Prayagraj

7 min ago

*इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने की वादों की बौछार, बोले-सड़कों के सुधरेंगे हालात, बनेगा एम्स होगा मुफ़्त इलाज*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रयागराज संसदीय क्षेत्र से कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र और इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा 52 संसदीय क्षेत्र यमुनापार के विधान सभा कोरांव अंतर्गत कोहड़ार, लालतारा ,दसौती, चांद खमरिया, इंटवा, कंचनपुर, पुरादत्तू, गोबरा, खीरी, टोंगा सहित तमाम जगहों पर जाकर लोगों से संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए बतलाया कि लोकसभा 52 संसदीय क्षेत्र हमारी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है। वे यहां के लोगों के कर्जदार हैं, अगर जनता से प्यार और आशिर्वाद मिला तो निश्चित तौर पर क्षेत्र के विकास का कभी नहीं रुकेगा।

उन्होंने कहा कि जमुनापार और प्रयागराज की जनता इस बार बदलाव चाहती है। पिछले दस साल में प्रयागराज की उपेक्षा हुई है। भारतीय जनता पार्टी की दस साल में केंद्र की सरकार ने डबल इंजन की सांसदों और विधायकों ने और प्रदेश की सरकार ने सात सालों में नही किया है। क्षेत्र के विकास को कोसों दूर किया है। कई उद्योग बंद कराकर बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। पिछले दस सालों में कोई भी ऐसा काम नही किया गया है जिससे यहां के लोग कह सकें कि प्रयागराज की जनता के साथ इंसाफ हुआ है।

कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने आगे कहा कि क्षेत्र में सबसे बड़ी स्वास्थ्य की समस्या है। मौका मिला तो एम्स अस्पताल बनवाया जाएगा, जिससे गरीब जनता को मुफ़्त इलाज की सुविधा मुहैया हो सके। दूसरी बड़ी समस्या सिंचाई व पेयजल की है जो कि पंप कैनाल लगाकर व टंकी निर्माण तथा जगह जगह हैंडपंप लगवाकर दूर की जाएगी। तीसरी बिजली और सड़क की समस्या है जिसका नवीनीकरण कर उत्तम व्यवस्था की जाएगी।

Balrampur

10 min ago

*“गुरुजी गायब” कैसे पूरी होगी पढ़ाई? *

बलरामपुर- सरकारें देश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए तरह-तरह की परियोजनाएं चला रही है। हालांकि, इन विकास योजनाओं में पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भी कुछ ऐसे ही हालत हैं। यहां निरीक्षण के दौरान कई अध्यापक गायब मिले। वहीं, कई विद्यालय बंद पाए गए। ग्राम सभा निरहवा विद्यालय महीने की 28-29 तारीख को एक बार खुलता है, बाकी विद्यालय का समय बंद रहता है। अब ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे क्या करते होंगे और क्या सीखते होंगे इसके बारे में बात करने की जरूरत ही नहीं है।

शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धन व्यय करने के वाबजूद सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के सख्त रवैया अख्तियार करने के बावजूद कई ऐसे शिक्षक हैं, जो सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कई मीडिया टीमों ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई गुरूओं के गायब रहने सहित अन्य कई और गम्भीर कमियां पाई गयी।

15 अप्रैल समय 10:30 बजे प्राथमिक विद्यालय निरहवा में निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक गायब पाये गये। विद्यालय पूर्ण रूप से बन्द था। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय धुबौलिया सिर्फ शिक्षा मित्र के भरोसे संचालित था, प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब मिले। धूबौलिया में जोशना अवस्थी महीने में एक दो बार विद्यालय आते हैं। जब टीम और आगे बढ़ी तो मोती पुर हडहवा का भी सरकारी विद्यालय में शिक्षामित्र के सहारे विद्यालय चलता है और बानगढ़ पिपरी यह सब विद्यालय में खेल का कोई सामान नहीं मिला। सूत्रों से मिल रही है कि नहीं है पिपरी विद्यालय सिर्फ दो घंटा खुलता है।

इस तरह तमाम कमियों के कारण शिक्षा पर बुरा प्रभाव रहा है। यही कारण है भारी भरकम धन व्यय होने के बादजूद भी शिक्षा का स्तर ऊपर नहीं उठ रहा है। जब इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।

Jharkhand

47 min ago

झारखंड में गर्मी चरम पर,पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस के पार, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी


झारखंड डेस्क

 झारखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। अब सूर्य आग उगल रहा है। राज्य के एक दर्जन जिलों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा। कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गई है।

22-23 अप्रैल को हल्की बारिश की लोहरदगा

22 और 23 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं विभाग ने 19 से 21 अप्रैल तक कोल्हान प्रमंडल में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के अधिकांश जिलों में विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। 

