WestBengalBangla

Apr 15 2024, 08:21

*Kolkata Knight Riders made a 'halkhata' to win the Bengali New Year*
*Sports News*

# IPL_KKR_KOLKATA
*Khabar kolkata:* Kolkata Knight Riders made a 'halkhata' to win the Bengali New Year. Salt does not melt even in extreme heat. Rather, his solid innings helped KKR increase their net run rate in an easy win.KKR captain Shreyas Iyer won the toss and decided to field. KKR's first four matches in this year's IPL were at night. The toss will not be much of a factor in yesterday's day-match, predicted Shreyas. He thinks it is better to chase the run.KKR bowlers eased the situation to make his idea a reality..Especially Mitchell Starc. The much-criticised left-arm pacer took 3 wickets with impeccable bowling. KKR's target was 162 runs. Although the target was not huge, Lucknow's left-handed pacer Mohsin Khan put Kolkata Knight Riders under temporary pressure. On the one hand, opener Phil Salt was solid, but Mohsin Khan brought back opener Sunil Narine and Angakrish Raghuvanshi, who dropped to three. There was some glimmer of hope in the Lucknow camp.Gautam Gambhir also had to deal with questions about Salt's performance on the eve of the match. England's keeper batter gave the answer on the field for the mentor. *Pic:Sanjay Hazra ( khabar kolkata).*

WestBengalBangla

Apr 14 2024, 09:24

Today match KKR vs Lucknow Super Giants in kolkata
Sports News
IPL- 2024.
*Khabar kolkata:* Sanjeev Goenka is the owner of Lucknow Super Giants. And his another team in football is Mohun Bagan Super Giants. So Lokesh Rahul, Quinton de Kock will leave the familiar blue jersey and wear green and maroon on today in Eden to get the support of this city. The same happened last year. However, this time the match will be in another sector. Lucknow's mentor was Gautam Gambhir for the first two years. He returned to KKR after a long time. Falling into the hands of the 'boy of the house', the team's vol has changed. Kolkata will be waiting to see if Gambhir can win the Knights against the old team.However, there is no doubt that there will be a slight pull towards Lucknow wearing the green-maroon jersey.

Pic Courtesy by: BCCI.

WestBengalBangla

Mar 24 2024, 09:55

*KKR beat Sunrisers by just 4 runs*

Sports

TATA IPL

Khabar Kolkata: The mini auction of IPL caused a storm with two Aussie pacers. Pat Cummins and Mitchell Starc. Sunrisers Hyderabad set the record. They bought Cummins for 20.50 crores. After a while, left-arm pacer Mitchell Starc was bought by KKR for Tk 24.75 crore. But the expensive bowler failed to live up to expectations in the first match. Starc gave 22 runs in the first 2 overs of the spell. 27 runs in 3 overs.A lot of expectations from him in the death overs. Starc came to bowl in the 19th over. The first ball is a huge six-class. A wide, dot ball followed by a pair of sixes from Klassen. Last ball another six from Shahbaz Ahmed. The 24.75 crore pacer's figures are 4-0-53-0.

Huge score of 208 runs on the board. Kolkata Knight Riders had the advantage in the match. However, Heinrich Klaassen and Shahbaz's brilliant batting of late is again in trouble. Sunrisers' target of 39 runs in the last 2 overs. They were just 4 runs behind KKR at the end of 18 overs.The match could have gone either way. After Starc's over, it was all for Sunrisers. The color of the match changed again in the last over of Harshit Rana. Sunrisers needed 5 runs off the last ball.

Young pacer Harshit Rana became the hero of KKR on the stage of stars like Starc, Cummins. 12 runs had to be defended in the last over. Classen welcomed with a six. A single off the next ball. Shahbaz's wicket on the third ball changed the color of the match a bit. Klasenck struck with a single from Marko Jansen off the fourth ball.

5 runs from 2 balls is an easy target. But the ball hits the edge of the bat when trying to hit a big shot. A superb catch at short third man by KKR's impact player Suvash Sharma.

Last ball Harshit Rana vs Sunrisers Captain Cummins. Super over if you hit a boundary, win if you hit a six. Harshit Rana won KKR by just 4 runs with a dot ball. Andre Russell gave KKR confidence with the bat. Rinku Singh's excellent fielding after contributing to the batting as well. King Khan's presence, Gautam Gambhir's return.Knight Riders got off to a 'good' start despite a scary win. Harshit took 3 wickets with only 33 runs in 4 overs.

Pic :Sanjay Hazra (khabar kolkata).

