worldhaque

30 min ago

मुंगेर ने लखीसराय को एक विकेट से हराया:बेगूसराय में BCA अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, गोविंद देव बने मैन ऑफ द मैच
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर आयोजित किए जा रहे BCA अंतर जिला हेमन ट्राफी सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अंतर जिला ग्रुप-जी में आज का मुकाबला मुंगेर और लखीसराय के बीच खेला गया। इसमें लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।



निर्धारित 50 ओवर के मैच में लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 243 रन बनाए। लखीसराय की ओर से नीरज शर्मा ने 73 रन, अनुराग ने 68 रन और रवि विनोद ने 57 रन की पारी खेली। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोविंद देव चौधरी ने 5 विकेट और गुलरेज ने 2 विकेट प्राप्त किया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बना कर मैच को 1 विकेट से जीत लिया। मुंगेर की ओर से प्रशांत कुमार ने 52 रन, दिव्यांशु आनंद 44 रन और अमित ने 37 रनों की पारी खेली। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रणय प्रसाद ने 2 विकेट और रंजन कुमार मांझी ने 2 विकेट प्राप्त किया।



शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मुंगेर के गोविंद देव चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह एवं शंकर देव चौधरी ने प्रदान किया।



आज के मैच के अंपायर के रूप में सन्नी कुमार और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतिक भानु, शोभित पासवान एवं निराला कुमार सहित आयोजन समिति के कई अन्य लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल रविवार का मुकाबला जमुई और मुंगेर के बीच खेला जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल की रिपोर्ट

Azamgarh

51 min ago

*आजमगढ़ : सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में किया टॉप , जिले में एकता मिश्रा का हाई स्कूल में रहा छठवां स्थान*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा सहनी को बोर्ड द्वारा की गई। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं ने स्वजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित आर डी इंटर मीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में टॉप किया है ,तो वही चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी की छात्रा एकता मिश्रा का हाई स्कूल में जिला में छठवां स्थान प्राप्त करके फूलपुर तहसील का नाम रोशन किया है ।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित एम आर डी इंटर कालेज के इंटरमीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले के टॉपर सूर्यकांत सिंह पुत्र बिनोद सिंह फूलपुर तहसील के बसही गांव के रहने वाले है । इनके पिता बिनोद किसान है । माता रेनू सिंह गृहणी है । जिले के टॉपर सूर्यकांत सिंह का कहना है कि इंटरमीडिएट में जिले में टॉप करने से हमारे परिवार और कालेज में खुशी की लहर व्याप्त है । मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरु जनों को देना चाहता हू । उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं जिले में टॉप किया हु । मेरा लक्ष्य पढ़ाई करके आइएएस बनना चाहता हूं।

वही चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी की छात्रा एकता मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है । एकता मिश्रा पुत्री शिव प्रकाश मिश्रा चकगुलरा सौदमा ,तहसील फूलपुर की निवासिनी है । इनके पिता अंबेडकर नगर में ग्राम पंचायत अधिकारी है । इनकी माता शशि किरन मिश्रा घर पर रहकर गृहणी का काम करती है । एकता मिश्रा का कहना है कि हाईस्कूल में हमे जिले में छठवां स्थान मिला है । यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है । मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा गुरु जनों को जाता है । इनके मार्ग दर्शन से ही हमे इतनी बड़ी सफलता मिली है ।

एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी के प्रबन्धक बिनोद यादव के द्वारा जिले के टॉपर सुर्य कांत सिंह का सम्मान समारोह किया गया । इस दौरान प्रबन्धक बिनोद यादव ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है । जिले में सूर्यकांत सिंह का इंटरमीडिएट में टॉपर बनना स्कूल के शिक्षकों और उनके माता पिता की मेहनत है । ये सभी बधाई के पात्र है।

चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी के प्रबन्धक अजय कुमार यादव का कहना है कि एकता मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है । यह बड़े ही विद्यालय के लिए गर्व की बात है ।

Azamgarh

53 min ago

*आजमगढ़::संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिला लालगंज के पल्हना मंडल में संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी लालगंज ने संविधान के निर्माता बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम के रूप में मना रही है। बाबा साहब ने जो काम अधूरा छोड़ा था उसको हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का काम किया है।जब से देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है तब से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलकर दलित समाज के लिए काम किया हो चाहे वह राशन हो, शौचालय हो या फिर किसान सम्मान निधि जैसे अनेकों काम हो वह सब मिला है।पहले की सरकारों ने जीतने भी योजनाओ को चलाया वह सिर्फ कागजों में रह गई किसी भी गरीब को उसका लाभ नही मिला।बाबा साहब के अधूरे काम को किसी ने पूरा किया है तो वह नरेंद्र मोदी ने किया है।बाबा साहब जिस जाति से आते थे,उस समाज को उन दिनों समाज में अछूत माना जाता था।ऐसे में उन्होंने भेदभावपूर्ण और उपेक्षा भरे व्यवहार का सामना किया।इसके बाद उन्होंने पूरा जीवन दलितों, शोषितो और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। दलितों के मसीहा अम्बेडकर महान चिंतक समाज सुधारक,न्यायविद व अर्थशास्त्री भी थे। बाबा साहब के विचारो को उनकी प्रगतिशील सोच को आगे बढ़ाने का काम अगर कोई करेगा तो वह समाज का युवा ही करेगा।

इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,लालगंज की सांसद संगीता आजाद,पूर्व सांसद नीलम सोनकर,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद,ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू,मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह,दिनेश सिंह,केशव सिंह आदि उपस्थित रहें।