अगले पांच दिनों में राजधानी में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती हैं।

 झारखंड में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। मौसम विभाग ने पूरे झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और ऊपर चढ़ेगा। कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि के आसार हैं। संथाल परगना में भी 20 से 21 तक वेब चलेगी।

झारखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। अब सूर्य देवता आग उगल रहे हैं। राज्य के एक दर्जन जिलों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

India

1 hour and 6 min ago

डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो, केसरिया रंग देख भड़का विपक्ष, कहा-ये ‘प्रसार भारती‘ नहीं ‘प्रचार भारती’

#ddchangeditslogoto_saffron

दूरदर्शन चैनल का लोगो बदल गया है। सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक, प्रसार भारती ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर 'भगवा' कर दिया है। लोगो के “भगवा” होते ही विपक्षी पार्टियां हमलावर है।

दरअसल, मंगलवार शाम को ही डीडी न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल से घोषणा की गई थी, जिसमें एक पोस्ट में कहा गया था, 'हालांकि हमारे मूल्य वही हैं, हम अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं। एक ऐसे समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई... बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें।' चैनल ने आगे लिखा “हमारे पास यह कहने का साहस है: गति से अधिक सटीकता, दावों से अधिक तथ्य, सनसनीखेज से अधिक सच्चाई... क्योंकि अगर यह डीडी न्यूज पर है तो यह सच है! डीडी न्यूज – भरोसा सच का।“

चैनल का भगवाकरण करने का आरोप

डीडी के लोगो के बदलने से सबसे ज्यादा नाराज विपक्ष है। विपक्ष का कहना है कि चैनल का भगवाकरण किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं का प्रश्न है कि इसे लोकसभा चुनाव से पहले बदलने की क्या जरूरत थी।डीडी का लोगो बदलने के बाद विपक्ष के रिएक्शन भी सामने आने लगे। टीएसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इसपर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है। पूर्व सीईओ के रूप में इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं। यह भी महसूस कर रहा हूं कि यह अब प्रसार भारती नहीं बचा है, बल्कि यह प्रचार भारती है। बता दें कि जवाहर सरकार 2012 से 2014 के बीच प्रसार भारती के सीईओ थे। 

संस्थानों पर कब्जे का प्रयास कर रही यह सरकार-मनीष तिवारी

वहीं,कांग्रेस के मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि दूरदर्शन के लोगो का रंग बदलना सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने का सरकार प्रयास कर रही है।डीडी के नए लोगो को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसकी आलोचना कर रहे है। कई यूजर्स ने कहा-यह भगवा है, यह कदम चुनाव से ठीक पहले उठाया गया है।

प्रसार भारती के सीईओ ने दी सफाई

लोगों को लेकर विपक्ष की तरफ से हो रही आलोचना का जवाब देते हुए प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने अखबार को बताया कि नए लोगो में नारंगी रंग आकर्षक है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए हमने डीडी इंडिया को नए तरीके से पेश किया था और इस क्रम में चैनल के लिए ग्राफिक्स तय किए थे। गौरव द्विवेदी ने बताया कि उसी समय उन्होंने डीडी न्यूज को विजुअली और टेक्निकली नए अवतार में लाने का काम शुरू कर दिया था। अगर डीडी नेशनल की मौजूदा वक्त में बात करें, तो इसका लोगो नीला और केसरिया है। उन्होंने कहा कि चमकीले और आकर्षक रंग का इस्तेमाल पूरी तरह से चैनल की ब्रांडिंग को देखते हुए किया गया है और इससे अलग इसमें कुछ नहीं है। द्विवेदी ने कहा कि यह सिर्फ एक लोगो नहीं है, बल्कि चैनल की पूरी लुक एंड फील को बढ़ाया गया है और हमारे पास नया सेट, नई लाइट्स, लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ उपकरण हैं।

Aurangabad

1 hour and 59 min ago

काराकाट लोक सभा क्षेत्र में 23 को आरा से डेहरी तक और 24 अप्रैल को औरंगाबाद में पवन सिंह करेंगे रोड शो, जानिए किस–किस क्षेत्र में दौरा

औरंगाबाद: काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावे दारी पेश करने वाले भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह सौ किमी का रोड शो करेंगे। 

उनकी प्रतिनिधि दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 23 अप्रैल को रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट, नोखा और डेहरी में रोड शो करेंगे।

 जबकि 24 अप्रैल को औरंगाबाद के ओबरा, गोह नबीनगर विधानसभा के बारून होते हुए शेखपुरा ,मेह,बड़ेम ,ओबीपुर , कंकेर तिवारीडीह ,एनटीपीसी ,सुरार मझियाव सहित नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

 