India

Mar 02 2024, 10:46

गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान, लोकसभा चुनाव की लिस्ट आने से पहले बड़ा फैसला

#gautam_gambhir_announces_retirement_from_politics

बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसकी सूचना एक्स पर एक पोस्ट करके दी। गौतम ने कहा है कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें। बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे।

गंभीर ने एक्स पर अपनो पोस्ट में लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!'

गौतम गंभीर की तरफ से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाने वाली है।पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का टिकट कटने की भी संभावना जताई जा रही थी।इससे पहले ही गंभीर ने राजनीति छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है।

WestBengalBangla

Jan 06 2024, 17:59

*Rinku lifts the team from the brink, KKR's Kara hit on day two of Ranji!*

Sports News

KHABAR KOLKATA: Two star batsmen of Kolkata Knight Riders had an impeccable performance in the Ranji Trophy. A missed century but lifted the team from the brink. Another experienced batsman KKR mentor Gautam Gambhir trusted. A young and experienced KKR batsman caught the eye on the second day of the Ranji Trophy. Jharkhand's left-arm spinner Anukul Roy contributed a bit in the batting but bowling success was only 1 wicket.

Rinku Singh has recently made his ODI debut for the national team in South Africa. He scored his first career international half-century in T20 cricket against the Proteas. One day series also caught attention. He was kept in the India A team squad but was eventually kept with the Test squad. Rinku was also dropped as a substitute fielder for Centurion. The young batsman is in the thinking of the Indian team management in all three formats.The Proteas are relegated to the Ranji Trophy after returning from their tour. He brought the team from the edge of the ditch.

Pic Courtesy by: X

WestBengalBangla

Dec 31 2023, 21:28

*Who compared the Olympics with IPL?*

Sports News

KKNB : The popularity of IPL is increasing day by day. There is excitement in the country about this millionaire league in India. IPL has created a huge fanbase abroad. Because many foreign cricketers play in IPL. Foreign cricket lovers keep an eye on how those stars perform on Indian soil.

As a result, it can be said without a doubt that IPL is an important and very popular franchise league.But what is the comparison between the Olympic Games and the Indian Premier League? This time, a former Auji star made such a comparison.

Former Australia coach Justin Langer has been appointed as the new coach of IPL franchise Lucknow Super Giants. Ahead of the 2024 IPL, Lucknow has overhauled the old team management. Coach Andy Flower is no longer in charge of Lucknow. Mentor Gautam Gambhir has also returned to his old home Kolkata Knight Riders.Ahead of the start of the 2024 IPL, former Aussie coach Justin Langer spoke about his feelings of joining Lucknow. In an interview in Lucknow, Langer compared the IPL to the Olympic Games.

WestBengalBangla

Dec 17 2023, 09:24

*MI skips captaincy, Rohit wants Gambhir to join KKR*

Sports News

Khabar kolkata News bureau: IPL lovers saw a big surprise before the next Indian Premier League auction in Marushahar. Rohit Sharma has lost the captaincy of Mumbai Indians. Hardik Pandya will be seen as the captain of the 5-time champion Mumbai Indians in IPL 2024. Discussions are going on in cricket circles that Rohit Sharma might be seen playing for another team in IPL 2024.Meanwhile, a video of Rohit Sharma is viral on social media. Whereas Rohit has said, that he wants to play for Gautam Gambhir's KKR.

Will Rohit be seen in the night jersey in the 2018 IPL? But it is not impossible. Because, in the next IPL, if Rohit Sharma does not get the same appreciation as before due to not being the captain of Mumbai, then anything can happen. Rohit fans think so.Hardik Pandya was announced as the new captain of Mumbai Indians in place of Rohit Sharma on Friday evening. Since then an old video of Rohit Sharma has gone viral on social media site X. Whereas Rohit has been heard to say that if he wanted to captain any other franchise other than Mumbai Indians, it would be KKR.

Pic Courtesy by: X

India

Dec 07 2023, 14:56

बीच मैदान में भिड़े क्रिकेटर गौतम गंभीर और श्रीसंत, सामने आया वीडियो, अब एक दूसरे पर की आरोपों की बौछार

#s_sreesanth_vs_gautam_gambhir_fight

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का एलिमनेटर मैच इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में हुए इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाया और मैच हार गया। इस मैच में गुजरात जायंट्स के गेंदबाज एस श्रीसंत और इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच नोकझोंक हुई।इनकी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मैच के बाद श्रीसंत ने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। अब गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इसे श्रीसंत को जवाब माना जा रहा है।

बुधवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत की गेंद पर गंभीर ने कुछ चौके लगाए तो तेज गेंदबाज ने उन्हें घूर कर देखा था। इस पर दोनों के बीच शब्दों के आदान-प्रदान हुए। ओवरों के बीच ब्रेक के दौरान दोनों एकदूसरे के करीब भी पहुंच गए थे। हालांकि, साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया था।मैच के बाद श्रीसंत ने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए।मैच के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर पोस्ट किए गए वीडियो में श्रीसंत कहते हैं, 'मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। वह जो हमेशा बिना किसी कारण अपने सभी सहयोगियों से झगड़ते हैं। वह वीरू भाई सहित अपने सीनियर्स का भी सम्मान नहीं करते हैं। आज भी बिलकुल वैसा ही हुआ। बिना किसी कारण के वह मुझे उकसाने के लिए घूरते रहे, मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे श्री गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।

श्रीसंत ने कहा कि वह खुलासा करेंगे कि गंभीर ने मैच के दौरान उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा कि शब्दों ने उन्हें और उनके परिवार को आहत किया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरी कोई गलती नहीं है। देर-सबेर आपको पता चल जाएगा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो चीजें उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कही, वे स्वीकार्य नहीं हैं। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत कुछ झेला है। मैंने आपके समर्थन से अकेले वह लड़ाई लड़ी है। अब कुछ लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी।

श्रीसंत यहीं नहीं रूके, वह आगे कहते हैं, 'अगर आप अपने ही सहकर्मियों का सम्मान नहीं करते हैं तो लोगों का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है? यहां तक कि प्रसारण में भी जब उनसे विराट के बारे में पूछा जाता है, तो वह कभी भी उनके बारे में नहीं बोलते हैं। वह किसी और चीज के बारे में बोलते हैं। मैं ज्यादा विस्तार में नहीं जाना चाहता। बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं बहुत आहत हूं और मेरा परिवार आहत है और मेरे प्रियजन आहत हैं और जिस तरह से उन्होंने बातें कही... मैंने एक भी बुरा शब्द या एक भी गाली का इस्तेमाल नहीं किया, कुछ भी नहीं।

श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा तो अब गंभीर ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।गौतम गंभीर ने इस बार यहां किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन श्रीसंत के इस पंगे के बाद उनके इस ट्वीट को श्रीसंत से जोड़कर देखा जा रहा है। गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की एक तस्वीर में कैप्शन दिया, ‘मुस्कुराइए, जब दुनिया को सिर्फ अटेंशन चाहिए।’ यहां गंभीर ने अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जब वह टीम इंडिया में खेला करते थे। इस तस्वीर में गंभीर सहजता के साथ मुस्कुराते दिख रहे हैं।

India

Oct 23 2023, 11:41

तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका, एक्ट्रेस गौतमी ने इसलिए छोड़ा दामन, वरिष्ठ नेताओं पर जमकर साधा निशाना

#actress_gautami_tadimalla_resigns_from_bjp_in_tamil_nadu 

तमिल एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। 25 साल तक पार्टी में रहने के बाद अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र जारी कर भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

गौतमी ने 'एक्स' पर अपनी हालत बताते हुए कहा कि वह पिछले 25 सालों से भाजपा की सदस्य थीं और उन्होंने ईमानदारी से काम किया है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी मन के साथ मैंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हूं, जहां केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने मुझे धोखा दिया है।

अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने यह दावा करते हुए भाजपा का दामन छोड़ दिया है कि पार्टी के सीनियर मेंबर एक ऐसे शख्स की मदद कर रहे हैं जिसने उनकी संपत्ति हड़प ली है। गौतमी ने दावा किया कि सी अलगप्पन नाम के एक शख्स ने 20 साल पहले उनसे दोस्ती की थी, जिसे उन्होंने अपनी संपत्तियों के प्रबंधन का काम सौंपा था। 

तडमिल्ला ने कहा, अलगप्पन ने मेरी असुरक्षा और अलगाव को देखते हुए लगभग 20 साल पहले मुझसे संपर्क किया था, क्योंकि मैं न केवल एक अनाथ थी जिसने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था, बल्कि एक नवजात शिशु की मां भी थी। उसने एक देखभाल करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की आड़ में खुद को और अपने परिवार को मेरे जीवन में शामिल कर लिया। लगभग 20 साल पहले इसी स्थिति में मैंने उसे अपनी कई जमीनों की बिक्री और दस्तावेज सौंपे थे और अभी हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। यह सब करते हुए वह मुझे और मेरी बेटी को अपने परिवार के हिस्से के रूप में शामिल करने का नाटक कर रहा था।