Azamgarh

54 min ago

*राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के बूढनपुर नगर पंचायत मे राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024,25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन एस के बी एम इंटर कालेज दिलदार नगर गाजीपुर में किया गया था। जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में सिद्धि सिंह, को गोल्ड मेडल, शिवासी भारती को सिल्वर, आर एन गुप्ता, अभिनय गुप्ता इशांत, मनीष रजनीश निषाद को गोल्ड मेडल देकर, व रजनीश निषाद, को सिल्वर लकी को ब्रोंज देकर सम्मानित किया गया।आजमगढ़ के किक बॉक्सिंग जिला सचिव राम प्रवेश ने बताया कि आजमगढ़ जिले के बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया। जिसमे 5 बच्चों का राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। खेल कूद से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। खेल कूद मे अपार संभावनाएं होती है। इस मौके पर अभिभावक लोगों द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर रवि किरण सिंह, उपेंद्र राम, मुन्ना गुप्ता महेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Chhattisgarh

55 min ago

श्री सीमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, आस-पास की सीमेंट कंपनियों के दमकल आग बुझाने में जुटे

बलौदाबाजार- खपराडीह स्थित श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई है. आग की वजह से उठता काला धुआं दूर से देखा जा सकता है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा है.

बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर एएफआर सेक्शन में खुले में डंप किए गए कचरे में यह आग लगी है, जिसका धुंआ फैल गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग लगने से कंपनी सहित आसपास के गाँव में हड़कंप की स्थिति है. आग बुझाने की कवायद में आसपास सीमेंट संयंत्रों से दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई हैं.

आगजनी की बड़ी घटना के बाद भी सीमेंट कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. कंपनी के अधिकारियों ने न तो थाने में सूचना दी है, और न ही संपर्क करने पर कोई जवाब दे रहे हैं. सुहेला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है. बहरहाल, भीषण गर्मी के बीच डंप में आग लगना सीमेंट कंपनी की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिसकी जांच होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

Kannuaj

56 min ago

*यूपी बोर्ड परीक्षा में कन्नौज के मेघावियों ने प्रदेश की मेरिड सूची में फहराया अपना परचम, शिक्षको के अलावा परिजनों ने भी मनाया जश्न*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के तिर्वा नगर में संचालित विद्यालयों के मेघावियों ने साबित कर दी। प्रदेश की मेरिड सूची (टॉप 10) में तिर्वा नगर के 5 विद्यालयों ने इस बार अपना स्थान बनाया है।इन विद्यालयों में सबसे पहले सरस्वती विद्या मंदिर, महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, तिर्वा का नाम प्रदेश स्तर पर दर्ज हुआ है।

बता दें कि शनिवार को यूपी बोर्ड इलाहाबाद से इंटर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।

कन्नौज जिले में एक मेघावी तालग्राम की चांदनी को छोड़कर शेष मेघावी कन्नौज जिले में तिर्वा नगर के विद्यालयों के रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा से 16 मेघावियो ने अपनी जगह मेरिड सूची में टॉप मेधावियों के रूप में बनाई है। जबकि दो मेधावियों जिनमें एक हाईस्कूल और एक इंटर का मेघावी यूपी की टॉप टेन सूची में रहा। उपरोक्त विद्यालय से शास्त्री नगर तिर्वा निवासी अनूप शर्मा के पुत्र अनिकेत शर्मा ने इंटर की टॉप 10 सूची में चौथी रैंक पाई है। अनिकेत को 500 में 486अंक मिले हैं। अनिकेत आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। सफलता के श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार को देने की बात भी अनिकेत ने कही।

इसी प्रकार हाईस्कूल में बलनपुर के निकट बद्धा पुर्वा गांव निवासी रामनरेश और आशा देवी के पुत्र अंशू राजपूत ने 600 में 586 अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में पांचवा स्थान पाया। अंशू इंजीनियर बनना चाहता है। सफलता के श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के गुरुजनों को दे रहा है। बेटे की सफलता की खुशी मिलते ही स्कूल पहुंची अंशू की मां आशा देवी अपनी गोद में एक बच्ची को लिए हुए खुशी से फूली नहीं समा रहें थीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य भी पहली बार विद्यालय द्वारा इतिहास बनाने की बात कह रहे हैं।इसी प्रकार महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में सर्वेश कुमार और सुमन देवी राजपूत की बेटी कंचन राजपूत ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में 6 वीं रैंक पाई है। कंचन ने 600 में 585 अंक पाए हैं। यहां प्रबंधक अजीत भदौरिया और प्रधानाचार्य राम कृपाल के साथ अन्य गुरुजनों की बीच कंचन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिवार को देते हुए अधिकारी बनने के बात कहीं है।

इसी विद्यालय से साक्षी कुशवाहा पुत्री राजेश कुशवाहा निवासी कालिका नगर तिर्वा ने 600 में 582 अंक पाकर जिले में टॉप किया है।

इसी प्रकार महेंद्र नीलम जनता इण्टर कॉलेज में प्रदेश की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल में रपरा ओसेर गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र शिवशंकर यादव ने दसवां स्थान पाया है। 600 में 581 अंक पाने वाले मेघावी मनीष सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दे रहे हैं। इसी कॉलेज की दिव्यांशी चौहान ने भी 96 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अपना परचम फहराया है। गौतम बुद्ध इण्टर कॉलेज तिर्वा में भी देवेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान पाया है। देवेश ने 600 में 581अंक पाये हैं।इसी प्रकार किसान इंटर कॉलेज तिर्वा में संब्रद्धि वाजपेई ने 600 में 581अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान पाया है।

इस प्रकार बोर्ड एग्जाम में कन्नौज के तिर्वा से 5 विद्यालयों के 6 बच्चों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

आपको बता दें कि, इसी प्रकार जिले के जिला टाप करने वाले और प्रदेश स्तर पर विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले अन्य मेधावियों में सरस्वती विद्यामंदिर के कक्षा 10 के मेधावियों में अधिराज सिंह 584 अंक, छितिज सिंह 584, ऋतिक कुमार 583, अक्षय गुप्ता 582, खुशी राजपूत 582, अभिषेक कुमार, अरुण राजपूत, और राहुल कुमार ने 581=581 अंक पाकर प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया है।