वहीं पवन सिंह के पी ए दीपक कुमार सिंह ने आगे बताया कि वह 23 अप्रैल को सुबह में आरा से काराकाट के लिए निकलेंगे। इसके बाद दनवार, कछवा, नासरीगंज, गोरारी, काराकाट, बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन तक शाम में पहुंच जाएंगे। वहां से फिर औरंगाबाद के बारूण नवीनगर पहुंचेंगे। 

24 अप्रैल को फिर औरंगाबाद के ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा होते हुए गोह क्षेत्र में प्रचार करेंगे।अब देखना यह है कि पवन सिंह को काराकाट के जनता कितना आशीर्वाद देता है।

Chhattisgarh

2 hours and 4 min ago

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- माओवाद का देश से कर देंगे सफाया

नई दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के बाद एक साक्षात्कार में उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने बार-बार नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने को कहा है. शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने 90 दिन में नक्सलवाद से लड़ने के लिए बहुत काम किया है. हम भारत से माओवाद को समाप्त कर देंगे. उन्होंने ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन में नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शाह ने यह भी कहा कि सरकार देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और भाजपा सरकार न तो आरक्षण हटाएगी और न ही संविधान से सेक्युलर शब्द हटाएगी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को संविधान बदलना होता तो पिछले 10 सालों से उसके पास बहुमत है, वह दस सालों में ऐसा कभी भी कर सकती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बहुमत का इस्तेमाल अनुच्छेद 370 हटाने में, नागरिकता संशोधन कानून लाने में, तीन तलाक समाप्त करने में किया है.

सेक्युलर शब्द हटाने की हमें कोई जरूरत नहीं

संविधान से पंथनिरपेक्ष (सेक्युलर) शब्द हटाने के आरोपों पर उन्होंने कहा, सेक्युलर शब्द हटाने की हमें कोई जरूरत नहीं है. इस देश को पंथनिरपेक्ष बनाने का सबसे बड़ा आग्रह बीजेपी का है, इसीलिए हम समान नागरिक संहिता (UCC) ला रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, वो (कांग्रेस) देश को शरिया के नाम पर चलाना चाहती है, इसलिए उन्हें सेक्युलर बनने की जरूरत है, हमें नहीं. शाह ने कहा कि हम तो कह रहे हैं कि इस देश का संविधान धर्म के आधार पर होना चाहिए.

भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही हटाने देगी

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भड़ास निकाली और कहा कि जिस तरह से वह कहते फिर रहे हैं कि भाजपा आरक्षण हटा देगी तो ये बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही हटाने देगी. उन्होंने कहा कि बहुमत का इस्तेमाल कर कांग्रेस ने कई गलत फैसले लिए हैं और अगर आगे भी ऐसा करने की सोचेगी तो भाजपा ऐसा करने नहीं देगी.

भाजपा की प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने इस बात को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने महिला आरक्षण अधिनियम और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी कांग्रेस के पास भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.

Patna

2 hours and 19 min ago

एयरपोर्ट पर मुकेश साहनी का बयान, कहा लोग का मानना है अब मोदी के चक्कर में नहीं पड़ना है


पहले चरण के चुनाव में वोटिंग परसेंटेज कम होने के बाद तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहां है बीजेपी फ्लॉप है इसका समर्थन मुकेश सहनी ने किया है मुकेश साहनी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह सही है जिस प्रकार से कल वोटिंग परसेंटेज कम हुआ है

यह साफ होता है कि भाजपा का हवा निकल चुका है और लोग समझ रहे है की मोदी के चक्कर में नहीं रहना है , जिस हिसाब से वोटिंग परसेंटेज कम हुआ मान लीजिए कि सरकार फिर से बनाने को लोग तैयार नहीं है।

सरकार गिराने के लिए लोग तैयार है। बहुत अच्छा रिजल्ट होगा जानकारी मिला है खुशी प्राप्त हो रहा है और यह मजबूती से हम लोग प्रचार प्रसार करेंगे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे इसके लिए आगे हम लोग काम करेगे। मुकेश साहनी ने कहा राहुल गांधी कार्यक्रम में भागलपुर में जा रहे हैं हम लोगों का कार्यक्रम मुंगेर पूर्णिया में भी कार्यक्रम में कटिहार में भी कार्यक्रम है कांग्रेस प्रत्याशी तारीख अनवर के लिए भी प्रचार करेंगे

Chhattisgarh

2 hours and 53 min ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर में सभा को करेंगे संबोधित

अंबिकापुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सभा अंबिकापुर के उसी कालेज मैदान में होगी जहां 11 वर्ष पहले प्रतीकात्मक लाल किला बनाया गया था। सरगुजा क्षेत्र की जनता ने प्रतीकात्मक लाल किला बनाकर अपनी भावनाएं प्रदर्शित की थी कि दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से भी मोदी देश को संबोधित करें। उसके एक वर्ष बाद ही लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत हासिल हुई थी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। सरगुजांचल खासकर अंबिकापुर में पिछले दो लोकसभा चुनाव से नरेन्द्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करते रहे हैं।