सितंबर में गौतमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वेलाचेरी में रहने वाले उनके परिचित सी. अलगप्पन और उनकी पत्नी नाचल ने 25 करोड़ रुपये और प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल किया। गौतमी ने बताया कि तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें राजापलायम सीट का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि सीट उनको दी जाएगी। हालांकि, आखिरी पलों में सीट नहीं दी गई। तमिल एक्ट्रेस ने कहा कि इन सब घटनाओं के बाद भी वह पार्टी की वफादार बनी रहीं। लेकिन जब उन्हें पार्टी की ओर समर्थन नहीं मिला, तो वह टूट गईं।

India

Aug 31 2023, 18:46

अडानी मामले में राहुल गांधी ने फिर भरी हुंकार, 'INDIA' की बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पीएम मोदी पर 'प्रहार'

#rahulgandhiattackspmmodigautamadanioverreports

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले गौतम अडानी के बहाने एक बार फिर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है।अदाणी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने कंपनी पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा।राहुल गांधी ने कहा, आज सुबह दो मामले सामने आए. ग्लोबल फाइनेंशियल अखबारों ने अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी पर सवाल उठाए। एक अखबार ने कहा कि पीएम मोदी के करीबी अडानी परिवार ने अपने ही शेयरों में पैसा इन्वेस्ट कर स्टॉक्स में हेरफेर की कोशिश की। इस खुलासे के बाद देश की छवि पर असर पड़ा है।

पीएम मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी के खिलाफ दुनिया के दो बड़े अखबारों ने खुलासा किया है। हम सीए लेकर पहले भी सवाल उठा चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी चुप क्यों हैं? जी 20 के नेता आने वाले हैं जो सवाल पूछेंगे कि एक कंपनी स्पेशल क्यों है? बेहतर होगा उनके आने से पहले इन सवालों का जवाब दिया जाए। मामले में जेपीसी जांच की जरूरत है। उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है? जांच एजेंसियां अडानी ग्रुप की जांच और पूछताछ क्यों नहीं कर रही? हम पारदर्शिता की बात करते हैं। 

यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ दिनों बाद भारत में जी-20 की बैठक होने वाली है। इस सम्मेलन में दुनियाभर के नेता और संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेने भारत आएंगे। सरकार को इससे पहले इस मामले में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य मामला नहीं है, यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे भारत की तस्वीर दुनियाभर में ख़राब हो रही है। सरकार को इस पूरे प्रकरण की जेपीसी जांच करानी चाहिए और जो सच हो उसे पूरे देश को बताना चाहिए।  

राहुल गांधी ने पूछा- यह पैसा किसका है?

राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी जी की कंपनियों के नेटवर्क के जरिए एक अरब डॉलर पैसा भारत से बाहर गया और अलग-अलग देशों से घूमकर वापस आया। इससे अदाणी समूह के शेयरों की कीमत बढ़ी। इन पैसों का बंदरगाहों और हवाई अड्डों जैसी भारतीय संपत्तियों को हासिल करने के लिए इस्तेमाल हुआ। राहुल ने कहा कि सबसे पहले यह सवाल उठता है कि यह पैसा किसका है? यह अदाणी जी का या किसी और का है? अगर किसी और का है तो किसका है? दूसरा सवाल यह है कि इसके पीछे मास्टरमाइंड कौन है? क्या विनोद अदाणी हैं? दो विदेशी नागरिक नासिर अली, चीन के चेंग चूंग लींग भी इसमें शामिल हैं। ये विदेशी नागरिक कैसे भारत के शेयर बाजार को चला रहे हैं? चीन के नागरिक की क्या भूमिका है? तीसरा सवाल है कि जिन्होंने इस मामले की जांच की और क्लीन चिट दी, उन सेबी चेयरमैन को बाद में अदाणी जी की कंपनी में कैसे डायरेक्टर बनाया गया? 

प्रधानमंत्री मामले में जांच से क्यों बचना चाहते हैं-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे सवाल दागते हुए कहा, प्रधानमंत्री इस मामले में जांच से क्यों बचना चाहते हैं। जी -20 का समय है। अलग-अलग देशों से नेता यहां हैं वो इस मामले पर सवाल पूछ सकते हैं। सवाल ये उठता है कि पीएमम मोदी कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं। अखबार कह रहा है कि पीएम मोदी-गौतम अडानी का रिश्ता है तो गौतम अडानी की जांच क्यों नहीं हो रही है। राहुल गांधी ने कहा, वो कहते हैं कि भ्रष्टाचार नहीं है। यहां पर स्टॉक की कीमतों को उठाया जा रहा है। तो ये देश की इमेज को खराब कर रहा है। पीएम को कदम उठाना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।