इंटर में विद्या मंदिर के मेधावियों में हर्ष वर्धन राठौर ने 484, हर्षित अवस्थी 482, अखंड प्रताप सिंह चौहान पुत्र विवेक चौहान ने 481नवां स्थान, के अलावा अमित यादव, अंकेत यादव, और तान्या भदौरिया ने 480=480अंक पाकर इंटर की परीक्षा में प्रदेश की सूची में अपनी जगह बनाई है।सभी मेधावियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य , अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा अपने परिवार के लोगो के साथ जश्न मनाया है।

गौतम बुद्ध कॉलेज तिर्वा में देवेश के मेरिड में स्थान प्राप्त करने के अलावा विद्यालय के अन्य मेधावियों में कक्षा 10 में देवेश 575 अंक, हर्ष राजपूत 570, दीपांशी 566, जया 555, हिमांशु 548, कामिनी 527, राखी 525, प्रांशी 520, अमन कुमार 518अंक पाकर टॉप पर रहे।

इंटर में सुमित 473, शिवानी 457, मोना यादव 432, संध्या 430, तान्या 422, प्रिया 419, रोली 417, अंशिका 412, बंदना 409, राखी 409, पलक 408अंक पाकर जिला में टॉप रहीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह आदि ने सफल बच्चो को बढ़ाई डी है।

इसी प्रकार महाराणा कॉलेज के टॉप मेघावियों में इंटर में आकांक्षा 477अंक, शिवओम 476, गजेंद्र और शिवानी ने 471, धर्मजीत और शीलू राजपूत ने 470, प्रिया 469, अनन्या और शवनम ने 466, सारिका 465, अपूर्वा 463, आकांक्षा और स्नेहा राजपूत ने 459, खुशी राठौर और प्राची ने 458एक पाकर टॉप किया।

महेंद्र नीलम कॉलेज मे हाई स्कूल में सिफा 575, प्राची 572, नीतेश 571, संजय 558, शालिनी 553, रजनेश 550/600अंक पाकर हाई स्कूल में जिले में टॉप रहे।इंटर में रिया 448, समीक्षा, सौम्या, कुमकुम ने 483 अंक, दिव्यांशी 480, सपना 474, ईशु 473, मालती 469, खुशबू 467, पलक 465, नम्रता और मारिया ने 500में 464 अंक पाकर जिला में टाप किया है।आपको बाटा दें, कि पूरे दिन विद्यालयों में जश्न के सिलसिला जारी रहा।

विद्या मंदिर के स्कूल स्टाफ के अलावा प्रबंध समिति के लोगो ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है। महेंद्र नीलम कॉलेज में भी प्रधानाचार्य मदन चतुर्वेदी ने सभी सफल प्रतिभागियों की बधाई दी है। सभी उपरोक्त विद्यालयों में देर सायं तक जश्न मना कर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

Chhattisgarh

56 min ago

पहले चरण में कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोट, ये चुनाव बदलाव का है : सचिन पायलट

रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार दोपहर को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पहले चरण के म​तदान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोट, ये चुनाव बदलाव का है.

प्रदेश प्रभारी पायलट एयरपोर्ट से सीधे डोंगरगांव के विकासखंड ग्राम मोहड़ के लिए रवाना हुए. वे शाम को डोंगरगांव पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. वहां से शाम को ही ग्राम हथौद विखं गुरूर जिला बालोद के लिए रवाना होंगे. ग्राम हथौद पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे.

इस दौरान पहले चरण के मतदान पर मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि पहले चरण का मतदान कम हुआ है. हमें सकारात्मक रिपोर्ट्स आई है और हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बता रही की ये चुनाव बदलाव का चुनाव है. हमारी दावेदारी दो और चरणों पर मजबूत होगी. तमाम चुनौतियों के बाद कांग्रेस के पक्ष में वोट पड़े है. कांग्रेस और इंडिया अलाइंस जीतेगा. कवासी लखमा बड़े बहुमत से जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों में चौंकाने वाले नतीजे हो सकते हैं. हमारी सारी गारंटी को जनता पसंद कर रही. राजस्थान में भाजपा के प्रत्याशी ठीक से चुनाव नहीं लड़ पाए. बीजेपी को अहसास है की जुमलों से वो नहीं जीत सकते. सचिन पायलट ने दूसरे और तीसरे चरण की रणनीति पर कहा कि बीजेपी बैक फूट पर है. बीजेपी साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ है. राहुल गांधी ने भाजपा के परिणामों का जो संख्या बल दिया है वो सच होता दिखा रहा है.

भाजपा के राष्ट्रवाद वाले पोस्टर और कांग्रेस के मुद्दों पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के मुद्दे जनता के सामने है. भाजपा को 10 साल के कामों के रिपोर्ट कार्ड का जवाब देना चाहिए. भाजपा 10 साल के वादे का जवाब दें. सचिन पायलट ने कहा कि आक्रमण और प्रतिशोध की भावना की राजनीति को लोग पसंद नहीं करते.