इस बार भी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरगुजा की जनता ने ही सबसे पहले नरेन्द्र मोदी के लिए सपना देखा था कि वे प्रधानमंत्री के रूप में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करें। यह सपना पूरा हुआ। 10 वर्षो से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। यह चुनाव सिर्फ तीसरी बार मोदी सरकार के लिए नहीं है बल्कि विकसित भारत और तीसरी आर्थिक शक्ति के लिए यह चुनाव महत्तवपूर्ण हैं।

बताते चलें कि आठ सितंबर 2013 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने अंबिकापुर के कॉलेज मैदान से सभा को संबोधित किया था। उस समय छत्तीसगढ़ में डा रमन सिंह की सरकार थी। विकास यात्रा का समापन था। समापन कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी ने प्रतीकात्मक लाल किले से सभा को संबोधित किया था। उसके अगले वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में एनडीए को बहुमत मिली थी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। पांच वर्ष बाद वर्ष 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉलेज मैदान से चुनावी सभा को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि अंबिकापुर में उनकी उस सभा की जितनी चर्चा हुई उतनी अभी तक किसी सभा की नहीं हुई। दिल्ली तक खलबली मच गई थी कि पिछड़े इलाके के लोगों ने यह कैसे सोच लिया कि मोदी को लाल किले से संबोधित करना चाहिए।

अंबिकापुर की जनता की खिल्ली उड़ाई गई थी। उसकी सजा देने का समय आ जाने का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की थी इसका परिणाम यह हुआ था कि 2019 के चुनाव में तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने डेढ़ लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत लिया था।

Patna

3 hours ago

कंकड़बाग पुलिस ने लाखों रुपए के नकली इंजेक्शन और दवा किया बरामद


राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और दवा बरामद किया है नशीले इंजेक्शन के कारोबार करने वाले तीन धन्दबाजो को पुलिस ने गिरफ्तार किया और धन्दबाजो  से पुलिस पूछताछ कर आगे कार्रवाई करने में जुटी है कंकड़बागथाने इलाका से भारी मात्रा में लाखों रुपए के इंजेक्शन के साथ तीन धन्दबाजो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की पुष्टि कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज कुमार ने की है

Hazaribagh

4 hours ago

रामनवमी 2024 का हुआ भव्य एवं शांतिपूर्ण समापन,उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने हजारीबाग वासियों का जताया आभार


हज़ारिबाग: रामनवमी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर उपायुक्त ने जिलेवासियों एवं सभी अखाड़ों के सदस्यों को दिया धन्यवाद।

मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया,शांति समिति के तमाम सदस्यों का दिल से आभार: डीसी।

आईजी, डीआईजी के गाइडेंस और उपायुक्त महोदया के अनुभव के कारण शांतिपूर्ण रामनवमी का समापन हुआ: एसपी।

प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट,पुलिस बल, महासमिति,शांतिमित्र सभी का योगदान उल्लेखनीय: उपायुक्त/एसपी।

महासमिति के द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को सम्मान स्वरूप दिया तलवार।

जिला में रामनवमी 2024 शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर आईजी डॉ माइकल राज ने हजारीबाग के समस्त जनता को धन्यवाद दिया,उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बेहतर कॉर्डिनेशन को सफलता मूल मंत्र बताया। मौके पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिलेवासियों को धन्यवाद दिया है। उपायुक्त ने कहा कि इस बार हजारीबाग वासियों ने मिसाल कायम किया है,सभी को दिल से आभार। पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों,अन्य जिलों से आए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कर्मियों, विद्युत विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अथक प्रयास और पूरी तत्परता के साथ सभी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। मीडिया को धन्यवाद देते हुए उपायुक्त ने कहा सभी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सही सूचनाओ को आमजन तक पहुंचाया। 

पुलिस अधीक्षक ने भी ऐतिहासिक रामनवमी पर्व के सफल आयोजन पर उन्होंने कहा कि तमाम जिले वासियों के सहयोग,अनुशासन से प्रभावित हूं। सभी मीडिया कर्मी,पुलिस प्रशासन ने भी इस ऐतिहासिक पर्व को सफल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी सभी को आभार। उन्होंने शांति समिति, शांति मित्र,अखड़ा समिति, सद्भावना समिति, संरक्षण समिति,महासमिति* के तमाम सदस्यों और विभिन्न धर्मों के प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से यह सम्भव हो पाया है।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताया कि आगे भी इसी तरह जनता और मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा।