WestBengalBangla

Apr 15 2024, 08:21

*Kolkata Knight Riders made a 'halkhata' to win the Bengali New Year*
*Sports News*

# IPL_KKR_KOLKATA
*Khabar kolkata:* Kolkata Knight Riders made a 'halkhata' to win the Bengali New Year. Salt does not melt even in extreme heat. Rather, his solid innings helped KKR increase their net run rate in an easy win.KKR captain Shreyas Iyer won the toss and decided to field. KKR's first four matches in this year's IPL were at night. The toss will not be much of a factor in yesterday's day-match, predicted Shreyas. He thinks it is better to chase the run.KKR bowlers eased the situation to make his idea a reality..Especially Mitchell Starc. The much-criticised left-arm pacer took 3 wickets with impeccable bowling. KKR's target was 162 runs. Although the target was not huge, Lucknow's left-handed pacer Mohsin Khan put Kolkata Knight Riders under temporary pressure. On the one hand, opener Phil Salt was solid, but Mohsin Khan brought back opener Sunil Narine and Angakrish Raghuvanshi, who dropped to three. There was some glimmer of hope in the Lucknow camp.Gautam Gambhir also had to deal with questions about Salt's performance on the eve of the match. England's keeper batter gave the answer on the field for the mentor. *Pic:Sanjay Hazra ( khabar kolkata).*

WestBengalBangla

Apr 14 2024, 09:24

Today match KKR vs Lucknow Super Giants in kolkata
Sports News
IPL- 2024.
*Khabar kolkata:* Sanjeev Goenka is the owner of Lucknow Super Giants. And his another team in football is Mohun Bagan Super Giants. So Lokesh Rahul, Quinton de Kock will leave the familiar blue jersey and wear green and maroon on today in Eden to get the support of this city. The same happened last year. However, this time the match will be in another sector. Lucknow's mentor was Gautam Gambhir for the first two years. He returned to KKR after a long time. Falling into the hands of the 'boy of the house', the team's vol has changed. Kolkata will be waiting to see if Gambhir can win the Knights against the old team.However, there is no doubt that there will be a slight pull towards Lucknow wearing the green-maroon jersey.

Pic Courtesy by: BCCI.

WestBengalBangla

Mar 24 2024, 09:55

*KKR beat Sunrisers by just 4 runs*

Sports

TATA IPL

Khabar Kolkata: The mini auction of IPL caused a storm with two Aussie pacers. Pat Cummins and Mitchell Starc. Sunrisers Hyderabad set the record. They bought Cummins for 20.50 crores. After a while, left-arm pacer Mitchell Starc was bought by KKR for Tk 24.75 crore. But the expensive bowler failed to live up to expectations in the first match. Starc gave 22 runs in the first 2 overs of the spell. 27 runs in 3 overs.A lot of expectations from him in the death overs. Starc came to bowl in the 19th over. The first ball is a huge six-class. A wide, dot ball followed by a pair of sixes from Klassen. Last ball another six from Shahbaz Ahmed. The 24.75 crore pacer's figures are 4-0-53-0.

Huge score of 208 runs on the board. Kolkata Knight Riders had the advantage in the match. However, Heinrich Klaassen and Shahbaz's brilliant batting of late is again in trouble. Sunrisers' target of 39 runs in the last 2 overs. They were just 4 runs behind KKR at the end of 18 overs.The match could have gone either way. After Starc's over, it was all for Sunrisers. The color of the match changed again in the last over of Harshit Rana. Sunrisers needed 5 runs off the last ball.

Young pacer Harshit Rana became the hero of KKR on the stage of stars like Starc, Cummins. 12 runs had to be defended in the last over. Classen welcomed with a six. A single off the next ball. Shahbaz's wicket on the third ball changed the color of the match a bit. Klasenck struck with a single from Marko Jansen off the fourth ball.

5 runs from 2 balls is an easy target. But the ball hits the edge of the bat when trying to hit a big shot. A superb catch at short third man by KKR's impact player Suvash Sharma.

Last ball Harshit Rana vs Sunrisers Captain Cummins. Super over if you hit a boundary, win if you hit a six. Harshit Rana won KKR by just 4 runs with a dot ball. Andre Russell gave KKR confidence with the bat. Rinku Singh's excellent fielding after contributing to the batting as well. King Khan's presence, Gautam Gambhir's return.Knight Riders got off to a 'good' start despite a scary win. Harshit took 3 wickets with only 33 runs in 4 overs.

Pic :Sanjay Hazra (khabar kolkata).

