।

गीत गाकर समझाया वोट का महत्‍व

इन्होंने अपने गीत के माध्यम से यह बताया कि मतदान नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है। यह देश के विकास में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करता है। किन्नरों ने एक वोट के महत्व को भी समझाया।

थर्ड जेंडर की यह रैली धनबाद शहर के बैंक मोड़, श्रमिक चौक, पूजा टाकिज चौक, डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची। किन्नरों ने कहा कि मतदान जरूरी है।

मतदान के दिन सबसे पहले अपना वोट डालें और फिर अपना काम करें। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।

dinanath

4 hours ago

युवती ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद थाना अंतर्गत झारूडीह में एक 23 वर्षीय युवती ने बाथरूम में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतका के पिता राजेश गोप ने बताया कि वह पेशे से हॉकर हैं. वे अपने काम से बाहर थे. घर से उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. घर पहुंचे तो पाया उनकी बेटी बाथरूम में गिरी पड़ी थी. आनन फानन में युवती को गंभीर हालत में जालान अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राजेश गोप की पुत्री के शादी की बात चल रही थी. उनकी बेटी शादी से इंकार कर रही थी. फिलहाल धनबाद थाना की पुलिस मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई है

Muzaffarpur

4 hours ago

NDA प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण निषाद के नामांकन से एक दिन पूर्व 94 विधानसभा मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की विशाल सम्मेलन सभा

मुजफ्फरपुर: NDA प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण निषाद के नामांकन से एक दिन पूर्व 94 विधानसभा मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की विशाल सम्मेलन सभा, स्थानीय रामदयालू स्थित होटल अतिथि के सभागार में संपन्न हुई। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा अंतर्गत सभी मंडल शक्ति केंद्र एवं बूथ समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता के साथ एनडीए के सभी घटक दलों के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा आप कार्यकर्ताओं के बदौलत मैं आज अपने प्रत्याशी को अस्वस्थ करना चाहता हूं, कि आप अपने मिशन में लगे रहिए सभी कार्यकर्ताओं के दम पर हम लोग आपको 5 लाख वोट से जीता कर भेजेंगे और यही नहीं हमें विश्वास है कि हमारी जीत मुजफ्फरपुर की जीत बिहार में सबसे बड़ी जीत होगी पूरे बिहार में सबसे ज्यादा वोट से अगर कोई जीतेगा तो वह हमारा प्रत्याशी राज भूषण चौधरी निषाद जीतने का काम करेंगे। जिससे एनडीए गठबंधन का मान सम्मान बढ़ेगा और निश्चित तौर पर बिहार से हम इनको भारी बहुमत से जीत दिलाते हैं, और जब केंद्र में सरकार बनेगी तब मुजफ्फरपुर का भी सम्मान किया जाएगा। जिससे मुजफ्फरपुर का मान सम्मान बढ़ेगा और विकास की गति जो धीमी पड़ी हुई है,और स्मार्ट सिटी अंतर्गत जो हम मुजफ्फरपुर को एक आदर्श शहर के रूप में देखना चाहते हैं वह उनके नेतृत्व में पूरा होगा।

वहीं प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने कहा देश के सामने जब कोई चुनौती होती है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश पर कोई संकट आता है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। देश बड़े लक्ष्य तय करता है तब जनता का भरोसा भाजपा पर होता है। जब देश की आकांक्षाएं चरम पर होती हैं, तब भी उसकी पूर्ति के लिए देशवासियों का भरोसा भाजपा पर ही होता है। आज जब भारत विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, तब जनता का भरोसा भाजपा पर है। उन्होंने कहा केंद्र की योजना मिशन शक्ति से देश में महिला सशक्तिकरण का वातावरण तैयार होगा। पीएम विश्वकर्मा योजना से परंपरागत कला से जुड़ी बहनें सशक्त होंगी। गांव के पास ही बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनेंगे तो बेटियां खेलों में कमाल करेंगी। बीते 10 वर्ष साहसिक फैसलों और दूरगामी निर्णयों के साल हैं। सदियों से लटके काम पूरे किए गए हैं। 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण किया। सात दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली। चार दशक बाद वन रैंक वन पेंशन की सौगात मिली है। तीन दशक बाद लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है। दशकों से नए संसद भवन की जरूरत थी उसे भाजपा ने पूरा किया। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह जनता जनार्दन का आर्शीवाद प्राप्त कर अपने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे।