Prayagraj

7 min ago

*इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने की वादों की बौछार, बोले-सड़कों के सुधरेंगे हालात, बनेगा एम्स होगा मुफ़्त इलाज*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रयागराज संसदीय क्षेत्र से कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र और इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा 52 संसदीय क्षेत्र यमुनापार के विधान सभा कोरांव अंतर्गत कोहड़ार, लालतारा ,दसौती, चांद खमरिया, इंटवा, कंचनपुर, पुरादत्तू, गोबरा, खीरी, टोंगा सहित तमाम जगहों पर जाकर लोगों से संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए बतलाया कि लोकसभा 52 संसदीय क्षेत्र हमारी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है। वे यहां के लोगों के कर्जदार हैं, अगर जनता से प्यार और आशिर्वाद मिला तो निश्चित तौर पर क्षेत्र के विकास का कभी नहीं रुकेगा।

उन्होंने कहा कि जमुनापार और प्रयागराज की जनता इस बार बदलाव चाहती है। पिछले दस साल में प्रयागराज की उपेक्षा हुई है। भारतीय जनता पार्टी की दस साल में केंद्र की सरकार ने डबल इंजन की सांसदों और विधायकों ने और प्रदेश की सरकार ने सात सालों में नही किया है। क्षेत्र के विकास को कोसों दूर किया है। कई उद्योग बंद कराकर बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। पिछले दस सालों में कोई भी ऐसा काम नही किया गया है जिससे यहां के लोग कह सकें कि प्रयागराज की जनता के साथ इंसाफ हुआ है।

कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने आगे कहा कि क्षेत्र में सबसे बड़ी स्वास्थ्य की समस्या है। मौका मिला तो एम्स अस्पताल बनवाया जाएगा, जिससे गरीब जनता को मुफ़्त इलाज की सुविधा मुहैया हो सके। दूसरी बड़ी समस्या सिंचाई व पेयजल की है जो कि पंप कैनाल लगाकर व टंकी निर्माण तथा जगह जगह हैंडपंप लगवाकर दूर की जाएगी। तीसरी बिजली और सड़क की समस्या है जिसका नवीनीकरण कर उत्तम व्यवस्था की जाएगी।

Balrampur

10 min ago

*“गुरुजी गायब” कैसे पूरी होगी पढ़ाई? *

बलरामपुर- सरकारें देश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए तरह-तरह की परियोजनाएं चला रही है। हालांकि, इन विकास योजनाओं में पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भी कुछ ऐसे ही हालत हैं। यहां निरीक्षण के दौरान कई अध्यापक गायब मिले। वहीं, कई विद्यालय बंद पाए गए। ग्राम सभा निरहवा विद्यालय महीने की 28-29 तारीख को एक बार खुलता है, बाकी विद्यालय का समय बंद रहता है। अब ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे क्या करते होंगे और क्या सीखते होंगे इसके बारे में बात करने की जरूरत ही नहीं है।

शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धन व्यय करने के वाबजूद सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के सख्त रवैया अख्तियार करने के बावजूद कई ऐसे शिक्षक हैं, जो सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कई मीडिया टीमों ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई गुरूओं के गायब रहने सहित अन्य कई और गम्भीर कमियां पाई गयी।

15 अप्रैल समय 10:30 बजे प्राथमिक विद्यालय निरहवा में निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक गायब पाये गये। विद्यालय पूर्ण रूप से बन्द था। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय धुबौलिया सिर्फ शिक्षा मित्र के भरोसे संचालित था, प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब मिले। धूबौलिया में जोशना अवस्थी महीने में एक दो बार विद्यालय आते हैं। जब टीम और आगे बढ़ी तो मोती पुर हडहवा का भी सरकारी विद्यालय में शिक्षामित्र के सहारे विद्यालय चलता है और बानगढ़ पिपरी यह सब विद्यालय में खेल का कोई सामान नहीं मिला। सूत्रों से मिल रही है कि नहीं है पिपरी विद्यालय सिर्फ दो घंटा खुलता है।

इस तरह तमाम कमियों के कारण शिक्षा पर बुरा प्रभाव रहा है। यही कारण है भारी भरकम धन व्यय होने के बादजूद भी शिक्षा का स्तर ऊपर नहीं उठ रहा है। जब इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।

Jharkhand

47 min ago

झारखंड में गर्मी चरम पर,पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस के पार, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी


झारखंड डेस्क

 झारखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। अब सूर्य आग उगल रहा है। राज्य के एक दर्जन जिलों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा। कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गई है।

22-23 अप्रैल को हल्की बारिश की लोहरदगा

22 और 23 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं विभाग ने 19 से 21 अप्रैल तक कोल्हान प्रमंडल में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के अधिकांश जिलों में विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। 