India

Mar 02 2024, 10:46

गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान, लोकसभा चुनाव की लिस्ट आने से पहले बड़ा फैसला

#gautam_gambhir_announces_retirement_from_politics

बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसकी सूचना एक्स पर एक पोस्ट करके दी। गौतम ने कहा है कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें। बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे।

गंभीर ने एक्स पर अपनो पोस्ट में लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!'

गौतम गंभीर की तरफ से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाने वाली है।पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का टिकट कटने की भी संभावना जताई जा रही थी।इससे पहले ही गंभीर ने राजनीति छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है।

WestBengalBangla

Jan 06 2024, 17:59

*Rinku lifts the team from the brink, KKR's Kara hit on day two of Ranji!*

Sports News

KHABAR KOLKATA: Two star batsmen of Kolkata Knight Riders had an impeccable performance in the Ranji Trophy. A missed century but lifted the team from the brink. Another experienced batsman KKR mentor Gautam Gambhir trusted. A young and experienced KKR batsman caught the eye on the second day of the Ranji Trophy. Jharkhand's left-arm spinner Anukul Roy contributed a bit in the batting but bowling success was only 1 wicket.

Rinku Singh has recently made his ODI debut for the national team in South Africa. He scored his first career international half-century in T20 cricket against the Proteas. One day series also caught attention. He was kept in the India A team squad but was eventually kept with the Test squad. Rinku was also dropped as a substitute fielder for Centurion. The young batsman is in the thinking of the Indian team management in all three formats.The Proteas are relegated to the Ranji Trophy after returning from their tour. He brought the team from the edge of the ditch.

Pic Courtesy by: X

WestBengalBangla

Dec 31 2023, 21:28

*Who compared the Olympics with IPL?*

Sports News

KKNB : The popularity of IPL is increasing day by day. There is excitement in the country about this millionaire league in India. IPL has created a huge fanbase abroad. Because many foreign cricketers play in IPL. Foreign cricket lovers keep an eye on how those stars perform on Indian soil.

As a result, it can be said without a doubt that IPL is an important and very popular franchise league.But what is the comparison between the Olympic Games and the Indian Premier League? This time, a former Auji star made such a comparison.

Former Australia coach Justin Langer has been appointed as the new coach of IPL franchise Lucknow Super Giants. Ahead of the 2024 IPL, Lucknow has overhauled the old team management. Coach Andy Flower is no longer in charge of Lucknow. Mentor Gautam Gambhir has also returned to his old home Kolkata Knight Riders.Ahead of the start of the 2024 IPL, former Aussie coach Justin Langer spoke about his feelings of joining Lucknow. In an interview in Lucknow, Langer compared the IPL to the Olympic Games.

WestBengalBangla

Dec 17 2023, 09:24

*MI skips captaincy, Rohit wants Gambhir to join KKR*

Sports News

Khabar kolkata News bureau: IPL lovers saw a big surprise before the next Indian Premier League auction in Marushahar. Rohit Sharma has lost the captaincy of Mumbai Indians. Hardik Pandya will be seen as the captain of the 5-time champion Mumbai Indians in IPL 2024. Discussions are going on in cricket circles that Rohit Sharma might be seen playing for another team in IPL 2024.Meanwhile, a video of Rohit Sharma is viral on social media. Whereas Rohit has said, that he wants to play for Gautam Gambhir's KKR.

Will Rohit be seen in the night jersey in the 2018 IPL? But it is not impossible. Because, in the next IPL, if Rohit Sharma does not get the same appreciation as before due to not being the captain of Mumbai, then anything can happen. Rohit fans think so.Hardik Pandya was announced as the new captain of Mumbai Indians in place of Rohit Sharma on Friday evening. Since then an old video of Rohit Sharma has gone viral on social media site X. Whereas Rohit has been heard to say that if he wanted to captain any other franchise other than Mumbai Indians, it would be KKR.

Pic Courtesy by: X

India

Dec 07 2023, 14:56

बीच मैदान में भिड़े क्रिकेटर गौतम गंभीर और श्रीसंत, सामने आया वीडियो, अब एक दूसरे पर की आरोपों की बौछार

#s_sreesanth_vs_gautam_gambhir_fight

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का एलिमनेटर मैच इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में हुए इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाया और मैच हार गया। इस मैच में गुजरात जायंट्स के गेंदबाज एस श्रीसंत और इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच नोकझोंक हुई।इनकी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मैच के बाद श्रीसंत ने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। अब गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इसे श्रीसंत को जवाब माना जा रहा है।

बुधवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत की गेंद पर गंभीर ने कुछ चौके लगाए तो तेज गेंदबाज ने उन्हें घूर कर देखा था। इस पर दोनों के बीच शब्दों के आदान-प्रदान हुए। ओवरों के बीच ब्रेक के दौरान दोनों एकदूसरे के करीब भी पहुंच गए थे। हालांकि, साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया था।मैच के बाद श्रीसंत ने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए।मैच के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर पोस्ट किए गए वीडियो में श्रीसंत कहते हैं, 'मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। वह जो हमेशा बिना किसी कारण अपने सभी सहयोगियों से झगड़ते हैं। वह वीरू भाई सहित अपने सीनियर्स का भी सम्मान नहीं करते हैं। आज भी बिलकुल वैसा ही हुआ। बिना किसी कारण के वह मुझे उकसाने के लिए घूरते रहे, मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे श्री गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।

श्रीसंत ने कहा कि वह खुलासा करेंगे कि गंभीर ने मैच के दौरान उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा कि शब्दों ने उन्हें और उनके परिवार को आहत किया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरी कोई गलती नहीं है। देर-सबेर आपको पता चल जाएगा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो चीजें उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कही, वे स्वीकार्य नहीं हैं। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत कुछ झेला है। मैंने आपके समर्थन से अकेले वह लड़ाई लड़ी है। अब कुछ लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी।

श्रीसंत यहीं नहीं रूके, वह आगे कहते हैं, 'अगर आप अपने ही सहकर्मियों का सम्मान नहीं करते हैं तो लोगों का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है? यहां तक कि प्रसारण में भी जब उनसे विराट के बारे में पूछा जाता है, तो वह कभी भी उनके बारे में नहीं बोलते हैं। वह किसी और चीज के बारे में बोलते हैं। मैं ज्यादा विस्तार में नहीं जाना चाहता। बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं बहुत आहत हूं और मेरा परिवार आहत है और मेरे प्रियजन आहत हैं और जिस तरह से उन्होंने बातें कही... मैंने एक भी बुरा शब्द या एक भी गाली का इस्तेमाल नहीं किया, कुछ भी नहीं।

श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा तो अब गंभीर ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।गौतम गंभीर ने इस बार यहां किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन श्रीसंत के इस पंगे के बाद उनके इस ट्वीट को श्रीसंत से जोड़कर देखा जा रहा है। गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की एक तस्वीर में कैप्शन दिया, ‘मुस्कुराइए, जब दुनिया को सिर्फ अटेंशन चाहिए।’ यहां गंभीर ने अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जब वह टीम इंडिया में खेला करते थे। इस तस्वीर में गंभीर सहजता के साथ मुस्कुराते दिख रहे हैं।

India

Oct 23 2023, 11:41

तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका, एक्ट्रेस गौतमी ने इसलिए छोड़ा दामन, वरिष्ठ नेताओं पर जमकर साधा निशाना

#actress_gautami_tadimalla_resigns_from_bjp_in_tamil_nadu 

तमिल एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। 25 साल तक पार्टी में रहने के बाद अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र जारी कर भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

गौतमी ने 'एक्स' पर अपनी हालत बताते हुए कहा कि वह पिछले 25 सालों से भाजपा की सदस्य थीं और उन्होंने ईमानदारी से काम किया है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी मन के साथ मैंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हूं, जहां केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने मुझे धोखा दिया है।

अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने यह दावा करते हुए भाजपा का दामन छोड़ दिया है कि पार्टी के सीनियर मेंबर एक ऐसे शख्स की मदद कर रहे हैं जिसने उनकी संपत्ति हड़प ली है। गौतमी ने दावा किया कि सी अलगप्पन नाम के एक शख्स ने 20 साल पहले उनसे दोस्ती की थी, जिसे उन्होंने अपनी संपत्तियों के प्रबंधन का काम सौंपा था। 

तडमिल्ला ने कहा, अलगप्पन ने मेरी असुरक्षा और अलगाव को देखते हुए लगभग 20 साल पहले मुझसे संपर्क किया था, क्योंकि मैं न केवल एक अनाथ थी जिसने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था, बल्कि एक नवजात शिशु की मां भी थी। उसने एक देखभाल करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की आड़ में खुद को और अपने परिवार को मेरे जीवन में शामिल कर लिया। लगभग 20 साल पहले इसी स्थिति में मैंने उसे अपनी कई जमीनों की बिक्री और दस्तावेज सौंपे थे और अभी हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। यह सब करते हुए वह मुझे और मेरी बेटी को अपने परिवार के हिस्से के रूप में शामिल करने का नाटक कर रहा था।