वहीं मौके पर सुरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा का परंपरा है कि कोई भाग जाता है तो पार्टी के एक भी कार्यकर्ता उसके पीछे नहीं जाता है यह हमारे संगठन की विशेषता है और ऐसा हुआ भी है जो गया सो गया और जो मेरा है उन्हीं के बदौलत नरेंद्र मोदी जी के गले में जो माला पहनना है मुजफ्फरपुर का एक फूल राजभूषण निषाद को जिताकर डालना है उन्होंने कहा हमारे पार्टी के सभी कार्यकर्ता नेक हैं और एक हैं साथ ही उन्होंने कहा इस बार मुजफ्फरपुर के मुसलमान भाइयों ने भी ठाना है कि वह इस बार नरेंद्र भाई मोदी के प्रतिनिधि को ही वोट देंगे। उन्होंने कहा इस बार हमें अपने प्रतिनिधि को, खुद को, मुजफ्फरपुर को और देश को मजबूत करने के लिए जिताना है दुनिया के सारे देश हमारे विकास से हतोत्साहित है और वह सभी जानते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व पटल पर नंबर एक हो जाएगा इस कारण विपक्ष के साथ दूसरे देश भी नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते हैं और ऐसे में यह हमारे लिए चुनौती है कि हम अबकी बार 400 पर कर अपार बहुमत से नरेंद्र मोदी जी को जीत दिलाए।

मौके पर मंचासिन पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ने कहा कि आप सभी को मालूम है इस देश के अंदर किसी नेता ने पिछले 10 वर्षों में काम किया है तो वह नरेंद्र मोदी जी हैं और ऐसे में तेजस्वी जी सवाल पूछ रहे हैं प्रधानमंत्री जी से की संविधान को उन्होंने बदलने का प्रयास किया है ऐसे में उन्होंने कहा कि श्रीमान तेजस्वी जी आप बच्चे हैं पढ़ने में आपकी रुचि रहती तो बाबूजी पैरवी करके डीपीएस दिल्ली में दाखिला करवा दिए मगर फिर भी आप नवी तक पास नहीं कर पाए आपको बता दें कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में 25 बदलाव किया और मोदी जी ने 10 वर्षों में केवल आठ बदलाव किया वह भी कैसे राष्ट्र मजबूत हो इसके लिए जीएसटी,और समाज में दलित को कैसे मजबूत किया जाए तो उसके लिए काम किया और आप भ्रम फैला रहे हैं कि दलितों का आरक्षण खत्म हो रहा है आपको शायद याद नहीं होगा जिस कांग्रेस के गोद में आप बैठे हैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर उस कांग्रेस को रो-रोकर छोड़े थे और चार कारण जो अपने त्यागपत्र में लिखा था उसमें एक ओबीसी आयोग नहीं बनाने का भी उन्होंने कारण बताया था और आज आप कह रहे हैं कि भाजपा आरक्षण खत्म कर रही है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारत की राजनीति के मुद्दों में बदलाव आ गया। अब देश की राजनीति में गरीब का विकास, मजदूर का सम्मान और स्वच्छता एवं बेटी बचाओ जैसे विषय मुद्दों के रूप में सामने आ रहे है। मोदी सरकार के पहले कार्याकाल में जहां प्रशासनिक क्षमताओं के साथ, सुरक्षित भारत का परिचय और पारदर्शिता का परिचय दिया। वहीं दूसरे कार्यकाल में दुनिया ने भारत को महाशक्ति माना। अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने की दिशा में कार्य करना है।और मुजफ्फरपुर लोकसभा से जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी डॉ राज भूषण निषाद को 5 लाख वोटों से जीता कर विजयी बनाना है। ताकि केंद्र के साथ जुड़ कर यहां कि आम जनता तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा सके।