Ayodhya

1 hour ago

*तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सिखाए जाएंगे आत्मरक्षा के गुण*

अयोध्या- बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के तीन दिवसीय कैंप लगाया गया। श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान द्वारा राणी सती मंदिर मसौधा में कैंप का उद्घाटन कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बालक व बालिकाओं सहित स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष हरिओम ने कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का मार्ल्यापर्ण व अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया । प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक नेहा रंजन द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के लिए जुडो कराटे जैसी ट्रेनिंग दी जाएगी।कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को आत्मरक्षा के गुण के साथ एक महत्वपूर्ण सबक देता है, वह है अनुशासन और जिम्मेदारी। बच्चे समाज का भविष्य है। बच्चों को आत्म-अनुशासित व अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार बनाना चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों बच्चों में आत्मविश्वास, आत्म-अनुशासन और आत्म-सम्मान के साथ-साथ दूसरों के प्रति सम्मान विकसित होता है।

श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान की प्रबंधक उर्मिला सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा एक बुनियादी अधिकार है जो बच्चों सहित सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। आज के समाज में बच्चों को आत्मरक्षा सिखाना एक ऐसी चीज़ है जिसे हम अक्सर नज़रअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवश्यकता होने पर हमारे बच्चे अपना बचाव कर सकें। जिसको लेकर बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है।भाजपा मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष रीना द्विवेदी ने कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हमलों के खिलाफ खुद का बचाव करने का गुण सिखाता है बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उनके लिए विभिन्न लाभ भी जगाती है।इस दौरान शशि रानी शर्मा, एकता भटनागर, शांति गुप्ता, रूबी रावत, सोनाली गौड़, शांती शर्मा, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में बच्चे व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ayodhya

1 hour and 2 min ago

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया आवश्यक निर्देश

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में सामान्य से उच्च तापमान होने की संभावना के कारण लू का तेज और लम्बा दौर, खासकर अप्रैल और जून 2024 के बीच रहने का पूर्वानुमान किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी/लू/हीट वेव के कारण नागरिक/मतदाताओं को स्वास्थ्य जनित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यक है कि इनसे बचते हुए अधिकाधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए मतदान दलों एवं मतदाताओं के मध्य हीट वेव से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में जागरूकता सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि माननीय आयोग द्वारा जनपद की विधान सभा अयोध्या,मिल्कीपुर,बीकापुर व रुदौली में मतदान दिवस 20 मई, 2024 व गोसाईगंज में 25 मई 2024 तय किए गए हैं। इन दिवसों पर भीषण गर्मी की सम्भावना है। पोलिंग पार्टी प्रस्थान एवं मतदान दिवसों पर सभी मतदान कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एव अपने साथ तेज धूप से बचाव हेतु छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें। अपने साथ पीने योग्य शीतल जल का बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओ0आर0एस0 का प्रयोग कर अपने आपको तरो ताजा रखें। तेज धूप से बचने हेतु अन्य protective care  जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें। अत्याधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इससे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है। बासी भोजन से बचें, हल्के एवं ताजे बने भोजन लें।

प्रत्येक मतदान दल को First-aid किट प्रदान की जाएगी, आवश्यकतानुसार उसमें उपलब्ध ओ0आर0एस0 मतदान दल के कर्मियों अथवा जरूरतमंद मतदाताओं को मानक के अनुसार जल में घोलकर पिला दें। प्रत्येक मतदेय स्थल पर छाया की व्यवस्था करा दें तथा वहां पर्याप्त संख्या में कुर्सी, दरी आदि रखवा दें ताकि तेज धूप से बचने के लिए मतदाता अपनी बारी आने तक छाया में इंतजार कर सकें। छाया की व्यवस्था इस प्रकार करें कि मतदेय स्थलों के ठीक सामने लगने वाली कतार छाया में ही स्थित हो। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, महिलाओं जिनके साथ छोटे बच्चे हों तथा निःशक्त व्यक्तियों के लिए मतदान में प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें भीषण गर्मी में अधिक देर तक अपने घर के बाहर न रहना पड़े। ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक 4-5 मतदाताओं के उपरान्त कुर्सी की व्यवस्था भी कतार के बगल में रखी जाए ताकि उन्हें अधिक असुविधा का सामना न करना पड़े। मतदान केन्द्र पर हर हाल में पेयजल की उपलब्धता रहे, यथासंभव कतारबद्ध वरिष्ठ नागरिकों, निःशक्तजनों आदि के लिए स्वयंसेवियों के माध्यम से लगातार पानी पिलाने की व्यवस्था भी की जाए। स्वयसेवी के रूप में किसी राजनैतिक व्यक्ति/कार्यकर्ता/उम्मीदवार से संबद्ध व्यक्ति को कदापि अनुमन्य न किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं से अपेक्षा है कि मतदान दिवस को सुबह तेज धूप निकलने से पहले अधिक सख्या में मतदेय स्थलों पर कतारबद्ध होकर मतदान करें। यदि किसी कारण से धूप के समय मतदान करना पड़ता है तो अपनी सुरक्षा के लिए सर को ढकने हेतु सूती गमछा/वस्त्र तथा छाते का प्रयोग करें। पीने का पानी आवश्यकतानुसार साथ रख सकते हैं। जरूरत होने पर मतदान दल के पास उपलब्ध ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर पीने से तुरन्त राहत प्राप्त कर सकते हैं। हीट स्ट्रोक के सम्बन्ध में डूज एण्ड डोंट का हैण्ड बिल तैयार कराकर सभी मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करा दिया जाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक पैरा मेडिकल स्टाफ भी रखने का प्रयास किया जाए जो आवश्यक दवायें साथ रखे। मतदान के लिए मतदेय स्थल पर आते समय अपनी मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ में लाएं। इससे मतदान की प्रक्रिया शीघ्रता से सम्पन्न हो जाएगी।

Ayodhya

1 hour and 4 min ago

*फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने अयोध्या में आकर रामलला का किया दर्शन*

अयोध्या- फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने रामलला का लिया आशीर्वाद,परिवार के साथ रामलला के दरबार पहुंचे थे अभिनेता रितेश देशमुख,रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी साथ में थी मौजूद, परिवार के साथ रामलला का लिया आशीर्वाद।

राम जन्म भूमि परिसर में रितेश देशमुख को देखकर लोगों ने लगाया जोर-जोर से जय श्री राम के नारे, कल लखनऊ में चल रहे आईपीएल मैच को देखने के लिए पहुंचे थे रितेश देशमुख, आज सड़क मार्ग से पहुंचे हैं रामनगरी, किया रामलला का दर्शन पूजन,अयोध्या में दर्शन पूजन कर मुंबई हुए रवाना।

worldhaque

30 min ago

मुंगेर ने लखीसराय को एक विकेट से हराया:बेगूसराय में BCA अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, गोविंद देव बने मैन ऑफ द मैच
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर आयोजित किए जा रहे BCA अंतर जिला हेमन ट्राफी सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अंतर जिला ग्रुप-जी में आज का मुकाबला मुंगेर और लखीसराय के बीच खेला गया। इसमें लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।