सितंबर में गौतमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वेलाचेरी में रहने वाले उनके परिचित सी. अलगप्पन और उनकी पत्नी नाचल ने 25 करोड़ रुपये और प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल किया। गौतमी ने बताया कि तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें राजापलायम सीट का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि सीट उनको दी जाएगी। हालांकि, आखिरी पलों में सीट नहीं दी गई। तमिल एक्ट्रेस ने कहा कि इन सब घटनाओं के बाद भी वह पार्टी की वफादार बनी रहीं। लेकिन जब उन्हें पार्टी की ओर समर्थन नहीं मिला, तो वह टूट गईं।

India

Aug 31 2023, 18:46

अडानी मामले में राहुल गांधी ने फिर भरी हुंकार, 'INDIA' की बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पीएम मोदी पर 'प्रहार'

#rahulgandhiattackspmmodigautamadanioverreports

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले गौतम अडानी के बहाने एक बार फिर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है।अदाणी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने कंपनी पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा।राहुल गांधी ने कहा, आज सुबह दो मामले सामने आए. ग्लोबल फाइनेंशियल अखबारों ने अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी पर सवाल उठाए। एक अखबार ने कहा कि पीएम मोदी के करीबी अडानी परिवार ने अपने ही शेयरों में पैसा इन्वेस्ट कर स्टॉक्स में हेरफेर की कोशिश की। इस खुलासे के बाद देश की छवि पर असर पड़ा है।

पीएम मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी के खिलाफ दुनिया के दो बड़े अखबारों ने खुलासा किया है। हम सीए लेकर पहले भी सवाल उठा चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी चुप क्यों हैं? जी 20 के नेता आने वाले हैं जो सवाल पूछेंगे कि एक कंपनी स्पेशल क्यों है? बेहतर होगा उनके आने से पहले इन सवालों का जवाब दिया जाए। मामले में जेपीसी जांच की जरूरत है। उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है? जांच एजेंसियां अडानी ग्रुप की जांच और पूछताछ क्यों नहीं कर रही? हम पारदर्शिता की बात करते हैं। 

यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ दिनों बाद भारत में जी-20 की बैठक होने वाली है। इस सम्मेलन में दुनियाभर के नेता और संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेने भारत आएंगे। सरकार को इससे पहले इस मामले में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य मामला नहीं है, यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे भारत की तस्वीर दुनियाभर में ख़राब हो रही है। सरकार को इस पूरे प्रकरण की जेपीसी जांच करानी चाहिए और जो सच हो उसे पूरे देश को बताना चाहिए।  

राहुल गांधी ने पूछा- यह पैसा किसका है?

राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी जी की कंपनियों के नेटवर्क के जरिए एक अरब डॉलर पैसा भारत से बाहर गया और अलग-अलग देशों से घूमकर वापस आया। इससे अदाणी समूह के शेयरों की कीमत बढ़ी। इन पैसों का बंदरगाहों और हवाई अड्डों जैसी भारतीय संपत्तियों को हासिल करने के लिए इस्तेमाल हुआ। राहुल ने कहा कि सबसे पहले यह सवाल उठता है कि यह पैसा किसका है? यह अदाणी जी का या किसी और का है? अगर किसी और का है तो किसका है? दूसरा सवाल यह है कि इसके पीछे मास्टरमाइंड कौन है? क्या विनोद अदाणी हैं? दो विदेशी नागरिक नासिर अली, चीन के चेंग चूंग लींग भी इसमें शामिल हैं। ये विदेशी नागरिक कैसे भारत के शेयर बाजार को चला रहे हैं? चीन के नागरिक की क्या भूमिका है? तीसरा सवाल है कि जिन्होंने इस मामले की जांच की और क्लीन चिट दी, उन सेबी चेयरमैन को बाद में अदाणी जी की कंपनी में कैसे डायरेक्टर बनाया गया? 

प्रधानमंत्री मामले में जांच से क्यों बचना चाहते हैं-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे सवाल दागते हुए कहा, प्रधानमंत्री इस मामले में जांच से क्यों बचना चाहते हैं। जी -20 का समय है। अलग-अलग देशों से नेता यहां हैं वो इस मामले पर सवाल पूछ सकते हैं। सवाल ये उठता है कि पीएमम मोदी कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं। अखबार कह रहा है कि पीएम मोदी-गौतम अडानी का रिश्ता है तो गौतम अडानी की जांच क्यों नहीं हो रही है। राहुल गांधी ने कहा, वो कहते हैं कि भ्रष्टाचार नहीं है। यहां पर स्टॉक की कीमतों को उठाया जा रहा है। तो ये देश की इमेज को खराब कर रहा है। पीएम को कदम उठाना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।