अगले पांच दिनों में राजधानी में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती हैं।

 झारखंड में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। मौसम विभाग ने पूरे झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और ऊपर चढ़ेगा। कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि के आसार हैं। संथाल परगना में भी 20 से 21 तक वेब चलेगी।

झारखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। अब सूर्य देवता आग उगल रहे हैं। राज्य के एक दर्जन जिलों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

India

1 hour and 6 min ago

डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो, केसरिया रंग देख भड़का विपक्ष, कहा-ये ‘प्रसार भारती‘ नहीं ‘प्रचार भारती’

#ddchangeditslogoto_saffron

दूरदर्शन चैनल का लोगो बदल गया है। सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक, प्रसार भारती ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर 'भगवा' कर दिया है। लोगो के “भगवा” होते ही विपक्षी पार्टियां हमलावर है।

दरअसल, मंगलवार शाम को ही डीडी न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल से घोषणा की गई थी, जिसमें एक पोस्ट में कहा गया था, 'हालांकि हमारे मूल्य वही हैं, हम अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं। एक ऐसे समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई... बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें।' चैनल ने आगे लिखा “हमारे पास यह कहने का साहस है: गति से अधिक सटीकता, दावों से अधिक तथ्य, सनसनीखेज से अधिक सच्चाई... क्योंकि अगर यह डीडी न्यूज पर है तो यह सच है! डीडी न्यूज – भरोसा सच का।“

चैनल का भगवाकरण करने का आरोप

डीडी के लोगो के बदलने से सबसे ज्यादा नाराज विपक्ष है। विपक्ष का कहना है कि चैनल का भगवाकरण किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं का प्रश्न है कि इसे लोकसभा चुनाव से पहले बदलने की क्या जरूरत थी।डीडी का लोगो बदलने के बाद विपक्ष के रिएक्शन भी सामने आने लगे। टीएसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इसपर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है। पूर्व सीईओ के रूप में इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं। यह भी महसूस कर रहा हूं कि यह अब प्रसार भारती नहीं बचा है, बल्कि यह प्रचार भारती है। बता दें कि जवाहर सरकार 2012 से 2014 के बीच प्रसार भारती के सीईओ थे। 

संस्थानों पर कब्जे का प्रयास कर रही यह सरकार-मनीष तिवारी

वहीं,कांग्रेस के मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि दूरदर्शन के लोगो का रंग बदलना सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने का सरकार प्रयास कर रही है।डीडी के नए लोगो को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसकी आलोचना कर रहे है। कई यूजर्स ने कहा-यह भगवा है, यह कदम चुनाव से ठीक पहले उठाया गया है।

प्रसार भारती के सीईओ ने दी सफाई

लोगों को लेकर विपक्ष की तरफ से हो रही आलोचना का जवाब देते हुए प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने अखबार को बताया कि नए लोगो में नारंगी रंग आकर्षक है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए हमने डीडी इंडिया को नए तरीके से पेश किया था और इस क्रम में चैनल के लिए ग्राफिक्स तय किए थे। गौरव द्विवेदी ने बताया कि उसी समय उन्होंने डीडी न्यूज को विजुअली और टेक्निकली नए अवतार में लाने का काम शुरू कर दिया था। अगर डीडी नेशनल की मौजूदा वक्त में बात करें, तो इसका लोगो नीला और केसरिया है। उन्होंने कहा कि चमकीले और आकर्षक रंग का इस्तेमाल पूरी तरह से चैनल की ब्रांडिंग को देखते हुए किया गया है और इससे अलग इसमें कुछ नहीं है। द्विवेदी ने कहा कि यह सिर्फ एक लोगो नहीं है, बल्कि चैनल की पूरी लुक एंड फील को बढ़ाया गया है और हमारे पास नया सेट, नई लाइट्स, लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ उपकरण हैं।

Aurangabad

1 hour and 59 min ago

काराकाट लोक सभा क्षेत्र में 23 को आरा से डेहरी तक और 24 अप्रैल को औरंगाबाद में पवन सिंह करेंगे रोड शो, जानिए किस–किस क्षेत्र में दौरा

औरंगाबाद: काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावे दारी पेश करने वाले भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह सौ किमी का रोड शो करेंगे। 

उनकी प्रतिनिधि दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 23 अप्रैल को रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट, नोखा और डेहरी में रोड शो करेंगे।

 जबकि 24 अप्रैल को औरंगाबाद के ओबरा, गोह नबीनगर विधानसभा के बारून होते हुए शेखपुरा ,मेह,बड़ेम ,ओबीपुर , कंकेर तिवारीडीह ,एनटीपीसी ,सुरार मझियाव सहित नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

 