निर्धारित 50 ओवर के मैच में लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 243 रन बनाए। लखीसराय की ओर से नीरज शर्मा ने 73 रन, अनुराग ने 68 रन और रवि विनोद ने 57 रन की पारी खेली। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोविंद देव चौधरी ने 5 विकेट और गुलरेज ने 2 विकेट प्राप्त किया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बना कर मैच को 1 विकेट से जीत लिया। मुंगेर की ओर से प्रशांत कुमार ने 52 रन, दिव्यांशु आनंद 44 रन और अमित ने 37 रनों की पारी खेली। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रणय प्रसाद ने 2 विकेट और रंजन कुमार मांझी ने 2 विकेट प्राप्त किया।



शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मुंगेर के गोविंद देव चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह एवं शंकर देव चौधरी ने प्रदान किया।



आज के मैच के अंपायर के रूप में सन्नी कुमार और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतिक भानु, शोभित पासवान एवं निराला कुमार सहित आयोजन समिति के कई अन्य लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल रविवार का मुकाबला जमुई और मुंगेर के बीच खेला जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल की रिपोर्ट

Azamgarh

51 min ago

*आजमगढ़ : सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में किया टॉप , जिले में एकता मिश्रा का हाई स्कूल में रहा छठवां स्थान*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा सहनी को बोर्ड द्वारा की गई। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं ने स्वजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित आर डी इंटर मीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में टॉप किया है ,तो वही चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी की छात्रा एकता मिश्रा का हाई स्कूल में जिला में छठवां स्थान प्राप्त करके फूलपुर तहसील का नाम रोशन किया है ।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित एम आर डी इंटर कालेज के इंटरमीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले के टॉपर सूर्यकांत सिंह पुत्र बिनोद सिंह फूलपुर तहसील के बसही गांव के रहने वाले है । इनके पिता बिनोद किसान है । माता रेनू सिंह गृहणी है । जिले के टॉपर सूर्यकांत सिंह का कहना है कि इंटरमीडिएट में जिले में टॉप करने से हमारे परिवार और कालेज में खुशी की लहर व्याप्त है । मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरु जनों को देना चाहता हू । उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं जिले में टॉप किया हु । मेरा लक्ष्य पढ़ाई करके आइएएस बनना चाहता हूं।

वही चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी की छात्रा एकता मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है । एकता मिश्रा पुत्री शिव प्रकाश मिश्रा चकगुलरा सौदमा ,तहसील फूलपुर की निवासिनी है । इनके पिता अंबेडकर नगर में ग्राम पंचायत अधिकारी है । इनकी माता शशि किरन मिश्रा घर पर रहकर गृहणी का काम करती है । एकता मिश्रा का कहना है कि हाईस्कूल में हमे जिले में छठवां स्थान मिला है । यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है । मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा गुरु जनों को जाता है । इनके मार्ग दर्शन से ही हमे इतनी बड़ी सफलता मिली है ।

एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी के प्रबन्धक बिनोद यादव के द्वारा जिले के टॉपर सुर्य कांत सिंह का सम्मान समारोह किया गया । इस दौरान प्रबन्धक बिनोद यादव ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है । जिले में सूर्यकांत सिंह का इंटरमीडिएट में टॉपर बनना स्कूल के शिक्षकों और उनके माता पिता की मेहनत है । ये सभी बधाई के पात्र है।

चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी के प्रबन्धक अजय कुमार यादव का कहना है कि एकता मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है । यह बड़े ही विद्यालय के लिए गर्व की बात है ।

Azamgarh

53 min ago

*आजमगढ़::संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिला लालगंज के पल्हना मंडल में संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी लालगंज ने संविधान के निर्माता बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता मिलन कार्यक्रम के रूप में मना रही है। बाबा साहब ने जो काम अधूरा छोड़ा था उसको हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का काम किया है।जब से देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है तब से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलकर दलित समाज के लिए काम किया हो चाहे वह राशन हो, शौचालय हो या फिर किसान सम्मान निधि जैसे अनेकों काम हो वह सब मिला है।पहले की सरकारों ने जीतने भी योजनाओ को चलाया वह सिर्फ कागजों में रह गई किसी भी गरीब को उसका लाभ नही मिला।बाबा साहब के अधूरे काम को किसी ने पूरा किया है तो वह नरेंद्र मोदी ने किया है।बाबा साहब जिस जाति से आते थे,उस समाज को उन दिनों समाज में अछूत माना जाता था।ऐसे में उन्होंने भेदभावपूर्ण और उपेक्षा भरे व्यवहार का सामना किया।इसके बाद उन्होंने पूरा जीवन दलितों, शोषितो और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। दलितों के मसीहा अम्बेडकर महान चिंतक समाज सुधारक,न्यायविद व अर्थशास्त्री भी थे। बाबा साहब के विचारो को उनकी प्रगतिशील सोच को आगे बढ़ाने का काम अगर कोई करेगा तो वह समाज का युवा ही करेगा।

इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,लालगंज की सांसद संगीता आजाद,पूर्व सांसद नीलम सोनकर,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद,ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू,मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह,दिनेश सिंह,केशव सिंह आदि उपस्थित रहें।

Azamgarh

54 min ago

*राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के बूढनपुर नगर पंचायत मे राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024,25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन एस के बी एम इंटर कालेज दिलदार नगर गाजीपुर में किया गया था। जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में सिद्धि सिंह, को गोल्ड मेडल, शिवासी भारती को सिल्वर, आर एन गुप्ता, अभिनय गुप्ता इशांत, मनीष रजनीश निषाद को गोल्ड मेडल देकर, व रजनीश निषाद, को सिल्वर लकी को ब्रोंज देकर सम्मानित किया गया।आजमगढ़ के किक बॉक्सिंग जिला सचिव राम प्रवेश ने बताया कि आजमगढ़ जिले के बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया। जिसमे 5 बच्चों का राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। खेल कूद से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। खेल कूद मे अपार संभावनाएं होती है। इस मौके पर अभिभावक लोगों द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर रवि किरण सिंह, उपेंद्र राम, मुन्ना गुप्ता महेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Chhattisgarh

55 min ago

श्री सीमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, आस-पास की सीमेंट कंपनियों के दमकल आग बुझाने में जुटे

बलौदाबाजार- खपराडीह स्थित श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई है. आग की वजह से उठता काला धुआं दूर से देखा जा सकता है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा है.

बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर एएफआर सेक्शन में खुले में डंप किए गए कचरे में यह आग लगी है, जिसका धुंआ फैल गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग लगने से कंपनी सहित आसपास के गाँव में हड़कंप की स्थिति है. आग बुझाने की कवायद में आसपास सीमेंट संयंत्रों से दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई हैं.

आगजनी की बड़ी घटना के बाद भी सीमेंट कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. कंपनी के अधिकारियों ने न तो थाने में सूचना दी है, और न ही संपर्क करने पर कोई जवाब दे रहे हैं. सुहेला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है. बहरहाल, भीषण गर्मी के बीच डंप में आग लगना सीमेंट कंपनी की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिसकी जांच होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

Kannuaj

56 min ago

*यूपी बोर्ड परीक्षा में कन्नौज के मेघावियों ने प्रदेश की मेरिड सूची में फहराया अपना परचम, शिक्षको के अलावा परिजनों ने भी मनाया जश्न*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के तिर्वा नगर में संचालित विद्यालयों के मेघावियों ने साबित कर दी। प्रदेश की मेरिड सूची (टॉप 10) में तिर्वा नगर के 5 विद्यालयों ने इस बार अपना स्थान बनाया है।इन विद्यालयों में सबसे पहले सरस्वती विद्या मंदिर, महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, तिर्वा का नाम प्रदेश स्तर पर दर्ज हुआ है।

बता दें कि शनिवार को यूपी बोर्ड इलाहाबाद से इंटर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।

कन्नौज जिले में एक मेघावी तालग्राम की चांदनी को छोड़कर शेष मेघावी कन्नौज जिले में तिर्वा नगर के विद्यालयों के रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा से 16 मेघावियो ने अपनी जगह मेरिड सूची में टॉप मेधावियों के रूप में बनाई है। जबकि दो मेधावियों जिनमें एक हाईस्कूल और एक इंटर का मेघावी यूपी की टॉप टेन सूची में रहा। उपरोक्त विद्यालय से शास्त्री नगर तिर्वा निवासी अनूप शर्मा के पुत्र अनिकेत शर्मा ने इंटर की टॉप 10 सूची में चौथी रैंक पाई है। अनिकेत को 500 में 486अंक मिले हैं। अनिकेत आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। सफलता के श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार को देने की बात भी अनिकेत ने कही।

इसी प्रकार हाईस्कूल में बलनपुर के निकट बद्धा पुर्वा गांव निवासी रामनरेश और आशा देवी के पुत्र अंशू राजपूत ने 600 में 586 अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में पांचवा स्थान पाया। अंशू इंजीनियर बनना चाहता है। सफलता के श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के गुरुजनों को दे रहा है। बेटे की सफलता की खुशी मिलते ही स्कूल पहुंची अंशू की मां आशा देवी अपनी गोद में एक बच्ची को लिए हुए खुशी से फूली नहीं समा रहें थीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य भी पहली बार विद्यालय द्वारा इतिहास बनाने की बात कह रहे हैं।इसी प्रकार महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में सर्वेश कुमार और सुमन देवी राजपूत की बेटी कंचन राजपूत ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में 6 वीं रैंक पाई है। कंचन ने 600 में 585 अंक पाए हैं। यहां प्रबंधक अजीत भदौरिया और प्रधानाचार्य राम कृपाल के साथ अन्य गुरुजनों की बीच कंचन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिवार को देते हुए अधिकारी बनने के बात कहीं है।

इसी विद्यालय से साक्षी कुशवाहा पुत्री राजेश कुशवाहा निवासी कालिका नगर तिर्वा ने 600 में 582 अंक पाकर जिले में टॉप किया है।

इसी प्रकार महेंद्र नीलम जनता इण्टर कॉलेज में प्रदेश की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल में रपरा ओसेर गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र शिवशंकर यादव ने दसवां स्थान पाया है। 600 में 581 अंक पाने वाले मेघावी मनीष सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दे रहे हैं। इसी कॉलेज की दिव्यांशी चौहान ने भी 96 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अपना परचम फहराया है। गौतम बुद्ध इण्टर कॉलेज तिर्वा में भी देवेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान पाया है। देवेश ने 600 में 581अंक पाये हैं।इसी प्रकार किसान इंटर कॉलेज तिर्वा में संब्रद्धि वाजपेई ने 600 में 581अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 सूची में दसवां स्थान पाया है।

इस प्रकार बोर्ड एग्जाम में कन्नौज के तिर्वा से 5 विद्यालयों के 6 बच्चों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

आपको बता दें कि, इसी प्रकार जिले के जिला टाप करने वाले और प्रदेश स्तर पर विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले अन्य मेधावियों में सरस्वती विद्यामंदिर के कक्षा 10 के मेधावियों में अधिराज सिंह 584 अंक, छितिज सिंह 584, ऋतिक कुमार 583, अक्षय गुप्ता 582, खुशी राजपूत 582, अभिषेक कुमार, अरुण राजपूत, और राहुल कुमार ने 581=581 अंक पाकर प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया है।

इंटर में विद्या मंदिर के मेधावियों में हर्ष वर्धन राठौर ने 484, हर्षित अवस्थी 482, अखंड प्रताप सिंह चौहान पुत्र विवेक चौहान ने 481नवां स्थान, के अलावा अमित यादव, अंकेत यादव, और तान्या भदौरिया ने 480=480अंक पाकर इंटर की परीक्षा में प्रदेश की सूची में अपनी जगह बनाई है।सभी मेधावियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य , अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा अपने परिवार के लोगो के साथ जश्न मनाया है।

गौतम बुद्ध कॉलेज तिर्वा में देवेश के मेरिड में स्थान प्राप्त करने के अलावा विद्यालय के अन्य मेधावियों में कक्षा 10 में देवेश 575 अंक, हर्ष राजपूत 570, दीपांशी 566, जया 555, हिमांशु 548, कामिनी 527, राखी 525, प्रांशी 520, अमन कुमार 518अंक पाकर टॉप पर रहे।

इंटर में सुमित 473, शिवानी 457, मोना यादव 432, संध्या 430, तान्या 422, प्रिया 419, रोली 417, अंशिका 412, बंदना 409, राखी 409, पलक 408अंक पाकर जिला में टॉप रहीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह आदि ने सफल बच्चो को बढ़ाई डी है।

इसी प्रकार महाराणा कॉलेज के टॉप मेघावियों में इंटर में आकांक्षा 477अंक, शिवओम 476, गजेंद्र और शिवानी ने 471, धर्मजीत और शीलू राजपूत ने 470, प्रिया 469, अनन्या और शवनम ने 466, सारिका 465, अपूर्वा 463, आकांक्षा और स्नेहा राजपूत ने 459, खुशी राठौर और प्राची ने 458एक पाकर टॉप किया।

महेंद्र नीलम कॉलेज मे हाई स्कूल में सिफा 575, प्राची 572, नीतेश 571, संजय 558, शालिनी 553, रजनेश 550/600अंक पाकर हाई स्कूल में जिले में टॉप रहे।इंटर में रिया 448, समीक्षा, सौम्या, कुमकुम ने 483 अंक, दिव्यांशी 480, सपना 474, ईशु 473, मालती 469, खुशबू 467, पलक 465, नम्रता और मारिया ने 500में 464 अंक पाकर जिला में टाप किया है।आपको बाटा दें, कि पूरे दिन विद्यालयों में जश्न के सिलसिला जारी रहा।

विद्या मंदिर के स्कूल स्टाफ के अलावा प्रबंध समिति के लोगो ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है। महेंद्र नीलम कॉलेज में भी प्रधानाचार्य मदन चतुर्वेदी ने सभी सफल प्रतिभागियों की बधाई दी है। सभी उपरोक्त विद्यालयों में देर सायं तक जश्न मना कर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

Chhattisgarh

56 min ago

पहले चरण में कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोट, ये चुनाव बदलाव का है : सचिन पायलट

रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार दोपहर को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पहले चरण के म​तदान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोट, ये चुनाव बदलाव का है.

प्रदेश प्रभारी पायलट एयरपोर्ट से सीधे डोंगरगांव के विकासखंड ग्राम मोहड़ के लिए रवाना हुए. वे शाम को डोंगरगांव पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. वहां से शाम को ही ग्राम हथौद विखं गुरूर जिला बालोद के लिए रवाना होंगे. ग्राम हथौद पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे.

इस दौरान पहले चरण के मतदान पर मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि पहले चरण का मतदान कम हुआ है. हमें सकारात्मक रिपोर्ट्स आई है और हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बता रही की ये चुनाव बदलाव का चुनाव है. हमारी दावेदारी दो और चरणों पर मजबूत होगी. तमाम चुनौतियों के बाद कांग्रेस के पक्ष में वोट पड़े है. कांग्रेस और इंडिया अलाइंस जीतेगा. कवासी लखमा बड़े बहुमत से जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों में चौंकाने वाले नतीजे हो सकते हैं. हमारी सारी गारंटी को जनता पसंद कर रही. राजस्थान में भाजपा के प्रत्याशी ठीक से चुनाव नहीं लड़ पाए. बीजेपी को अहसास है की जुमलों से वो नहीं जीत सकते. सचिन पायलट ने दूसरे और तीसरे चरण की रणनीति पर कहा कि बीजेपी बैक फूट पर है. बीजेपी साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ है. राहुल गांधी ने भाजपा के परिणामों का जो संख्या बल दिया है वो सच होता दिखा रहा है.

भाजपा के राष्ट्रवाद वाले पोस्टर और कांग्रेस के मुद्दों पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के मुद्दे जनता के सामने है. भाजपा को 10 साल के कामों के रिपोर्ट कार्ड का जवाब देना चाहिए. भाजपा 10 साल के वादे का जवाब दें. सचिन पायलट ने कहा कि आक्रमण और प्रतिशोध की भावना की राजनीति को लोग पसंद नहीं करते.