वहीं मौके पर संजीव कुमार शर्मा ने कहा उन्होंने कहा कि बीजेपी का विजन विकासवादी है। हमारी सरकार ने हर देशवासी का जीवन आसान किया है।'हमारी पार्टी देश को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है। दशकों तक शासन करने वाली पार्टियों ने इसी राजनीतिक संस्कृति को देश की पहचान बना दी थी। नए भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों तक पहुंच रहा है।'

बैठक को लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह, मुजफ्फरपुर महापौर निर्मला साहू, जदयू जिला अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र प्रसाद सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही, हम जिला अध्यक्ष संजय पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह कुशवाहा, लोकसभा सहसंयोजक मुकेश चंद्रवंशी, जिला प्रभारी नीलम सहनी, विधानसभा प्रभारी प्रभु कुशवाहा, विष्णुकांत झा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस जिला अध्यक्ष अजय सिंह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड जिला अध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, महिला जिला अध्यक्ष जदयू सोनी तिवारी ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश भारद्वाज ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से नंदकिशोर पासवान, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, विजय पाण्डेय, फेंकूराम, डॉ रीतू राज, सैयद नजफ, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, कोमल सिंह, कुमारी ममता, शांतनु शेखर, सभी मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, मौजूद रहे.

Jamshedpur

5 hours ago

जमशेदपुर लोकसभा रिकॉर्ड मतों से जीतेगी भाजपा, विद्युत महतो लगाएंगे जीत की हैट्रिक : दिनेश

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ईचागढ़ के चुनाव प्रभारी दिनेश कुमार ने जमशेदपुर संसदीय सीट को लेकर दावा किया है कि यहाँ भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी. दिनेश कुमार ने कहा कि विद्युत वरण महतो रिकॉर्ड 5 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल करेंगे और जीत की हैट्रिक लगाएंगे. 

कहा की झामुमो शुरू से ही इस सीट पर अनिर्णय की स्थिति में रही है, उनके पास विद्युत वरण महतो को चुनौती देने वाले उम्मीदवार तक नहीं थें. औपचारिकता के लिए समीर मोहंती के नाम का ऐलान किया गया है, जबकि सच्चाई ये है की हार की बदनामी से कोई भी झामुमो के सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. 

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की जमशेदपुर की जनता ने विद्युत महतो के विकास कार्यों और मोदी की गारंटी पर मुहर लगाने का मन बना लिया है, यहाँ जीत की हैट्रिक लगना तय है.

saraikela

5 hours ago

पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु उपायुक्त को प्राचार्य ने लिखा पत्र

सरायकेला : झारखंड प्रदेश में हीट वेव में वृद्धि के साथ जलसंकट भी गहराता जा रहा है। सिंहभूम कॉलेज चांडिल में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है।

 इस महाविद्यालय में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज के लगभग छह हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। 

विद्यार्थियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर एक डीप बोरिंग सह जलमीनार निर्माण का आग्रह किया। 

पत्र का प्रतिलिपि कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, ईचागढ़ विधानसभा के विधायक व चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया गया है।

 मालुम हो कि 24 अप्रैल को उत्कल मेल समाचार पत्र में इस समस्या के संबंध प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया था। 25 अप्रैल सुबह तक महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समाजसेवी सह आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा प्रदत्त जलमीनार को दुरस्त किया गया। विद्यार्थियों के अनुसार कुछ हद तक पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी। प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने कहा कि विद्यार्थियों के समस्या समाधान के लिए कॉलेज प्रबंधन सदैव तत्पर है।