वहीं पवन सिंह के पी ए दीपक कुमार सिंह ने आगे बताया कि वह 23 अप्रैल को सुबह में आरा से काराकाट के लिए निकलेंगे। इसके बाद दनवार, कछवा, नासरीगंज, गोरारी, काराकाट, बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन तक शाम में पहुंच जाएंगे। वहां से फिर औरंगाबाद के बारूण नवीनगर पहुंचेंगे। 

24 अप्रैल को फिर औरंगाबाद के ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा होते हुए गोह क्षेत्र में प्रचार करेंगे।अब देखना यह है कि पवन सिंह को काराकाट के जनता कितना आशीर्वाद देता है।

Chhattisgarh

2 hours and 4 min ago

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- माओवाद का देश से कर देंगे सफाया

नई दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के बाद एक साक्षात्कार में उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने बार-बार नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने को कहा है. शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने 90 दिन में नक्सलवाद से लड़ने के लिए बहुत काम किया है. हम भारत से माओवाद को समाप्त कर देंगे. उन्होंने ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन में नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शाह ने यह भी कहा कि सरकार देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और भाजपा सरकार न तो आरक्षण हटाएगी और न ही संविधान से सेक्युलर शब्द हटाएगी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को संविधान बदलना होता तो पिछले 10 सालों से उसके पास बहुमत है, वह दस सालों में ऐसा कभी भी कर सकती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बहुमत का इस्तेमाल अनुच्छेद 370 हटाने में, नागरिकता संशोधन कानून लाने में, तीन तलाक समाप्त करने में किया है.

सेक्युलर शब्द हटाने की हमें कोई जरूरत नहीं

संविधान से पंथनिरपेक्ष (सेक्युलर) शब्द हटाने के आरोपों पर उन्होंने कहा, सेक्युलर शब्द हटाने की हमें कोई जरूरत नहीं है. इस देश को पंथनिरपेक्ष बनाने का सबसे बड़ा आग्रह बीजेपी का है, इसीलिए हम समान नागरिक संहिता (UCC) ला रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, वो (कांग्रेस) देश को शरिया के नाम पर चलाना चाहती है, इसलिए उन्हें सेक्युलर बनने की जरूरत है, हमें नहीं. शाह ने कहा कि हम तो कह रहे हैं कि इस देश का संविधान धर्म के आधार पर होना चाहिए.

भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही हटाने देगी

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भड़ास निकाली और कहा कि जिस तरह से वह कहते फिर रहे हैं कि भाजपा आरक्षण हटा देगी तो ये बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा न तो आरक्षण हटाएगी और न ही हटाने देगी. उन्होंने कहा कि बहुमत का इस्तेमाल कर कांग्रेस ने कई गलत फैसले लिए हैं और अगर आगे भी ऐसा करने की सोचेगी तो भाजपा ऐसा करने नहीं देगी.

भाजपा की प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने इस बात को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने महिला आरक्षण अधिनियम और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी कांग्रेस के पास भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.

Patna

2 hours and 19 min ago

एयरपोर्ट पर मुकेश साहनी का बयान, कहा लोग का मानना है अब मोदी के चक्कर में नहीं पड़ना है


पहले चरण के चुनाव में वोटिंग परसेंटेज कम होने के बाद तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहां है बीजेपी फ्लॉप है इसका समर्थन मुकेश सहनी ने किया है मुकेश साहनी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह सही है जिस प्रकार से कल वोटिंग परसेंटेज कम हुआ है

यह साफ होता है कि भाजपा का हवा निकल चुका है और लोग समझ रहे है की मोदी के चक्कर में नहीं रहना है , जिस हिसाब से वोटिंग परसेंटेज कम हुआ मान लीजिए कि सरकार फिर से बनाने को लोग तैयार नहीं है।

सरकार गिराने के लिए लोग तैयार है। बहुत अच्छा रिजल्ट होगा जानकारी मिला है खुशी प्राप्त हो रहा है और यह मजबूती से हम लोग प्रचार प्रसार करेंगे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे इसके लिए आगे हम लोग काम करेगे। मुकेश साहनी ने कहा राहुल गांधी कार्यक्रम में भागलपुर में जा रहे हैं हम लोगों का कार्यक्रम मुंगेर पूर्णिया में भी कार्यक्रम में कटिहार में भी कार्यक्रम है कांग्रेस प्रत्याशी तारीख अनवर के लिए भी प्रचार करेंगे

Chhattisgarh

2 hours and 53 min ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर में सभा को करेंगे संबोधित

अंबिकापुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सभा अंबिकापुर के उसी कालेज मैदान में होगी जहां 11 वर्ष पहले प्रतीकात्मक लाल किला बनाया गया था। सरगुजा क्षेत्र की जनता ने प्रतीकात्मक लाल किला बनाकर अपनी भावनाएं प्रदर्शित की थी कि दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से भी मोदी देश को संबोधित करें। उसके एक वर्ष बाद ही लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत हासिल हुई थी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। सरगुजांचल खासकर अंबिकापुर में पिछले दो लोकसभा चुनाव से नरेन्द्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करते रहे हैं।