Ayodhya

1 hour ago

*तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सिखाए जाएंगे आत्मरक्षा के गुण*

अयोध्या- बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के तीन दिवसीय कैंप लगाया गया। श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान द्वारा राणी सती मंदिर मसौधा में कैंप का उद्घाटन कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बालक व बालिकाओं सहित स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष हरिओम ने कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का मार्ल्यापर्ण व अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया । प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक नेहा रंजन द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के लिए जुडो कराटे जैसी ट्रेनिंग दी जाएगी।कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को आत्मरक्षा के गुण के साथ एक महत्वपूर्ण सबक देता है, वह है अनुशासन और जिम्मेदारी। बच्चे समाज का भविष्य है। बच्चों को आत्म-अनुशासित व अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार बनाना चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों बच्चों में आत्मविश्वास, आत्म-अनुशासन और आत्म-सम्मान के साथ-साथ दूसरों के प्रति सम्मान विकसित होता है।

श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान की प्रबंधक उर्मिला सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा एक बुनियादी अधिकार है जो बच्चों सहित सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। आज के समाज में बच्चों को आत्मरक्षा सिखाना एक ऐसी चीज़ है जिसे हम अक्सर नज़रअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवश्यकता होने पर हमारे बच्चे अपना बचाव कर सकें। जिसको लेकर बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है।भाजपा मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष रीना द्विवेदी ने कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हमलों के खिलाफ खुद का बचाव करने का गुण सिखाता है बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उनके लिए विभिन्न लाभ भी जगाती है।इस दौरान शशि रानी शर्मा, एकता भटनागर, शांति गुप्ता, रूबी रावत, सोनाली गौड़, शांती शर्मा, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में बच्चे व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ayodhya

1 hour and 2 min ago

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया आवश्यक निर्देश

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में सामान्य से उच्च तापमान होने की संभावना के कारण लू का तेज और लम्बा दौर, खासकर अप्रैल और जून 2024 के बीच रहने का पूर्वानुमान किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी/लू/हीट वेव के कारण नागरिक/मतदाताओं को स्वास्थ्य जनित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यक है कि इनसे बचते हुए अधिकाधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए मतदान दलों एवं मतदाताओं के मध्य हीट वेव से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में जागरूकता सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि माननीय आयोग द्वारा जनपद की विधान सभा अयोध्या,मिल्कीपुर,बीकापुर व रुदौली में मतदान दिवस 20 मई, 2024 व गोसाईगंज में 25 मई 2024 तय किए गए हैं। इन दिवसों पर भीषण गर्मी की सम्भावना है। पोलिंग पार्टी प्रस्थान एवं मतदान दिवसों पर सभी मतदान कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एव अपने साथ तेज धूप से बचाव हेतु छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें। अपने साथ पीने योग्य शीतल जल का बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओ0आर0एस0 का प्रयोग कर अपने आपको तरो ताजा रखें। तेज धूप से बचने हेतु अन्य protective care  जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें। अत्याधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इससे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है। बासी भोजन से बचें, हल्के एवं ताजे बने भोजन लें।

प्रत्येक मतदान दल को First-aid किट प्रदान की जाएगी, आवश्यकतानुसार उसमें उपलब्ध ओ0आर0एस0 मतदान दल के कर्मियों अथवा जरूरतमंद मतदाताओं को मानक के अनुसार जल में घोलकर पिला दें। प्रत्येक मतदेय स्थल पर छाया की व्यवस्था करा दें तथा वहां पर्याप्त संख्या में कुर्सी, दरी आदि रखवा दें ताकि तेज धूप से बचने के लिए मतदाता अपनी बारी आने तक छाया में इंतजार कर सकें। छाया की व्यवस्था इस प्रकार करें कि मतदेय स्थलों के ठीक सामने लगने वाली कतार छाया में ही स्थित हो। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, महिलाओं जिनके साथ छोटे बच्चे हों तथा निःशक्त व्यक्तियों के लिए मतदान में प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें भीषण गर्मी में अधिक देर तक अपने घर के बाहर न रहना पड़े। ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक 4-5 मतदाताओं के उपरान्त कुर्सी की व्यवस्था भी कतार के बगल में रखी जाए ताकि उन्हें अधिक असुविधा का सामना न करना पड़े। मतदान केन्द्र पर हर हाल में पेयजल की उपलब्धता रहे, यथासंभव कतारबद्ध वरिष्ठ नागरिकों, निःशक्तजनों आदि के लिए स्वयंसेवियों के माध्यम से लगातार पानी पिलाने की व्यवस्था भी की जाए। स्वयसेवी के रूप में किसी राजनैतिक व्यक्ति/कार्यकर्ता/उम्मीदवार से संबद्ध व्यक्ति को कदापि अनुमन्य न किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं से अपेक्षा है कि मतदान दिवस को सुबह तेज धूप निकलने से पहले अधिक सख्या में मतदेय स्थलों पर कतारबद्ध होकर मतदान करें। यदि किसी कारण से धूप के समय मतदान करना पड़ता है तो अपनी सुरक्षा के लिए सर को ढकने हेतु सूती गमछा/वस्त्र तथा छाते का प्रयोग करें। पीने का पानी आवश्यकतानुसार साथ रख सकते हैं। जरूरत होने पर मतदान दल के पास उपलब्ध ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर पीने से तुरन्त राहत प्राप्त कर सकते हैं। हीट स्ट्रोक के सम्बन्ध में डूज एण्ड डोंट का हैण्ड बिल तैयार कराकर सभी मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करा दिया जाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक पैरा मेडिकल स्टाफ भी रखने का प्रयास किया जाए जो आवश्यक दवायें साथ रखे। मतदान के लिए मतदेय स्थल पर आते समय अपनी मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ में लाएं। इससे मतदान की प्रक्रिया शीघ्रता से सम्पन्न हो जाएगी।

Ayodhya

1 hour and 4 min ago

*फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने अयोध्या में आकर रामलला का किया दर्शन*

अयोध्या- फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने रामलला का लिया आशीर्वाद,परिवार के साथ रामलला के दरबार पहुंचे थे अभिनेता रितेश देशमुख,रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी साथ में थी मौजूद, परिवार के साथ रामलला का लिया आशीर्वाद।

राम जन्म भूमि परिसर में रितेश देशमुख को देखकर लोगों ने लगाया जोर-जोर से जय श्री राम के नारे, कल लखनऊ में चल रहे आईपीएल मैच को देखने के लिए पहुंचे थे रितेश देशमुख, आज सड़क मार्ग से पहुंचे हैं रामनगरी, किया रामलला का दर्शन पूजन,अयोध्या में दर्शन पूजन कर मुंबई हुए रवाना।