इस बार भी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरगुजा की जनता ने ही सबसे पहले नरेन्द्र मोदी के लिए सपना देखा था कि वे प्रधानमंत्री के रूप में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करें। यह सपना पूरा हुआ। 10 वर्षो से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। यह चुनाव सिर्फ तीसरी बार मोदी सरकार के लिए नहीं है बल्कि विकसित भारत और तीसरी आर्थिक शक्ति के लिए यह चुनाव महत्तवपूर्ण हैं।

बताते चलें कि आठ सितंबर 2013 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने अंबिकापुर के कॉलेज मैदान से सभा को संबोधित किया था। उस समय छत्तीसगढ़ में डा रमन सिंह की सरकार थी। विकास यात्रा का समापन था। समापन कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी ने प्रतीकात्मक लाल किले से सभा को संबोधित किया था। उसके अगले वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में एनडीए को बहुमत मिली थी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। पांच वर्ष बाद वर्ष 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉलेज मैदान से चुनावी सभा को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि अंबिकापुर में उनकी उस सभा की जितनी चर्चा हुई उतनी अभी तक किसी सभा की नहीं हुई। दिल्ली तक खलबली मच गई थी कि पिछड़े इलाके के लोगों ने यह कैसे सोच लिया कि मोदी को लाल किले से संबोधित करना चाहिए।

अंबिकापुर की जनता की खिल्ली उड़ाई गई थी। उसकी सजा देने का समय आ जाने का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की थी इसका परिणाम यह हुआ था कि 2019 के चुनाव में तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने डेढ़ लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत लिया था।

Patna

3 hours ago

कंकड़बाग पुलिस ने लाखों रुपए के नकली इंजेक्शन और दवा किया बरामद


राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और दवा बरामद किया है नशीले इंजेक्शन के कारोबार करने वाले तीन धन्दबाजो को पुलिस ने गिरफ्तार किया और धन्दबाजो  से पुलिस पूछताछ कर आगे कार्रवाई करने में जुटी है कंकड़बागथाने इलाका से भारी मात्रा में लाखों रुपए के इंजेक्शन के साथ तीन धन्दबाजो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की पुष्टि कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज कुमार ने की है

Hazaribagh

4 hours ago

रामनवमी 2024 का हुआ भव्य एवं शांतिपूर्ण समापन,उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने हजारीबाग वासियों का जताया आभार


हज़ारिबाग: रामनवमी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर उपायुक्त ने जिलेवासियों एवं सभी अखाड़ों के सदस्यों को दिया धन्यवाद।

मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया,शांति समिति के तमाम सदस्यों का दिल से आभार: डीसी।

आईजी, डीआईजी के गाइडेंस और उपायुक्त महोदया के अनुभव के कारण शांतिपूर्ण रामनवमी का समापन हुआ: एसपी।

प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट,पुलिस बल, महासमिति,शांतिमित्र सभी का योगदान उल्लेखनीय: उपायुक्त/एसपी।

महासमिति के द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को सम्मान स्वरूप दिया तलवार।

जिला में रामनवमी 2024 शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर आईजी डॉ माइकल राज ने हजारीबाग के समस्त जनता को धन्यवाद दिया,उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बेहतर कॉर्डिनेशन को सफलता मूल मंत्र बताया। मौके पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिलेवासियों को धन्यवाद दिया है। उपायुक्त ने कहा कि इस बार हजारीबाग वासियों ने मिसाल कायम किया है,सभी को दिल से आभार। पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों,अन्य जिलों से आए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कर्मियों, विद्युत विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अथक प्रयास और पूरी तत्परता के साथ सभी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। मीडिया को धन्यवाद देते हुए उपायुक्त ने कहा सभी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सही सूचनाओ को आमजन तक पहुंचाया। 

पुलिस अधीक्षक ने भी ऐतिहासिक रामनवमी पर्व के सफल आयोजन पर उन्होंने कहा कि तमाम जिले वासियों के सहयोग,अनुशासन से प्रभावित हूं। सभी मीडिया कर्मी,पुलिस प्रशासन ने भी इस ऐतिहासिक पर्व को सफल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी सभी को आभार। उन्होंने शांति समिति, शांति मित्र,अखड़ा समिति, सद्भावना समिति, संरक्षण समिति,महासमिति* के तमाम सदस्यों और विभिन्न धर्मों के प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से यह सम्भव हो पाया है।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताया कि आगे भी इसी तरह जनता और मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा।